क्या आपको रेपो रेट की जानकारी है नहीं तो रेपो रेट का नाम कही न कही ज़रूर सुना होगा जो अगर आप को रेपो रेट से सम्बंधित जानकारी नहीं है तथा Repo rate के बारे जानना चाहते है तो ये पोस्ट पूरा पढ़े इसमें रेपो रेट क्या होता है? और रेपो रेट काम कैसे करता है इससे सम्बंधित पूरी जानकारी मिल जायेगा।
बहुत लोगो को रेपो रेट के बारे कुछ नहीं पता होता है लेकिन जो अगर आप बैंको से लोन लेकर अपना काम करते है या किसी भी प्रकार का कभी लोन लियें होंगे तो ऐसे शब्दों को ज़रूर सुने होंगे Repo rate, Reverse Repo rate, और CRR क्या होता है तो आइये इन सबके बारे में डिटेल्स में जानते है।
रेपो रेट क्या होता है – what is repo rate in hindi?
जब किसी व्यक्ति को आर्थिक परेशानी आती है या उसके पास पैसे ख़तम हो जाते है तो वो बैंक से लोन लेता है और उस पैसे को कुछ परसेंट व्याज के साथ बैंक को वापस करना होता है लेकिन इसी प्रकार से बैंको को भी अपने काम काजो के लिये काफी पैसो की आवश्यकता पड़ती है और बैंको को भी Reserve Bank of India से कर्ज लेन पड़ता है इस लोन पर रिज़र्व बैंक को जिस दर पर बैंक ब्याज चूकाते है उसी दर को रेपो रेट कहते है।
Repo rate meaning in hindi
रेपो रेट मीनिंग इन हिंदी-रेपो रेट का हिंदी मतलब पुनर्खरीद दर यानि (Repurchase Rate) होता है ये दर बेसिकली वो दर होता है जो कमर्शियल बैंक, पेमेंट बैंक, तथा अन्य बैंक, रिज़र्व बैंक से कर्ज लेकर ब्याज के साथ चुकाने के वाली दर को पुनर्खरीद दर कहते है।
रिवर्स रेपो रेट क्या है?
रेपो रेट क्या होता है? ये तो समझ गये अब जानते है कि रिवर्स रेपो रेट क्या है रिवर्स रेपो रेट इसका जस्ट उल्टा होता है जब किसी व्यक्ति के पास अपने ज़रुरत से कुछ ज्यादा पैसा आ जाते है तो अपने सेविंग अकाउंट में पैसे को जमा कर देते है सेम इसी प्रकार जब किसी बैंक के पास अपने कामकाज को पूरा करने के बाद उससे बचे पैसे को रिज़र्व बैंक के पास जमा कर देता है ताकि उससे कुछ व्याज कमा सके इसी ब्याज दर को रिवर्स रेपो रेट कहते है।
- बैंक क्या है बैंक तथा खातों प्रकार?
- Cheque क्या है और चेक के प्रकार?
- NEFT क्या होता है NEFT से पैसे कैसे भेजे?
रिवर्स रेपो रेट बाजार में नगदी के तरलता को कंट्रोल करने में काम आता है जब रिज़र्व बैंक को लगता है कि बाजार में ज्यादा पैसा है रिज़र्व बैंक रेपो रेट बढ़ा देता है ताकि बैंक ज्यादा ब्याज कमाने के चक्कर में अपना पैसा रिज़र्व बैंक में जमा कर दे और बाजार में ज़रूरत भर का पैसा रहे।
सीआरआर क्या है?
CRR ka full form cash reserve ratio (नगद आरक्षित अनुपात) होता है देश भर में लागु बैंकिंग नियमो के तहत हर बैंक को अपने कुल नगदी का एक निश्चित हिस्सा RBI के पास रखना होता है तभी किसी बैंक को पूरी तरह से देश में चलाया जा सकता है सीआरआर का मैन मोतिव है कि हर बैंक का एक निश्चित अनुपात रिज़र्व बैंक के पास जमा होना आवश्यक है।
रेपो रेट बढ़ने के नुकसान।
अब जानते कि रेपो रेट बढ़ने से क्या नुकसान हो सकता है और किसका नुकसान होता है रेपो रेट बढ़ने से बैंको को बहुत बड़ा फायदा होता है और आम जनता को नुकसान होता है बैंको को कुछ इस प्रकार से फैयदा होता है।
- रेपो रेट बढ़ने से बैंक ज्यादा से ज्यादा पैसो को रिज़र्व बैंक के पास जमा करेगा और वहा से ब्याज कमायेगा इससे बैंको के फायदे होंगे इसीलिये रिज़र्व बैंक रेपो रेट को नियंत्रित रखता है न बहुत ज्यादा न बहुत कम इसलिए कि एक लेबल बना रहे बाजार में भी पैसा रहे और बैंक के पास रहे।
- जब रेपो रेट बढ़ेगा और बैंक अपने पैसे को रिज़र्व बैंक के पास ब्याज कमाने के लिए जमा कर देगा तो उसके पास ज्यादा पैसा बचेगा नहीं तो आम जनता को लोन नहीं देगा लोन नहीं देगा तो बिज़नेस ठप्प हो जायेगा तथा बिज़नेस नहीं चलेगा तो आम लोगो को परेशानी होगी बेसिकली रेपो रेट बढ़ने से आम जनता को ही नुकसान होता है।
रेपो रेट घटने के फायदे।
रेपो रेट घटने के फायदे आम जनता को ही होता है तथा बैंको को नुकसान होता है इसलिए बैंक हमेशा यही चाहता है कि रेपो रेट बढे और रिज़र्व बैंक में अपने पैसो को जमा करके ज्यादा ब्याज कमा पाये।
- रेपो रेट घटने से बैंक अपने पैसो को बाजार में लगता है जिससे आम जनता को ज्यादा से ज्यादा लोन मिलता है और कोई भी बैंक से लोन लेकर अपना बिज़नेस कर सकता है कार ले सकता है घर ले सकता है पर्सनल लोन लेकर भी काम कर सकते है रेपो रेट घटने से एक प्रकार से आम जानता को फ़ायदा होता है।
- रेपो रेट घटने से बैंक का नुकसान इस प्रकार होता है जब रेपो कम को होता है तो सारे कमर्शियल बैंक अपने ज्यादा से ज्यादा पैसो को निकालकर अपने कामकाज में लगाते तथा कुछ पैसो को शेयर मार्केट और कुछ पैसो को म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश भी करते है लेकिन ऐसे में कोई खास बैंक का मुनाफा नहीं हो पाता है।
विडिओ टुटोरिअल हिंदी।
निष्कर्ष Conclusion
मै उम्मीद करता हूँ कि आपको रेपो रेट (Repo Rate) क्या होता है इस पोस्ट से काफी हेल्प मिला होगा और आपको रेपो रेट से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे जो अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है मै उसका जवाब आपको ज़रूर दूंगा तथा आप ऐसे पोस्ट पढ़ेंने में इंटरेस्ट रखते है तो आप हमारे फेसबुक और इंटस्टाग्राम के पेज को फॉलो करे और हर रोज नई नई जानकारी पाये हिंदी में. (धन्यवाद्)
मेरा नाम मुशीर खान है मै Catchit.in का Admin हूँ मुझे जानकारी बाटना बहुत अच्छा लगता है तथा मै इस ब्लॉग पर हर दिन नई नई जानकारी शेयर करता रहता हूँ.
Repo rate agar badh jai to market me inflation badhega ya ghatega
repo rate badhne par inflation badhega nhi.