पीएफ नंबर क्या है – पीएफ नंबर कैसे निकाले?

अगर आप किसी कंपनी में एक एम्प्लोयी के रूप में काम करते है। चाहे सरकारी कंपनी हो या गैर सरकारी कंपनी हो। उन कम्पनियो के द्वारा आपका एक पीएफ खाता ज़रूर ओपन किया गया होगा। लेकिन कई लोगो को पता नहीं होता है। कि पीएफ नंबर क्या है. पीएफ नंबर की जांच, पीएफ नंबर कैसे पता करे. या pf number kaise nikale. तो इसी विषय पर पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ।

एम्प्लोयी के वेतन से हर महीने कंपनी के थ्रो कुछ प्रतिशत पीएफ के लिए पैसे काटे जाते है। और उस राशि को उसी एम्प्लोयी के पीएफ अकाउंट में जमा किया जाता है ये एक तरह से निवेश होता है जो भविष्य में नौकरी छोड़ने के बाद या नौकरी के चलते पीएफ खाते से जमा राशि को निकाल सकते है उससे पहले pf kaise check karen. इसे पढ़े पीएफ खाता चेक करके पता करे कितना बैलेंस है उसमे प्राप्त राशि को विथड्रावल कर सकते है।

पीएफ खाता EPFO में एक ही बार खोला जाता है जब व्यक्ति एक नौकरी को बदलकर दूसरी नौकरी पकड़ता है तो उसे दुबारा पीएफ अकाउंट खोलने की आवश्यकता नहीं पड़ती है लेकिन नौकरी बदलने पर एम्प्लोयी की मेंबर आईडी बदल जाती है हर कंपनी के एम्प्लोयी की नयी मेंबर आईडी जेनरेते की जाती है फिर उसके जरिये पीएफ खाते के सभी व्योरा को जांचा जा सकता है।

ये फण्ड EPFO यानि (Employee Provident Fund Organization) के द्वारा एकत्रित किया जाता है इस संस्था के माध्यम से सभी खाताधारक को UAN यानि Universal Account Number से कनेक्ट किया जाता है और सभी एम्प्लोयी इसी यूनीक नंबर के जरिये अपने पीएफ खाते का व्यौरा देख सकते है लेकिन ज्यादातर व्यक्तियों को PF Number Kya Hai. पता नहीं होता है इसके लिए इस लेख को पूरा पढ़े।

पीएफ नंबर क्या है – PF Number in Hindi?

पीएफ नंबर क्या है, pf number kaise pata kare

जब किसी बैंक में अपने डॉक्यूमेंट के बेस पर बैंक अकाउंट ओपन करते है। उस अकाउंट होल्डर को एक पर्टिकुलर अकाउंट नंबर दिया जाता है। जो सभी खाताधारक को अलग अलग बैंक के द्वारा खाता नंबर प्रोवाइड किया जाता है।

उसी प्रकार से जब किसी कंपनी के द्वारा एम्प्लोयी की नियुक्ति की जाती है उस एम्प्लोयी को एक पीएफ अकाउंट खोलकर पीएफ नंबर दिया जाता है। जिससे वो एम्प्लोयी असानी से अकाउंट का व्यौरा जान सकता है।

पीएफ नंबर में स्टेट कोड ऑफिस कोड इस्टैब्लिशमेंट कोड एक्सटेंशन कोड एम्प्लोयी कोड को मिलाकर एक पीएफ नंबर कम्पलीट होता है। ये आप देख सकते है UP/UKM/0012345/000/0012345 ये नंबर हर पीएफ खाताधारक का अलग अलग हो सकता है। ये नंबर उसी एम्लोप्लॉयी को मिलता है। जिसका खाता EPFO में कंपनी के जरिये खोला गया होगा।

पीएफ नंबर को आप इस तरह से समझ सकते है। Particular person का EPFO के द्वारा एक यूनिक नंबर जारी किया जाता है। जो किसी दूसरे व्यक्ति के पीएफ नंबर से मैच नहीं होता है। सभी EPFO खाताधारक का नंबर अलग अलग होता है। जिस प्रकार बैंक अकाउंट का नंबर होता है सेम उसी तरह का ये भी होता है। अब बात करते है पीएफ नंबर की जांच कैसे करे

इसे भी पढ़े.

