WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ट्रेन देखने वाला ऐप्स – टिकट चेक करने वाला ऐप्स

ट्रेन से यात्रा करने के दौरान या यात्रा शुरू करने से पहले यात्री को कई आवश्यक जानकारी लेनी ज़रूरी होती है। जैसे- रेलवे टिकट की जानकारी, पीएनआर नंबर से टिकट चेक करना, ट्रेन कहा पहुंची है, ये जानने के लिए ट्रेन देखने वाला ऐप्स या टिकट चेक करने वाला ऐप्स लोग खोजते है। इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे।

रेल यात्रा करने से पहले यात्री को यह जानना आवश्यक होता है। की कौन सी ट्रेन कितने बजे किस स्टेशन से होकर गुजरेगी। स्टेशन पर कितने देर तक रुकेगी। सफर में ट्रेन कुल कितने स्टेशन पर रूककर चलेगी। कौन सी ट्रेन कैंसिल हुयी है। ट्रेन का नंबर नाम क्या है। ट्रेन की करेंट लोकेशन क्या है।

ऐसे ही कई ज़रूरी इनफार्मेशन होती है। जो एक पैसेंजर को जानने की आवश्यकता होती है। जिसे लेकर कई यात्री कंफ्यूज रहते है। की कौन से Train Dekhne Wale Apps से सफर के दौरान यह सारी इनफार्मेशन निकाले। यह इनफार्मेशन एक यात्री के लिए काफी ज़रूरी होता है।

कई बार सफर में ट्रेन ऐसे रूट से होकर गुजरती है। की एरिया या जगह का नाम नहीं मालूम होता है। यह सब जानने के लिए इस लेख बताये गए मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके ट्रेन चेक करने वाला ऐप्प से जान सकते है। इसके लिए लेख को अंतिम तक पढ़े।

ट्रेन देखने वाला ऐप्स – Train Dekhne Wala Apps

वैसे इंटरनेट पर आपको बहुत सारे मोबाइल अप्प दिख जायेंगे। ट्रेन की स्थिति जांचने के लिए जो आपको काफी हेल्प करेंगे। लेकिन उन अप्प में ये चेक करने में कठिनाई होगा। जैसे- ट्रेन का सटीक लोकेशन क्या है, ऑफलाइन ट्रेन अनुसूचियाँ, कोच लेआउट प्लेटफार्म नंबर, सीट उपलब्धता और पीएनआर की स्थिति क्या है। इसे जानने में काफी कठिनाई आती है।

लेकिन इस लेख के जरिये से मैं आपको 5 ऐसे मोबाइल अप्प के बारे में जानकारी देने वाला हूँ। जिसका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन ट्रेन से अधिकांश जानकारी को निकाल सकते है। जैसे- ट्रेन का लाइव लोकेशन, ट्रेन खोजे, सीट उपलब्धता, ट्रेन के रास्तो के ऑनलाइन जानकारी, आगमन प्रस्थान, जैसे अन्य इनफार्मेशन आप एक क्लिक में निकाल सकते है।

अगर सफर के दौरान ट्रेन से जुडी अधिकांश जानकारी निकालना चाहते है। तो आप इस लेख में बताये किसी एक मोबाइल एप्प को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है। और उससे ट्रेन से जुडी सभी जानकारी निकाल सकते है।

इन मोबाइल अप्प का आप एंड्राइड और आईफोन में इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही इन मोबाइल अप्प की वेबसाइट का भी आप इस्तेमाल कर सकते है।

अन्य लेख

टिकट चेक करने वाला ऐप्स

टिकट चेक करने और ट्रेन से जुडी अन्य जानकारी के लिए आप इन मोबाइल अप्प का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप ट्रेन का लाइव लोकेशन, ट्रेन रूट की जानकारी, स्टेशन और प्लेटफार्म की जानकारी, टिकट और सीट नंबर, आगमन प्रस्थान, आदि जैसे जानकारी के लिए आप इन मोबाइल अप्प का इस्तेमाल कर सकते है।

IRCTC Rail Connect

train-dekhne-wala-apps

आईआरसीटीसी यह इंडियन रेलवे का एक ऑफिसियल मोबाइल अप्प है। इस मोबाइल ऍप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। और इस मोबाइल अप्प में अपने पर्सनल इनफार्मेशन के साथ रजिस्टर्ड और लॉगिन कर सकते है। उसके पश्चात् आप इंडियन रेलवे से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट से रेल टिकट के अलावा भी कई अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकते है। रेल टिकट के अतिरिक्त एयर टिकट, बस, होटल, यूटीएस टिकट, फ़ूड आर्डर, जैसे सेवाओं का लाभ ले सकते है। इसके ट्रेन टिकट के अलावा ट्रेन की अधिकांश इनफार्मेशन देख सकते है।

मोबाइल अप्प का नामIRCTC Rail Connect
साइज15 MB
इनस्टॉल की संख्या5Cr +
रेटिंग4.0
ईमेल[email protected]

अप्प की विशेषताएं

  • ट्रेन की खोज
  • ट्रेन और सीट उपलब्धता
  • ट्रेन सम्बंधित पूछताछ
  • ट्रेन रुट
  • पीएनआर की पूछताछ
  • ट्रेन की लेकशन
  • ट्रेन स्टेटस
  • आईआरसीटीसी ई-वॉलेट
  • एंक्वेरी बिना लॉगिन के

Where is my Train

train-dekhne-wala-apps

वेयर इस मई ट्रेन यह एक काफी पॉपुलर और ट्रेन की स्थिति जांचे सम्बंधित काफी ट्रस्टेड हाई रेटिंग वाला मोबाइल एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन ट्रेन से जुडी कई सटीक जानकारी को आप जान सकते है। यह मोबाइल अप्प काफी ज्यादा डाउनलोड और दूसरे ट्रेन से जुड़े इनफार्मेशन देने वाले मोबाइल अप्प के मुकाबले काफी पॉपुलर और ट्रस्टेड भी है।

इस मोबाइल अप्प को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। यह अप्प बिलकुल फ्री है। इस मोबाइल अप्प को आप डाउनलोड करके अपना पर्सनल इनफार्मेशन शेयर करके रजिस्टर्ड कर सकते है। और ट्रेन से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी को आप इस अप्प की मदद से जान सकते है।

मोबाइल अप्प का नामWhere is my Train
साइज10 MB
इनस्टॉल की संख्या10Cr +
रेटिंग4.3
ईमेल[email protected]

अप्प की विशेषताएं

  • लाइव ट्रेन लोकेशन
  • ट्रेन रूट
  • ऑफलाइन ट्रेन शेडूल
  • ऑफलाइन ट्रेन अनुसूचियाँ
  • कोच लेआउट कर प्लेटफार्म नंबर
  • सीट उपलब्धता और पीएनआर नंबर स्थिति
  • ट्रेन का सटीक इनफार्मेशन निकालना

Train Status Ticket Book PNR

train-dekhne-wala-apps

ट्रेन स्टेटस टिकट बुक पीएनआर मोबाइल एप्लीकेशन भी अन्य एप्लीकेशन जैसे ही कई सेवाओं को देता है। ये भी काफी भी पॉपुलर मोबाइल एप्लीकेशन है। इस अप्प की मदद से आप लोकल ट्रेन और मेट्रो से सम्बंधित जानकारी भी जुटा सकते है।

इस मोबाइल का दावा All in one है। यानि इसमें मेट्रो, फ्लाइट, बस, होटल, बुकिंग और स्थिति से सम्बंधित जानकारी भी निकाल सकते है। अगर आप ट्रेन के अलावा बस, फ्लाइट, मेट्रो, लोकल ट्रेन, से सफर करते है। तो यह एप्लीकेशन आपके के लिए यूज़फुल हो सकता है। इसे आप फ्री में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

मोबाइल अप्प का नामTrain Status Ticket Book PNR
साइज18 MB
इनस्टॉल की संख्या10Cr +
रेटिंग4.4
ईमेल[email protected]

अप्प की विशेषताएं

  • पीएनआर स्टेटस
  • लाइव लोकेशन
  • ट्रेन रूट
  • ट्रेन, फ्लाइट, बस, होटल, बुकिंग और स्थिति
  • ट्रेन सीट उपलब्धता
  • ट्रेन रनिंग स्टेटस & अलार्म
  • लोकल ट्रैन और मेट्रो की स्थिति
  • फ्री टिकट कंस्लेशन
  • अन्य सेवाएं

NTES

train-dekhne-wala-apps

एनटीईएस Indian Railways का ऑफिसियल मोबाइल अप्प है। इस मोबाइल एप्लीकेशन से आप सटीक रेलवेज की जानकारी निकाल सकते है। यह एक ऑफिसियल मोबाइल एप्लीकेशन है। इस अप्प की मदद से कोई भी रेलवे की रियल टाइम इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते है।

ट्रेन की लाइव लोकेशन ट्रैक करने या अन्य ट्रेन सम्बंधित जानकारी के लेने के लिए यह एप्लीकेशन काफी पॉपुलर है। इस मोबाइल एप्लीकेशन को आप फ्री में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करके Indian Railways की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

मोबाइल अप्प का नामNTES
साइज9.6 MB
इनस्टॉल की संख्या1Cr +
रेटिंग4.2
ईमेल[email protected]

अप्प की विशेषताएं

  • लाइव लोकेशन और स्टेशन
  • स्टेशनो के बीच ट्रेंस
  • कैंसिल ट्रेन
  • पुनः शेडूल ट्रेन
  • ट्रेन का नाम और नंबर की जानकारी
  • ट्रेन डाइवर्ट
  • ट्रेन अनुसूची
  • ट्रेन कितने समय किस स्टेशन पर पहुंच सकती है

Indian Rail Train Info

train-dekhne-wala-apps

इंडियन रेल ट्रेन इन्फो से आप ट्रेन की लाइव लोकेशन के अलावा बहुत सारी ट्रेन से जुडी जानकारी निकाल सकते है। इस मोबाइल एप्लीकेशन से आप बड़ी आसानी से ट्रेन सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। यह अप्प आसान इंटरफेस यूजर को प्रदान करता है।

इस मोबाइल अप्प को आप बड़ी आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। और इस अप्प से ट्रेन से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस अप्प के माध्यम से एसएमएस और ईमेल से पीएनआर पूछताछ भी कर सकते है।

मोबाइल अप्प का नामIndian Rail Train Info
साइज4.3 MB
इनस्टॉल की संख्या50L +
रेटिंग4.1
ईमेल[email protected]

अप्प की विशेषताएं

  • ट्रेन की खोज
  • सीट की उपलब्धता
  • पीएनआर स्थिति एंड ट्रैकर
  • ट्रेन की लाइव लोकेशन
  • ट्रेन रूट
  • ट्रेन अनुसूची
  • मैप के जरिये रास्ता देखे
  • ट्रेन के रास्तो की ऑफलाइन जानकारी
  • आगमन प्रस्थान
  • एसएमएस और ईमेल से पूछताछ
  • अन्य जानकारी

टिकट चेक करना है.

लेख में बताये गए ट्रेन देखने वाला ऐप्स से आप टिकट के साथ साथ अन्य ट्रेन सम्बंधित जानकारी निकाल सकते है। और ट्रेन से जुड़ा जानकारी इकठ्ठा कर सकते है। सफर के दौरान बताये गए मोबाइल एप्लीकेशन आपकी काफी हेल्प कर सकते है। इन मोबाइल अप्प को हमेशा अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके रख सकते है।

आशा करते है। मेरे द्वारा शेयर की गयी जानकारी ट्रेन देखने वाला ऐप्स और टिकट चेक करने वाला ऐप्स अब आपको इस लेख से पता चल गया होगा। बताये मोबाइल अप्प में से आप किसी अप्प का इस्तेमाल करके ट्रेन सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।

यदि इस लेख से जुड़ा आपका कोई भी प्रश्न है। जिसका आप उत्तर जानना चाहते है। तो कमेंट के जरिये से पूछ सकते है। उसका उत्तर आवश्यक आपको मिलेगा। यह लेख आपके लिए हेल्पफूल रहा हु। तो इसे और लोगो तक शेयर करे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment