एमएससी क्या है और एमएससी के बाद करियर ?

जैसे जैसे पढाई के मामलो में जागरूकता बढ़ रही है उसी प्रकार से बहुत सारे विद्यार्थी अपना करियर अनेक अनेक क्षेत्र में बना रहे है कई छात्र 12th साइंस साइट से पास करके बीएससी और एमएससी करके अपना करियर बना रहे है तो इस आर्टिकल में हम लोग विस्तार से यही जानेगे कि एमएससी क्या है. और एमएससी कोर्स कैसे करे. तथा इसके अलावा भी कई सवालो के जवाब जानेगे।

हर स्टूडेंट यही सोचता है की पढ़ लिखकर एक सफल इंसान बने तथा उसके लाइफ में पड़ने वाले ज़रूरतों को बड़ी आसानी पूरा कर सके इसीलिए ज्यादातर छात्र अपना जीवन अलग अलग क्षेत्र में सेट करना चाहते है कोई इंजीनियर डॉक्टर वकील और आईएएस अधिकारी बनाकर अपना जीवन सेट करना चाहता है।

आज के युग में हर किसी के जीवन में पढाई बहुत महत्वा रखता है बिना शिक्षा के लोग पढ़े लिखे लोगो से कही पीछे रह जाते है क्योकि उनके पास इल्म नहीं है तथा वर्तमान में बिना इल्म के सरवाइव करना या इस दुनिया में कुछ करना बड़ा मुश्किल है इस लिए आपको भी ज्यादा से ज्यादा पढाई पर फोकस करना चाहिए जिससे लाइफ होने वाले उतार चढ़ाव को आसानी से सहा जा सके।

एमएससी क्या है?

M.sc kya hai?
M.sc kya hai?

What is Msc in hindi. एमएससी कोर्स क्या है. सबसे पहले जानते है कि Msc ka full form क्या होता है इसका पूरा नाम Master of Science तथा हिंदी अर्थ विज्ञानं से मास्टर डिग्री हासिल करना होता है ये एक स्नाकोत्तर Post graduation प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है ये दो साल का डिग्री कोर्स है इस कोर्स को करने के लिए आपको पहले बीएससी कोर्स करना होगा।

एमएससी कोर्स में कई फील्ड होते है यानि कई अन्य केटेगरी में एमएससी कोर्स को पूरा किया जा सकता है इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपके पास कई करियर ऑप्शन होते है जिसमे आप अपना करियर बना सकते है।

एमएससी बहुत पुराना और पॉपुलर कोर्स है इस कोर्स को करने में ज्यादातर स्टूडेंट दिलचस्पी लेते है इस कोर्स का काफी क्रेज है इतना पुराना होने के बाउजूद भी काफी स्टूडेंट प्रवेश लेते है और बीएससी की पढाई पूरी करते है तथा पूर्ण करियर इसी फील्ड में बनाते है।

अन्य पोस्ट

शैक्षणिक योग्यता

एमएससी कोर्स करने के लिए आपको कुछ Qualification की आवश्यकता होती है इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए।

  • 12th आप साइंस साइट से पास करे।
  • उसके बाद आपको बीएससी कोर्स में अड्मिशन लेना है और उसे पूरा करना है।
  • बीएससी कोर्स में आपके कम से कम 50% से 55% मार्क्स होने आवश्यक है।

एमएससी की फीस

सबसे महत्वपूर्ण सवाल की बात करे तो वो ये है कि एमएससी कोर्स की फीस कितनी होती है मैं आपको बता दू इस कोर्स की फीस 30,000 से 50,000 रूपये हर साल हो सकता है कुछ कॉलेज की फीस इससे ज्यादा और कम हो सकता है क्योकि हर कॉलेज की फीस अलग अलग होती है तो जिस भी कॉलेज में अड्मिशन ले रहे हो उसमे पहले फीस पता कर करले।

एमएससी सब्जेक्ट

निचे दिए गए सुबेज्क्ट सूचि से विषय चुनकर एमएससी की पढाई कर सकते है।

  1. मैथमेटिक्स
  2. फिजिक्स
  3. केमिस्ट्री
  4. बायोकेमिस्ट्री
  5. बायोटेक्नोलॉजी
  6. बॉटनी
  7. जूलॉजी
  8. माइक्रोबायोलॉजी
  9. कम्प्यूटर साइंस
  10. इलेक्ट्रॉनिक
  11. एनवायरनमेंट साइंस

