हेलो दोस्तों Catchit.in में आपका स्वागत है आज हम आपको बताएँगे कि Online Jobs Hindi बिना इन्वेस्टमेंट के घर बैठे 30,000 हर महीने कैसे कमाये? वर्तमान समय में महगाई बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुये हर व्यक्ति यही चाहता है कि अपने बचे हुये समय में कुछ ऑनलाइन काम करके पैसे कमाये तो मै आपके लिए कुछ बेहतरीन online job hindi में जानकारी लाया हु जिससे आप घर बैठे लाखो रूपये तक कमा सकते है।

जो अगर आपके पास भी फ्री टाइम है उस टाइम को आप सही जगह पर इस्तेमाल करे जिससे आपका कोई फ़ायदा हो आप अपने जिंदगी में आगे बढे अपने सपनो को पूरा कर पाये आप ऐसे चीजों में अपना समय ख़राब न करे जिससे कोई फायदा न हो तो आप भी ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो ये पोस्ट पूरा पढ़े इसमें आपको 8 बेस्ट ऑनलाइन जॉब्स हिंदी के बारे में बताएँगे।
Online Jobs Hindi– Online Work in Hindi Without Investment
ऑनलाइन जॉब के 8 ऐसे तरीके है जिससे आप घर बैठे लाखो रूपये महीने कमा सकते है लेकिन इसमें आपको थोड़ा टाइम देना होगा तभी आप यहाँ से पैसे कमा सकते है ये कोई ट्रिक नहीं है कि जो रातो रात पैसे कमा के निकल जाये यहाँ आपको हर रोज काम करना होगा ये कुछ ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीके है जहा से आप ghar baithe mobile job in hindi में पैसे कमा पाएंगे।
1. ब्लॉग्गिंग Blogging
ऑनलाइन जॉब में सबसे पहले नंबर पर हम ब्लॉग्गिंग रखना चाह रहे है क्योकि आज के समय में ब्लॉग्गिंग बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन गया है ब्लॉग्गिंग से घर बैठे ऑनलाइन काम करके लोग लाखो रूपये तक रोज कमा रहे है।
इससे भी पढ़े:-Meesho app kya hai और मीशो से पैसे कैसे कमाये?
ब्लॉग्गिंग जानिये आसान भाषा में जिस टॉपिक या नीच पर आपको जानकारी हो उसे एक ब्लॉग या वेबसाइट के जरिये से लोगो तक पहुँचाना उसे ब्लॉग्गिंग कहते है और हा आप वही टॉपिक चुने जिसमे आपका इंटरेस्ट हो।
ghar baithe mobile job in hindi-क्या आप ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है तो आप बिल्कुल अपने से ब्लॉग्गिंग कर सकते हो और ghar baithe mobile job in hindi करके बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हो।
ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक नाम चुनना पड़ेगा जिस नाम से आप ब्लॉग बनाना चाहते हो तथा एक वेब होस्टिंग खरीदना पड़ेगा जो एक से दो हजार रूपये में वेबसाइट तैयार हो जायेगा जो अगर आप पैसे खर्च नहीं चाहते तो आप Bloger.com से फ्री में बना सकते है यहाँ आपका कोई चार्ज नहीं लगेगा।
ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित ज्यादा जानकारी के लिए ये पढ़े:-Blogging क्या है Blog कैसे बनाये?
2. ऑनलाइन वेब कांफ्रेंस-Online Webinar jobs
वेबिनार वर्तमान समय में पॉपुलर होता जा रहा है क्योकि अब सारी चीजे डिजिटल हो रही है इसलिये आपको भी वेबिनार का सहारा लेना चाहिए वेबिनार से आप घर बैठे अपना खुद का एक सेटअप बना सकते हो।
जानिये वेबिनार क्या है किसी एक वेबिनार सॉफ्टवेयर के जरिये अपनी जानकरी को दुसरो तक पहुचाना जैसे टीचिंग, मोटिवेशनल सलाह, सिंगिंग, कुकिंग, से सम्बंधित जारकारी शेयर कर सकते हो तथा यूजर से आप चार्ज कर सकते हो।
वेबिनार शुरू करने के लिये आपके पास एक लैपटॉप इंटरनेट कनेक्शन हेड फ़ोन तथा वेबिनार सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ेगा और आप घर अपनी स्किल से पैसे कमा सकते हो।
वेबिनार से सम्बंधित ज्यादा जानकारी के लिये ये पोस्ट पढ़े:-Webinar क्या है वेबिनार बिज़नेस कैसे शुरू करे?
3. ऑनलाइन लिखना-Online Writing jobs
ऑनलाइन हिंदी जॉब्स करने के लिए आपके पास स्किल होनी चाहिये यहाँ जॉब्स की कमी नहीं है ऑनलाइन राइटिंग जॉब्स की बात करे तो लोग ऑनलाइन कंटेंट लिखकर हर घण्टे 500 से 700 तक आसानी से कमा रहे है।
कंटेंट राइटिंग जानिये क्या है किसी बड़ी वेबसाइट या ब्लॉग पर कोई पोस्ट पब्लिश किया जाता है वो किसी कंटेंट राइटर द्वारा ही लिखवाया जाता है जो अगर आपको कंटेंट लिखना अच्छा लगता है तो ये काम आप भी है।



ऑनलाइन राइटिंग जॉब कैसे करे ऑनलाइन कंटेंट लिखना बहुत आसान है जिस भाषा या विषय पर आप अच्छे से कंटेंट लिख सकते है उस टाइप की वेबसाइट आपको इंटरनेट पर बहुत सारी मिल जाएँगी आप उनको मेल करके online job hindi typing के लिए कांटेक्ट कर सकते है।
इन वेबसाइट के जरिये से काम के लिये बिड लगा सकते है।
freelance jobs in hindi
Upwork
Truelancer
Fiverr
4. ऑनलाइन डाटा एन्ट्री जॉब्स-Online Data Entry Jobs
डाटा एंट्री की जॉब्स दुनिया भर में बहुत सारी है डाटा एंट्री के जॉब्स कई प्रकार के होते है ऐसी जॉब्स कुछ बड़ी कम्पनियो में भी मिल सकता है क्योकि बड़ी कम्पनियो के पास बल्क में डाटा एंट्री करना होता है वो कम्पनी ऑनलाइन ऐसे जॉब प्रोवाइड करती है जो आप घर बैठे आराम से काम करके दे सकते है और वहा आपको पैसे मिल जाते है।
डाटा एंट्री ऑनलाइन हिंदी में काम करके घर बैठे 25,000 से 30,000 तक बहुत आसानी से कमा सकते है इसके लिए आपके पास अच्छी टाइपिंग स्किल होनी चाहिए तभी ये काम आसानी कर पाएंगे।
डाटा एंट्री जॉब के लिये आपको इंटरनेट पर कई वेबसाइट मिल जाएगी जहा से आप काम लेकर अच्छी कमाई कर सकते हो क्या आप भी घर बैठे freelance jobs in hindi में करके पैसे कमाना चाहते हो तो ये प्लेटफार्म आपके के लिए है।
5. फ्रीलांसर हिंदी-freelancing jobs in hindi
फ्रीलांसर दुनिया भर में छाया पड़ा है फ्रीलांसिंग दुनिया के किसी कोने में बैठकर कर सकते हो जो अगर आपके अंदर कोई भी एक्टिविटी है तो फ्रीलांसर से घर बैठे पैसे कमा सकते है।
आइये फ्रीलांसर के बारे में जानते है फ्रीलांसर एक प्लेटफार्म जहा आपको कुछ ऐसे लोग मिलते है जिन्हे कुछ काम करवाने के लिये लोगो की जरूरत होती है उनसे कांटेक्ट करके आपको काम मिल जाता है।
फ्रीलांसर पर काम करने के लिए आपको कुछ काम करना आना चाहिए जैसे फोटोग्राफी, कंटेंट राइटिंग, विडिओ एडिटिंग, प्रोग्रामिंग, डाटा एंट्री, ऐसे सारे काम फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर मिल जाते है।
freelancing jobs in hindi में खोजने की बेस्ट वेबसाइट:-
freelancer.com
upwork.com
worknhire.com
truelancer.com
6. ऑनलाइन सर्वे जॉब्स-Online Survey Jobs
इंटरनेट पर पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन सर्वे एक अच्छा तरीका हो सकता है जहा कुछ कम्पनी आपने प्रोडक्ट के बारे में रिव्यु यानि आपका राय जानने के लिए ऑनलाइन सर्वे करवाती है ताकि कम्पनिया अपने प्रोडक्ट के सेल्लिंग के बारे में पता कर पाये तथा अपने प्रोडक्ट सेल्लिंग को बढ़ा सके।
ऑनलाइन सर्वे जॉब देनी वाली कम्पनियाँ अपने वेबसाइट पे साइनअप करवाती है तथा एक बार उनके सर्वेक्षण को पूरा करने के बाद आपका ईमेल रजिस्टर्ड हो जाता है उसके जरिये ऑनलाइन सर्वे आपको मेल कर देते है और अपने प्रोडक्ट के बारे राय जानना चाहते है।
आप उन ऑनलाइन सर्वेक्षण को पूरा करके अपना पेमेंट ले सकते है।
यदि आप इंटरनेट पर ऑनलाइन सर्वे के लिए वेबसाइट सर्च करते हो तो बहुत सारी वेबसाइट मिल जाती है उनमे से कई ऐसी साइट भी मिल जाती है जो आपको पेमेंट नहीं करती है आप उन कम्पनियो के बारे में अच्छे से जानने के बाद ही अपना अकाउंट बनाये और काम करे।
7. यूट्यूब ऑनलाइन जॉब्स-Online Youtube Jobs
इस समय विडिओ कंटेंट की बात करे तो बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है क्योकि अभी के समय में विडिओ देखने वाले बहुत ज्यादा है ऐसे में यूट्यूब पर बहुत ऐसे यूटूबर है जो विडिओ दुसरो से बनवाते है और उसके लिए मंथली सैलरी देते है तो ऐसे बड़े यूटूबर को खोजकर आप उनसे कांटेक्ट कर सकते।
अन्यथा आप अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हो इसमें आपको उस टॉपिक को चुनना है जिसमे आपका इंटरेस्ट हो तथा अच्छे अपनी विडिओ में प्रेजेंट कर पाये वही टॉपिक चुने।
यूट्यूब से लोग घर बैठे लाखो रूपये महीने कमा रहे यूट्यूब पर अपना खुद का अच्छा खासा ब्रांड बना सकते हो जो अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता हो और बिना इन्वेस्टमेंट के तो यूट्यूब आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
यूट्यूब के बारे में ज्यादा जानकारी के लिये ये पोस्ट पढ़े:-Youtube channel topic 2020-यूट्यूब शुरू करने के बेस्ट टॉपिक
8. एफिलिएट मार्केटिंग-Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग की इंडस्ट्री दिन पर दिन बढ़ती जा रही है इसका मुख कारण ऑनलाइन शॉपिंग ग्रो करना तो इसके जरिये से क्या आप कुछ पैसे कमाना चाहते हो तो आइये जानते है।
ये एक ऐसी इंडस्ट्री है जहा आप बिना पैसे लगाये बहुत जल्दी पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
इससे भी पढ़े:-Instagram क्या है और इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाये?
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है जब किसी कम्पनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके अपने लिंक द्वारा प्रोडक्ट सेल करते हो तो उसका कुछ कमीशन आपको मिलता है यही एफिलिएट मार्केटिंग होता है।
इससे पैसे कमाने के लिये आपके पास कुछ ट्रैफिक होना चाहिए आपको जानने वाले लोग होने चाहिये कि आपके लिंक से प्रोडक्ट को लोग ख़रीदे इसके लिए आप आपने सोशल मीडिया पर लिंक शेयर कर सकते हो तथा आप अपने दोस्त या घर के लोगो से अपने लिंक से सेल करते हो।
निष्कर्ष Conclusion
मै उम्मीद करता हूँ कि आपको Online Jobs hindi बिना इन्वेस्टमेंट के घर बैठे 30,000 हर महीने कैसे कमाये। इस पोस्ट से काफी हेल्प मिला होगा और आपको Online Jobs Hindi से सम्बंधित जॉब करने में आसानी होगा जो अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है मै उसका जवाब आपको ज़रूर दूंगा तथा आप ऐसे पोस्ट पढ़ेंने में इंटरेस्ट रखते है तो आप हमारे फेसबुक और इंटस्टाग्राम के पेज को फॉलो करे और हर रोज नई नई जानकारी पाये हिंदी में. (धन्यवाद्)
nice post
थैंक यू
nice thanks share krne k liye
thank you
thanks bro
धन्यवाद् सर
I want join this
isme se kisi ek online job neche ko select karne ke bad aapko online usse retaled info reseach kar lena chahiye.
i know Hindi typeing how can earn money please give me suggestion .
आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट का सहारा ले सकते है उसपे अपना प्रोफाइल बनाकर टाइपिंग करके पैसे कमा सकते है।
Mujhe bhi karna h pr main kaise krun kuch pta nhi h please btaiyena
pallavi ji
aap kya shuruat karna chahti hai
I need a work
यश जी
आर्टिकल में ऑनलाइन पैसे कमाने के सम्बंधित कई आईडियाज दिया गया है उसमे से चुनकर आप काम कर सकते है और पैसे कमा सकते है
Data entry job
Vikas ji
aap kya kahna chahte hai main samjha nhi data entry job karna chahte hai ya iske bare me jankari chahiye mujhe bataye plz
Hi
हेलो डिअर
Mujhe bhi krna hai kaise kre
Priya ji
kya karna chahti hai online paise karne ke bahut sare tarike hai isme se aapko kisi ek tarike par focus karna chahiye
Mujhe bhi job Chahiye please help me
मैम ऑनलाइन जॉब मिलता नहीं है आपको कुछ वर्क करने होंगे।
Mujhe bhi karni hai help kijiye
खुसी जी
आपको क्या करना है पहले डिसाइड करे फिर उसपे वर्क करे।
Which type job from here
I need job
रामु जी
ऑनलाइन जॉब करने के बहुत सारे क्षेत्र है बस उसके लिए आपके अंदर स्किल होनी चाहिए
One job plz
चेतन जी
ऑनलाइन पैसे कमाने के आपके अंदर कुछ स्किल होने चाहिए उसी हिसाब से आप ऑनलाइन काम कर सकते हो ऑनलाइन ऐसे जॉब नहीं मिलता है भाई
Online writing job kese join kre
आयुषी
इसके लिए आपको freelancer.in, upwork.com, और fiverr.com पर अपना अकाउंट बनाना होगा वहा से आपको काम मिल जायेगा।
Sir work suru krne ke bad salary kese milegi.
mam isme salary nhi balki aap jitna work krengi utna paisa milega wo sara aapke bank account me aa jayega
Mujhe ghar baithe koi job cahiye
mam artcle me bataye gye job idea me se koi ek select kare aur us par research kare aur work kare.
Dear Sir freelancer me online hindi typing karke paise kaise kamayen. Kya part time job uplabdha hai
ji ha aapko freelancing site se hindi typing ka work mil jayega.
hello sir muje data entry job karna he muje kya karna hoga
bhai iske liye aapko freelancing website par profile bnakar bid lagana hoga aur waha se aapko kaam mil jayega.
Nice hm data entry jobs krna chahte h please kuchh btaiye.
सर इसके लिए आपको फ्रीलांसिंग करना चाहिए