हेलो प्रिये आज के इस लेख में हम लोग सीखेंगे कि Oyo se hotel kaise book kre. कुछ समय पहले होटल में रूम लेने के लिए बहुत भाग दौड़ करना पड़ता था बहुत सारे होटल में रूम दिये ही नहीं जाते थे ये अक्सर करके अविवाहित जोड़ी के लिये hotel rules for unmarried couples in hindi ऐसे कई अन्य कारण के वजह से होटलो में रूम नहीं दिये जाते है।
लेकिन Oyo के माध्यम से आपको बहुत ही आसानी से रूम मिल जाता है हर किसी को कही भी रूम मिल जाता है चाहे अविवाहित जोड़ी हो या कोई फेमिली के लिए हो Online Oyo se room booking कर सकते है बहुत आसानी से मिल जाता है तो इस पोस्ट में हम लोग यही जानेंगे कि Oyo से होटल कैसे बुक करते है।
Contents
Oyo क्या है What is Oyo in hindi?

Oyo ka full form hindi (On Your Own room) फुल फॉर्म होता है ये एक इंडिया का बेस्ट ऑनलाइन होटल बुकिंग प्लेटफार्म है जो Online Hotel Booking का काम करती है इस कम्पनी को सन 2013 में रितेश अग्रवाल द्वारा शुरू किया गया था लेकिंग आज पुरे देश में छाया पड़ा है Oyo द्वारा सस्ते और अच्छे साफ़ सफाई वाले रूम बुक किया जा सकता है यहाँ हम अपने आवश्यकता और पैसे के बजट के हिसाब से रूम बुक कर सकते हो।
oyo room kaise book kare. इसमें रूम लेने के लिए आपको कुछ नहीं करना है आपको कही आने जाने कि जरूरत नहीं है ऑनलाइन घर बैठे ओयो से रूम बुक कर सकते है इसके लिए आप अपने फ़ोन से जिस भी होटल में रूम लेना हो होटल के फैसिलिटी को देखकर आप रूम बुक कर सकते है।
इसे भी पढ़े
- क्या ओयो रूम्स में कैमरा छिपा होता है?
- Hotel Management क्या है और कैसे करे?
- Instagram par Followers kaise badhaye?
Oyo से होटल कैसे बुक करे–How to book hotels from Oyo In Hindi?
ओयो रूम बुकिंग करने के लिए आपको Oyo की offical Website पर जाकर बुकिंग करना होगा या फिर ओयो का अपने फ़ोन में Android Apps Download करके आसानी से रूम बुक कर सकते है आइये जानते है. कि Apne phone se online hotel booking kaise kare?
Mobile se online oyo room kaise book kre?
1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Play Store से Oyo apps डाउनलोड करे फिर आप अप्प्स को ओपन करके अपना नंबर डालकर संबित पर क्लिक करे उसके बाद आपके उसी नंबर एक OTP आएगा उसको डालकर आप अपने फ़ोन में रेजिस्टर्ड करले।
2. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपसे आपका Gmail अकाउंट और आपका नाम पूछेगा ये सब भरने के बाद आप Create Account पर क्लिक करे जैसे आप क्लिक कर लेते है उसके बाद आपका सक्सेसफुल अकाउंट बन जायेगा।
3. अकाउंट बन जाने के बाद आप Oyo के होम पेज पहुंच जायेंगे उसके ऊपर दिए हुए सर्च बार से अपने एरिया का लोकेशन या होटल का नाम डालकर सर्च कर सकते है जहा भी आपको रूम चाहिए उसके बाद आपको जो भी रूम अच्छा लगे उस होटल के बारे पूरा जानकारी ले ले जिससे बाद में कोई दिक्कत न हो आपको जैसे उनके सुविधा के बारे में और लॉच डिनर के बारे आप जानकारी ले सकते है।
4. ये सारी चीजों को चेक करने के बाद आपको रूम पसंद आ जाता है तो आप फाइनल कर लेते है कि यही रूम बुक करना है उसके बाद निचे दो ऑप्शन मिल जाता है पहला Pay Now और Pay Later का जो अगर तुरंत पैसे देना चाहते तो आप पहले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे नहीं तो आप दूसरे ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे जो अगर आप दूसरा ऑप्शन चुनते है तो आपको होटल में पैसे देने होंगे।
5. ये सारी प्रकिर्या करने के बाद आपके पास होटल के तरफ से एक कन्फर्मेशन Confirmation होने पर एक मैसेज आ जायेगा और आपका रूम बुक हो जायेगा उसके बाद आप बुक करने के 24 घंटे के भीतर कभी भी होटल में जा सकते हो होटल में रूम 24 के लिए ही बुक किये जाते है उसके बाद आपको ज्यादा दिन तक रुकना चाहते हो तो टाइम बढ़वा सकते है ये होटल से भी हो जायेगा और Oyo Room apps से भी कर सकते है।
laptop se ya oyo Official websites se online room kaise book kre?
1. जो अगर आप oyo के ऑफिसियल वेबसाइट से बुकिंग करना चाहते है तो सबसे आप किसी ब्राउज़र में Oyo Room की वेबसाइट ओपन करे आप अपना अकाउंट बना लेंगे उसके बाद आप अपना एरिया लोकेशन या होटल रूम डालकर सर्च कर लीजिये।
1. ओयो का पूरा डिटेल विडिओ टुटोरिअल हिंदी।
2. उसके आपको होटल रूम सुविधा देखकर अपने हिसाब से फाइनल कर लेंगे जिस भी होटल में रूम लेना होगा निचे Book Now ऑप्शन मिल जायेगा वहा क्लिक करके आप बुकिंग कर सकते है और बाकि ऊपर दिए हुए प्रोसेस जैसा सेम प्रोसेस है।
Oyo से रूम बुक करने के फायदे।
ओयो से बुक करने के बहुत सारे फायदे जैसे आप बिना ओयो के लोकल आई० डी० पर रूम नहीं बुक कर सकते थे लेकिन ओयो से किसी की आई डी से रूम बुक किया जा सकता है चाहे वो लोकल का हो या कही अलग हो बुकिंग हो जाती है दूसरा फायदा आपके बजट के हिसाब से सस्ता से सस्ता और महगा से महगा रूम ओयो से आप ले सकते है और ऑनलाइन घर बैठे बुक कर सकते है ऐसे बहुत सारे फायदे ओयो रूम से होटल बुक करने का है।
निष्कर्ष Conclusion
मै उम्मीद करता हूँ कि आपको Oyo Room क्या है? Oyo से होटल कैसे बुक करे? इस पोस्ट से काफी हेल्प मिला होगा और आपको ओयो से होटल बुकिंग से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे जो अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है मै उसका जवाब आपको ज़रूर दूंगा तथा आप ऐसे पोस्ट पढ़ेंने में इंटरेस्ट रखते है तो आप हमारे फेसबुक और इंटस्टाग्राम के पेज को फॉलो करे और हर रोज नई नई जानकारी पाये हिंदी में. (धन्यवाद्)
Sir. Oyo ..Room book krne ke ..Baad ..
…..Koi goverment ..Police .Ka dr to nhi rhega ..
…Kyuki unmarried hu …Isliy. .
ऐसा कोई इशू नहीं होता है और होटल की इन सब चीजों की जिम्मेदारी होती है
चेकइन के 5 घण्टे बाद चेकआउट कर सकते है
जी हां बिल्कुल आप चेकआउट कर सकते है
Kya oyo hotel me copuls me dono ki I’d lagegi
जी हां कही देना होता है और कहीं नहीं देना होता है ये होटल पर निर्भर करता है
सर अपना id कार्ड देने पर कोई परेशानी तो नहीं होती है, मतलब की जैसे कि आधार कार्ड देने पर, वो स्कैन या किसी और प्रकार की कार्यवाही तो नहीं करते है, क्यों की ज्यादा तर बैंक अकउंट्स आज कल आधार से लिंक होते है..
नहीं ऐसा कुछ नहीं होता है ऐसे बहुत सारे लोग अपना id जमा करते है वो आपके identity के लिए लिया जाता है
Sadisuda girl friend ke sath hotel me stay kr sakte hai
हेलो अर्जुन जी
आप गर्ल फ्रेंड या बीबी के साथ ओयो में स्टे कर सकते है इसमें कोई सक की बात नहीं है
Sir
Room k andar koi camera laga hota h
Hide camera ya koi aur
सत्या जी
रूम में अंदर किसी भी प्रकार का होटल के तरफ से कोई कैमरा नहीं लगाया जाता है आप एकदम निश्चिन्त रहे.
Kuch ganyon ke liye ya pure 24 gante ke liye hi room book ho sakata hai…?
Tirath ji
aap book kar sakte hai iske alawa aap chahe to renew karwa kar timing badhwa sakte hai
Ak married our ak um married couple ak sath rh sakte h
पवन जी आप रह सकते है
Koi problem to Nahi Hoti hai,Puri tarh secure to hai na?
सर कोई प्रॉब्लम नहीं होता है इन केस कुछ होता भी है तो होटल की पूरी जिम्मेदारी होती है आप निश्चिन्त होकर स्टे कर सकते है।
sir meri sadi hone wali h to to private saman milta h kya
सर इसके लिए आपको पहले होटल में बात करना होगा।
Kya oyo room m age ki koi jarurat hoti h …?
under age nhi hona chahiye.
Age kitni honi chaiye h
mature hona chahiye…
अगर 10 दिन के अंदर दुबारा उसी होटल को बुक किया जाए तो क्या फिर से id देने की जरूरत पड़ती है दोनों को या एक कि ही id से काम चल जाएगा
Sir dono ki id fir se submit karna hoga..
Sir 1 lidies k sath 2 ya 3 log oyo me kisi room ko book kr sakte hai ..?
हाँ
Kya Oyo room me partner k sath rukne k liye dono logo ka ek hi city se hona jaroori hai?
कृष्णा जी ऐसा कुछ नहीं है कही के भी हो सकते है
Sir mujhe gf ke sath oyo ja raha hu meri age 18h but gf ki nai tho kya nai jane dege
नहीं सर
Sir agr ham hotel me rukte agr koi girl milne aati h toh kya uski bhi ID lagegi kya
नहीं जी