टॉपर कैसे बने एग्जाम और क्लास में टॉप कैसे करे?

हर स्टूडेंट अपने क्लास और एग्जाम में टॉप करने के लिये सोचता है कि मै अपने क्लास में अच्छे मार्क लाकर टॉपर बनकर अपने माता पिता और गुरुजनो के नजर में एक अच्छे विद्यार्थी बने लेकिन टॉपर कैसे बने. ये शायद कई छात्रों को पता नहीं होता है।

अपनी खुद की तारीफ कौन नहीं सुन्ना चाहता हर छात्र पढ़ लिखकर अपना नाम तथा अपने घर वालो का नाम रोशन करना चाहता है तथा पढाई बहुत ही मेहनत से करते है फिर भी अपने क्लास और एग्जाम टॉपर बनने में असमर्थ रह जाते है।

बहुत सारे स्टूडेंट के मन में सवाल रहता है कि 12th Topper kaise bane. 10th Topper kaise bane. लेकिन कई छात्र टॉपर बनने से वंचित रह जाते है आखिर क्या गलती होती है जिससे स्टूडेंट क्लास में टॉप नहीं कर पाते और एग्जाम में टॉप नहीं कर पाते।

क्लास में टॉपर कैसे बने?

topper kaise bane

एक छात्र को क्लास में टॉपर बनने के लिये क्या क्या करना चाहिए कई ऐसी गलतिया होती है जो स्टूडेंट को नहीं करनी चाहिए आइये जानते है।

  • पहली बात : हर रोज क्लास में प्रेजेंट होना और क्लास में पढ़ाये जाने वाले विषय को ध्यान पूर्वक सुन्ना और पढ़ना जिससे आपको विषय में काफी अच्छी जानकारी हो जायेगा ये आपको अच्छी रैंक लाने मदद करेगा।
  • दूसरी बात : क्लास में पढ़ाये गये टॉपिक को ध्यानपूर्वक पढ़ने के साथ साथ आपको एक नोट्स बनाना जिसमे आपको हर रोज क्लास में पढ़ाये जाने वाले टॉपिक को नोट करना है तथा उसे टाइम टाइम से पढ़ते रहे।
  • तीसरी बात : क्लास में मैडम या सर के द्वारा पूछे जाने वाले सवालो के जवाब आपको देने की कोशिश करना है जिससे टीचर का फोकस आप पर धीरे धीरे बनने लगेगा और आपको क्लास में टॉप करने में आसानी होगी।
  • चौथी बात : क्लास में होने वाले ग्रुप स्टडी में हिस्सा लेते रहे है जिससे आपको एक ये आईडिया लग जाये की क्लास में ज्यादा पढ़ने वाले बच्चे कौन कौन है और किसको कितनी जानकारी है इससे आपको क्लास टॉप करने में आसानी हो सकती है।
  • पांचवी बात : किसी प्रकार का क्लास में टेस्ट या एग्जाम होने से पहले क्लास में पढाये गये टॉपिक को एक से दो बार ज़रूर पढ़कर टेस्ट के लिये जाये इससे आपको टेस्ट में पूछे जाने वाले सवाल का जवाब देने में आसानी होगा।

ये कुछ पॉइंट थे जो आपको क्लास में टॉप करने में मदद कर सकते है और अपने गुरुओ के नजर में अपने आपको बेहतरीन साबित कर सकते हो।

एग्जाम में टॉपर कैसे बने?

एग्जाम टॉपर बनने या अच्छे नंबर लाने के लिये आपको निचे बताये गए स्टेप को ध्यान से पढ़ना होगा और अपने पढाई के टाइम इन बातो को अप्लाई करना होगा।

हर स्टूडेंट अपने एग्जाम में टॉप करना चाहता है और अपना सराहना लोगो से करवाना चाहता है लेकिन चाहते हुये भी टॉपर बनने में असमर्थ रह जाते है तो वो कौन सी गलतिया है जो स्टूडेंट अपने एग्जाम के पढाई के समय करते है।

  • पहली बात : सबसे पहले आपको रेगुलर क्लास अटेंड करना चाहिए तथा क्लास में पढ़ाये गये विषय को ध्यान से पढ़ना और उस टॉपिक का एक फ्रेश नोट्स बनाये जिससे आपको एग्जाम के समय पढाई करने में मदद कर सकता है और टॉपर बनने में मदद कर सकता है।
  • दूसरी बात : एग्जाम से कम से कम 1 महीने पहले से आपको एग्जाम की तैयारी करनी शुरू कर देनी चाहिए जिससे आपके वो टॉपिक क्लियर हो जाये जो आप पढ़कर भूल जाते है ऐसे में एग्जाम से पहले की तैयारी करे ऐसे टॉपिक पर एक नजर डालकर अपने डाउट को क्लियर करले।
  • तीसरी बात : एग्जाम से पहले तैयारी के लिये हर रोज अपने सारे सब्जेक्ट को थोड़ा थोड़ा टाइम देना चाहिए हर दिन की पढाई कम से कम से 5 से 6 घंटे टाइम निकालकर पढाई पर देना है जिससे आप सारे सब्जेक्ट को टाइम दे पाए और पढ़े हुये विषय को दोहराने का मौका मिल पाए।
  • चौथी बात : एग्जाम से पहले आपको 3 साल पुराने पेपर जैसे पिछले साल पूछे गए सवालो पर एक नजर दौड़ाये जिससे आपको ये अंदाजा लग जायेगा की किस प्रकार के सवाल एग्जाम में पूछे जाते है ये आपको एग्जाम में पूछे जाने सवालो के तैयार कर सकता है।
  • पांचवी बात : पढाई के समय आपको उन बच्चो के साथ रहना चाहिए जो पढ़ने में काफी अच्छे है उनसे आपको कई नये नये टॉपिक के बारे पढ़ने और सिखने को मिलेगा इसके लिए आपको अपने सीनियर से एग्जाम में बारे जानकारी लेना चाहिए जिससे आपको उन बातो का पता चलेगा जो एग्जाम में फेस की जाती है।

ये कुछ महत्वपूर्ण जानकारिया थी जो शायद कई स्टूडेंट गलतिया करते है जिससे आपको एग्जाम में अच्छे नंबर लाने से रोका जाता है।

टॉपर कैसे बने-इन चीजों से दूर रहे?

एक टॉपर बनने के लिये आपको बहुत कठिन परिश्रम और संगर्ष करना होता है लेकिन कुछ चीजे होती है जो आपको पढ़ने से रोकती है जिससे आपको दूर रहना चाहिए।

  • एग्जाम के समय टीवी से दूर रहना चाहिए है।
  • आप अपने फ़ोन को कम से कम इतेमाल करे।
  • एग्जाम के टाइम सोशल मीडिया का यूज़ बिलकुल नहीं करना चाहिए।
  • इंटरटेनमेंट आपको एग्जाम के समय कम कर देना चाहिए।
  • अपने दोस्तों के साथ उठना बैठा कम कर देना चाहिए।

एग्जाम से पहले इन चीजों को पूरा करले।

  • एग्जाम से पहले अपने सिलेबस को पूर्णरूप से खत्म कर देना चाहिए।
  • अपने एडमिट कार्ड और स्टेशनरी की सुविधा कर लेनी चाहिए।
  • अपने उन कामो को पूरा कर ले जिससे आपके मन में टेंशन बना रहता हो।
  • जिस विषय में कमजोर हो उस पर थोड़ा टाइम बढ़ा कर देना शुरू करदे।
  • एग्जाम से पहले आपको सब्जेक्ट गाइड के साथ अपने नोट्स को भी पढ़ले।

एग्जाम टॉपर बनने के फायदे।

  • आपके घर में और दोस्तों के बीच मान जान बढ़ जाती है और काफी इज्जत बढ़ जाती है।
  • टीचर आपके ऊपर फोकस करना शुरू कर देता है।
  • कॉलेज में आपको ज्यादा तर लोग जानने लगते है और पहचान बढ़ जाती है।
  • कॉलेज के तरफ से और कई अधिकारियो के तरफ से मिढ़ाई खिलाकर सम्मानित भी किया जाता है।
  • जो अगर अच्छे नंबर से टॉपर बनते हो तो आपको मेधावी छात्रों में कॉउंट किया जाता है और सरकार द्वारा आपको फाइनेंसियल सहायता भी प्रदान की जाती है।
  • कई बार सरकार अपने मेधावी छात्रों का पूरा खर्चा खुद उठाने का फैसला करती है इससे आपके आगे की पढाई करने में काफी मदद मिलती है।

आपने क्या सीखा?

आपने इस आर्टिकल में क्या सीखा इस पोस्ट में टॉपर कैसे बने. 12th Topper kaise bane. 10th Topper kaise bane. और टॉप करने के लिये क्या करना चाहिए।

क्लास में टॉपर कैसे बने और एग्जाम में टॉपर कैसे बने ऐसे सवालो के जवाब इस आर्टिकल में हम लोगो ने सीखा है इसके अलावा टॉपर बनने से सम्बंधित कई बाते सीखे है।

निष्कर्ष

मै आशा करता हूँ कि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी टॉपर कैसे बने एग्जाम और क्लास में टॉप कैसे करे? इससे संतुष्ट होंगे और आपको इस आर्टिकल से बहुत कुछ सिखने को मिला होगा।

अगर आप हमेशा ऐसे जानकारी की तलाश में रहते है तथा ऐसे इंटरेस्टिंग टॉपिक को पढ़ने में दिलचस्पी रखते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करके काफी अच्छी जानकारी हासिल कर सकते है।

आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई डाउट हो सुझाव या किसी भी प्रकार की गलतियों को सुधारने के लिये आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है या फिर आप हमसे कांटेक्ट करके ऐसी जानकारी दे सकते है मै उसके लिये आभार प्रकट करूँगा।

जो अगर आप हमारे ब्लॉग पर पोस्ट किये जाने वाले आर्टिकल को सबसे पहले पढ़ना चाहते हो तो आप हमारे फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज को फॉलो कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *