यूपीआई क्या है बहुत सारे लोगो को इसके बारे में पूर्ण जानकारी नहीं है जैसे-जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म बढ़ रहे है उसी प्रकार से Cashless economy को भी बढ़ावा मिल रहा है इस लिये ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करने लग गए है लेकिन ऑनलाइन पेमेंट करते समय UPI पिन का यूज़ किया जाता है तो ये यूपीआई पिन क्या होता है आइये जानते है।
कई लोग ऑनलाइन पेमेंट मेथड या यूपीआई का इस्तेमाल करना तो चाहते है लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि यूपीआई आईडी कैसे बनाये. तो इस सवाल का जवाब मै आपको देने वाला हु जिस प्रकार से ऑनलाइन इकॉनमी बढ़ रहा है उस हिसाब आने वाला समय कैशलेस होने वाला है।
बहुत सारे लोग ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना तो जानते है लेकिन उन्हें UPI Pin या UPI Id में कई कन्फूज़न होता है तथा कई सवाल दिमाग में रहते है इसलिए मै इस आर्टिकल के जरिये आपके इन सवालो का जवाब देने वाला हु तो इस पोस्ट को पढ़े तथा Upi details in hindi में जाने।
यूपीआई क्या है?
UPI का फुल फॉर्म Unified Payment Interface होता है. ये दो पार्टीयो के मध्य ऑनलाइन पेमेंट ट्रांफर करने की सुविधा है इससे आप अपने स्मार्ट फ़ोन से यूपीआई के माध्यम से कभी भी कही भी आसानी से पेमेंट सेंड कर सकते है।
यूपीआई की शुरुआत NPCI यानि National payment corporation of india के द्वारा सन 2016 में किया गया था upi के माध्यम से आप इंस्टेंट किसी को पैसे सेंड कर सकते है।
UPI के जरिये आप ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिजली, पानी, गैस बिल, ऑटो भाड़ा, मूवी, रेलवे, बस, फ्लाइट टिकट, और डायरेक्ट बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
यूपीआई आपके एटीएम कार्ड के मुताबिक काम करता है जो अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तभी आप अपने बैंक अकाउंट से यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते है और एटीएम ट्रांसक्शन को NPCI मैनेज करता है किसी एटीएम मशीन से पैसे निकलने की जानकारी NPCI बैंक तक पहुँचाता है।
- Cheque क्या है और चेक के प्रकार?
- बैंक क्या है बैंक तथा खातों के प्रकार?
- NEFT क्या होता है NEFT से पैसे कैसे भेजे?
यूपीआई पिन क्या होता है?
what is upi pin in hindi. कई बार लोग UPI Pin और MPin में उलझ जाते है और समझ नहीं पाते है कभी Mpin की जगह UPI Pin का इस्तेमाल कर देते है और UPI Pin की जगह Mpin का यूज़ करते है लेकिन ऐसा करने से आपके द्वारा की जाने वाली ट्रांसक्शन सफल नहीं हो सकता है।
मै आपको बता दू जब किसी को ऑनलाइन पेमेंट करते है तो UPI Pin ट्रांसक्शन के लास्ट में आपके सहमति का authentication होता है जिसको डालने के बाद आपके द्वारा की जाने वाली पेमेंट सफल हो सकती है।
हर UPI यूजर को 4 से 6 अंक का यूपीआई पिन बनाना होता है जो हर यूजर का अलग अलग होता है ये पिन किसी के साथ शेयर नहीं किया जाता है इस पिन को शेयर करने से आपके पैसे चोरी हो सकते है इस पिन को सुरक्षित रखने की आवश्यकता होती है।
यूपीआई पिन को इस तरह समझ सकते है कि ये आपके ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का एक चाभी Key है जब तक इसको यूज़ नहीं किया जायेगा तब तक किसी भी प्रकार का पेमेंट सक्सेसफुल ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है।
यूपीआई आईडी कैसे बनाएं?
अब आइये जानते है UPI Id kaise banaye. बहुत लोगो को यूपीआई आईडी बनाने में कई परेशानिया होती है क्योकि बहुत सारे बैंक अपने ग्राहकों को अपने अप्प्स के माध्यम से यूपीआई इस्तेमाल करने का मौका देते है लेकिन बहुत सारे ऐसे बैंक भी है जो अपने ग्राहकों को UPI इस्तेमाल करने की कोई सुविधा नहीं देते है।
अब सवाल उठता है की जिनका बैंक UPI Payment सुविधा प्रदान करता है तो वो उसे यूज़ कर सकते है लेकिन जिनके बैंक UPI Payment की सुविधा नहीं देते है वो क्या करे तो मै उनके लिए कुछ ट्रस्टेड अप्प्स भी बताएँगे।
UPI सुविधा देने वाले बैंक
- आंध्रा बैंक
- केनरा बैंक
- कैथोलिक सीरियन बैंक
- एक्सिस बैंक
- बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
- डीसीबी बैंक
- कर्नाटक बैंक
- यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
- विजया बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- ओरिंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स
- यूको बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
- इंडियन बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- बैंक ऑफ़ इंडिया
- फेडरल बैंक
- आरबीएल
ये कुछ चुनिन्दा बैंक थे जो अपने ग्राहक को UPI payment का इस्तेमाल करने का सुविधा देते है इन बैंक के यूपीआई को यूज़ करने के आपको सबसे पहले अपने फ़ोन के Google play store में जाकर एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा उसके बाद आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
UPI सुविधा देने वाले ऐप
- गूगल पे
- भीम यूपीआई
- फ़ोन पे
- पेटीएम यूपीआई
इस अप्प्स के थ्रो अपने बैंक डिटेल्स के साथ लिंक करके UPI पेमेंट का इस्तेमाल कर सकते है चाहे आप पेटीएम में अकाउंट बनाकर यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते है या कोई इसमें से अन्य अप्प्स यूज़ कर सकते है ये सारे एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा।
यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए आवश्यक
जो अगर आप यूपीआई का इस्तेमाल करना चाहते हो किसी को ऑनलाइन पैसे भेजना चाहते है तो आपके ये सुविधा होनी चाहिए।
- आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए।
- एक इंटरनेट कनेक्ट होना चाहिए।
- एक ऐसा एप्लीकेशन जिससे UPI पेमेंट किया जा सके।
आपने इस पोस्ट से क्या सीखा?
जैसा की मुझे पता है कि इस आर्टिकल से हम लोगो ने सीखा UPI kya hai. UPI pin kya hota hai. यूपीआई पिन का कैसे इस्तेमाल किया जाता है. यूपीआई पिन कैसे बनाये. ऐसे कई सवालो के जवाब इस पोस्ट में मिले है।
यूपीआई से सम्बंधित वो जानकारी मिला है जो बहुत यूज़फूल है जिससे कोई भी पढ़कर आसानी से समझकर यूपीआई का इस्तेमाल कर सकता है।
निष्कर्ष
मुझे पूर्ण आशा है कि मेरे द्वारा पेश किया गया यूपीआई पिन क्या होता है. यूपीआई आईडी कैसे बनाएं, इस जानकारी से आपको कुछ सिखने को मिला होगा मै उम्मीद करता हु की इस जानकारी को आपने ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा और ये जानकारी आपको समझ आया होगा।
मै इसी प्रकार का कंटेंट हर रोज अपने ब्लॉग पर पेश करता रहता हूँ जिससे मेरे ज्ञान से आपको कुछ सिखने को मिले इससे अच्छा मेरे लिए क्या सकता है तो इसलिए मुझे आपका सहायता चाहिए की मै ऐसे कंटेंट पेश कर करता रहु।
ऐसे ब्लॉग को पढ़ने के लिए और मेरी सहायता करने के लिए आपको हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ना होगा और हमारे द्वारा दी हुयी जानकारी को अपने व्हाट्सअप ग्रुप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना होगा।
मेरा नाम मुशीर खान है मै Catchit.in का Admin हूँ मुझे जानकारी बाटना बहुत अच्छा लगता है तथा मै इस ब्लॉग पर हर दिन नई नई जानकारी शेयर करता रहता हूँ.