पीएचडी क्या है | पीएचडी करने के बाद सैलरी।

अगर आप एक स्टूडेंट है और आप उच्च शिक्षा हासिल करने के बारे में सोच रहे है तो आपके मन पीएचडी कोर्स से जुड़े प्रश्न ज़रूर आये होंगे लेकिन कई लोगो को पीएचडी क्या है. कैसे करे पीएचडी करने के बाद सैलरी। पीएचडी को हिंदी में क्या कहते हैं हिंदी में पीएचडी के लिए न्यूनतम योग्यता क्या होता है इन सभी प्रश्नो के अतिरिक्त कुछ और प्रश्नो के उत्तर इस लेख में जानेगे।

पीएचडी कोर्स काफी पॉपुलर है बहुत सारे लोगो का सपना होता है कि पीएचडी कोर्स करे इस कोर्स में स्टूडेंट जिस सब्जेक्ट को लेकर पढाई करता है उसमे वह एक्सपर्ट बन जाता है और उस सब्जेक्ट से जुडी जानकारी को बारीकी से समझने लगता है उसी विषय से सम्बंधित स्टूडेंट रिसर्च और एनालिसिस भी कर सकता है और उससे जुडी गलतियों की सुधार और कमियों को भी पूरा कर सकता है।

Ph.D Course करना इतना सिंपल तो नहीं है लेकिन हाँ मेहनत के आगे सब कुछ कर सकते है अगर स्टूडेंट ठान लेता है है पीएचडी कोर्स पूरा करना है तो वो कर सकता है इस कोर्स को पूरा करने के बाद स्टूडेंट अपने नाम के साथ (Dr) जोड़ सकता है जोकि काफी गर्व की बात है अधिकतर छात्र अपने नाम के साथ Doctor लगाना पसंद करते है तो पीएचडी कोर्स करके Dr Tittle अपने Name से जोड़ सकते है।

हर एक स्टूडेंट का सपना होता है की Higher Education हासिल करे उसके बाद कोई अच्छी नौकरी लग जाये जिसमे वह ईमानदारी से काम करके अपने सपनो को पूरा कर सके बहुत सारे स्टूडेंट अपने जीवन में एक प्रोफेसर या लेक्चरर बनना चाहते है तो उनके लिए पीएचडी कोर्स करना ज़रूरी है।

पीएचडी क्या है – phd kya hai?

phd-kya-hai

पीएचडी शिक्षा क्षेत्र का उच्च स्तरीय डिग्री कोर्स है जिसमें प्रवेश लेने के लिए स्कूल और कॉलेज पास करना होता है पीएचडी करने के लिए स्टूडेंट को कोई एक विषय चुनना होता है और उसी विषय की विशेष पढाई इस कोर्स में पढाई जाती है पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने के बाद स्टूडेंट अपने नाम के आगे डॉ जोड़ सकता है।

भले ही पीएचडी के विद्यार्थी पैरामेडिकल डॉक्टर नहीं होते है लेकिन पीएचडी एक डॉक्टरल डिग्री है इस कोर्स को पूरा करने के बाद उमीदवार अपने नाम के आगे डॉक्टर जोड़ सकता है इस कोर्स को कोई भी पोस्ट ग्रेजुएट छात्र कर सकता है लेकिन उसे पहले कोई सब्जेक्ट चुनना होगा की वो किस विषय से पीएचडी करना चाहता है सब्जेक्ट वही चुने जिसमे इंटरेस्ट है पढाई में मन लगता है।

अकसर प्रोफेसर लेक्चरर पीएचडी कोर्स पूरा करते है यदि आप भी एक प्रोफेसर या अच्छे लेक्चरर बनना चाहते है तो आप पीएचडी कोर्स कर सकते है इस कोर्स की अन्य जानकारिया आगे के लेख में आपको देता हूँ।

Phd full form in hindi.

अधिकतर विद्यार्थी को पीएचडी का पूरा नाम यानि फूल फॉर्म नहीं पता होगा तो मैं बता दूँ Ph.D का फुल फॉर्म (Doctor Of Philosophy) है इस कोर्स के पुरे नाम में ही डॉक्टर शब्द आ रहा है इसीलिए पीएचडी पास विद्यार्थी अपने नाम के साथ Doctor जोड़ते है जिस विषय से विद्यार्थी पीएचडी करता है उसे उस विषय की विशेष ज्ञान हो जाती है।

हिंदी में पीएचडी के लिए न्यूनतम योग्यता।

किसी भी ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश पाने के लिए न्यूनतम योग्यता की आवश्यता होती है जैसे ग्रेजुएशन कोर्स करने के लिए 12वी पास होना ज़रूरी है उसी प्रकार से पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश लेने के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।

लेकिन पीएचडी में प्रवेश लेने के विद्यार्थी पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए तभी उसको पीएचडी में प्रवेश मिलेगा परास्नातक विद्यार्थी पीएचडी में प्रवेश ले सकता है पोस्ट ग्रेजुएशन में विद्यार्थी के 55% – 60% मार्क होना ज़रूरी है।

पीएचडी कितने साल का कोर्स है?

पीएचडी करने वाले विद्यार्थी के मन ये प्रश्न अवश्य आता होगा कितने समय में पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर सकते है पीएचडी कोर्स को नॉर्मली 3 – 5 वर्ष में कम्पलीट किया जा सकता है लेकिन सही ढंग से पीएचडी कोर्स को पूरा करने में 5 – 6 वर्ष लग जाते है।

आसान नहीं पीएचडी कोर्स पूरा करना इस कोर्स में काफी चीजों की रिसर्च और जानकारी इकठ्ठा करने की आवश्यकता होती है पीएचडी का सिलेबस काफी बड़ा होता है यही कारण काफी समय लगता है इस कोर्स को पूरा करने में।

पीएचडी की फीस कितनी है?

सभी स्टूडेंट ये जानना पसंद करेंगे की पीएचडी की फीस क्या होती है फीस सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सेम नहीं होती है हर विश्वविद्यालय की फीस अलग-अलग होती है आपको एक एवरेज फीस मैं बता दूँ पीएचडी की फीस 30 से 40 हजार रूपये के बीच प्रतिवर्ष हो सकती है कुछ कॉलेज की फीस इससे अधिक भी है।

पीएचडी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी को एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है पीएचडी में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम CSIR, UGC, NET, दे सकते है।

पीएचडी करने के बाद सैलरी।

बहुत सारे हमारे पाठक पूछेगे की कोर्स पूरा कर लेने पर नौकरी मिल जाने पर सैलरी कितना मिलता है तो मैं बता दूँ पीएचडी के विद्यार्थी अलग अलग क्षेत्र से होते है जैसे इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आपने पीएचडी कोर्स किया है तो 3 से 15 लाख रूपये तक सालाना सैलरी मिल सकती है।

वही विद्यार्थी मेडिकल न्यूरोसाइंस से पीएचडी कोर्स किया है तो उसे 4 से 11 लाख रूपये तक सालाना सैलरी मिल सकती है इसी तरह अलग अलग क्षेत्र में पीएचडी कोर्स कम्पलीट किये छात्र अपनी सैलरी का अनुमान लगा सकते है।

पीएचडी को हिंदी में क्या कहते हैं?

ये कोर्स काफी पोपुलर है लेकिन कई विद्यार्थी को इसका का नाम और मतलब नहीं पता होता है पीएचडी का पूरा नाम डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी है इसे हिंदी में इसी नाम से जानते है ये एक डॉक्टरेट कोर्स है इसे पूरा करके विद्यार्थी अपने नाम के साथ डॉक्टर जोड़ सकता है ये एक उच्च स्तरीय डिग्री कोर्स है।

आशा है ये लेख पढ़कर आपको जानकारी मिली होगी इस लेख में हमने चर्चा किया कि पीएचडी क्या है. पीएचडी करने के बाद सैलरी कितना मिलता है इसके अलावा भी पीएचडी से जुड़े अन्य प्रश्नो के उत्तर इस लेख में हम लोगो ने जाने है अतिरिक्त प्रश्न का उत्तर जानने के लिए आप कमेंट कर सकते है उसके जरिये से आपको जवाब मिल जायेगा।

इस लेख से जुड़ा आप कोई सुझाव देना चाहे या कोई प्रश्न पूछना चाहे या मुझसे संपर्क करना चाहे तो आप contact us पेज से आप कांटेक्ट कर सकते है ये पेज आपको निचे या साइडबार में देखने को मिल जायेगा ये लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करे।

2 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *