आज के इस आधुनिक युग में गेमिंग का क्रेज़ लोगो में बढ़ रहा है चाहे वो PC Games हो या Smart Phone Games हो बड़ी मात्रा में लोग इन गेम्स का डाउनलोड करके खेलते है लेकिन अधिकतर लोगो अच्छे गेम खोजने में परेशानी होती है इसलिए मैं इस लेख में सबसे अच्छा गेम कौन सा है. इंडिया का सबसे फेमस गेम कौन सा है. दुनिया का सबसे बड़ा गेम कौन सा है. दुनिया का सबसे महंगा गेम कौन सा है. अच्छे अच्छे गेम की लिस्ट, इन सभी प्रश्नो के साथ बेस्ट गेम के बारे जानेंगे।
इंटरनेट पर बहुत सारे गेम्स मौजूद है सभी गेम्स को कुछ कुछ यूजर के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है कुछ गेम्स के Millions में भी user है सभी यूजर के इंटरेस्ट के हिसाब से अलग अलग गेम्स बेहतर हो सकते है क्योकि सभी की पसंद अलग अलग होती है लेकिन मैं आपको दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है उसके बारे में बताये जिसे अधिकतर यूजर खेलना पसंद करते है।
वर्तमान समय में हर एक व्यक्ति के हाथ में स्मार्ट फ़ोन है बहुत कम ही लोग होंगे जो अपने फ़ोन में गेम नहीं खेलते होंगे अधिकतर Mobile User एंटरटेनमेंट के लिए गेम का यूज़ करते है कुछ ऐसे भी गेम प्रेमी है जो लैपटॉप, या कंप्यूटर, का इस्तेमाल करते है गेम खेलने के लिए, कई गेम्स लवर मिलेंगे आपको जो गेम के लिए बड़ी रकम खर्च करते है Premium Games लेने के बाद हाई कॉन्फिग्रेशन वाले कंप्यूटर में खेलते है जो काफी महगा पड़ता है।
दुनिया में बहुत महंगे महंगे गेम मौजूद है जिस पर लाखो में खर्च करके लोग खेलते है दुनिया का सबसे महगा गेम तक़रीबन $500000000 का आका जा रहा है इसे लाखो के तादाद में लोग खेलना पसंद करते है जोकि यह एक बहुत बड़ी रकम है इन सभी प्रश्नो की विस्तृत जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़े।
दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है?
हर व्यक्ति को अलग अलग टाइप के गेम खेलने में पसंद आते है लेकिन इस लेख में मैं आपको एक नहीं कम से कम दस ऐसे गेम्स बताएँगे जो अधिकतर लोगो को पसंद आते है इन गेम्स को खलेने वालो की तादाद करोड़ो में है इसमें से आपको भी कई गेम्स भा जायेंगे और आपको भी खलने का मन करेगा इन गेम्स में अधिकतर गेम्स फ्री है कुछ गेम्स पेड भी है।
इन गेम्स को आप आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते है और खेल सकते है लेकिन इन गेम्स में अधिक आगे तक बढ़ने के लिए, लेवल खोलने में, कई टूल्स की ज़रूरत पड़ती है कई एक्सटेंशन की ज़रुरत पड़ती है जो पेड होते है उसकी तय राशि देनी पड़ती है जो अगर आप पैसे नहीं खर्च करना चाहते है तो भी इन गेम्स खेल सकते है।
गेम खेलना आज के समय में आम बात हो गयी है सभी के फ़ोन में कोई न कोई गेम मिल ही जाता है गेमिंग इंडस्ट्री बहुत बढ़ी है इस इंडस्ट्री में हर उम्र के लोग मिल जाते है चाहे वो बच्चे हो जवान हो बूढ़े हो सभी लोग गेम्स खेलना पसंद करते है कई ऐसे लोग भी है जो खेलना नहीं बल्कि देखना पसंद करते है आइये देखते है वो कौन से गेम्स है।
गेम लिस्ट डिटेल्स इन हिंदी
- Call Of Duty
- Garena Free Fire
- Candy Crush Saga
- Subway Surfers
- Temple Run
- Ludo King
- World Cricket Championship
- Hill Climb Racing 2
- Clash Royale
- Asphalt 9
Call Of Duty
कॉल ऑफ़ ड्यूटी काफी प्रशिद्ध गेम है ये गेम आप Android Mobile के साथ Computer, Black Berry, iOS, Playstation 2.3.4.5., इसके अलावा भी कई ऑपरेटिंग सिस्टम में इस्तेमाल कर सकते है इस गेम को HD Graphics और Super animation के मामले बेहतरीन माना जाता है।
इस गेम की First Release 2003 में हुयी थी तथा Last Release 2020 में हुयी है ये इंटरनेट पर काफी पॉपुलर गेम्स में से एक है इस गेम को प्ले स्टोर से 10 करोड़ अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है 1 करोड़ से अधिक लोगो ने इस गेम के प्रति रिव्यु किया है प्ले स्टोर पर इस गेम की रेटिंग 4.4 स्टार की है जो काफी बेहतरीन माना जाता है।
यदि आप इस गेम को अपने एंड्राइड मोबाइल में खेलना चाहते है तो आपके मोबाइल का स्टोरेज अधिक होने के साथ साथ रैम और प्रोसेस भी अच्छा होना चाहिए वही पीसी में खेलने के लिए आपका हाई कॉन्फिग्रेशन का पीसी होना चाहिए इस गेम को एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल करने के लिए 3.6 GB का स्टोरेज होना ज़रूरी है।
कॉल ऑफ़ ड्यूटी एक First Person shooter video गेम है इस को कई ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डेवलप किया गया है अधिकतर यूजर इस गेम को स्मार्ट फ़ोन में खेलते है।
Garena Free Fire
जिस तरह से लोगो में एक्शन गेम्स का क्रेज बढ़ रहा है उसी तरह मार्किट में बहुत सारे नए नए गेम प्रकशित होते जा रहे है Pubg के बाद जो अगर किसी गेम का अधिक नाम सुनने में आता है वो Free Fire यह एक ऐसा high quality का गेम है जो प्ले स्टेशन से लेकर एंड्राइड आईओएस के साथ विंडोज के लिए भी अवेलेबल है इस गेम को आप अपने पीसी में भी खेल सकते है।
फ्री फायर एक्शन एडवेंचर वैटल रॉयल गेम और अल्टीमेट सर्विकल शूटर गेम है जो मोबाइल के लिए उपलब्ध है जिसमे 10 मिनट के गेम में आपको रिमोट आइलैंड पर छोड़ा जाता है वहा आपके खिलाफ 49 दूसरे प्लेयर होते है प्लेयर को अपने आपको बचाते हुए दूसरे खिलाड़ियों को मारने के लिए हथियार और उपकरण की खोज के लिए एक द्वीप पर पैराशूट से गिरते है इस गेम में अपने को सेफ रखते हुए दूसरे खिलाड़ियों को मरना ही जीत होता है।
इस गेम को आप अपने फ़ोन और पीसी में इस्तेमाल कर सकते है लेकिन जो हाई प्रोसेसर और हाई कॉन्फिग्रेशन वाले डिवाइस है उसी में इस गेम को प्ले कर सकते है इस गेम का प्ले स्टोर पर डाउनलोड साइज 742MB है प्ले स्टोर से इस गेम को 100 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है इस गेम के प्रति 7 करोड़ से अधिक यूजर ने रिव्यु लिखा है 4.2 स्टार की रेटिंग प्ले स्टोर पर इस गेम की है।
गरेना फ्री फायर को 111idots studio के द्वारा विकसित किया गया है 20 नवंबर 2017 में इस गेम का वीटा वर्शन रिलीज़ किया गया था उसके कुछ ही समय बाद 4 दिसंबर 2017 को आधिकारिक तौर पर एंड्राइड आईओएस ऑपरेटिंग के लिए रिलीज़ किया गया।
और पढ़े..
- दुनिया का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
- पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
- Fauji game download kaise karen?
Candy Crush Saga
कैंडी क्रश सागा यह गेम काफी पॉपुलर है अधिकतर स्मार्ट फोनो में आपको ये देखने को मिल जायेगा यह पजल गेम है इस गेम का बच्चो में काफी क्रेज है इस गेम में बच्चे के अलावा जवानो और बूढ़ो में भी काफी लोकप्रियता है ज्यादातर गेम में बड़े बड़े टास्क होते है जो बच्चो को काफी नुकसान पहुँचाते है लेकिन कैंडी क्रश में ऐसा कुछ भी नहीं है।
इस गेम को लेबल वाइज खेला जाता है जैसे आप एक लेबल कम्पलीट कर लेते है दूसरा लेबल ओपन हो जायेगा उसे कम्पलीट करने के बाद अगला लेबल ओपन हो जायेगा ऐसे करके इस गेम के काफी अधिक लेबल तक ओपन कर सकते है इस लिए गेम को काफी लोग पसंद करते है।
कैंडी क्रश गेम आपको एंड्राइड फ़ोन के साथ आईफोन कंप्यूटर मैकओएस लिनक्स जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम में इस्तेमाल कर सकते है इसका गेम साइज बहुत ही कम एमबी का है प्ले स्टोर पर केवल 77 MB का ये गेम है इसे आप Low processor वाले डिवाइस में यूज़ कर सकते है।
इस गेम का प्ले स्टोर पर 100 करोड़ से अधिक डाउनलोड है 3 करोड़ से अधिक लोगो के इस अप्प के रिव्यु है इस एप्लीकेशन का प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की रेटिंग है इसे डेवलप करने वाली कंपनी king.com है।
Subway Surfers
सबवे सफर एक काफी पुराना और फेमस गेम है जो की काफी लोगो के फेवरेट गेम में से एक है उसमे से मैं भी हूँ आपका फेवरेट गेम कौन सा है. कमेंट में बताये है शुरुआती दौर में जब हम लोगो के पास नए एंड्राइड फ़ोन आये थे तो सबसे पहले subway surfers गेम को डाउनलोड करके खेलते थे।
Subway Surfers गेम में बेसिकली एक व्यक्ति ट्रैन की पटरियों से होकर भागता है उसे हमे कण्ट्रोल करना होता है इसी दौरान कई ऐसे ब्रेकर आते है उस व्यक्ति को एक पटरी से दूसरी पटरी पर खींचना होता है कई बार ऊपर की ओर खुदाना पड़ता है जिससे व्यक्ति सेफली रास्ता तय कर पाए उससे टकराने के बाद Game Over हो जाता है जितनी देर तक इस गेम को आप सुरक्षित खेलेंगे उतना अधिक score आपका बनेगे।
ये गेम भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया फेमस है ये इस गेम के तकरीबन बिलियन में डाउनलोड है इस गेम के Developer Kiloo और Sybo Games है इस गेम की रिलीज़ 2012 में हुयी थी।
यह एक सिंगल प्लेयर गेम है इस गेम को play store, app store, और windows के साथ macOS, में इस गेम को प्ले किया जा सकता है इसके साथ कुछ और भी ऑपरेटिंग सिस्टम में यह सपोर्ट करता है।
Temple Run
टेम्पल रन भी बहुत ज्यादा पॉपुलर गेम है इस गेम के बारे में आप बहुत पहले से सुनते आ रहेंगे होंगे क्योकि काफी चर्चित और लोकप्रिय गेम है टेम्पल रन एक Endless Game है यानि इसका कोई आखिरी छोर नहीं है ये आप पर निर्भर करता है की आप कहा तक इसे खेल सकते है इस खेल में कई ऐसे पड़ाव आते है जहा पर रिवर, कटी रोड, पेड़ के जड़, से होकर गुजरना पड़ता है।
यह एक सिंगल प्लेयर विडिओ गेम है इस गेम में गुफा से क्रश आइडल निकलता है उसका पीछा डेमोन मंकी करता है आगे आगे आइडल भागता है उसका कण्ट्रोल यूजर के पास होता है रास्ते में कई पड़ाव आते है उसे होकर आइडल को गुजरना होता है यदि आइडल उससे टकरा जाता है उसे डेमोन मंकी उसे मार देता है और वही गेम ओवर हो जाता है इस तहर का यह गेम है।
