नेट एग्जाम क्या है – नेट पास करने के बाद क्या करें?

हर स्टूडेंट अपने दिलचस्पी के मुताबिक करियर सेट करने की सोचता है। कोई डॉक्टर, वकील, पुलिस, बैंक मैनेजर, प्रोफेसर, के अतिरिक्त कई अलग अलग क्षेत्र में करियर बनाने की सोचता है। अगर आप भविष्य में एक प्रोफेसर बनना चाह रहे है। तो यह लेख आपके लिए है। इसमें जानेंगे की नेट एग्जाम क्या है और नेट पास करने के बाद क्या करें प्रोफेसर बनने से सम्बंधित और जानकारी प्राप्त करेंगे।

भविष्य में विद्यार्थी अलग अलग फील्ड में अपना करियर बनाने के बारे में सोचते है। जैसे एयरहोस्टेस, सीबीआई अफसर, डॉक्टर, बैंक ऑफिसर, पुलिस, वकील, आईएएस, पीसीएस, शिक्षक, प्रोफेसर, अन्य नौकरी के लिए स्टूडेंट को कठिन परिश्रम करके पढाई करनी होती है। उसके पश्चात् स्टूडेंट को परीक्षा में शामिल होना पड़ता है। और परीक्षा उत्तीर्ण करके नौकरी प्राप्त करनी होती है।

इस लेख का मुख्य हैडिंग यूजीसी नेट परीक्षा से जुड़ा हुआ है। नेट परीक्षा की तैयारी उन अभियार्थी को करनी होती है या उन अभियार्थी को इस परीक्षा में शामिल होना होता है। जो भविष्य में कॉलेज प्रोफेसर या लेक्चरर बनाना चाहते है। अगर आप भी भविष्य में एक प्रोफेसर बनना चाहते है। तो आपको नेट परीक्षा क्वालीफाई करना होगा।

नेट परीक्षा को एक वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है। इसमें वही अभियार्थी शामिल होते है। जो एक प्रोफेसर के रूप अपने आप को देखना चाहते है। अपना ज्ञान दुसरो तक पहुंचाना चाहते है। इसके लिए नेट परीक्षा क्वालीफाई करना काफी ज़रूरी है। आगे नेट परीक्षा से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते है।

नेट एग्जाम क्या है – Net exam kya hai?

net-exam-kya-hai

Net Exam का पूरा नाम UGC Net Exam है। Net का Full Form National Eligibility Test होता है। इसे हिंदी में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा कहते है। इस परीक्षा को विश्वविद्यालय में प्रोफेसर / शिक्षक बनने के लिए अभियार्थी को उत्तीर्ण करना होता है। यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर अभियार्थी प्रोफेसर पद के लिए योग होते है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर अभियार्थी प्रोफेसर बनने की पात्रता अर्जित करते है।

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा को वर्ष में दो बार NTA (National Testing Agency) के द्वारा आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा को पोस्ट ग्रेजुएट उत्तीर्ण अभियार्थी शामिल हो सकते है। नेट परीक्षा पास करने के बाद अभियार्थी के लिए विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, लेक्चरर, और शिक्षक बनने के लिए रास्ते खुल जाते है।

नेट परीक्षा के माईने आप इस तरह से समझ सकते है। जो अभियार्थी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर या शिक्षक के रूप में करियर बनाना चाहते है। तो उन अभियार्थी को यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। प्रोफेसर बनने के लिए इस परीक्षा के बाद भी परीक्षा देना होगा। उसी के आधार पर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर की नियुक्ति होती है।

Net Exam ऑनलाइन CBT (Computer Based Test) परीक्षा होता है। इस परीक्षा को वर्ष में दो बार आयोजित किया जाती है। जो छह महीना के अंतराल पर होता है। इस परीक्षा में पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी शामिल हो सकते है। पोस्ट ग्रेजुएशन के विषयो पर या परीक्षा आधारित होती है।

उपयोगी लेख

नेट पास करने के बाद क्या करें?

अक्सर लोगो के मन में यह प्रश्न आता होगा। की नेट परीक्षा पास करने के बाद क्या करे तो मैं आपको बता दू। यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उमीदवार सरकारी कॉलेज में शिक्षक पद के लिए और विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में लेक्चरर और प्रोफेसर पद के लिए पात्र हो जाता है। इन पदों के लिए नेट उत्तीर्ण अभियार्थी आवेदन कर सकते है।

यूजीसी नेट एग्जाम को पास करने के बाद शिक्षक पद के लिए उमीदवार योग हो जाता है। फिर उमीदवार शिक्षक पद के लिए आवेदन कर नियुक्त हो सकता है। इसके अलावा भी नेट एग्जाम उत्तीर्ण अभियार्थी के पास विकल्प रहता है। जैसे कोचिंग इंस्टिट्यूट ओपन करना और आगे की पढाई को भी कंटिन्यू कर सकते है। आगे की पढाई के लिए P.hd course कर सकते है।

नेट एग्जाम के लिए शैक्षणिक योग्यता।

  • नेट परीक्षा में शामिल होने के लिए अभियार्थी को पहले 12वी पास करना होगा।
  • फिर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स में प्रवेश लेकर पढाई पूरी करनी होगी।
  • उसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स में प्रवेश लेकर पढाई करना होगा। और पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करनी होगी। तब आप नेट परीक्षा के लिय योग होंगे। इस परीक्षा के लिए उमीदवार को पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।

यूजीसी नेट की तैयारी कैसे करे?

परीक्षा की तैयारी के लिए दो विकल्प होते है। पहला कोचिंग इंस्टिट्यूट ज्वाइन करके तैयारी करना और दूसरा स्वम अध्ययन करके तैयारी करना। यह अभियार्थी के ऊपर निर्भर करता है। की वह किस विकल्प को चुनकर तैयारी करना चाहता है। इसमें से वह कोई भी विकल्प चुन सकता है। कई कोचिंग इंस्टिट्यूट यूजीसी नेट की तैयारी के लिए चलाये जाते है। जिसे आप ज्वाइन कर सकते है। और तैयारी कर सकते है।

अभियार्थी स्वम भी तैयारी कर सकता है। आज इंटरनेट पर बहुत सारे लेख विडिओ और आर्टिकल मौजूद है। जिसे पढ़कर उमीदवार तैयारी कर सकते है। यूजीसी नेट की एग्जाम में कई विषय शामिल होते है। इस परीक्षा में दो एग्जाम कराये जाते है। पहला सामान्य एग्जाम होता है। जिसमे विषय चुनने का का विकल्प नहीं होता है। वही दूसरे परीक्षा में उमीदवार अपने इंटरेस्ट के मुताबिक विषय चुन सकता है।

पेपरपहला 1पेपर 2
विषयसामान्यऑप्शन पेपर
प्रश्न50100
अंक100200
समय3 घंटा3 घंटा
एग्जाम मोडऑनलाइनऑनलाइन
माइनस मार्किंगनहींनहीं

परीक्षा की तैयारी के लिए उमीदवार स्वम निर्णय ले सकता है। चाहे वह घर बैठे स्वम् इंटरनेट की सहायता लेकर अपनी तैयारी पूरी करे। चाहे वह कोचिंग इंस्टिट्यूट ज्वाइन करके तैयारी प्रारम्भ करे।

यूजीसी नेट हिंदी सिलेबस

Net Exam की सिलेबस की बात करे तो इसमें सभी भारतीय भाषाओ के अलावा कई अन्य सब्जेक्ट होते है. जैसे पोलिटिकल साइंस, सोशलॉजी, हिस्ट्री, फिलोसफी, साइकोलोजी, कॉमर्स, एजुकेशन, सोशल वर्क, म्यूजिक, पापुलेशन स्टडीज, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, आदि सब्जेट होते है। सिलेबस की अधिक जानकारी के लिए https://www.ugc.ac.in/net/syllabus.aspx इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते है।

नेट परीक्षा के सिलेबस में सभी भारतीय भाषाओ के अलावा कई अन्य सब्जेक्ट शामिल है। इन सब्जेक्ट की तैयारी उमीदवार करके परीक्षा में शामिल हो सकते है। और परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रोफेसर / शिक्षक जैसे पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते है।

नेट परीक्षा की जानकारी

यूजीसी परीक्षा की सभी जानकारी मैंने इस लेख में मेंशन किया है। इस लेख से आप यूजीसी नेट परीक्षा से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है। नेट परीक्षा लेक्चरर, प्रोफेसर, या शिक्षक पद के लिए उत्तीर्ण करना ज़रूरी होता है। अगर आप सरकारी यूनिवर्सिटी या प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनना चाहते है। तो उम्मीदवार को नेट परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है।

आशा करते है। लेख में नेट एग्जाम क्या है और नेट पास करने के बाद क्या करें इससे जुडी जानकारी प्राप्त हुयी होगी। और आपके द्वारा खोजी जा रही यूजीसी नेट परीक्षा सम्बंधित जानकारी प्राप्त हुयी होगी। इस ब्लॉग पर ऐसे ही लेख पब्लिश किये जाते है। इस ब्लॉग पर ऐसे ही कई लेख पब्लिश किये जा चुके है जिसे आप पढ़ सकते है। और जानकारी प्राप्त कर सकते है।

यह लेख पसंद आया हो इससे सहायता मिला हो। तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले। इस लेख से जुड़े किसी भी प्रश्न के लिए निचे कमेंट सेक्शन का ऑप्शन मिल जायेगा। वहा से अपने प्रश्न का उत्तर जान सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *