TikTok पर रियल फॉलोवर कैसे बढ़ाये?

हेलो दोस्तों Catchit.in में आपका स्वागत है हम आपको बताएँगे कि TikTok par Follower kaise Badhaye इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप टिक टोक पर रियल फोल्लोवर बढ़ा सकते है अभी के समय में टिक टोक बहुत पॉपुलर हो रहा है और टिक टोक से ऑनलाइन पैसे कमाना तथा हर कोई फेमस होना चाहता है लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग भी है जो टिक टोक पर मेहनत करते है लेकिन उनके फॉलोवर नहीं बढ़ते है। 

tik tok per followers kaise badhaye
tiktok per followers kaise badhaye

बहुत सारे लोग अपना करियर टिक टोक के जरिये बनाना चाहता है तथा अपने आप को फेमस करने की बहुत कोशिश कर रहे है लेकिन उसको टिक टोक पर सफलता नहीं मिलता है तो आज इस पोस्ट में आपको कुछ टिक टोक टिप्स बताएँगे जिससे आप TikTok par Follower kaise Badhaye इसका जवाब इस पोस्ट में आपको मिल जायेगा तथा आप टिक टोक पर फॉलोवर बढ़ा पाएंगे। 

टिकटोक पर फेमस कैसे हो-TikTok par Famous kaise ho?

टिक टोक पर फेमस होने के लिए लोग कोशिश की हद पार कर देते है और फिर भी सफलता ना मिलने पर पीछा छोड़ देते है जो अगर आप भी टिक टोक पर फेमस होना चाहते हो तो ये पोस्ट ध्यान से पूरा पढ़े और उसको अपने टिक टोक में स्टेप बाई स्टेप फॉलो करे कुछ दिनों में आपके लाइक और फॉलोवर बढ़ने लगेगे।

इससे भी पढ़े:-Instagram par Followers kaise badhaye?

ये कोई ऐसा ट्रिक नहीं है कि जिससे आपके फॉलोवर रातो रात बढ़ जाये ऐसे फॉलोवर का कोई मतलब नहीं होता है जो किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट या अप्प्स के जरिये कुछ समय में बहुत सारे फॉलोवर बढ़ जाते है तथा उसके कुछ समय बाद ही आपके सारे फॉलोवर गायब भी हो जाते है और तो और जो थर्ड पार्टी वेबसाइट होती है वो आपका पर्सनल डाटा लेकर फ्रॉड भी कर सकती है तो ऐसे फॉलोवर कभी न बढ़ाये जिससे आपका नुकसान हो। 

इससे भी पढ़े:-Meesho app kya hai और मीशो से पैसे कैसे कमाये?

इस आर्टिकल में आपको टिक टोक पर रियल फॉलोवर बढ़ाने के ट्रिक्स बताएँगे तो आइये जानते है। 

टिक टोक पर फेमस होने के लिये क्या करे-TikTok par Follower kaise Badhaye

1. टिक टोक पर फेमस होने के लिए आपको सबसे पहले एक टिकटोक आईडी बनांनी होगी। 

2. उस टिकटोक आईडी में एक अट्रैक्टिव प्रोफाइल फोटो तथा अच्छा सा डिस्क्रिप्शन देना है। 

3. उसके बाद आपको प्रति दिन 4 से 5 विडिओ अपने टिकटोक पर डालना है। 

4. आप विडिओ उस टॉपिक पर बनाये जो ट्रेंड चल रहा हो इससे आप बहुत जल्दी अपने फॉलोवर बढ़ा सकते हो। 

5. विडिओ अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिये जैसे अच्छे लोकेशन पर शूट करना तथा विडिओ की क्लियरटी पर खास ध्यान देना है। 

6. विडिओ में अच्छी एक्टिंग करे जिससे लोगो को लगे इस विडिओ में कुछ दम है तभी लोग फॉलो करते है। 

7. टिकटोक पर जल्दी ग्रो करने के लिये आप उसके साथ विडिओ बनाये जो पहले से टिकटोक पर फेमस है और उसके अच्छे फॉलोवर्स है इससे आपके बहुत तेजी से फॉलोवर्स बढ़ सकते है। 

8. टिकटोक पर फेमस होने के लिए जो पहले फेमस है उसके फोटो को आप अपने प्रोफाइल पर सेट करके अच्छे खासे फॉलोवर्स बढ़ा सकते हो। 

ये सारी चीजों को अपने टिकटोक अकाउंट में अप्लाई करे तथा इसका फैयदा आपको 2 से 3 महीने में आपके अच्छे फॉलोवर्स हो जायेंगे। 

टिकटोक से पैसे कैसे कमाये-How to earn money from tiktok in hindi?

टिकटोक हर रोज लाखो के तादाद में नये लोग आते है हर किसी का सपना होता है कि हम यहाँ से पैसे कमाये तथा फेमस हो जाये लेकिन कुछ लोगो के सपनो पर पानी फिर जाता है क्योकि वो मेहनत करना नहीं चाहते है वो टिकटोक को कुछ समय में छोड़ देते है टिकटोक पर बिना कुछ समय दिये बिना मेहनत के कुछ भी पॉसिबल नहीं है।  

इससे भी पढ़े:-गेम खेलकर तथा देखकर पैसा कैसे कमाये?

टिकटोक से पैसे कमाना आसान तो है लेकिन आपको थोड़ा मेहनत करना होगा तथा अपने फॉलोवर्स को बढ़ाना होगा तभी आप यहाँ से पैसे कमा सकते हो टिकटोक से कुछ लोग लाखो रूपये हर दिन कमा रहे है क्योकि उनके पास ज्यादा फॉलोवर्स है उनको देखने वाले लोग है इसलिए इतना पैसे प्रति दिन कमा पा रहे है। 

टिकटोक पैसे कहा से देता है?

टिकटोक पैसे कैसे देता इसकी बात करे तो टिकटोक पैसे अपने पास से नहीं देता है बल्कि टिकटोक पर विज्ञापन के जरिये से पैसे मिलते है जब किसी यूजर के अच्छे खासे फॉलोवर्स हो जाते है तो कई प्रकार की कम्पनियाँ उससे कांटेक्ट करती है तथा उनके प्रोडक्ट के बारे एक विडिओ बनाकर अपने टिकटोक आई डी पर अपलोड करके उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो ऑनलाइन पैसे कमाने का ये तरीका है।

निष्कर्ष Conclusion

मै उम्मीद करता हूँ कि आपको TikTok par Follower kaise Badhaye इस पोस्ट से काफी हेल्प मिला होगा और आपको टिकटोक पर फॉलोवर्स बढ़ाने से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है मै उसका जवाब आपको ज़रूर दूंगा तथा आप ऐसे पोस्ट पढ़ेंने में इंटरेस्ट रखते है तो आप हमारे फेसबुक और इंटस्टाग्राम के पेज को फॉलो करे और हर रोज नई नई जानकारी पाये हिंदी में. (धन्यवाद्)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *