जब हम लोग किसी कम्पनी में नौकरी ज्वाइन करते है उस नौकरी से प्राप्त होने वाले वेतन से कुछ प्रतिशत पीएफ काटा जाता है अकसर लोगो ये नहीं पता होता है कि पीएफ अकाउंट कैसे चेक करें. या पीएफ चेक करने का तरीका क्या होता है तो इस लेख में इसी विषय पर चर्चा करेंगे पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए इस पोस्ट को विस्तार से पढ़े।
नौकरी पेशेवर को ये जानना बहुत ज़रूरी होता है की हर महीने पीएफ अकाउंट में पैसे जमा हो रहे है की नहीं अगर जमा हो रहा है तो कितना जमा हो रहा है और अभी तक कितना जमा हो गया ये सारी जानकारी के लिए कई तरीके है जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।
कुछ समय पहले कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों के वेतन से PF के रूप काटे गए राशि को PF Office में 6 महीने में जमा किया जाता था लेकिन वर्तमान में काफी सुधार हुआ है अब पीएफ राशि को अगले महीने यानि जिस महीने की पीएफ राशि होगी उसके अगले महीने के 15th तारीख तक कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में नियमानुसार जमा हो जाना चाहिए लेकिन ये सब कम्पनी के जिम्मेदार का काम होता है।
पीएफ अकाउंट कैसे चेक करें?

पीएफ अकाउंट चेक करने से पहले ये जान लेते है कि पीएफ अकाउंट क्या होता है. तो मैं आपको बता दू ये बैंक खाते की तरह ही होता है इसमें भी आपके पैसे जमा होते है और निकाले जाते है लेकिन पीएफ खाता किसी बैंक में नहीं खोला जाता है बल्कि इसे EPFO (Employee Provident Fund Organization) में खोला जाता है इस संस्था को सरकार के द्वारा रेगुलेट किया जाता है।
पीएफ अकाउंट लाइफ में एक ही बार खोला जाता है लेकिन कई बार कई लोग अपने एक नौकरी को छोड़कर दूसरी कंपनी में नौकरी करते है तब क्या करना होगा इस स्थिति में दूसरी कंपनी के द्वारा मिले मेंबर आईडी को पीएफ खाता या यूएएन नंबर से लिंक किया जाता है तथा उस कंपनी के मेंबर आईडी को जोड़ने पर वेतन से काटी गयी पीएफ राशि को उसी खाते में जमा कर दिया जाता है।
इसे भी पढ़े.
पीएफ चेक करने का तरीका।
PF Balance चेक करने के कई तरीके है आप इन तरीको में से किसी एक तरीके को अपनाकर पीएफ बैलेंस आसानी से चेक कर सकते है जिनके बारे में हम एक-एक करके विस्तार से जानेगे।
- UAN के माध्यम से चेक करे
अगर आपके पास यूएएन नंबर और पासवर्ड है या पीएफ ऑनलाइन चेक करना चाहते हो तो बड़ी आसानी से चेक EPFO पोर्टल से चेक कर सकते है नहीं है तो आगे वाला तरीका अपनाये।
सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा या गूगल में EPF Passbook लिखकर सर्च करे या EPF पर क्लिक करके ऑफिसियल पोर्टल पर जा सकते है उसके बाद लॉगिन का ऑप्शन मिल जायेगा वहा अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड डालकर निचे एक सवाल ऑप्शन होगा उसका जवाब देना है और लॉगिन क्लिक करना है।
जैसे आप पूरी तरह से वेबसाइट में लॉगिन हो जाते है उसके बाद मेंबर आईडी चुनने के लिए आयेगा अगर कई कंपनी में काम कर चुके है तो नहीं तो एक ही मेंबर आईडी होगी सेलेक्ट करना है जैसे सेलेक्ट करते है उसी के निचे View passbook का ऑप्शन मिलेगा उसी पर क्लिक करना और डाउनलोड करना है उसे ओपन करना है पीएफ अकाउंट का पूरा स्टेटस मिल जायेगा।
- SMS के माध्यम से चेक करे
यूएएन नंबर नहीं है तो भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हो इसके लिए आप कुछ इस प्रकार से चेक करे अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 इस नंबर पर EPFOHO UAN HIN टाइप करके इसी नंबर पर सेंड करना है अगर जानकारी हिंदी में जानना चाहते है तो उसके कुछ सेंड के बाद मोबाइल पर एक मैसेज आएगा उसमें सारी जानकारी मेंशन होगी।
आखरी HIN का मतलब है हिंदी अगर आप इंग्लिश में जानना चाहते हो तो आपको आखरी में ENG लगाना होगा इस जानकारी को कई भाषा EPFO के द्वारा प्रोवाइड किया जाता है जैसे हिंदी, इंग्लिश, कन्नड़, मराठी, मलयालम, तेलुगु, बंगाली, पंजाबी, में सेवा ग्राहकों मिलती है।
- मिस्ड कॉल करके चेक करे
सबसे सिंपल तरीके से पीएफ बैलेंस के जाँच की बात करे तो मिस्ड काल है इस माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना है कुछ ही सेकंड में उसी नंबर पर एक इनबॉक्स एसएमएस आएगा उसमें पूर्ण विवरण होगा कितना खाते में प्रयाप्त बैलेंस है आखरी पीएफ अमाउंट जैसे कई महत्वपूर्ण जानकारी जुडी होगी।
- उमंग अप्प्स से चेक करे
उमंग के जरिये से भी EPF बैलेंस Inquiry की जा सकती है इस तरीके को अपनाने के लिए आप प्ले स्टोर से उमंग अप्प्स को डाउनलोड करे इस अप्प्स को सरकार के द्वारा लॉन्च किया था इस अप्प्स पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कई प्रकार की सरकारी सेवाएं भी ग्राहकों दी जाती है इस अप्प्स के मदद से EPF बैलेंस देखने के अलावा क्लेम भी कर सकते हो इस अप्प्स पर अपने मोबाइल नंबर से एक बार रजिस्टर करना होगा उसके सारी सेवाओं का लाभ ले सकते है।
FAQs
Q. क्या नौकरी बदलने पर मेंबर आईडी बदल जाती है?
A. सवाल का जवाब है हाँ जैसे आप किसी कम्पनी को छोड़ते तथा किसी दूसरी कंपनी को ज्वाइन करते है तो आपको वहा एक नया मेंबर आईडी प्रदान किया जाता है।
Q. क्या पीएफ खाते में जमा राशि को खुद निकाल सकते है?
A. इसका भी जवाब है हाँ आप आसानी से किसी पीएफ अकाउंट में जमा राशि को विथड्राल करवा सकते है।
Q. क्या आधार नंबर से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है?
A. इस सवाल का है जवाब नहीं है आधार से पीएफ अकाउंट का एक्सेस नहीं मिलता है और पासबुक नहीं चेक कर सकते है।
Q. क्या पीएफ खाते की Inquiry के लिए पैन कार्ड ज़रूरी है?
A. ऐसा बिलकुल भी नहीं है पैन कार्ड की कोई आवश्यकता नहीं होती है बिना पैन नंबर के पीएफ अकाउंट का व्यौरा जान सकते है।
निष्कर्ष
मुझे आशा है कि इस लेख में दी गयी जानकारी पीएफ अकाउंट कैसे चेक करें या पीएफ बैलेंस चेक. कैसे करते है इस लेख से आपको काफी हेल्प मिला होगा मैं उम्मीद करता हूँ कि इस पोस्ट से आप विस्तृत जानकारी प्राप्त किये होंगे तथा आपके सवालों के जवाब मिल गए होंगे अगर आपका कोई डाउट या सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स का सहारा लेकर हम तक सवाल भेज सकते हो उसका जवाब मैं अवश्य दूंगा।
इस लेख से आपका हेल्प हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया और दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले पता नहीं किसी और की ऐसी समस्याएं हल हो जाये इससे बेहतर क्या हो सकता है।