क्या आप भी भारत में चल रहे प्राइवेट सेक्टर बैंक के बारे जानना चाहते है की प्राइवेट बैंक कौन कौन सी है. अक्सर लोगो को पता नहीं होता है निजी बैंक क्या है निजी बैंक की सूचि में कौन कौन से बैंक आते है इस लेख में हम यही विषय कवर करेंगे ताकि आपको प्राइवेट बैंक और सरकारी बैंक में एक पहचान मिल सके।
अधिकतर लोग बैंक में अपना बचत खाता या चालू खाता खोलते है जिसमे अपने बचे हुए थोड़े बहुत पैसे जमा करके सुरक्षित जमा रख सके लेकिन बैंक में अकाउंट ओपन करवाने के लिए कई लोग कंफ्यूज रहते है क्योकि कई बैंक ऐसे है जिनकी सेवाएं बहुत ही घटिया है वहा से लेनदेन करने में काफी समय तो लगता ही जिससे पूरा दिन चर्या ख़राब हो जाता है।
इस लिए अधिकतर व्यक्ति वह बैंक चुनते है जिसमे अच्छी सेवाएं मिले अच्छे व्याज दर मिले और आसानी से कम समय में काम पूरा हो जाये इसके कई लोग प्राइवेट बैंक चुनते है क्योकि प्राइवेट सेक्टर के बैंक अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं प्रोवाइड करवाते है इस अवस्था में आपको प्राइवेट बैंक नाम लिस्ट ज़रूर देखना चाहिए ताकि आपको यह जानने में आसानी हो कौन सा बैंक प्राइवेट है कौन सा बैंक सरकारी है।
निजी बैंक क्या है या प्राइवेट बैंक क्या है आप इस तरह समझ सकते है निजी बैंको का मालिकाना हक़ या स्वामित्त निजी व्यक्तिओ के पास होता है उनका सरकार से कोई मतलब नहीं होता है वो प्राइवेट बैंक कहलाते है।
प्राइवेट बैंक कौन कौन सी है?

भारत में कौन कौन से प्राइवेट बैंक है जिनका सरकार के पास कोई स्वामित्त नहीं है उन बैंक के लिस्ट के साथ विशेष चर्चा करेंगे कब स्थापना हुआ हेडक्वाटर कहा है कितने कर्मचारी कार्यरत है ऐसे और अन्य विषयो पर विस्तृत जानकारी देंगे।
Name Of Bank | बैंक का नाम |
---|---|
HDFC Bank | एचडीएफसी बैंक |
ICICI Bank | आईसीआईसीआई बैंक |
Axis Bank | एक्सिस बैंक |
Yes Bank | यस बैंक |
Kotat Mahindra Bank | कोटक महिंद्रा बैंक |
Federal Bank | फेडरल बैंक |
Bandhan Bank | बंधन बैंक |
CSB Bank | सीएसबी बैंक |
DCB Bank | डीसीबी बैंक |
City Union Bank | सिटी यूनियन बैंक |
Dhanlaxmi Bank | धनलक्मी बैंक |
South Indian Bank | साउथ इंडियन बैंक |
IDFC Bank | आईडीबीआई बैंक |
IDFC Bank | आईडीएफसी फर्स्ट बैंक |
Induslnd Bank | इंडसलैंड बैंक |
Jammu & Kashmire Bank | जम्मू & कश्मीर बैंक |
Karnataka Bank | कर्नाटका बैंक |
Karur Vysya Bank | करूर वयस्य बैंक |
Nainital Bank | नैनीताल बैंक |
RBL Bank | आरबीएल बैंक |
Tamilnadu Bank | तमिलनाडु बैंक |
प्राइवेट बैंक नाम लिस्ट।
टेबल में मेंशन बैंको के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए निचे सारे बैंको के बारे डिटेल्स में जानेगे आइये जानते है।
एचडीएफसी बैंक
HDFC बैंक का स्थापना अगस्त 1994 में हुआ था इसके प्रमुख हशमुखभाई परेख है और इसका मुख्यालय (Headquater) की करे तो मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है HDFC बैंक के CEO सशीधर जगदीशन और अक्ष्यक्ष श्यामाला गोपीनाथ है।
अधिक जानकारी के लिए पढ़े :- एचडीएफसी का फुल फॉर्म क्या होता है?
आईसीआईसीआई बैंक
इस बैंक का स्थापना 5 जनवरी 1994 में हुआ था इसका मुख्यालय (रजिस्टर्ड ऑफिस) वड़ोदरा गुजरात में है और (कॉर्पोरेट ऑफिस) मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है आईसीआईसीआई बैंक के एमडी और सीईओ संदीप बख्शी है तथा अध्यक्ष गिरीश चंद्र चतुर्वेदी है।
अधिक जानकारी :- आईसीआईसीआई बैंक फुल फॉर्म क्या है?
एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक की स्थापना 1993 में हुआ इसका हेडक्वाटर मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है इसके एमडी सीईओ अमिताभ चौधरी है और चेयरमैन श्री राकेश मखीजा है इस बैंक के 2019 में भारत में 4800 से अधिक ब्रांच थे।
यस बैंक
यस बैंक का मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र इंडिया में स्थित है इस बैंक की स्थापना 2004 में की गयी थी इसके फाउंडर राणा कपूर और अशोक कपूर जी है और चेयरमैन सुनील मेहता है इस बैंक में 18239 से अधिक कर्मचारी वर्क कर रहे है।
कोटक महिंद्रा बैंक
ये भी एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है जो काफी पॉपुलर बैंक है इस बैंक की स्थापना फरवरी 2003 में हुआ था इसके फाउंडर एमडी सीईओ उदय कोटक है प्रकाश आप्टे इसके चेयरमैन है इसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है अधिकांश बैंको का मुख्यालय मुंबई में ही है।
इसे पढ़े :- Kotak 811 में जीरो बैलेंस से अकाउंट कैसे खोले?
फ़ेडरल बैंक
फ़ेडरल काफी पुराना बैंक है जिसका स्थापना 23 अप्रैल 1931 में हुआ था जिसके मुख्या के पी हर्मिस है इसका हेडक्वाटर अल्वा कोच्ची केरला इंडिया में है इस बैंक के MD, CEO, श्याम श्रीनिवासन है।
बंधन बैंक
यह बैंक 23 अगस्त 2015 में स्थापित किया गया था इसके फाउंडर चन्द्र शेखर घोश है बंधन बैंक के भारत में 4701 से अधिक आउटलेट है इसका मुख्यालय कोलकाता वेस्ट बंगाल इंडिया में है।
सीएसबी बैंक
इस बैंक को 26 नवंबर 1920 में स्थापित किया गया था इसका हेडक्वाटर त्रिसूर केरला में है बैंक के एमडी सीईओ सी वीआर राजेंद्रन है इस बैंक के भारत में 426 ब्रांच 2017 तक खोले गए थे 2716 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है।
डीसीबी बैंक
डीसीबी बैंक की स्थापना 1930 के करीब हुआ था है जिसके एमडी सीईओ मुराली एम् नटराजन और चेयरमैन नसीर मुंजी है इस बैंक में 6134 से अधिक कर्मचारी कार्य कर रहे है और मुख्यालय मुंबई में है।
सिटी यूनियन बैंक
सिटी यूनियन बैंक के 700 से अधिक ब्रांच भारत में है इसके एमडी सीईओ डॉ एम् कामकोड़ी और चेयरमैन आर मोहन है इसकी स्थापना 1904 में संथानम लयेर, और एस कृष्णा लयेर, के द्वारा की गयी थी कुम्बाकोनम तमिलनाडु में मुख्यालय स्थित है।
धनलक्मी बैंक
यह बैंक 1927 में स्थापित किया गया था जिसके चेयरमैन संजीव कृष्णन है इस बैंक का मुख्यालय त्रिरूर केरला इंडिया में स्थित है 1884 से अधिक कर्मचारी इस बैंक में 2018 में कार्यरत थे।
साउथ इंडियन बैंक
साउथ इंडियन बैंक 29 जनवरी 1929 में फॉउण्डेड किया गया जिसका मुख्यालय त्रिरूर केरला इंडिया में स्थित है बैंक के सीईओ एमडी मुराली रामकृष्णनन और चेयरमैन सलीम गंगाधरन है बैंक में 7677 से अधिक कर्मचारी 2017 में कार्य कर रहे थे।
आईडीबीआई बैंक
इस बैंक को 1 जुलाई 1964 में स्थापित किया गया था इसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में है इसके चेयरमैन एम् आर कुमार और एमडी सीईओ राकेश शर्मा है यह बैंक 18000 से अधिक व्यक्तिओ को रोजगार प्रदान किया हुआ है।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
ये बैंक भी निजी बैंको के सूचि में शामिल है इसकी स्थापना अक्टूबर 2015 में हुयी थी हेडक्वाटर मुंबई महाराष्ट्र में है बैंक के एमडी सीईओ वी वैद्यनाथन है 20222 से अधिक एम्प्लोयी बैंक में कार्य कर रहे है।
इंडसलैंड बैंक
इंडसलैंड बैंक एस पी हिन्दुजा के द्वारा 1994 में स्टैब्लिश किया गया था इसका मुख्यालय पुणे महाराष्ट्र में है बैंक एमडी सीईओ सुमंत कठपालिया है बैंक में 30674 कर्मचारी कार्यरत है।
जम्मू & कश्मीर बैंक
श्रीनगर जम्मू एंड कश्मीर में स्थित बैंक जम्मू & कश्मीर को 1 अक्टूबर 1938 में स्थापित किया गया था इसका मुख्यालय श्रीनगर में ही स्थित है इस बैंक में 12903 कर्मचारी 2019 में काम कर रहे थे।
कर्नाटका बैंक
कर्नाटका बैंक 18 फरवरी 1924 में स्थापित किया गया था जिसके एमडी सीईओ महाबलेश्वर एम् एस है इसका मुख्यालय मंगलुरु कर्नाटका में स्थित है इस बैंक में 8509 कर्मचारी कार्य कर रहे है।
करूर वयस्य बैंक
ये भी एक निजी की सूचि से जुड़ा है करूर बैंक की स्थापना 1916 में हुआ था जिसका मुख्यालय करूर तमिलनाडु में स्थित है बैंक के चेयरमैन एन एस श्रीनाथ है और एमडी सीईओ मिस्टर सख्ती वेल है 7211 से अधिक कर्मचारी इस बैंक में कार्य कर रहे है।
नैनीताल बैंक
ये बैंक भी गैर सरकारी एक बैंक है इसकी स्थापना 1922 में की गयी थी जिसका हेडक्वाटर नैनीताल उत्तरा खंड में है बैंक के चेयरमैन सीईओ दिनेश पंत है यह बैंक कंस्यूमर बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, फाइनेंस एंड इन्शुरन्स, बैंकिंग और इन्वेस्टिंग बैंकिंग के क्षेत्र में कार्य करता है।
आरबीएल बैंक
इस बैंक को 1943 में स्टैब्लिश किया गया था बैंक के सीईओ एमडी विश्ववीर आहूजा है इसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट में है कंस्यूमर बैंकिंग, फाइनेंस एंड इन्शुरन्स बैंकिंग, और कॉर्पोरेट बैंकिंग, के क्षेत्र में यह बैंक कार्य कर रहा है और 5843 से अधिक कर्मचारी कार्य कर रहे है।
तमिलनाडु बैंक
तमिलनाडु बैंक को 11 मई 1921 में स्टैब्लिश किया गया था जिसका मुख्यालय थूथुकुड़ी तमिलनाडु में है इसके एमडी सीईओ के वी रामा मूर्थी है यह वर्ल्ड वाइड बैंक है इसके कार्य क्रेडिट कार्ड, कंस्यूमर बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, इन्शुरन्स एंड फाइनेंस, और प्राइवेट बैंकिंग, के क्षेत्र कार्य कर रहा है।
आज क्या सीखा?
आशा है की इस लेख से आपने सीखा होगा की प्राइवेट बैंक कौन कौन सी है. प्राइवेट सेक्टर बैंक लिस्ट में कौन से बैंक आते है इस जानकारी पर बेस्ड यह आर्टिकल है जिसे पढ़कर आप पूरी जानकारी हासिल कर सकते है।
अगर इस लेख मे आपको निजी बैंक की सूचि में कुछ प्रॉब्लम हो या न समझ में आया हो वो सवाल आप पूछ सकते है ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर करे ताकि और लोगो को इस जानकारी का लाभ मिले।