क्या आप भी अपना ईमेल आईडी बनाकर भूल गए या फिर आपके फ़ोन में ईमेल आईडी लॉगिन है और आपको पता नहीं है अगर आप भी अपना ईमेल आईडी भूल गए और पता करना चाहते है कि ईमेल क्या है. तो ये पोस्ट आपके लिए है इस पोस्ट में विस्तार जानेंगे कि मेरा ईमेल आईडी क्या है. और अपना ईमेल आईडी कैसे पता करे. इसके लिए आपको इस पोस्ट में बताई जानकारी को स्टेप वाई स्टेप फॉलो करना होगा।
कई बार लोग Google Account बनाकर या Email ID बनाकर भूल जाते है या कई बार फ़ोन को Reset करने पर ईमेल आईडी हट जाती है या फ़ोन खो जाने पर ऐसी समस्या बहुत सारे लोगो को आ जाती है लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता है Email ID कैसे रिकवर करे. या फिर से वही ईमेल आईडी लॉगिन कैसे करते है।
अगर आप भी अपने पुराने ईमेल आईडी को खो चुके है तथा वापिस पाना चाहते है तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है इस पोस्ट में आप ये जानेगे कि मोबाइल नंबर से ईमेल ईद कैसे पता करे. इससे आपको ये पता चल जायेगा की मेरा ईमेल क्या है. आइये जानते है।
Contents
मेरा ईमेल आईडी क्या है?

सबसे पहले हम लोगो को ये पता होना चाहिए आखिर ईमेल आईडी क्या होता है. तो दोस्तों मैं आपको बता दू जब आप नया ईमेल आईडी बनाते है तो आपको एक User Name और Password क्रिएट करना होता है वो आपके नाम या व्यवसाय के नाम से भी हो सकता है।
आप ईमेल आईडी को इस प्रकार से समझ सकते है की आपके नाम या आपके व्यवसाय के नाम से बने User Name को ही ईमेल आईडी कहते है उदाहरण कुछ इस प्रकार के ईमेल आईडी होते है [email protected] इस ईमेल और Password को डालकर कही भी किसी मोबाइल या डिवाइस में लॉगिन किया जा सकता है।
एक ईमेल आईडी बनाने के लिए हम लोगो को कुछ Letter यानि आपका नाम और कुछ Digit इसके अलावा Special Character और gmail.com को मिलाकर एक कम्पलीट ईमेल आईडी बनता है उसीको हम लोग ईमेल आईडी कहते है।
अन्य पोस्ट इसे भी पढ़े
- ईमेल आईडी बनाने का तरीका क्या है?
- ईमेल से प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?
- Play store ki id kaise banate hain?
- Play Store Ki ID Kaise Hataye?
ईमेल पता कैसे करे?
- अगर आपके मोबाइल में आपका ईमेल आईडी लॉगिंन है और पता नहीं है तो उसे पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के Setting में जाना है और Account & Sync के ऑप्शन को खोजकर उस पर क्लिक करना है।
- उसके तुरंत बाद आपको Google का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना जैसे आप करते है उसके बाद आपके मोबाइल में लॉगिन जितने भी ईमेल एड्रेस है वो सारे आपके सामने आ जायेंगे आप वहा से ईमेल आईडी को पता कर सकते हो।
- आपके मोबाइल में जितने भी ईमेल आईडी लॉगिन किये गए होंगे आप वहा से सारे ईमेल आईडी को निकाल सकते है आप नीचे दिए फोटो में देख सकते है।



मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी कैसे पता करे?