इस गेम को Imangi Studios के द्वारा Develop किया गया है इस गेम को आप एंड्राइड फ़ोन के साथ आईफोन और विंडोज फ़ोन में भी इसे इस्तेमाल कर सकते है एंड्राइड वर्शन के लिए इस गेम को 2011 में create किया था वही आईओएस वर्शन के लिए 2013 में डेवलप किया गया था।
इस गेम को प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है वर्तमान में इस गेम के प्ले स्टोर से 50 करोड़ से अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है 48 लाख से अधिक लोगो ने इस गेम के लिए रिव्यु लिखा है इस गेम की 4.1 स्टार की रेटिंग है यह गेम केवल 47MB का है जिसे आप किसी भी नार्मल प्रोसेसर वाले डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते है।
Ludo King
लूडो किंग इंटरनेट पर धूम मचा रहा है लूडो काफी पुराना और पॉपुलर गेम है इस गेम को कुछ समय पहले ऑफलाइन पेपर और पाशा के माध्यम से खेला जाता था लेकिन जब से टेक्नोलॉजी का स्मार्ट का बढ़ावा हुआ है फिर इस गेम को एक एप्लीकेशन के रूप डेवलपर के द्वारा डेवलप किया गया है जो आज के समय में अधिक स्मार्ट फ़ोन में देखने को मिल जायेगा।
लूडो किंग गेम को 20 फरवरी 2016 में Gametion Technologies Pvt Ltd के द्वारा डेवलप किया गया था इस गेम को एक चार प्लेयर खेलने का ऑप्शन होता है सभी के कलर अलग अलग होते है सभी को मौका मिलता है अपनी बारी चलने के लिए खेलने वाला गीट पर क्लिक करता है और उस गीट में जितने भी नंबर आते है उतने नंबर आपके लूडो में आगे बढ़ेंगे इसे ऑनलाइन भी खेल सकते है साथ ही बिना इंटरनेट के ऑफलाइन भी खेल सकते है।
इस को भले ही 2016 में मोबाइल के लिए बनाया गया है लेकिन इस गेम की पहले से ही बहुत ज्यादा पॉपुलैरिटी थी जैसे इस को इंटरनेट पर प्रकाशित किया गया काफी अधिक यूजर इसे खेलने के लिए डाउनलोड करने के लिए आगे आये।
लूडो किंग के प्ले स्टोर पर 50 करोड़ से अधिक डाउनलोड है 78 लाख से अधिक लोगो ने इस गेम के बारे में रिव्यु लिखा है यह 50MB का गेम है इसे किसी भी नार्मल फ़ोन में इस्तेमाल कर सकते है 4.2 स्टार की इस गेम की प्ले स्टोर पर रेटिंग है।
World Cricket Championship 2
वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप 2 ये उन लोगो के बेस्ट गेम हो सकता है जो क्रिकेट को पसंद करते हो इस गेम को भारत में काफी लोकप्रियता मिला है क्योकि भारत में क्रिकेट लवर की सख्या अधिक है इस गेम में सेम उसी तरह से अपनी टीम बनायीं जाती है जिस तरह क्रिकेट खेलने के लिए बनायीं जाती है साथ लाइव कमेंट्री भी होती है।
इस गेम को Nextwave Multimedia के द्वारा डेवलप किया गया है इस गेम को प्ले स्टोर से कोई भी डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकता है इस को एंड्राइड मोबाइल के साथ साथ आईओएस और माइक्रोसॉफ्ट में भी इस्तेमाल कर सकते है क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक बेहतरीन गेम है।
वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप 2 को प्ले स्टोर से 5 करोड़ से अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है इस गेम को खेलने के लिए आपके फ़ोन कंप्यूटर का प्रोसेसर अच्छा होना चाहिए एंड्राइड फ़ोन के इस गेम का साइज 441MB का है आपके फ़ोन की अधिक स्टोरेज भी consume करता है।
Hill Climb Racing 2
हिल क्लिम्ब रेसिंग गेम काफी पुराना और लोकप्रिय गेमो के से एक है इस गेम की बच्चो से लेकर बूढ़ो तक में लोकप्रियता है इस गेम को खेलने के लिए इंटरनेट की ज़रूरत नहीं पड़ती है इस गेम को आप ऑफलाइन खेल सकते है इस गेम को रेसिंग गेम में दर्जा मिलता है जो बच्चो के लिए काफी अच्छा गेम है।
हिल क्लिम्ब को उन्हें काफी पसंद आएगा जिसे रेसिंग गेम खेलने में इंटरेस्ट है इसमें कई लेवल होते है कॉइन इकठ्ठा करके इस गेम में गाड़ियों और रोड को खरीदना होता है ट्रैक्टर, बाइक, जेसीबी, के अलाव कई गाड़िया देखने को मिल जाता है इस गेम को जितना ज्यादा आप खेलेंगे उतना अधिक आपके पास कॉइन आएगा और आगे के लेबल ओपन करने में आसानी होगी।
सबसे पहले Hill Climb Racing को रिलीज़ किया गया है लेकिन जैसे जैसे वक़्त बीतता गया ये भी अपडेट होता गया आज hill climb racing 2, 3 आ चूका इन सभी वर्शन का आप चेक कर सकते है।
हिल क्लिम्ब रेसिंग गेम को Fingersoft के द्वारा 2012 में रिलीज़ किया गया था इस गेम को आप एंड्राइड के अलावा आईओएस माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
Clash Royale
क्लैश रॉयल एक मल्टीप्लयेर विडिओ गेम है इस गेम में एक साथ कई लोग खेल सकते है इस गेम में कई लेबल होते है यह एक रियल टाइम स्ट्रेटेजी विडिओ गेम है।
इस को प्ले स्टोर से 10 करोड़ से अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है 3 करोड़ से अधिक यूजर ने इस गेम के बारे रिव्यु लिखा है एंड्राइड यूजर के लिए 133MB का यह गेम है इसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.2 स्टार की है जो की अच्छा है एंड्राइड फ़ोन के अलावा इस गेम को आईओएस में यूज़ कर सकते है इसके अलावा किसी अन्य डिवाइस में इस गेम को आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
Asphalt 9
एस्फाल्ट 9 रेसिंग विडिओ गेम काफी पॉपुलर है यदि आप रेसिंग गेम खेलना पसंद करते है तो ये गेम आपके लिए काफी बेहतरीन हो सकता है ये एक कार रेसिंग गेम है इस गेम को Gameloft Barcelona के द्वारा डेवलप किया है जोकि आज के समय में काफी लोकप्रिय गेमों में से एक है।
इस गेम में आपको रेसिंग के लिए एक कार मिलेगा उसे आपको रोड चलना होगा उसका कण्ट्रोल आपके पास होगा कही टच होने पर गेम ओवर हो जायेगा यह गेम एंड्राइड के अलावा कई डिवाइस में सपोर्ट करने के लिए अवेलेबल है जैसे आईओएस, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज मैकवॉइस, आईपैडओएस, जैसे डिवाइस में आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
इस गेम को प्ले स्टोर से 5 करोड़ से अधिक लोगो ने अभी तक डाउनलोड किया है एंड्राइड यूजर के लिए 2.1GB का इसका साइज है इस गेम को खेलने के लिए हाई प्रोसेसर फोन की आवश्यकता है क्योकि अच्छे ग्राफिक्स का यह गेम है इस लिए हाई कॉन्फिग्रेशन वाले डिवाइस में यह गेम सपोर्ट करेंगा।
Faqs
इंडिया का सबसे फेमस गेम कौन सा है?
ऊपर बताये गए गेमों में से कई गेम इंडिया में फेमस है कुछ समय पहले Pubg game बहुत फेमस हुआ था लेकिन कुछ समय बाद इस गेम को इंडिया में बैन कर दिया गया तब से इस गेम का क्रेज इंडिया में कम हो गया है उसके बाद से फ्री फायर जैसे गेम इंडिया में धूम मचा रहे है बड़ी मात्रा में इस गेम को खेला जाता है इसके अलावा भी कई ऐसे गेम है जो इंडिया में फेमस है ऊपर बताये गेम लिस्ट में आप देख सकते है।
दुनिया का सबसे पॉपुलर गेम कौन सा है?
pubg game इंडिया में तो बैन हो चूका है लेकिन दुनिया के कई हिस्सों में इस गेम को बड़ी मात्रा में खेला और पसंद किया जाता है जिससे बहुत सारे लोगो का यह लोकप्रिय गेम में से एक है इसे दुनिया का सबसे फेमस गेमों में से एक माना जाता है इसके अलावा भी कई गेम दुनिया में पॉपुलर है।
दुनिया का सबसे महंगा गेम कौन सा है?
दुनिया में एक से एक महगे गेम Develop किये गए है लेकिन दुनिया के सबसे महगे गेम “डेस्टिनी” को अभी तक के सबसे महगे गेमों में रखा गया है इस गेम को डेवलप करने वाली कंपनी का दावा है की 3 हजार करोड रूपये की लगत आयी है जो की काफी बड़ा रकम है।
दुनिया का नंबर वन गेम कौन सा है?
फिर से प्रश्न है दुनिया का नंबर वन गेम कौन है तो मैं आपको बता दू एक समय pubg दुनिया का नंबर वन गेम रहा है अभी भी इसे बड़ी मात्रा में खेला जाता है बहुत सारे लोगो के लोकप्रिय गेमों में से एक है इसे दुनिया के नंबर वन गेम में रखा गया है।
आपका फेवरेट गेम कौन सा है?
मेरा फेवरेट गेम pubg और Garena Free Fire रहा है लेकिन अभी pubg बैन हो गया है तब से फ्री फायर है यह काफी अच्छा गेम है आपका फेवरेट गेम कौन सा है कमेंट में आप बताये आपके भी फेवरेट गेम के बारे में जानना चाहता हूँ देखते है कितने लोगो के फेवरेट गेम में Pubg आता है।
सबसे अच्छा गेम कौन सा है डाउनलोड?
ऊपर गेम लिस्ट में कई गेमों के बारे में बताया गया है इसे पढ़कर आप अपने इंटरेस्ट के मुताबिक इंटरनेट से फ्री में गेम डाउनलोड कर सकते है उसके बाद उसे प्ले कर सकते है कुछ गेम को खेलने के लिए आपको पैसे देने पड़ सकते है लेकिन अधिकतर गेम फ्री ऑफ़ कॉस्ट ही होते है उनका कोई चार्ज नहीं लगता है।
दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है?
इस लेख में मैंने आपको यही बताया है की सबसे अच्छा गेम कौन सा है? इसमें एक नहीं दो नहीं पुरे 10 ऐसे गेमों के बारे में मैंने बताया है जो काफी पॉपुलर और पुराने गेम है इनमे कई गेमों के बिलियन में यूजर है आशा है आपको इस लेख से ये जानकारी प्राप्त हो गयी होगी की दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है. इसकी पूरी लिस्ट लेख मैंने आपको देने की कोशिश की है।
यदि इस लेख से संबधित या किसी गेम से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके पूछ सकते है उसका जवाब ज़रूर दिया जायेगा ऐसे ही जानकारी मैं अपने ब्लॉग पर डेली बेसेस पर पब्लिश करता रहता हूँ अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करके और जानकारी प्राप्त कर सकते है।
मेरा नाम मुशीर खान है मै Catchit.in का Admin हूँ मुझे जानकारी बाटना बहुत अच्छा लगता है तथा मै इस ब्लॉग पर हर दिन नई नई जानकारी शेयर करता रहता हूँ.