लोगो के जीवन में पढाई का बहुत अहम हिस्सा है वर्तमान समय की बात करे तो बिना शिक्षा के लोग अपने जीवन में सफलता नहीं पा सकते है कुछ बड़ा करने के लिये पढाई बहुत ज़रूरी है शिक्षा में बहुत सारे क्षेत्र होते है जैसे किसी छात्र का सपना डॉक्टर बनने में इंजीनियर बनने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने में इंटरेस्ट रखता है और कोई वकील बनने में इंटरेस्ट रखता है तो आज इस आर्टिकल में आपको हम बताएँगे कि LLB क्या होता है? और वकील कैसे बने? llb कोर्स कैसे करे? तथा llb से जुडी कुछ अन्य जानकारी भी जानेंगे।
भारत में हर रोज कई प्रकार के क्राइम होते है और नये नये मामले सामने आते है इसके लिये लोगो को एक अच्छे वकील की ज़रुरत होती है इसीलिये बहुत छात्र का बचपन से एक सपना होता है कि बड़े होकर वकील बनना है और लोगो की मदद करना है अच्छे वकील बनने के लिये आपको LLB कोर्स पूरा करना होगा और कुछ एक्सपर्ट वकील के पास बैठकर आपको उनसे सीखना होगा।
हर छात्र चाहता है कि हम पढ़कर अपने जीवन में एक सफल व्यक्ति बन सके और अपने सपनो को पूरा करे तथा अपने माता पिता के नाम को रोशन कर सके हर स्टूडेंट्स अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता है और सक्सेसफुल इंसान बनना चाहता है एक सफल इंसान बनने के लिये सबसे ज्यादा ज़रूरी है शिक्षा का जो अगर लाइफ में पूरी तरह से सफल होना चाहते है और अपने सपनो को पाने के लिये कड़ी मेहनत करते है तो ज़रूर एक सफल इंसान बन सकते है।
LLB क्या होता है?
एलएलबी एक ऐसा कोर्स है जिसे पूरा करने के बाद एक वकील बन सकते है ये एक बैचलर डिग्री कोर्स है इस कोर्स को 12th पास करने के बाद ही किया जा सकता है llb कोर्स में Rules और Regulation से सम्बंधित पाठ पढ़ाया जाता है बेसिकली इस कोर्स में कानून सीखा और पढ़ा जाता है जिससे किसी निर्दोश व्यक्ति को कानून के तौर तरीके से बचाया जा सके।
LLB कानून के पढाई की पहली सीढ़ी है जहा से आप कानून सीखना शुरू कर सकते है llb एक अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है इस कोर्स में लॉ एंड आर्डर की वो छोटी बड़ी जानकारी को सिखाया जाता है जिससे किसी राज्य में अमन शांति बरक़रार रह सके और निर्दोष की पैरवी करके उससे क्राइम से बचाना सिखाया जाता है।
इसे भी पढ़े
- एलएलएम क्या है और कैसे करे?
- सरकारी वकील कैसे बनते है?
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने?
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?
LLB का फुल फॉर्म क्या होता है?
एलएलवी का फुल फॉर्म Bachelor of Law होता है तथा इसका हिंदी मतलब लॉ से स्नातक की डिग्री करना होता है।
एलएलबी कितने साल की होती है?
llb दो तरीके से किया जा सकता है पहला ग्रेजुएशन पूरा करके किया जा सकता है जो अगर आप ग्रेजुएशन पूरा करके llb करना चाहते है तो आपको 3 साल का llb कोर्स करना पड़ेगा इसमें आपको 6 सेमेस्टर मिलेंगे और 6 सेमेस्टर का एग्जाम देना होगा और दूसरा तरीके की बात करे तो आप 12th पास करने के बाद llb कोर्स के लिये एडमिशन ले सकते हो इसमें आपको 5 साल में llb कोर्स कम्पलीट करना होगा इसमें 10 सेमेस्टर उन सबका एग्जाम देना होगा।
एलएलबी के शैक्षिक योग्यता
अब आइये जानते है कि llb कोर्स करने लिये के योग्यता क्या होनी चाहिए।
- सबसे पहले 12th 50% मार्क्स से पास होने चाहिए जो अगर LLB कोर्स 12th के बाद करना चाहते हो।
- जो अगर llb ग्रेजुएशन के बाद करना चाहते हो तो 12th के बाद आप ग्रेजुएशन किसी भी कोर्स से पूरा कर सकते है चाहे B.a, B.ba, B.sc, B.com, B.ca, करके ग्रेजुएशन पूरा कर सकते हो।
- जो अगर आप 12th के बाद llb कोर्स करते हो तो आपको LLB Honor करना होगा जो 5 साल का होता है अगर आप llb ग्रेजुएशन के बाद करते हो आपको LLB करना होगा जो 3 साल का होता है।
एलएलवी में सब्जेक्ट्स कौन कौन से होते है?
अब आइये जानते है कि llb करने के लिये कौन कौन से subject की पढाई करनी पड़ेगी ये कुछ समान्य विषय आपको बता दे रहे है तथा इसके अलावा कई विषय llb में पढ़ाया जाता है।
- पोलिटिकल साइंस
- कॉन्ट्रैक्ट
- जुरीसप्रूडेंस
- कोड ऑफ़ सिविल प्रोसीज़र
- लीगल मेथड्स
- लिटिगेशन एडवोकेसी
एलएलवी कितने प्रकार के होते है?
LLB कोर्स करने के लिए आपके पास कई क्षेत्र होते है जिसमे आप आपना करियर बना सकते है llb कोर्स करने से पहले क्षेत्र चुनना पड़ता है कि क्षेत्र में llb कोर्स को करना चाहते है जिस क्षेत्र से आप llb कोर्स करते हो तो आप केवल उसी फील्ड के मामले को देख सकते है।
- सिविल लॉ
- टैक्स लॉ
- कॉर्पोरेशन लॉ
- इंटरनेशनल लॉ
- लेबर लॉ
- पेटेंट लॉ
- क्रिमनल लॉ
एलएलवी की फीस कितनी होती है?
LLB क्या होता है- ये समझ आ गया होगा अभी जान लेते है कि एलएलवी कोर्स की फीस कितनी होती है तो मै आपको बता दू ये उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है जिसमे आप अड्मिशन लेना चाहते है लेकिन 15,000 से लेकर 50,000 रूपये पर सेमेस्टर तक लगभग हो सकती है और जब भी आप अड्मिशन ले तो उस कॉलेज में फीस के लिये ज़रूर पता कर ले।
बेस्ट एलएलवी कॉलेज इन इंडिया
- इनआईएम्एस यूनिवर्सिटी – जयपुर
- नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी – भोपाल मध्य प्रदेश
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी – जोधपुर, दिल्ली
- एमिटी लॉ यूनिवर्सिटी – लखनऊ, नॉएडा
- हिदायतउल्लाह लॉ यूनिवर्सिटी – रायपुर
- फैक्ल्टी ऑफ़ लॉ जामिआ मिलिया इस्लामिआ यूनिवर्सिटी – नई दिल्ली
- सारदा यूनिवर्सिटी – ग्रेटर नॉएडा
- ओस्मानिआ यूनिवर्सिटी – हैदराबाद
- डॉ राम मनोहर लोहिआ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी – लखनऊ
- राजीव गाँधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ – पटिआला
- गवर्नमेंट लॉ कॉलेज – मुंबई
- आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ – महाली
एलएलवी करने के फायदे
- llb किया हुआ व्यक्ति कानून का अच्छा जानकार बन जाता है।
- llb कोर्स पूरा करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते है।
- इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप किसी मामले को लेकर निर्दोष की पैरवी कर सकते है।
- llb कोर्स पूरा करने के बाद एक advocate बन जाते है।
- llb करने के बाद केस लड़ सकते है।
इस पोस्ट से क्या सीख मिला?
इस आर्टिकल में बताया गया की LLB क्या होता है? और llb कैसे करे वकील कैसे बने? llb की fees क्या होती है बेस्ट कॉलेज इन इंडिया और llb करने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए तथा llb कोर्स कैसे करे ऐसे कई सवालो के जवाब इस आर्टिकल से सिखने को मिला है।
निष्कर्ष Conclusion
मै उम्मीद करता हूँ कि LLB क्या होता है? आपको इस पोस्ट से काफी हेल्प मिला होगा और आपको wakil banne से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे जो अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है मै उसका जवाब आपको ज़रूर दूंगा तथा आप ऐसे पोस्ट पढ़ेंने में इंटरेस्ट रखते है तो आप हमारे फेसबुक और इंटस्टाग्राम के पेज को फॉलो करे और हर रोज नई नई जानकारी पाये हिंदी में. (धन्यवाद्)
मेरा नाम मुशीर खान है मै Catchit.in का Admin हूँ मुझे जानकारी बाटना बहुत अच्छा लगता है तथा मै इस ब्लॉग पर हर दिन नई नई जानकारी शेयर करता रहता हूँ.
Lol aur ba ek hi course hai
sir law aur ba ki padhai sath me karayi jati ager aap l.lb honer karte hai.
Call me
sorry for that
Kya LLB equivalent hai BA,B.sc,B.com ke
ha graduation ke hisab hai, lekin llb ke subject in courses se different hai.