एमएससी कोर्स के प्रमुख अंग

  1. एमएससी केमिकल टेक्नोलॉजी
  2. एमएससी फिजिक्स
  3. एमएससी गेओग्रफिक्स
  4. एमएससी इंजीनियरिंग मैनेजमेंट
  5. एमएससी फाइनेंस
  6. एमएससी मैनेजमेंट सिस्टम्स
  7. एमएससी ऑपरेशनल रिसर्च
  8. एमएससी मैन्युफैक्चरिंग मैनेजमेंट
  9. एमएससी फार्मास्यूटिकल ऑपरेशन्स एंड मैनेजमेंट
  10. एमएससी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
  11. एमएससी टेलेकम्युनिकेशन्स सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
  12. एमएससी एकाउंटिंग
  13. एमएससी एंथ्रोपोलॉजी
  14. एमएससी कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन
  15. एमएससी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
  16. एमएससी नर्सिंग
  17. एमएससी माइक्रोबायोलॉजी
  18. एमएससी टैक्सेशन

एमएससी कोर्स कैसे करे?

  • 12th पास करे :- 10th क्लास पास करने के बाद आपको ये तय करना है की आगे जाकर साइंस पढ़कर करियर बनाना है उसके बाद आपको 12th में अड्मिशन लेना होगा और साइंस साइट चुनना होगा और मन लगाकर पढाई करना है 12th में 50% मार्क्स से पास करना है।
  • बीएससी कोर्स करे :- अगर आप 12th पास कर चुके हो तो अब आपको बीएससी कोर्स में अड्मिशन लेना है तथा तीन साल के बीएससी कोर्स को पूरा करना है और हाँ बीएससी में भी 50% मार्क्स ज़रूरी है।
  • एंट्रेंस एग्जाम :- जैसे आप बीएससी कोर्स पूरा कर लेते है उसके बाद आपको एंट्रेंस एग्जाम के लिए तैयारी करना है कई यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से छात्रों को प्रवेश देती है जैसे BHU JNU LU JNTU Msc Entrance exam पास करके किसी सरकारी कॉलेज में अड्मिशन पा सकते है नहीं तो आप किसी भी प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट अड्मिशन ले सकते है।
  • एमएससी की पढाई करे :- जब आप किसी कॉलेज में एमएससी कोर्स में अड्मिशन पा जाते है उसके बाद आपको 2 साल की पढाई पूरी करके 4 सेमेस्टर का एग्जाम पास करके एमएससी कोर्स पूरा कर सकते है और डिग्री प्राप्त कर सकते है।

एमएससी के बाद करियर?

एमएससी पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करके आप दो तरीको से करियर बना सकते है पहला या तो आप खुद का रोजगार कर सकते है दूसरा आप जॉब कर सकते है।

रोजगार क्षेत्र

  • एजुकेशन इंडस्ट्रीज
  • एग्रीकल्चर इंडस्ट्रीज
  • बायोटेक्नोलॉजी फर्म
  • केमिकल इंडस्ट्रीज
  • आयल इंडस्ट्रीज
  • हॉस्पिटल
  • इंडस्ट्रियल लैबोरेटरीज
  • टेस्टिंग लैबोरेटरीज
  • रिसर्च फर्म

जॉब क्षेत्र

  • लेक्चरर
  • केमिस्ट
  • प्लांट बायोकेमिस्ट
  • साइंस एडवाइज़र
  • बायोलॉजी रिसर्चर
  • फार्मासिस्ट
  • ओसानोग्राफर
  • मरीन जियोलॉजिस्ट
  • गेनेटिसिस्ट
  • डॉक्टर

निष्कर्ष

मुझे पूर्ण आशा है कि हमने इस आर्टिकल से जो जानकारी दी है यानि एमएससी क्या है. एमएससी के बाद करियर कैसे बनाये और एमएससी कैसे करे. इससे काफी मदद मिला होगा मैं उम्मीद करता हूँ कि इस पोस्ट में दी गयी जानकरी से आपकी सहायता हुयी होगी और आपको इससे कुछ सिखने को मिला होगा।

इस पोस्ट में दी गयी जानकारी में कोई भी डाउट या सवाल हो तो आप निचे दिए कमेंट बॉक्स का सहारा लेकर सवाल पूछ सकते है जिसका जवाब मैं आपको अवश्य दूंगा अगर इस ब्लॉग से सम्बंधित कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमारे कांटेक्ट पेज से मुझे संपर्क कर सकते है।

अगर इस जानकारी से आपको हेल्प मिला हो तो इस पोस्ट को आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले पता नहीं आपके एक शेयर से कई लोगो की हेल्प हो जाये इससे बेहतर और क्या हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *