ऐसे बहुत सारे Sentence और words को आपने सुना होगा। लेकिन उसका मतलब आपको नहीं पता होगा। कई बार हम लोग ऐसे कई वाक्य बोलते तो है। लेकिन उसका Hindi meaning या अपने भाषा में उसका मतलब नहीं जानते है। अगर आप “May i god bless you meaning in hindi” मतलब जानना चाहते हैं। तो यह लेख आपके लिए है।
इस Sentence में 5 शब्द है। इन सभी शब्दों का अलग अलग मायने जानना जरूरी है। तभी आप इस Sentence का सही Meaning समझ पाएंगे। अगर इस अंग्रेजी वाक्य का मतलब आप समझना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले एक बार सभी सब्दो का हिंदी मतलब समझना होगा। जैसे-
- May – क्या, आज्ञा पाना,
- I – मैं
- God – ईश्वर
- Bless – आशीर्वाद
- You – तुम, आप,
यह मतलब होता है “May I Bless You” का इसमें हमने आपको सभी शब्दों के अलग-अलग मतलब बताएं है। अब आगे हम लोग बात करेंगे। इन सभी शब्दों को जोड़कर क्या मतलब बनता है। उस पर हम चर्चा करेंगे।
May i god bless you meaning in hindi – मे आई गॉड ब्लेस यू
जैसा कि मैंने ऊपर आपको अलग-अलग words के मायने बताए। अब बारी है सभी शब्दों को जोड़कर एक वाक्य बनाकर मतलब बताया जाए। ताकि आप इस Sentence का मतलब समझ पाए।
“May i god bless you” का मतलब “क्या मैं भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे सकता हूँ” “ईश्वर आपका भला करें” ऐसे मायने है इस वाक्य और भी मीनिंग हो सकते हैं। लेकिन ज्यादातर हम लोग बोलचाल की भाषा में “God Bless You” का इस्तेमाल करते हैं। “गॉड ब्लेस यू” का मतलब होता है “भगवान आपकी भला करें” “अल्लाह आपका भला करें” “ईश्वर आप पर कृपा करें”
ऐसे कई मायने God Bless You के होते हैं। लेकिन अक्सर लोगों के द्वारा बोलचाल की भाषा मे “गॉड ब्लेस यू” का इस्तेमाल किया जाता है। वहां पर “मे आई गॉड ब्लेस यू” का इस्तेमाल बहुत ही कम होता है।
अब आपको “God bless you” का मतलब और “May I God Bless You” का मतलब पता चल गया होगा। अब इन दोनों वाक्यों का हिंदी अर्थ समझ गए होंगे।
Allah bless you meaning in hindi
Allah Bless You का मीनिंग “अल्लाह तुम्हें दुआ दे” “अल्लाह तुम्हें आशीर्वाद दे” अ”ल्लाह तुम्हें मदद करें” यह वाक्य तब बोला जाता है। जब लोग कठिनाइयों में फसते हैं। तब अल्लाह का सहारा लेकर लोग कहते हैं कि अल्लाह मदद करें।
- अल्लाह तुम्हें दुआ दे
- अल्लाह तुम्हें मदद करें
- अल्लाह तुम्हें आशीर्वाद दे
- अल्लाह तुम्हारे काम में बरकत दे
- अल्लाह तुम्हें कामयाब करें
- अल्लाह तुम्हे कठिनाई निकाले
ऐसे कई मायने हो सकते हैं। यह अक्सर इस्तेमाल किया जाता है। जब लोग कठिनाइयों में फसते हैं। या कोई बड़े किसी छोटे के दुआ करते है। या किसी को लोग आशीर्वाद देने के लिए, उनके हक में दुआ करने के लिए, “Allah Bless You” या “God Bless You” जैसे सेंटेंस का इस्तेमाल करते हैं।
God bless you meaning in hindi.
गॉड ब्लेस यू मीनिंग इन हिंदी “God bless You” का मतलब “ईश्वर आपकी मदद करें” “ईश्वर आपको आशीर्वाद दे” “ईश्वर आप पर कृपा करें” “भगवान भला करे” ऐसे कई मायने हो सकते हैं। इसका अधिकतर हम लोग बोलचाल की भाषा में इस्तेमाल करते हैं।
जब किसी व्यक्ति के द्वारा किसी व्यक्ति के पास किसी कठिनाइयों को लेकर जाता है। तो वहां पर ऐसे वाक्य का इस्तेमाल किया जाता है। God bless you या Allah bless you ताकि अल्लाह मदद करें, भगवान मदद करें, और वह कठिनाई से निकले उसका भला हो।
- भगवान भला करे
- ईश्वर आपकी मदद करें
- ईश्वर आपको आशीर्वाद दे
ऐसे sentence लोग अक्सर बोलचाल की भाषा में यूज़ करते हैं। अब आपको इस पर विस्तार से जानकारी मिल गया होगा। इस वाक्यों को कहां पर इस्तेमाल किया जाता है। और किस लिए इस्तेमाल किया जाता है।
God bless you ka reply kya de
अब बात आती है “God Bless You” का रिप्लाई क्या दिया जाए। अगर कोई “गॉड ब्लेस यू” बोलता है। तो Thank You बोल सकते हैं। या उसके लिए भी God Bless You बोल सकते हैं। क्योंकि वह आपको दुआ दे रहा है। तो आप भी उसके लिए ईश्वर से दुआ करे।
अगर आपको कोई “गॉड ब्लेस यू” बोलता है या “अल्लाह ब्लेस यू” बोलता है। तो आप से शुक्रिया अदा कर सकते हैं। या फिर उसे भी गॉड ब्लेस यू बोल सकते हैं।
अंत में
अब आपको इस पर विस्तार से जानकारी मिल गया होगा। “May i god bless you meaning in hindi” इसका हिंदी अनुवाद क्या होता है, और अल्लाह ब्लेस्स यू मीनिंग इन हिंदी, क्या होता है। इस पर विस्तार चर्चा करते हुए जानकारी देने का प्रयास किया है। अब आपको इस sentence से जुड़े जो डाउट रहे होंगे वो क्लियर हो गए होंगे।
ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर और भी आर्टिकल पब्लिश है। उन्हें भी अधिक जानकारी के लिए पढ़े यह लेख आपको पसंद आया हो। हेल्प मिला हो तो इसे आगे भी शेयर करें। ताकि और लोगों को भी हेल्प मिल सके।
अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग के होम पेज पर जा सकते है वहां पर आपको आर्टिकल का लिंक मिल जाएगा। उसी पर क्लिक कर सकते है और अधिक जानकारी ले सकते है। इसके अतिरिक्त नीचे आर्टिकल के लिंक भी मिल जायेंगे। उसको भी आप देख सकते हैं और पढ़ सकते है।
इसे भी देखे-
- Yes indeed meaning in hindi.
- Side hustle meaning in hindi.
- Gorgeous pic meaning in hindi.
- I fall in love with you meaning in hindi.
- I have no words meaning in hindi.
- What do you mean meaning in hindi.
- Buy और Purchase meaning in hindi.
- By the way who are you meaning in hindi.
मेरा नाम मुशीर खान है मै Catchit.in का Admin हूँ मुझे जानकारी बाटना बहुत अच्छा लगता है तथा मै इस ब्लॉग पर हर दिन नई नई जानकारी शेयर करता रहता हूँ.