अगर आपके द्वारा बनाये गए ईमेल आईडी को काफी समय हो गया उस ईमेल आईडी का आपको कुछ भी नहीं पता है तो आप बहुत आसानी से अपनी ईमेल आईडी को फिर से लॉगिन कर सकते है अगर पासवर्ड आपको पता है तो और आसानी से आप लॉगिन कर पाएंगे।
- आपको अपने मोबाइल में या कम्प्यूटर में कोई भी एक ब्राउज़र ओपन कर लेना है जो आप इस्तेमाल करते हो ओपन करने के बाद आपको Email लिखकर गूगल में सर्च करना है जैसे आपके सामने रिजल्ट आये तो आपको पहले नंबर वाले लिंक पर क्लिक करना है।
- जैसे आप अगले पेज पर मूव होते है तो आपसे वहा Email or Phone तथा Password पूछा जायेगा अगर आपको पासवर्ड पता है तो आप सिम्पली ईमेल और फ़ोन की जगह अपना Mobile Number और Password डालकर लॉगिन कर ले आसानी से लॉगिन हो जायेगा और आप उस ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर पाएंगे।
- अगर आपको पासवर्ड नहीं पता है तब आपको क्या करना है तो मैं आपको बता दू सबसे पहले Forget Email पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना है और Next पर क्लिक करना है उसके बाद आप से आपका First Name और Last Name पूछा जायेगा जो आप अपना नाम डालकर Next कर सकते है।
- उसके तुरंत बाद आप अगले पेज पर पहुंच जायेंगे वहा send मोबाइल otp पर क्लिक करना है आपको उस रजिस्टर मोबाइल नंबर पर छः अंक नंबर आएगा जिसे आपको डालकर Next करना है और आपका ईमेल आईडी पूर्णरूप से लॉगिन हो जायेगा और आप उसे इस्तेमाल कर पाएंगे।
आपने क्या सीखा?
इस पोस्ट में हम लोगो ने सीखा किसी भी खोयी ईमेल आईडी या किसी के फ़ोन में लॉगिंग ईमेल आईडी को कैसे पता किया जाता है इस आर्टिकल को कोई भी पढ़कर बड़ी आसानी से किसी प्रकार की ईमेल को अपने रजिस्टर मोबाइल से नंबर से खोज सकता है और इस ईमेल एड्रेस को किसी फ़ोन या कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकता है।
यह आर्टिकल इस मकसद से लिखा गया है कि कई लोग अपने ईमेल आईडी से सम्बंधित कई कंफ्यूजन का सामना करते है और परेशान रहते है कि हमारी खोयी हुयी ईमेल नहीं वापस आ सकती है लेकिन इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी से आप अपना ईमेल मोबाइल नंबर के माध्यम से खोजकर लॉगिन कर सकते है।
निष्कर्ष
मैं पूरी तरह से आशा करता हूँ कि इस पोस्ट में दी गयी जानकारी मेरा ईमेल आईडी क्या है. कैसे पता करे इस पोस्ट से आपको सहायता मिला होगा अपनी ईमेल को रिकवर करने में मैं उम्मीद करता हूँ इस पोस्ट से आपको ये सिख ज़रूर मिला होगा कि अपनी भूली हुयी ईमेल आईडी फिर से लॉगिन कैसे करते है।
अगर आपको इस पोस्ट में दी गयी जानकारी से सम्बंधित कोई भी प्रॉब्लम या डाउट हो तो आप निचे दिए कमेंट बॉक्स का सहारा लेकर उसमे सवाल पूछ सकते हो आपके पूछे गए सवाल का जवाब मैं अवश्य दूंगा अगर आपको इस ब्लॉग से सम्बंधित कोई सुझाव या अपनी प्रतिकिर्या देना चाहते है तो आपको हमारे कांटेक्ट पेज का मदद लेकर मुझ से संपर्क करना होगा।
इस पोस्ट से आपको थोड़ा भी हेल्प मिला हो तो आप इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले जिससे आप कई अन्य लोगो की इस पोस्ट से हेल्प कर सकते है और आपकी वजह से उनका ईमेल रिकवर हो जाये तो आपके एक शेयर से हो सकता कई लोगो का फायदा।
Main email id bhul Gaye hai password bhi
नंबर से पता कर सकते है
Apna account bhul gaya hu me
apne registered number se nikal sakte ho