इस लेख में हम लोग जानेंगे की पुलिस कांस्टेबल कैसे बने. पुलिस की सैलरी कितनी होती है. 12th के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करे, और पुलिस एग्जाम कैसे पास करे, ऐसे सवालों के जवाब पर विस्तृत जानकारी हासिल करेंगे इसके लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े और अपने पुलिस बनने के सपनो को पूरा करने के लिए तैयार हो जाये।
हर छात्र का अपने जीवन में सफल होने का मैंन मकसद होता है लेकिन छात्रो की दिलचस्पी अलग अलग क्षेत्र में हो सकती है अधिकांश छात्र पुलिस, वकील, बैंक मैनेजर, इंजीनियर, डॉक्टर, एयरहोस्टेस, जैसे क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए पढाई करते है और सफल होने के लिए कठिन मेहनत करते है।
वर्तमान समय में पढाई का इतना महत्वा बढ़ गया है जिसे देखकर ये नहीं लगता कि एक अनपढ़ व्यक्ति अपना जीवन सफल होकर व्यतीत कर सकता है इसी लिए आज की यूथ पढाई पर काफी ज्यादा फोकस कर रही है। नये नये क्षेत्रो में करियर बना रहे है और तरक्की के ओर बढ़ रहे है इस लेख में विस्तृत जानकारी है पुलिस कांस्टेबल कैसे बनते है।
पुलिस कांस्टेबल क्या होते है?
कांस्टेबल क्या होते है इनका कार्य क्या होता है. आइये जानते है ये पुलिस स्टेशन में एक कांस्टेबल के पद पर नियुक्त किये जाते है इनका कार्य अपराधियों की निगरानी रखना स्थानीय नागरिको के विवादों का निरीक्षण करना और न्याय दिलाना इसके अलावा अपराधी को दण्डित करवाना गिरफ्तारी करवाना इत्यादि कार्य होते है।
हर रोज नए आपराधिक मामले सामने आते है इन्ही मामलो को रोकने या कम करने के लिए कांस्टेबल भर्ती की जाती है जिसे स्थानीय लोगो में प्रेम और समानता बना रहे है और अमन चैन से अपने जीवन को जी पाए इसी कारण से हर पुलिस स्टेशन से ज्यादा से ज्यादा कांस्टेबल की आवश्यकता पड़ती है जिससे अधिकांश क्षेत्र को कवर कर सके।
पढ़े,
पुलिस कांस्टेबल कैसे बने?
पुलिस कांस्टेबल के पद पर भर्ती होने के लिए कुछ योग्यता (Qualification) की आवश्यकता होती है इन्ही विषय पर आगे की पोस्ट में बात करेंगे।
शैक्षणिक योग्यता
एजुकेशन के योग्यता की बात की जाये तो कम से कम 10th और 12th उत्तीर्ण करना ज़रूरी है 12th पास करने के बाद ही पुलिस बनने के लिए आवेदन करे।
उम्र
कांस्टेबल के पद पर नियुक्त होने के लिए 18 से 23 साल के बीच उम्र होना ज़रूरी है इसके बीच ही पुलिस के लिए अप्लाई करे।
शारीरिक योग्यता
यही जो अगर शारीरिक यानि लम्बाई (Height) की बात करे तो पुरुष General और OBC वर्ग के लिए 168cm और महिला General, OBC, और SC उमीदवार के लिए 152cm इसके अलावा पुरुष ST उमीदवार के लिए 160cm और महिला ST उमीदवार के लिए 152cm होना अनिवार्य है।
police constable kaise bane?
कांस्टेबल बनने के पूर्ण जानकारी पर एक नज़र डालते है अगर आपकी हाइट ऐज क्वालिफिकेशन प्रयाप्त है तो आपको कांस्टेबल की वैकेंसी आने पर ऑनलाइन आवेदन करना है और एग्जाम के लिए तैयारी करना है और एग्जाम देना है आइये एग्जाम कैसे होता है इस पर भी थोड़ी बात कर लेते है।
पहला लिखित एग्जाम
ये कांस्टेबल बनने का पहला परीक्षा होगा इसमें आपसे लिखित परीक्षा ली जाएगी इस एग्जाम में 100 सवाल पूछे जायेंगे जो ऑप्शनल क्वेश्चन होंगे एक सवाल होगा और चार जवाब होगा जिसमे सही चुनना है इस परीक्षा को अधिकतर ओएमआर शीट के जरिये कराया जाता है।
दूसरा फिजिकल एग्जाम
ये दूसरा एग्जाम होगा अगर पहले एग्जाम को पास कर लेते है तभी इस एग्जाम में एनरोल होने का मौका मिलेगा इस परीक्षा में शारीरिक तौर पर एग्जाम लिये जायेंगे इसमें लम्बाई मापी जाएगी जिसे मैं ऊपर बता चूका हूँ।
इस एग्जाम को पास करने के लिए 5 किलो मीटर दौडना होगा जिसकी टाइमिंग 26 से 27 मिनट होती है ये पुरुष उमीदवार के लिए हो गया यही महिला उमीदवार के लिए 2.5 किलो मीटर 15 मिनट दौड़ पूरा करना होगा इसके अलावा कूदना गोल फेकने का भी एग्जाम देना होगा जिसे पूरा करना पड़ सकता है।
तीसरा मेडिकल एग्जाम
इस परीक्षा में उमीदवार की स्वस्थ की पूर्ण जाँच की जाती है अगर आप मेडिकल में अनफिट होते है तो भी बाहर किया जा सकता है इसमें आपके शरीर में किसी भी प्रकार का कोई निशान नहीं होने चाहिए जैसे ऑप्रेशन या चोट का निशान इसके अलावा बॉडी के किसी अंग की हड्डी टूटी नहीं होनी चाहिए।
यही मेडिकल परीक्षा में आँख नाक का भी चेकअप कराया जाता है जिसमे आँख का विज़न 6/6 – 6/6 होना ज़रूरी है और उमीदवार को कोई घातक बीमारी नहीं होनी चाहिए जैसे कैंसर एड्स नहीं होना चाहिए।
अगर आप यहाँ तक पहुंच जाते है उसके बाद आपका सिलेक्शन पुलिस कांस्टेबल के पद पर हो जायेगा आगे जानेगे की एक constable ki salary kitni hoti hai. इस पर भी बात करते है।
पुलिस की सैलरी कितनी होती है?
अधिकांश लोगो को भर्ती होने से पहले ये जानना होता है कि वेतन कितना प्राप्त होता है तो मैं आपको बता दू एक पुलिस कांस्टेबल की सैलरी की बात करे तो ये हर राज्य का अलग अलग अमाउंट हो सकता है लेकिन ये अमाउंट 20,000 से 30,500 के बीच हो सकता है इसके अतिरिक्त 2000 रूपये तक ग्रेड के भी मिलते है इससे आपको एक आईडिया लग गया होगा कि police ki salary kitni hoti hai,
ये प्रक्रिया थी एक पुलिस कांस्टेबल बनने की इस लेख से यह जानकारी दिया गया है पुलिस कैसे बने. वेतन कितना मिलता है इसके अलावा भी अन्य सवाल के जवाब बताये गए है।
निष्कर्ष
मैं उम्मीद करता हूँ कि इस लेख में दी गयी जानकारी से आपको मदद मिला होगा पुलिस कांस्टेबल बनने में इसमें यही बता गया है कि पुलिस कांस्टेबल कैसे बने. वेतन क्या होता है कैसे परीक्षा देना होगा कैसे भर्ती होना है इसकी विस्तृत जानकारी पोस्ट में दी गयी इसके अतिरिक्त कोई सवाल डाउट है तो निचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हो जिसका जवाब डेफिनेटली मिलेगा।
अगर इस ब्लॉग से सम्बंधित किसी प्रकार का सुझाव है तो आप हमे बता सकते है इसके लिए आपको हमारे कांटेक्ट पेज पर जाना है वहा अपना नाम ईमेल आईडी और अपनी बाते मेंशन करके सबमिट करे हम तक पहुंचने पर उसका जवाब साझा किया जायेगा।
ये जानकारी आपको पसंद आया हो इससे हेल्प मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे जिससे उनकी भी हेल्प हो सके।
मेरा नाम मुशीर खान है मै Catchit.in का Admin हूँ मुझे जानकारी बाटना बहुत अच्छा लगता है तथा मै इस ब्लॉग पर हर दिन नई नई जानकारी शेयर करता रहता हूँ.
सर मेरी बोत समय पेले हाथ की हड्डी टूटी थी पर अब एक दम ठीक है कोई फर्क नही है तो क्या सही है या नहीं में भी पुलिस कांस्टेबल राजस्थान की तैयारी कर रहा हूं ।
koi problem to nhi hona chahiye.
Police constable ki teyaari kese kre
आप कोचिंग से तैयारी कर सकते है इसके अलावा आप सेल्फ स्टडी भी कर सकते है
Me shhebaz khan and may dreem police job but may pleass sir may direct conact police sirvice job my phone .8421071827 and my volge pulgaon pleass contect me
sir apko iske liye taiyari karna hoga. aur vacancy aane par exam dena hoga.
Sir meri nose haadi badi hoyi hai isse koi problem to nhi hai
हो सकता है सर इसके लिए आपको पता करना होगा
Sir police bane ke kilye B.A ke Baad kya kar Ham
uske liye apko taiyari karna chahiye. fir vacancy aane par form apply karke exam dena chahiye.
Sir police constable ke liye documents kya kya chyie or body p kese Nisan hone chyie mere face Par chota cut ka nisan hai ?
educational certificate ke alawa kuchh aur Personal document ki zaroorat hoti hai. face par cut ekdam chhota hoga to chal jayega.
Sir mein 12th pass hu kya mein police ki taiyari kar sakta hu
yes
Mujhe or jankari chahiye sir ji
Police force ke bare me
क्या (आप बता सकते है)
हेलो सर मेरा सपना पुलिस कांस्टेबल बनने का है पर सर मेरे हाथो पर नाम लिखा हुआ है
क्या मै कांस्टेबल पुलिसे के लिए अप्लाई कर सकती हु
और सर मेरी हाईट 5 फुट 1 इंच है क्या मेरी ये हाईट पुलिस बनने के लिए ठीक है क्या सर
मैम हाइट आपकी ठीक है लेकिन परमानेंट टैटू के लिए परेशानी आ सकती है।
Agar hamare hath ki haddi tuti hai to kya hoga iske bare mein bataiye
सर सिलेक्शन में प्रॉब्लम होगा
Sar Ji mera Aman Singh hai mere hath per tatoo hai aur meri hath ki haddi tuti padi hai to isase koi dikkat nahin dikkat yah pareshani ho sakti hai kya
सर ये एक परेशानी वाली बात ही है
Mujhe white sports hai kya main police constable ki bharti ke liye unfit rahungi
body ke kis part me aur kitna hai. ye matter kar sakta hai.
Sir, 12th pass, 19age
Aur 6 foot h
Kya me constable
Ka exam DE sakta hu
हाँ
Hello sir nose ka constable banne ke liye checkup kese Kiya jata hain
बॉडी चेकउप होता है
Hlo, sir police constable ke liye konsa book best rahega
सर मार्किट में बहुत सारी बुक देखने को मिल जाएगी जो वैकेंसी के हिसाब से होती है। आप किस स्टेट के पुलिस कांस्टेबल की तैयारी करना चाहते है उस पर निर्भर करता है
Sir me 12th ke Bad
प्रियंका से जी आप कांस्टेबल के लिए तैयारी करे और वेकन्सी आने पर अप्लाई करे।
Sir me 12th ke bad abhi bsc kar rhi hu
2nd year he mera abhi. Me ab 18 year ki hui hu mujhe agar police constable ke farm bharna he to kya me bhar sakti hu…….?
हाँ
Sir meri hight 1.65 cm hai to kya bad sakti hai hight ?
विजय जी आप वर्कआउट करके प्रयास करे
Hello sir me 10 th pass hu to kya mera Ho sakta hai
12th pass karna hoga
10th Maine manyata prapt school se kiya hai and 12th private school se kiya hai jisko manyata prapt nahi hai . To koyi problem hoga ke nahin
nhi apke pass certificate hai na
Sir meri age 25 year ha kya ma constable benne ke liy aply ker sakti hu
over age 18 – 23
Sir my Back side bicy chalate tym 3 cutt aaye hiye h & my eyes less bhi h kya me apply kar sakti hu my hight 5 fut h 5 inch h
Muskil ho skta hai
Sir mera pith ki theli ka operation hua that Kay mein kr sakti hu delhi police ke liye….
इसके लिए आपको नोटिफिकेशन पर गौर करना चाहिए