WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे?

वर्तमान समय में अधिकांश लोगो के पास एक सेविंग अकाउंट होता ही है जो व्यापारी होते है उनके पास करंट अकाउंट होता है लेकिन बहुत सारे लोगो को ये जानकारी नहीं होती है कि ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे. या मोबाइल से बैंक खाता कैसे चेक करें, यह जानकारी लगभग लोगो को नहीं होती है जोकि मैं इस लेख में इसी की जानकारी देने वाला हूँ इस लिए पूरा लेख पढ़े।

आज के इस आधुनिक युग में बैंकिंग सिस्टम काफी आगे निकल चूका है अधिकांश बैंकिंग सेवाओं को ऑनलाइन यूजर तक पहुंचाने में बैंक काम कर रहा है ऑनलाइन कई सुविधाओं का लाभ ले सकते है यहाँ तक बैंको की सेवाये तो ऑनलाइन हो ही चुकी है उसके साथ घर बैठे ऑनलाइन खाता भी खोल सकते है और तो और घर बैठे डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड भी आर्डर करके मगवा सकते है लेकिन यह सेवाएं अभी सभी बैंको के द्वारा नहीं दी जा रही है।

टेक्नोलॉजी और इंटरनेट का दिन प्रतिदिन विस्तार हो रहा है जिसके चलते है बहुत सारी सुविधाएं ऑनलाइन मिलने लगी है ऑनलाइन बहुत सारी चीजों के आर्डर के अलावा कई चीजों का लाभ भी ले सकते है उसी तरह बैंक अकाउंट के बैलेंस को भी घर बैठे जाँच सकते है वो भी कुछ ही सेकंड में किसी भी बैंक के अकाउंट के मौजूदा रकम को जांच सकते है और यह भी देख सकते है की अकाउंट कितना पैसा है लेकिन इसके लिए आपको मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना होगा यदि आप नहीं इस्तेमाल करते है तो भी कई विकल्प है ऑनलाइन अकाउंट बैलेंस चेक करने के।

ऑनलाइन अकाउंट चेक करना काफी सिंपल है जो आप अपने मोबाइल से कर सकते है यदि आपके बैंक के द्वारा बैलेंस इन्क्वारी नंबर जारी किया गया है तो उस पर मिस्ड कॉल करके बैलेंस जान सकते है इसके अलावा इंटरनेट बैंकिंग से चेक करते है यदि इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते है तो भी चेक कर सकते है इसके लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारे ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन मिल जायेगे उसे इस्तेमाल में लेकर बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे?

online-bank-balance-kaise-check-kare

ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आप बैंक का Official Application इस्तेमाल कर सकते है लगभग बैंको का Mobile App है तो आपका जिस बैंक में खाता है उसके Application को इस्तेमाल करके ऑनलाइन बैलेंस की इन्क्वारी कर सकते है इसके अतिरिक्त भी इंटरनेट पर कुछ ट्रस्टेड Mobile Banking Application है उसे इस्तेमाल करके आप अपने बैंक के बैलेंस चेक करने के साथ और कई कामो को कर सकते है।

जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक के ऑफिसियल एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके ऑनलाइन बैलेंस चेक किया जा सकता है इंटरनेट पर जाकर अपने बैंक के ऑफिसियल एप्लीकेशन को सर्च कर सकते है उसे डाउनलोड करके आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते है नहीं तो Account Create कर सकते है उसके बाद कभी भी बैलेंस इन्क्वारी कर सकते है और बैंकिंग की सेवाओं का ऑनलाइन फायदा ले सकते है।

लेकिन मैं आपको बता दू इंटरनेट पर कुछ ऐसे एप्लीकेशन है जो काफी पॉपुलर है उसे केवल बैंक अकाउंट के बैलेंस चेक करने के लिए ही नहीं बल्कि और कामो को करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जैसे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना, बिल पेमेंट करना, टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, के अलावा भी बहुत सारे सुविधाओं का लाभ ले सकते है।

अपने अकाउंट का बैलेंस आप अपने मोबाइल से बैंक के बैलेंस इन्क्वारी नंबर पर मिस्ड करके भी पता कर सकते है लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना ज़रूरी है इससे बड़ी आसानी से आप बैलेंस इन्क्वारी कर सकते है अधिकतर बैंक के बैलेंस इन्क्वारी नंबर मिल जाते है मैं इसी लेख में आपको सभी बैंको के बैलेंस इन्क्वारी नंबर देने वाला हूँ।

इन एप्लीकेशन से ऑनलाइन बैंक बैलेंस देख सकते है.

ऑनलाइन बैंक बैलेंस जांचना काफी सिंपल है जोकि किसी व्यक्ति के द्वारा चेक किया जा सकता है इसके लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन के साथ बैंक अकाउंट को कनेक्ट करने वाला कोई एक एप्लीकेशन जिससे आप बैलेंस चेक कर पाएंगे इसके साथ आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर बिल पेमेंट टिकट बुकिंग और कई चीजों का भुगतान बड़ी आसानी से कर सकते है।

जिस भी बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है उस अकाउंट से डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होना ज़रूरी है साथ उस अकाउंट से मोबाइल नंबर भी लिंक होना चाहिए तभी जाकर आप एक एप्लीकेशन से अपने बैंक अकाउंट को जोड़ पाएंगे एप्लीकेशन में सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा जोकि काफी सिंपल है 5 से 7 मिनट के अंदर आप इन एप्लीकेशन में अकाउंट बना सकते है और बैंक अकाउंट कनेक्ट करके बहुत सारे सुविधाओं का फायदा उठा सकते है।

  • Google Pay
  • PhonePe
  • Amazon Pay
  • Bhim UPI
  • PayTM

इसमें से किसी एक अप्प को आप इस्तेमाल करके ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक कर सकते है चाहे तो सभी एप्लीकेशन का टेस्ट कर सकते है जो आपको अच्छा लगे उसे अपने फ़ोन में हमेशा के लिए रखे ताकि कभी भी ज़रुरत पड़ने पर आप बैंक का बैलेंस जाँच सके और ऑनलाइन पे कर सके और कई कामो को आसानी से पूरा कर सके इसमें अकाउंट कैसे बनाते है इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।

इसके अलावा इससे सम्बंधित बहुत सारी जानकारी इंटरनेट पर अवेलेबल है उसे आप पढ़कर इस एप्लीकेशन में अकाउंट बना सकते है और इसे आसानी से इस्तेमाल सकते है इससे जुडी कोई जानकारी आपको न समझ आये तो आप कमेंट करके पूछ सकते है मैं आपकी पूरी मदद करूँगा।

मोबाइल से बैंक खाता कैसे चेक करें?

अगर आप मोबाइल नंबर के माध्यम से अपने खाते की जमा राशि को चेक करके पता करना चाहते हो तो जिस बैंक में आपका खाता है उसके बैलेंस इन्क्वारी नंबर पर मिस्ड कॉल करके पता कर सकते है कितना बैलेंस आपके खाते में है वो आपके मोबाइल नंबर मैसेज आ जायेगा वहा से आप देखकर पता कर सकते है कि बैलेंस आपके खाते में कितना मौजूद है निचे टेबल में अपने बैंक का बैलेंस इन्क्वारी नंबर देखे।

क्रमांकबैंक का नामबैलेंस इन्क्वारी नंबर
1इलाहाबाद बैंक09224150150
2एक्सिस बैंक18004195959
3आंध्र बैंक09223011300
4बैंक ऑफ़ बड़ौदा09223011311
5बंधन बैंक9223008666
6बैंक ऑफ़ इंडिया09015135135
7बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा9222281818
8भारतीय महिला बैंक09212438888
9केनरा बैंक09015483483
10केरला ग्रामीण बैंक9015800400
11कैथोलिक सीरियन बैंक09895923000
12सिटी बैंक09880752484
13सेंट्रल बैंक इंडिया9555244442
14कारपोरेशन बैंक09289792897
15डीसीबी बैंक7506660011
16देना बैंक09289356677
17धनलक्मी बैंक08067746700
18डुस्ची बैंक18602666601
19फ़ेडरल बैंक8431900900
20एचडीएफसी बैंक18002703333
21इंडियन ओवरसीज04442220004
22आईडीबीआई बैंक18008431122
23आईसीआईसीआई बैंक9594612612
24आईडीएफसी बैंक18002700720
25इंडियन बैंक09289592895
26इंडसइंड बैंक18002741000
27कर्नाटका बैंक18004251445
28क्रूर विसया बैंक09266292666
29कोटट महिंद्रा बैंक18002740110
30पंजाब नेशनल बैंक18001802222
31पंजाब एंड सिंड बैंक9223984344
32सरस्वत बैंक9223040000
33साउथ इंडियन बैंक09223008488
34स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया09223766666
35सिंडिकेट बैंक09664552255
36तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक09211937373
37दा रत्नाकर बैंक18004190610
38यूको बैंक09278792887
39यूनियन ऑफ़ इंडिया09223008586
40यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया09015431345
41विजया बैंक18002665555
42यस बैंक09223920000

यदि आपका इन बैंको में से किसी बैंक में अकाउंट है तो उस बैंक के आगे लिखे नंबर पर क्लिक करके कॉल करके बैलेंस इन्क्वारी कर सकते है यह तरीका है अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैलेंस इन्क्वारी नंबर पर काल करके खाते का बैलेंस चेक करना है यह काफी सिंपल सी प्रकिर्या है।

अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे?

यदि बैंक की शाखा आपके घर के आस पास है तो बड़ी आसानी से अपने बैंक अकाउंट नंबर के माध्यम से अकाउंट की राशि को पता कर सकते है लेकिन चाहे की अपने अकाउंट नंबर से खाते का बेलेन्स कही से पता कर लेंगे तो ये मुश्किल है आप अकाउंट नंबर से सीधे बैंक अकाउंट के बैलेंस को नहीं चेक कर सकते है।

मिनी ब्रांच से भी अपने बैंक के खाते का बैलेंस जान सकते है अकाउंट नंबर से बैंक ब्रांच से या मिनी ब्रांच से बैलेंस की इन्क्वारी हो सकती है इसके अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है की अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सके क्योकि बैंक अपने किसी भी डेटा किसी दूसरे पर्सन के साथ शेयर नहीं करता है काफी सुरक्षित रखता है इसलिए आप बिना बैंक जाये अकाउंट नंबर से खाते का बैलेंस नहीं चेक कर सकते है।

आशा है यह लेख आपको पसंद आया होगा इसमें हम लोगो ने सीखा कि ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे. इसके अलावा और कई प्रश्नो के उत्तर इस लेख में हम लोगो ने जाना है मोबाइल नंबर से किस तरह से बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करे और ऑनलाइन चेक करने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करे इसकी जानकारी इस लेख में मेंशन की गयी है।

ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए आप इस ब्लॉग के डेली पब्लिश होने वाले आर्टिकल को पढ़ सकते है और बहुत सारी इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते है इस लेख से आपके प्रश्नो के उत्तर मिले हो तो इसे शेयर करना न भूले ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक यह जानकारी आसानी से पहुंच सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment