म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) के बारे आये जानते है कि म्यूच्यूअल फण्ड क्या है हर किसी की सोच होती है अपने बचे हुए पैसे को कही न कही इन्वेस्ट करके पैसे से पैसा बनाना चाहता है तो म्यूच्यूअल फण्ड की बहुत सारी कंपनी है जो म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करती है म्यूच्यूअल फण्ड को लॉन्ग टाइम या लम्बे समय तक के लिए निवेश करना होता है क्योकि इसमें छोटे छोटे अमाउंट से भी निवेश किया जाता है ये सब कम्पनिया बहुत सारे लोगो से निवेश करती फिर उसी पैसे को खुद मल्टी नेशनल कम्पनियो में इन्वेस्ट करके पैसे कमाती है ये सब वही पैसे को किसी शेयर मार्किट कम्पनियो बड़े अमाउंट में निवेश करके पैसे कमाती है और वही पैसे म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टर को बाटती है ये सारी कम्पनिया अपना पैसा बचा कर ये सब अपने कम्पनी में निवेश करने वालो को पैसे दे देती है

म्यूच्यूअल फण्ड में कोई भी निवेश (Invest) कर सकता है इसमें कम से कम पैसे से निवेश कर सकते है 500 रूपये प्रति महीने से आप (Mutual Fund) में आप अपने पैसे को लगा सकते हो म्यूच्यूअल फण्ड में सबसे पहले जिस कम्पनी में निवेश कर रहे हो तो सबसे पहले उस कम्पनी का पिछला रिकॉर्ड चेक करना जरूरी होता है कि क्या पिछला रिकॉर्ड क्या है.
#1. जीडीपी-क्या है (WHAT IS GDP) जीडीपी की पूर्ण जानकारी? #2. 5 बेस्ट तरीके ऑनलाइन पैसे कमाने के. #3. सेविंग अकांउट और करेटं अकांउट मे क्या अन्तर होता है? #4 Top 5 best accounting courses in hindi |
म्यूच्यूअल फण्ड क्या है (What is Mutual Fund)
म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund)-का हिंदी अर्थ होता है आपसी निधि यानि आपस में एक फण्ड बना कर किसी कमपनी में निवेश करके मुनाफा कामाना आपके पैसो से ट्रेडिंग (Trading) करके पैसा कमाते है मार्केट में बहुत सारी कम्पनीया म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश (Invest) कराती है और उससे जो भी कमाई करती है उसका कुछ परसेंट (Percentage) अपने पास रखकर इन्वेस्टर (Investor) को दे दिया जाता है म्यूच्यूअल फण्ड में बड़ा निवेश करके काफी अच्छा पैसा कमाते है केवल अपने पैसे से घर बैठे कमाते है न कहि आना होता है न कही जाना होता घर बैठे पैसे आते है.
म्यूच्यूअल फण्ड-में अगर निवेश की बात करे तो इसमें काफी लम्बे समय के निवेश करना होता है इसमें कम समय में कोई लाभ नहीं मिलता है इसको कम से कम 5 से 10 साल के लिए करना होता है म्यूच्यूअल फण्ड में लाभ के चांस ज्यादा होते है म्यूच्यूअल फण्ड में डूबने का चांस बहुत ही कम परसेंट होता है इसी लिए म्यूच्यूअल फण्ड लोग लॉन्ग टाइम के लिए कर देते है.
निवेश कैसे करे (How to invest)-की बात की जाये तो निवेश (Invest) करने से पहले जिस भी कम्पनी में करना चाह रहे उसके लास्ट 2 साल का रिकॉर्ड देखना चाहिए कि कितना किसको लाभ मिला है इन्वेस्ट करने से पहले टॉप 5 कंपनीयो (Companies) का सर्च करना चाहिए है जहा भी निवेश करे सबसे पहले उसके सारे टर्म्स एंड कंडीशन जानना बहुत जरूरी होता है.
लाभ (Advantage)-म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के फायदे क्या होते है अगर आपके पास बचा हुआ पैसा आप बैंक में रखते है तो उससे आपको केवल 3 से 6 परसेंट (Percent) ब्याज मिलेगा एक साल में अगर ऍफ़० डी० यानि फिक्स्ड डिपोसिट करते है तो उस पर आपको एक साल 6 से 8 परसेंट (Percent) ब्याज मिलता है अगर म्यूच्यूअल फण्ड की बात की जाये तो म्यूच्यूअल फण्ड से बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है इसमें एक निवेश कर देने से कुछ करना नहीं होता है सब कम्पनी करती है.
हानि (Disadvantage)-की बात करे तो इसमें बहुत सारे नुकसान भी है इसमें आपका पैसा लम्बे समय तक लगता है जो अगर बीच पैसे की जरूरत पड़ती है तो जल्दी निकल नहीं पता है अगर समय पूरा होने पहले निकलते है तो ब्याज नहीं मिलता है जब जितने समय के लिए निवेश किया गया उतना पूरा होने के बाद ही निकलता है.
नोट:-मै उम्मीद करता हु कि आपको म्यूच्यूअल फण्ड क्या है What is Mutual Fund? इस पोस्ट से आपको बहुत हेल्प मिला होगा और आपको भी अपने म्यूच्यूअल फण्ड से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे और इस आर्टिकल से बेहतर जानकारी मिला होगा तो ऐसे पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारे फेसबुक और इंस्टाग्राम के पेज को लाइक और फॉलो करे और सबसे पहले जानकारी पाये और आर्टिकल को शेयर करे। (धन्यवाद)
@Mutual fund kya hai @what is mutual fund in hindi @mutual fund hindi me