क्या आपको पता है कि Neet kya hota hai नहीं तो आइये जानते है इस पोस्ट में नीट के बारे पूर्ण जानकारी मिलने वाला है हर स्टूडेंड 12 पास करने के बाद सोचत है क्या करना चाहिये कुछ छात्र का पहले से अपना एक करियर ऑप्शन होता है कि हमें Doctor Engineer या पुलिस बनना है जो अगर आप अपने भविष्य में मेडिकल फील्ड चुन रहे हो तथा डॉक्टर बनाना चाहते हो तो आपको नीट के बारे में जानना बहुत ज़रूरी है।

क्योकि एक डॉक्टर बनने के लिए आपको नीट की परीक्षा देना ज़रूरी होता है वर्तमान समय में मेडिकल फील्ड का स्कोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है इस लिये हर स्टूडेंट अपना करियर मेडिकल लाइन में बनाने के बारे में सोचते है तो इस आर्टिकल हम आपको बताएँगे कि Neet kya hai नीट की तैयारी कैसे करे. नीट के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिये। नीट की फीस क्या होती है. Neet meaning in hindi. ऐसे सारे सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा।
नीट क्या है – Neet kya hota hai?
नीट एक प्रकार का राष्ट्रीय लेबल का टेस्ट होता है जो NTA (National Testing Agency) के माध्यम से Neet की परीक्षा कराई जाती है MBBS (Bachlor of Medicine Bachlor of Surgery) BDS (Bachlor of Dental) तथा Ayush (आयुर्वेद) जैसे कोर्सो में प्रवेश (Admission) पाने के लिये नीट की परीक्षा कराई जाती है यह एग्जाम मेडिकल कॉलेज में Admission लेने के लिये पास करना अनिवार्य होता है।
पुरे भारत में MBBS BDS तथा Ayush प्रोग्राम के एडमिशन इसी परीक्षा के आधार पर होता है इंडिया में 2016 से पहले AIPMT (All India Pre Medical Test) के नाम से जाना जाता था लेकिन 2016 के बाद AIPMT को NEET में बदल दिया गया।
अन्य कोर्स सम्बंधित पोस्ट
नीट का एग्जाम कितनी बार होता है?
नीट का एग्जाम साल में एक बार ही होता है उस परीक्षा में जितने छात्र पास होते है उन्हें किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है जो अगर उस परीक्षा में पास नहीं होते है तो उसको दुबारा परीक्षा देना होता है।
इसे भी पढ़े:-12th के बाद क्या करे? जिससे ज्यादा Salary वाला जॉब मिले सके?
Neet ka full form:-
Neet ka Full form National Eligibility Cum Entrance Test होता है।
Full Form of Neet in Hindi-Neet meaning in hindi:-
नीट का हिंदी फुल फॉर्म राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा होता है।
नीट की एग्जाम फीस कितनी होती है-Neet Exam fees?
Neet kya hai ये तो समझ आ गया होगा लेकिन अब बात करते कि नीट की एग्जाम फीस क्या होती है तो आपको बता नीट की एग्जाम फीस 1400 रूपये Genral candidate तथा 750 रूपये Sc,St,Ph, candidate की फीस होती है जो आपको एग्जाम फॉर्म भरते वक़्त देना होता है।
शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए-Neet ke liye Qualification
जो अगर बात की जाये आपके एजुकेशन योग्यता की नीट की परीक्षा देने के लिये तो आपको 10th तथा 12th में 50% अंक से पास होना ज़रूरी है तभी आप नीट की परीक्षा में शामिल हो सकते हो।
12th किस विषय से पास करना चाहिये?
दोस्तों ये जानना आपको बहुत ज़रूरी है जो अगर आप अपने भविष्य में नीट की तैयारी करना चाहते है तथा डॉक्टर बनना चाहते है तो 10 + 2 में फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी तथा इंग्लिश का होना ज़रूरी है।
इसे भी पढ़े:-Online Jobs बिना इन्वेस्टमेंट के घर बैठे 30,000 हर महीने कैसे कमाये?
नीट के लिए उम्र क्या होनी चाहिए-Neet ke liye age
नीट की की परीक्षा में शामिल होने के लिए आपकी उम्र 17 से 25 साल के बीच में होनी चाहिए जो अगर कोई Sc,St,Ph, candidate में से है तो उसको 30 वर्ष तक का भी छूट मिल जाता है।
नीट एग्जाम पैटर्न क्या होता है-Neet Exam Pattern?
Neet Exam Pattern की बात करे तो कुछ महत्वापूर्ण विषयो में आपको ध्यान देने की आवश्यकता होती है जैसे भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान, तथा वनस्पति विज्ञान, से सम्बंधित नीट टेस्ट में सवाल पूछे जाते है अब बात करते है कि किस भाग में कितने नंबर लाने होते है तो आइये एक चार्ट के जरिये से समझते है।
Section Question Marks
1. Physics 45 180
2. Chemistry 45 180
3. Zoology 45 180
4. Botony 45 180
Total 180 720
ये नीट का एग्जाम पैटर्न है ऊपर दिये गये हर विषय में से 45 सवाल पूछे जाते है जो हर विषय में से 180 नंबर का सवाल होता है।
Neet Exam Time
जो अगर एग्जाम टाइमिंग पर एक नगर डाले तो आपको एग्जाम में बैठने के लिये 3 घंटे मिलते है उसी 3 घंटे में सारे सवालों को हल करना होता है उसके अलावा कोई टाइम नहीं मिलता है।
Neet Exam कब होता है?
जो अगर बात करे कि नीट का एग्जाम कब होता है तो आपको बता दे नीट की ऑफिसियल नोटिस नवम्बर महीने आ जाता है और मई महीने तक एग्जाम हो जाता है तो इस चीज खास ध्यान रखे।
Neet Exam kaise hota hai?
कॉम्पटेटिव एग्जाम ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कराया जाता है लेकिन यही नीट एग्जाम की बात करे तो ये ऑफलाइन होता है इसमें आपको पेन और पेपर मिलता है उसी से पेपर हल करने होते है।
इसे भी पढ़े:- नीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
Question किस प्रकार के आते है?
नीट एग्जाम के सवालो की बात करे तो इसमें ऑब्जेक्टिव सवाल होते है यानि एक सवाल के 4 विकल्प मिलते है जिसमे आपको कोई एक चुनना होता है अगर वो सवाल सही होता है तो चार नंबर मिल जाते है जो अगर सवाल गलत निकलता है तो आपके 1 नंबर काट लिया जाता है।
नीट परीक्षा किस भाषा में होता है?
नीट की परीक्षा में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में सवाल रहते है जो भी भाषा आपको समझ आता है उसमें आप परीक्षा दे सकते है।
Neet Exam Pass karne ke bad kya kare?
Neet kya hota hai ये आपको समझ आ गया होगा लेकिन अब बात करते कि नीट एग्जाम पास करने के बाद की प्रकिर्या क्या होती है तो आपको बता दे नीट एग्जाम पास होने के बाद काउंसलिंग होती है तथा उसके बेसेस पर इंडिया के बेस्ट मेडिकल कॉलेज सर्जरी कॉलेज आयुर्वेदिक कॉलेज में बैचलर डिग्री में अड्मिशन मिलता है।
Neet Exam की तैयारी कैसे करे?
अब आइये जानते नीट की तैयारी Preparation की कुछ महत्वपूर्ण बाते जो हर नीट की तैयारी करने वाले छात्र को पता होनी चाहिए।
- सबसे पहले आप 10 + 2 की पढाई साइंस साइट करे तथा 12th के भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान और बायोलॉजी पर खास ध्यान देना होगा।
- आपको अपने पढाई के टाइमिंग को फिक्स्ड करना होगा।
- भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान, तथा वनस्पति विज्ञान पर आपका फोकस होना चाहिये।
- जिस विषय में आपको अपनी कमजोरी लग रही हो तो उस विषय पर ज्यादा टाइम दे या किसी सीनियर से उस विषय के बारे में जानकारी लेते रहे।
- आप कोई एक अच्छी कोचिंग सेंटर ज्वाइन कर ले जिससे आपको नीट से सम्बंधित जानकारी मिलती रहे तथा आपका ज्ञान दिन प्रतिदिन पड़ता रहे।
- सबसे ज़रूरी बात आपको पुराने पेपर हमेशा पड़ते रहना चाहिये जिससे आपको एक अंदाजा लग जायेगा कि एग्जाम कैसे होता है।
निष्कर्ष Conclusion
मै उम्मीद करता हूँ कि आपको Neet kya hota hai – Neet की तैयारी कैसे करे? इस पोस्ट से काफी हेल्प मिला होगा और आपको Neet Course in hindi से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे जो अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है मै उसका जवाब आपको ज़रूर दूंगा तथा आप ऐसे पोस्ट पढ़ेंने में इंटरेस्ट रखते है तो आप हमारे फेसबुक और इंटस्टाग्राम के पेज को फॉलो करे और हर रोज नई नई जानकारी पाये हिंदी में.
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका तहे दिल शुक्रिया
neet exam clear karne ke bad mbbs ki fees kitni hoti hai
करमवीर जी
नीट क्लियर करने के बाद AIIMS कॉलेज की फीस 1628 रूपये एक साल की है लगभग ऐसे सारे सरकारी कॉलेज की फीस होती है तो आप इस प्रकार से एक अंदाज़ा लगा सकता है
neet ke exam kitne type ke hote hai
अनिकेत जी
आर्टिकल में एग्जाम पैटर्न के बारे पूर्ण जानकारी दी गयी है
Neet exam ki tyari ke liye sbse achi book konsi hai
Mam
neet exam ki taiyari ke liye bahut saare writer ki books aati hai ye aap par depend karta hai ki aapko koun se writer ki book samjhne me asani hoti hai
jaise
physics ke liye
1. Concepts of Physics by H. C. Verma
2. Objective Physics By DC Pandey
chemistry ke liye
1. Concise Inorganic Chemistry by JD Lee
2. Dinesh Chemistry Guide
Biology ke liye
1. Objective Biology by Dinesh
2. Objective Botany by Ansari
Sir ek candidate neet ka exam kitne bar attempt kar skta hai
sir abhi koi attempt limit nhi hai
Genral ke liye maximam kitne ank chahiye tell me sir
amrit ji abhi koi limitation nhi hai
Ke bat samjh me nhi aai sir please aap bta sakte ho neet ke exam sirf science wale hi de sakte h kya
जी हाँ 12th में विज्ञानं वर्ग होने ज़रूरी है
Sir Hindi books name btao plzzz sir …..
सर आप एनसीआरटी की बुक पढ़ सकते हो
Sir NEET qualified krne ke baad BAMS ki fees ki hogi sir plz
सौरव जी
BAMS की average फीस 10000 से 50000 हो सकती है गवर्नमेंट कॉलेज की