पीएफ कैसे चेक करें?नौकरी छोड़ने के कितने दिन बाद पीएफ निकाल सकते हैं?
पीएफ कैसे निकाले?पीएफ बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स
बैंक बैलेंस चेक करने का ऐप्स

पीएफ नंबर कैसे पता करें – pf number kaise nikale?

पीएफ नंबर पता करना बहुत आसान है। लेकिन ज्यादातर लोगो को ये नहीं पता होता है. कि पीएफ नंबर कैसे चेक करें, तथा पीएफ नंबर पता करने के तरीके क्या है इस लेख में सारे तरीको पर नजर डालेंगे।

सैलरी स्लिप से पता करे

बड़ी आसानी से पीएफ नंबर पता करने का ये तरीका हो सकता है। की कंपनी के द्वारा दिया जाने वाला सैलरी स्लिप उसे चेक कर सकते है। उसमे UAN Number, Member id, Pf number इत्यादि जानकारी मेंशन होती है। उसे देखकर अपने पीएफ नंबर को निकाल सकते है। फिर उसे किसी कागज पर लिखकर रख सकते है।

एचआर डिपार्टमेंट से पता करे

आप पीएफ नंबर को HR Department से भी पता कर सकते है। इसके लिए आपको अपने कंपनी के एचआर विभाग में जाकर पीएफ नंबर पूछना होगा। वहा से मिल जायेगा। हर कंपनी में एम्प्लोयी के पीएफ नंबर की एंट्री होती है। वहा से ले सकते है।

अपनी आईडीलॉगिन करके पता करे

  • अगर आपके पास UAN Number और password है। तो इस लिंक Unified Portal पर क्लिक करे। और लॉगिन करे ऊपर में आपको View का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करना है। यहाँ Service History का ऑप्शन दिख जायेगा। उस पर क्लिक करके PF Number पता कर सकते है।
  • जैसे आप Service History पर आप क्लिक करेंगे। उसके बाद एक पॉपअप ओपन हो जायेगा। उसमे आपको Member Id का ऑप्शन दिखेगा। उसके जस्ट निचे आपका पीएफ नंबर दिख जायेगा। उसे आप कॉपी करके लिखकर कही इस्तेमाल कर सकते है।

आधार कार्ड के जरिये पता करे

  • यदि आपके पास UAN नंबर नहीं है। और Pf number भी नहीं है। इसके अलावा भी पीएफ नंबर पता करने का कोई चांस नहीं है। इस स्तिथि में क्या करेंगे। तो मैं आपको बताता हूँ। Unified Portal पर जाये इसका लिंक ऊपर दिया गया है। जैसे वेबसइट पर लैंड होते है। यहाँ लॉगिन ऑप्शन के निचे Important Link के सेक्शन पर जाना है। Know Your UAN पर क्लिक करना है। वहा से आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिये UAN नंबर एक्टिवेट करले ज्यादा जानकारी के लिए इस पोस्ट को UAN Number क्या है और UAN Activate कैसे करे पढ़े।
  • उसके बाद आप आसानी से अपने पीएफ नंबर को निकाल पाएंगे। पीएफ नंबर निकालने के मैंने आपको चार तरीके बताये है। इसे इस्तेमाल करके आप पीएफ नंबर निकाल सकते है।

PF Number का मतलब

कई लोगो को ये जानना होता है। की पीएफ नंबर कितने अंक का होता है. आइये समझते है। पीएफ नंबर को कुछ इस तरह से UP/UKM/0012345/000/0012345 प्रदर्शित किया जाता है। आइये एक उदाहरण के माध्यम से सझते है। किस कोड का क्या मतलब है।

  • UP का मतलब है। स्टेट से यानि की इससे जाहिर हो रहा है। की उत्तर प्रदेश का है। यह हर स्टेट का अलग अलग हो सकता है।
  • UKM का मतलब है। कंपनी कोड यह हर कंपनी का अलग अलग हो सकता है।
  • 0012345 यह Establishment नंबर होता है। इसे पीएफ रजिस्टार या प्रोविडेंट फण्ड संस्था के द्वारा निर्धारित किया जाता है। यह कस्टमर रजिस्ट्रेशन नंबर भी होता है।
  • 000 यह Extension Code के रूप में होता है। ये सारे ग्राहकों के पीएफ नंबर में शेम होता है।
  • 0012345 यह Employee Code होता है। यह नंबर उस कंपनी में रजिस्टर पीएफ एम्प्लोयी के ऊपर निर्भर करता है।

UAN नंबर और PF नंबर में क्या अंतर होता है?

UAN Number
1. यूएएन नंबर EPF अकाउंट से एक्टिवेट करना होता है ये परमानेंट यूनीक नंबर होता है नौकरी बदलने या छोड़ने पर यूएएन नंबर बदलता नहीं है।
2. यह 12 अंक का यूनीक नंबर होता है इसी नंबर से पीएफ खाते से पूर्ण व्योरा निकाल सकते है।
3. एक यूएएन नंबर से कई पीएफ अकाउंट को कनेक्ट किया जा सकता है।
4. यूएएन नंबर से पीएफ खाते से विथड्रावल व पैसे ट्रांसफर भी कर सकते है।
5. UAN Number को खुद से जेनरेट कर सकते है और इस्तेमाल कर सकते है।
6. यूएएन के जरिये पीएफ खाते की केवाईसी भी अपडेट कर सकते है।
7. इसी नंबर के माध्यम से मेंबर आईडी को भी कनेक्ट किया जा सकता है।
PF Number
1. पीएफ नंबर कम्पनी के द्वारा जेनरेट किया जाता है।
2. PF Number नौकरी बदलने पर बदल जाता है क्योकि उसमे कंपनी कोड भी ऐड होता है।
3. पीएफ नंबर एक प्रकार का खाता नंबर होता है इससे विथड्रावल पैसे ट्रांसफर व बैलेंस चेक नहीं कर सकते है।
4. यह कोई परमानेंट नंबर नहीं होता है ये हर संस्था या कंपनी का अलग अलग हो सकता है।
5. इस नंबर को खुद से जेनरेट नहीं बल्कि कंपनी के द्वारा जेनरेट किया जाता है जितने ज्यादा एम्प्लोयी होंगे उतने ज्यादा पीएफ नंबर कंपनी के द्वारा जेनरेट किये जायेंगे।
पीएफ नंबर की जांच

मैं उम्मीद करता हूँ। कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। और आपके सवालो के जवाब इससे मिले होंगे। इस पोस्ट में हम लोगे ने जाना है। कि पीएफ नंबर क्या है. pf number kya hota hai? पीएफ नंबर कैसे पता करें. इसके अलावा भी कई सवाल के जवाब इस पोस्ट में जाने है। आशा है आपको इस पोस्ट से सहायता मिला होगा और पीएफ नंबर से सम्बंधित पूर्ण जानकारी मिल गया होगा।

इस लेख में बताई गयी जानकारी से आपका कोई सवाल हो। डाउट हो तो कमेंट बॉक्स के हेल्प से पूछ सकते है। उसका जवाब आपको अवश्य दिया जायेगा। यदि इस ब्लॉग से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सुझाव है। तो आप बता सकते है कांटेक्ट पेज से मुझे संपर्क कर सकते है।

इस लेख से आपकी मदद हुयी हो। तो इसे शेयर करना न भूले अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करे। ताकि अधिक लोगो तक यह जानकारी पहुंच सके। यदि आप ऐसी जानकारी जानने में इंटरेस्ट रखते है। तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करके ऐसी ही यूज़फूल जानकारी प्राप्त कर सकते है।

14 comments

  1. mere pass na to PF number hai na UN number hai main PF number aur UN number kaise prapt karen bhaiya mujhe yah Bata tu

  2. Mere paas pf number hai sir, Maine jis company me kam kiya waha Maine resin nahi diya.main waha 8 saal pahle Kam Kiya hu .mera number v change ho gaya hai.aur adhar v update nahi us company me.kya mujhe bata sakte hai main UAN number kaise pata kar sakta hu sir

  3. Sir jaisa aapne kaha pf number 0012345 is format me 7 digit ka hota hai par mera 2014 ke pahle ka provided fund ka slip hai usme pf number MH/12345/67 is format mei hai to mai company ke establishment id me 7 digit ka pf number add karke apna member id kaise pta karu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *