फोटो एडिटिंग का स्कोप बढ़ता जा रहा है बहुत लोग फोटो एडिट करके घर बैठे अच्छा खासा ऑनलाइन पैसा कमा रहे है और बहुत लोग अपना फोटो एडिट करके अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते है तथा दोस्तों के साथ शेयर करने का शौख होता है लेकिन उन्हें फोटो एडिट करने के लिये अच्छे अप्प्स नहीं मिल पाते है अच्छे से फोटोज एडिट नहीं कर पाते है तो मै आपको बताऊंगा कि फोटो एडिट कैसे करते है? और फोटो एडिट करने का सबसे अच्छा अप्प्स कौन सा है? इस पोस्ट में आपको फोटो एडिट करने से सम्बंधित जानकारी मिल जाएगी।
कुछ लोग कई बार कोशिश करते है फोटो एडिट करने के लिए लेकिन उनको अच्छे फोटो एडिटिंग अप्प्स नहीं मिल पाते है तो इस आर्टिकल में कुछ बेस्ट अप्प्स के बारे में बातएंगे जिनके माध्यम से आप आसानी से किसी भी फोटोज को एडिट कर सकते हो।
अपने फोटोज को कौन नहीं अच्छे से डिज़ाइन करना चाहता है फोटोज को साफ़ करना फोटोज के बैकग्राउंड बदलना या ब्लर करना और फिलटर का इस्तेमाल करना और अपने हिसाब से Customization हर कोई करना चाहता है बहुत लोग अपने फोटो को दुसरो से एडिट करवाते है तथा कभी भी लोग फोटो एडिट करवाने के लिये काफी पैसे भी खर्च करते है लेकिन तब भी उन्हें वो चीजे पसंद नहीं आती है इस लिये खुद से करना सिख लो।
फोटो एडिट कैसे करते है?
फोटो एडिट करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन लैपटॉप या कम्प्यूटर होना आवश्यक है और इसके साथ कुछ अप्प्स की जरूरत पड़ेगी उसे यूज़ करके आसानी से किसी भी प्रकार के फोटोज को एडिट कर सकते हो।
फोटो एडिटिंग का अभी एक चाल चलन बन गया हर किसी को पुरे दिन में फोटोज क्लिक करवाना और फोटो एडिट करके इंस्टाग्राम पर फोल्लोेर्स बढ़ाना और फेसबुक पर पोस्ट करना लिंक्ड इन ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्मो पर पोस्ट करके अपनी फैन फोल्लोविंग बढ़ाने का शौख बन गया है।
- Vowifi क्या है Vowifi से फ्री में बात कैसे करे?
- Meesho app क्या है Meesho से पैसे कैसे कमाये?
- Instagram क्या है और इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाये?
Photo edit karne ka sabse achha apps
अब उन एंड्राइड अप्प्स के बारे में जान लेते है जो कम समय में आसानी से कुछ ही ऑप्शन में फोटो की ख़ूबसूरती बढ़ा देते है।
1. Photo Editor Pro
ये एक बेहतरीन फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन जो बहुत ज्यादा पूरा तो नहीं लेकिन नया भी नहीं है ये बहुत पॉपुलर फोटो एडिटिंग अप्प्स है इसमें कमाल के फीचर्स उपलब्ध है जिसको बहुत ही आसानी से यूज़ करके किसी फोटो में खूबसूरती ला सकते है।
ये बहुत ही कम MB का अप्प है जो किसी एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड करके यूज़ कर सकते है तथा किसी प्रकार के फोटो को एडिट करके बदलाव कर सकते है।
फीचर्स
- Adjust color add effects
- Frame
- Drawing tools
- Adding text
- Image shapes
- Image rotation
- Crop or resize
- Backlight correction
- Easily edit
- Save images in JPEG
2. Adobe Lightroom
एडोब लाइटरूम एक एंड्राइड अप्प्स है इसके जरिये से आप किसी भी प्रकार के फोटो को एडिट करके फोटो में जान डाल सकते हो।
ये बहुत पूराना अप्प्स है इसके बहुत सारे यूजर है जो इस अप्प को यूज़ करके अपने फोटो को एडिट करते है इसमें बहुत सारे नये फीचर्स है जो फोटो एडिट करने में काफी मदद करते है।
फीचर्स
- Easy to crop images
- Adustment Tools
- Adjust color add effects
- Adding Text
- Adding watermark to photo
- Local Hue adjustment
- Support new camera
- Crop image
- Intuitive User Interface
3. Enlight Pixaloop
ये भी एक फोटो एडिट करने का बेतरीन अप्प है इस अप्प में काफी सारे फीचर्स उपलब्ध जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने फोटो को नेचुरल लुक दे सकते हो।
बहुत साधारण एप्लीकेशन है इसके माध्यम से कोई भी बहुत ही आसानी से अपने फोटो को एडिट कर सकता है वो भी अपने फ़ोन से तथा बहुत ही आसान इसका इंटरफ़ेस है।
फीचर्स
- Add photo animation
- Simple arrows set photo motion direction
- Anchor points limit photo
- Motion and hold parts of animated
- Freeze sections of photos
- Edit background
- Automated Skies
4. Comica
हर किसी को अलग अलग तरीके के फोटो एडिटिंग पसंद होते है और हर व्यक्ति अपने फोटो को एक दूसरे से अलग अपने फोटो को एडिट करना चाहता है।
तो ऐसे बहुत सारे लोग अपने फोटो को कॉमिक्स या कॉर्टून जैसे बनाना चाहते है ये एक उसी प्रकार का एडिट करने वाला अप्प्स है जो कोई बहुत ही आसानी से अपने फोटोज को कार्टून में कन्वर्ट कर सकता है।
काम कैसे करता है
- Download Comica
- Choose an option
- Take a photo or browse your gallery
- Pick the photo effect
- created cartoon
- Add speech balloons in the picture
- Save and share
5. Afterlight
आफ्टर लाइट काफी फोटो एडिट करने का बहुत अच्छा अप्प है इस आप की मदद से अपने फोटो में नेचुरल लुक ऐड कर सकते हो बहुत ही सिंपल और आसान है इसका इंटरफ़ेस जिसे कोई भी आसानी से यूज़ करके फोटो एडिट कर सकता है।
इस अप्प के जरिये आप अपने फोटो को नेचर से जोड़ सकते हो जैसे फ्लावर झील पहाड़ को बैकग्रॉउंड में जोड़कर अपने फोटोज में खूबसूरती ला सकते हो।
फीचर्स
- Photos Croping
- 66 Textures
- 59 Filters
- Frames
- Adustments tools
- Transforming Tools
फोटो एडिट करने के क्या फायदे है?
फोटो एडिट कैसे करते है- ये तो समझ आ गया होगा लेकिन अब बात करते है कि फोटो एडिट करने के फायदे क्या है जो अगर फोटो एडिट करने के फायदे नहीं होते है तो इतने सारे मार्केट में फोटो एडिट करने के एप्लीकेशन भी नहीं होता है।
आज के युग में लोग फोटो एडिट घर बैठे बहुत अच्छा पैसा कमा रहे है जो अगर आप प्रोफेशनल फोटो एडिटर बन जाते है जो बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।
किसी भी नार्मल फोटो को एडिट करके प्रोफेशनल लुक देना इससे अगले के नजर में एक प्रोफेशनलिस्ट क्षवि आपकी बन जाती है।
अपने सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स बढ़ाना ट्विटर और फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ फोटोज शेयर करना।
इस पोस्ट से आपने क्या सीखा?
इस पोस्ट से आपको क्या सिख मिला है इस आर्टिकल से हम लोगो ने सीखा फोटो एडिट कैसे करते है और फोटो एडिट करने का सबसे अच्छा अप्प– कौन है फोटो एडिट करने के फायदे क्या है फोटो क्यों एडिट करना चाहिए ऐसे कई अन्य सवाल के जवाब भी जाने है।
निष्कर्ष Conclusion
मै उम्मीद करता हूँ कि आपको फोटो एडिट कैसे करते है इस पोस्ट से काफी हेल्प मिला होगा और आपको फोटो एडिट करने से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे जो अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है मै उसका जवाब आपको ज़रूर दूंगा तथा आप ऐसे पोस्ट पढ़ेंने में इंटरेस्ट रखते है तो आप हमारे फेसबुक और इंटस्टाग्राम के पेज को फॉलो करे और हर रोज नई नई जानकारी पाये हिंदी में. (धन्यवाद्)
मेरा नाम मुशीर खान है मै Catchit.in का Admin हूँ मुझे जानकारी बाटना बहुत अच्छा लगता है तथा मै इस ब्लॉग पर हर दिन नई नई जानकारी शेयर करता रहता हूँ.