Neet के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स की लिस्ट

Neet Exam : मेडिकल और पैरामेडिकल क्षेत्र में बहुत सारे स्टूडेंट अपना करियर बनाना चाहते है। लेकिन वह Neet Exam क्वालीफाई नहीं कर पाते या Neet Exam में नहीं बैठना चाहते है। तो वह बिना नीट एग्जाम पास किये हुए मेडिकल कोर्स करना चाहते है। क्या नीट के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स उपलब्ध है या नहीं, बिना नीट के कौन सा कोर्स करे.

नीट परीक्षा उत्तीर्ण करना स्टूडेंट के लिए एक बड़ा टास्क होता है। नीट परीक्षा सबसे कठिन परीक्षओ में से एक है। इसलिए नीट परीक्षा हर स्टूडेंट पास नहीं कर पाते है। लेकिन फिर भी वह मेडिकल क्षेत्र में कोई कोर्स करके पैरामेडिकल में नौकरी प्राप्त करना चाहते है।

मेडिकल में सभी कोर्स करने के लिए Neet Exam क्वालीफाई करना ज़रूरी नहीं है, बहुत सारे पैरामेडिकल कोर्स है जिसमे डायरेक्ट Without Neet Qualify किये हुए स्टूडेंट प्रवेश लेकर मेडिकल कोर्स कर सकते है। बिना नीट के स्टूडेंट 12वी के बाद सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, और ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स, प्राप्त कर सकते है।

वैसे मेडिकल क्षेत्र में कई ऐसे डिप्लोमा और डिग्री कोर्स मौजूद है जिसे बिना नीट परीक्षा क्वालीफाई किये हुए कर सकते है। लेकिन MBBS / BDS जैसे कोर्स में बिना नीट क्वालीफाई किये प्रवेश नहीं मिल सकता है। इसके अतरिक्त कई पैरामेडिकल कोर्स उपलब्ध है।

Neet के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स की लिस्ट

neet-ke-bina-12th-ke-bad-medical-course

पैरामेडिकल में नौकरी करने या करियर बनाने के लिए स्टूडेंट के पास कई विकल्प मौजूद है। जिसमे नर्सिंग, फार्मेसी, फ़िजिओथेरेपी, मनोविज्ञान, पशु चिकित्सा विज्ञानं, शामिल है। इन क्षेत्रों में कोर्स करके स्टूडेंट अपना करियर बना सकते है। इन क्षेत्र में करियर बनाने के लिए स्टूडेंट डिप्लोमा और डिग्री कोर्स प्राप्त कर सकते है।

मेडिकल में MBBS, BDS, Ayushman Program, के लिए स्टूडेंट के द्वारा नीट की परीक्षा क्वालीफाई की जाती है। लेकिन मेडिकल क्षेत्र में कई विभाग होते है। जिसमे करियर बनाने के लिए कई डिप्लोमा और डिग्री कोर्स मौजूद है। उसे स्टूडेंट अपने सुविधा के अनुसार चुन सकते है। और कोर्स पूरा करके मेडिकल में अपना करियर बना सकते है।

क्र०Name Of Courseकोर्स का नाम
1Bachelor of Respiratory Therapyबैचलर ऑफ़ रेस्पिरेटरी थेरेपी
2Bachelor of Science in Nutrition and Dieteticsबैचलर ऑफ़ साइंस इन नुट्रिशन एंड डायटेटिक्स
3Bachelor of Science in Geneticsबैचलर ऑफ़ साइंस इन जेनेटिक्स
4Bachelor of Science in Cardiovascular Technologyबैचलर ऑफ़ साइंस इन कार्डियोवैस्कुलर टेक्नोलॉजी
5Bachelor of Perfusion Technologyबैचलर ऑफ़ परफुजियन टेक्नोलॉजी
6Bachelor of Science in Cardio-Pulmonary Perfusion Technologyबैचलर ऑफ़ साइंस इन कार्डिओ-पल्मोनरी परफुजियन टेक्नोलॉजी
7BSc in Medical Imaging Technologyबीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
8BSc Agricultural Scienceबीएससी एग्रीकल्चर साइंस
9Bachelor of Naturopathy and Yogic Sciencesबैचलर ऑफ़ नटुरोपेथी एंड योगिक साइंस
10Bachelor of Science in Biotechnologyबैचलर ऑफ़ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी
11Bachelor of Science in Biochemistryबैचलर ऑफ़ साइंस इन बायोकेमिस्ट्री
12Bachelor of Technology in Biomedical Engineeringबैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी इन बिओमेडिकल इंजीनियरिंग
13Bachelor of Science in Microbiologyबैचलर ऑफ़ साइंस इन माइक्रोबायोलॉजी
14Bachelor of Science in Cardiac Technologyबैचलर ऑफ़ साइंस इन कार्डियक टेक्नोलॉजी
15BSc Cardiology/BSc Cardiac Technologyबीएससी कार्डियोलॉजी/बीएससी कार्डियक टेक्नोलॉजी
16B.Sc in Paramedical Technologyबी.एससी इन पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी
17BSc Audiology/Bachelor in Audiology or Speech Therapyबीएससी ऑडियोलॉजी/बैचलर इन ऑडियोलॉजी या स्पीच थेरेपी
18Bachelor of Occupational Therapyबैचलर ऑफ़ ओक्कुपेशनल थेरेपी
19BSc Microbiologyबीएससी माइक्रोबायोलॉजी
20Medical Transcription Courseमेडिकल ट्रांसक्रिप्शन कोर्स
21Bachelor Of Phamarcyबैचलर ऑफ़ फार्मेसी

मेडिकल क्षेत्र में इन कोर्सो के अतिरिक्त कई कोर्स उपलब्ध है। जिसे स्टूडेंट 2 – 3 वर्षो की अवधि में पूरा करके अपना करियर मेडिकल फील्ड में सेट कर सकते है। मेडिकल फील्ड में डिप्लोमा कोर्स के अलावा डिग्री कोर्स भी मौजूद है। डिप्लोमा कोर्स कम अवधि के होते है। डिग्री कोर्स के मुकबले।

अन्य लेख के लिंक

टॉप 25 मेडिकल लाइन कोर्स लिस्टडॉक्टर कैसे बने और कितना पैसा लगता है?
नीट एग्जाम कितनी बार दे सकते हैंभारत में कुल कितने मेडिकल कॉलेज है?
BMLT क्या है कैसे करे?सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स की फीस क्या है?

Neet के बिना 12 वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स

पैरामेडिकल में कोर्स करने के लिए स्टूडेंट के पास कई विकल्प है। जिसमे डिप्लोमा कोर्स, डिग्री कोर्स, शामिल है ऊपर लिस्ट में अधिकतर डिग्री कोर्स है। लेकिन यहाँ मैं आपको नीट के बिना 12वी के बाद मेडिकल फील्ड में डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट शेयर कर रहा हूँ। इन कोर्सो पर भी आप गौर करे और अपने इंटरेस्ट के अनुसार कोर्स चुने और पैरामेडिकल में अपने लिए जगह बनाये।

क्र०Name Of Courseकोर्स का नामकोर्स की अवधि
1Diploma in Orthopaedicsडिप्लोमा इन ऑर्थोैडिक्स2 वर्ष
2Diploma in Anaesthesiaडिप्लोमा इन अनेस्थेसिअ2 वर्ष
3Diploma in Child Healthडिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ2 वर्ष
4Diploma in Diabetologyडिप्लोमा इन डाइबिटोलोजी2-3 वर्ष
5Diploma in Dermatology & Venereology and Leprosyडिप्लोमा इन डर्मेटोलॉजी & वेनेरोलोजी एंड लेप्रोसी2 वर्ष
6Diploma in Gynaecology & Obstetricsडिप्लोमा इन गायनेकोलॉजी & आब्सटेट्रिक्स2 वर्ष
7Diploma in OtoRhinoLaryngologyडिप्लोयम इन ओटोरहिनोलरींगोलॉजी2 वर्ष
8Diploma in Medical Radio Diagnosisडिप्लोमा इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस2 वर्ष
9Diploma in Radio Therapyडिप्लोमा इन रेडियो थेरेपी2 वर्ष
10Diploma in Public Healthडिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ2 वर्ष
11Diploma in Psychological Medicineडिप्लोमा इन साइकोलॉजिकल मेडिसिन2 वर्ष
12Diploma in Physical Medicine and Rehabilitationडिप्लोमा इन फिजिकल मेडिसिन एंड रेहाबिलिटेशन2 वर्ष
13Diploma in Tuberculosis & Chest Diseasesडिप्लोमा ट्यूबरक्लोसिस & चेस्ट डिजीज2 वर्ष
14Diploma in Pharmacyडिप्लोमा इन फार्मेसी2 वर्ष

डिप्लोमा कोर्स डिग्री कोर्स के मुकाबले कम अवधि के होते है। डिप्लोमा कोर्स को स्टूडेंट 2-3 वर्ष में पूरा करके इंटरनेशिप करके मेडिकल के अलग-अलग क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते है। या कोर्स से सम्बंधित स्व-रोजगार भी शुरू कर सकते है। जैसे फार्मेसी में डिप्लोमा कोर्स करते है। उसके पश्चात् स्टूडेंट अपना केमिस्ट / मेडिकल चल चला सकते है।

ऐसे कई मेडिकल कोर्स उपलब्ध है। जो स्टूडेंट बिना नीट की परीक्षा में बैठे डायरेक्ट किसी भी कॉलेज / यूनिवर्सिटी से कोर्स में प्रवेश लेकर कोर्स की अवधि तक क्लासरूम की स्टडी, प्रैक्टिकल स्टडी, और इंटरनेशिप, पूरा करके हॉस्पिटल, मेडिकल / केमिस्ट, दवा मैनुफ़ैक्चर करने वाली कम्पनी, डायग्नोस्टिक्स सेण्टर, आदि जगहों पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। जो स्टूडेंट के कोर्स पर निर्भर करता है।

बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स

बीएससी से ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स पूरा करने के बाद भी स्टूडेंट मेडिकल क्षेत्र में कोर्स कर सकते है। बीएससी कोर्स करने के पश्चात् MBBS, BDS, BUMS, BAMS, BHMS, BSMS, BNYS, जैसे कोर्स कर सकते है। लेकिन इन पाठ्यकर्मो में प्रवेश लेने के लिए नीट परीक्षा उत्तीर्ण करना ज़रूरी है।

डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस, बीडीएस, बीयूएमएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीएसएमएस, बीएनवाईएस, जैसे कोर्सो को कर सकते है। लेकिन इन कोर्सो के लिए कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी को नीट परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा। फिर कटऑफ के अनुसार स्टूडेंट कॉलेज में प्रवेश ले सकता है।

बिना नीट के कोर्स करने के लिए ऊपर बताये डिग्री कोर्स और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश डायरेक्ट ले सकते है। और कोर्स पूरा करके पैरामेडिकल में अपने लिए जगह बना सकते है। इन कोर्सो की अवधि 2 – 4 वर्षो तक हो सकती है।

संक्षेप

इस आलेख के माध्यम से मैंने पाठको को बिना नीट के कौन सा कोर्स कर सकते है। Neet के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स की लिस्ट, साझा की है, इस लिस्ट में बिना नीट के बारहवीं के बाद स्टूडेंट कौन सा डिप्लोमा कोर्स और डिग्री कोर्स कर सकते है। उसके सन्दर्भ में मैंने यह लेख लिखा है। आशा है इस लेख से आपको हेल्प मिला होगा।

इस लेख के अतिरिक्त मैंने कई लेख दूसरे कोर्सो से जुड़े पहले शेयर किये है। जिसे आप अधिक जानकारी के लिए पढ़ सकते है। यदि इस लेख से जुड़ा आपका किसी भी प्रकार का प्रश्न है। जिसका आप उत्तर जानना चाहते है। उसे भी कमेंट करके पूछ सकते है।

2 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *