हर नौकरी करने वाले को इंसान को EPF (Employee Provident Fund) का बड़ा सहारा होता है ये एक प्रकार से भविष्य निधि के रूप पीएफ खाते में जमा होता है अगर इस राशि को निकालना हो तो क्या करेंगे कई लोगो को पता नहीं होता है लेकिन चिंता करने की आवश्यकता नहीं है इसी विषय पर पूर्ण जानकारी मैं इस आर्टिकल में देने वाला हूँ कि पीएफ कैसे निकाले. how to withdrawal Pf in hindi. और पीएफ निकालने के नियम पर भी विस्तार से जानेगे।
अक्सर लोग पीएफ अकाउंट में जमा पैसो को निकालने के लिए किसी सलाहकार या जानकार व्यक्ति के पास जाते है लेकिन उन्हें ये नहीं पता है कि online pf withdrawal kaise kare. बहुत सिंपल सी प्रकिर्या है और आसानी से अपने पीएफ राशि को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है तथा इस काम को घर बैठे भी किया जा सकता है।
जब किसी व्यक्ति के द्वारा नौकरी छोड़ी या बदली जाती है तो उसके वेतन से काटे गए पीएफ राशि को उसी एम्प्लोयी के पीएफ खाते में जमा किया जाता है उसे वो आसानी से विथड्रावल करवा सकता है पहले पीएफ अकाउंट में जमा पैसो को निकालने के लिए काफी समय लगता था और भाग दौड़ करना पड़ता था लेकिन आज के डिजिटल युग में काफी आसान हो गया कम समय में खुद अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते है इसके लिए इस लेख को ध्यानपूवक पढ़े।
पीएफ क्या है?
पीएफ निकालने से पहले हम लोग ये जान लेते है की पीएफ क्या होता है कई लोगो को ज्यादा जानकारी नहीं होती है ये कंपनी के एम्प्लोयी के सैलरी से कुछ प्रतिशत काटा जाता है इस राशि को उसी एम्प्लोयी के EPF खाते में जमा कराया जाता है अगर आप प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते होंगे तो वहा से मिलने वाले वेतन से एक हिस्सा एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड में हर महीने ज़रूर जमा होता होगा।
ये जानकारी आपको सैलरी देते समय या सैलरी स्लिप में ज़रूर दी जाती है इस खाते में जमा राशि को रिटायरमेंट के बाद या कोई आवश्यकता पड़ने पर निकाला जा सकता है तथा इस खाते को आप समय समय पर चेक भी कर सकते है अगर आपको कोई आवश्यकता है तो आसानी से पीएफ अमाउंट को विथड्रावल कर सकते है आइये पूरी जानकारी जानते है।
इसे भी पढ़े.
- पीएफ क्या होता है पूर्ण जानकारी।
- पीएफ अकाउंट कैसे चेक करें?
- पीएफ बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स
- एफडी क्या है और अकाउंट कैसे खोले?
पीएफ निकालने के नियम।
पीएफ निकालने के लिए EPFO एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड आर्गानाइजेशन की कुछ शर्ते और नियम है जिसे पहले समझना ज़रूरी है।
- यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और पासवर्ड होना ज़रूरी है जिससे लॉगिन कर सके।
- जिस बैंक अकाउंट में पीएफ ट्रांसफर करना चाहते है उसमे आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक होना चाहिए।
- आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
- कंपनी की ओर e-KYC वेरीफाई होना आवश्यक है।
- जब आपका केवाईसी और बैंक पूर्ण वेरीफाई हो जाये तभी पीएफ क्लेम करे।
- नौकरी छोड़ने के कम से कम 2 महीने बाद ही क्लेम करे।
- नौकरी छोड़ने या बदलने के तुरंत बाद क्लेम करने पर पैसे फस भी सकता है।
- अगर आप जॉब छोड़े नहीं है उसी कंपनी में काम कर रहे है तो इन कामो के लिए 50 फीसदी पीएफ राशि निकाल सकते है जैसे शादी-विवाह, घर बनवाने, जमीन खरीदने, शिक्षा के लिए, निकाल सकते है।
- क्लेम करने से पहले पूरी प्रकिर्या अच्छे से समझ ले।
पीएफ कैसे निकाले?
अगर आप पीएफ निकालना चाहते है और आपको सख्त ज़रुरत है तो आप इस प्रकार से ऑनलाइन पीएफ विथड्रावल करवा सकते हो आइये जानते है।
- सबसे पहले आपको इस लिंक unifiedportal पर क्लिक करना है उसके बाद आप ऑफिसियल वेबसाइट पर लैंड हो जायेंगे।
- उसके बाद आपको अपने UAN Number पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करना है इसके लिए आप निचे फोटो देख सकते है।
- लॉगिन होने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड दिखेगा इसमें आपको Manage ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है फिर KYC का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना अपना केवाईसी चेक करना है केवाईसी पूर्ण होने पर ही पीएफ क्लेम भरे।
- केवाईसी चेक करने के बाद आपको Online services पर क्लिक करना है जैसे उस पर क्लिक करते है Claim Form दिखेगा जिसमे (Form 31, 19 & 10C) होगा इसमें आपको फॉर्म चुनना है इसके लिए फॉर्म से सम्बंधित जानकारी ले सकते है क्योकि अलग अलग फॉर्म का अलग मतलब होता है।
- यहाँ पर पीएफ के पुरे पैसे निकालने, लोन लेने और एडवांस लेने, इसके अलावा पेंशन निकालने या थोड़े पैसे निकालने के ऑप्शन होते है जिसे आप चुन सकते है और अपने ज़रुरत के हिसाब से विथड्रावल करवा सकते है।
- उसके बाद आपको वजह बताना होगा किस कारण से आप पीएफ निकाल रहे है।
- आपको जो ज़रुरत है उसी हिसाब से क्लेम फॉर्म भरे।
- जैसे इन प्रकिर्याओ को पूर्ण रूप से पूरा करते है और सबमिट करते है उसके 10 दिन बाद आपके केवाईसी के मुताबिक जो बैंक अकाउंट लिंक होगा उसी अकाउंट में पैसे आ जायेंगे।
FAQs
Q. क्या ऑफलाइन पीएफ निकाल सकते है?
A. इस सवाल का जवाब हाँ है बिलकुल आप ऑफलाइन पीएफ निकाल सकते है इसके लिए आपको EPFO Office जाना होगा।
Q. क्या पीएफ अकाउंट से पूरा पैसा एक साथ निकाल सकते है?
A. जी हाँ आप निकाल सकते है अगर आप उस कंपनी को छोड़ चुके और 2 महीने से ज्यादा हो गए है।
Q. क्या एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पीएफ ट्रांसफर कर सकते है?
A. हाँ अगर आपने नौकरी बदल दी है तो आप दूसरे अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते है।
Q. क्या ऑनलाइन पीएफ निकालने के लिए UAN नंबर ज़रूरी है?
A. इस सवाल का भी जवाब हाँ है UAN नंबर एक्टिव होना आवश्यक है।
Q. क्या पीएफ निकालने के लिए पोर्टल पर पूर्ण केवाईसी करना ज़रूरी है?
A. जी हाँ ये सवाल बहुत अहम् है बिना केवाईसी पूरा हुए क्लेम ना करे.
Q. क्या नौकरी छोड़े 2 महीने ना होने पर पीएफ क्लेम कर सकते है?
A. इसका है नहीं क्योकि क्लेम भरते हो तो वो पैसा फस सकता है दो महीने पुरे होने पर ही क्लेम भरे।
Conclusion
मुझे आशा है मैंने इस लेख में जो जानकारी पेश की है वो है पीएफ कैसे निकाले. और पीएफ निकालने के नियम क्या है How to withdrawal pf in hindi. या पुराना पीएफ कैसे निकाले. ऐसे सवालो के जवाब मिल गए होंगे तथा इससे आपको एक आईडिया लग गया होगा पीएफ निकालना कितना सरल है मैं उम्मीद करता हूँ की इस पोस्ट से आपकी सहायता हुई होगी।
इस लेख में दी गयी जानकारी में कोई सवाल या डाउट है तो कमेंट में पूछ सकते हो उसका जल्दी जवाब दिया जायेगा अगर किसी भी प्रकार का सुझाव देना चाहते है तो आप कांटेक्ट पेज से सुझाव दे सकते है।
अगर इस आर्टिकल से आपकी हेल्प हुयी हो तो अपने दोस्तों और सोशल मीडिया प्लेटर्फोर्म पर शेयर करना न भूले।
मेरा नाम मुशीर खान है मै Catchit.in का Admin हूँ मुझे जानकारी बाटना बहुत अच्छा लगता है तथा मै इस ब्लॉग पर हर दिन नई नई जानकारी शेयर करता रहता हूँ.