kyc क्या है? ये बहुत लोगो को पता नहीं होता है जो अगर आप बैंक से जुड़े हुये कामो को करते रहते है तो इसका नाम कही न कही ज़रूर सुना होगा अगर इसके बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा कि Kyc meaning in hindi क्या होता है और केवाईसी के लिए डॉक्यूमेंट क्या क्या लगता है और ये क्यों ज़रूरी है।
अकसर इसका काम बैंको से जुड़े हुये कामो में पड़ता है जब कभी आप बैंक में अकाउंट ओपन करवाते या म्यूच्यूअल फण्ड अकाउंट ओपन करते है या किसी भी प्रकार का आप बैंक से जुडी सुविधा जैसे लोन लेना ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी लेना इन जैसे कामो को बैंक से करवाते हो तो आपको kyc की आवश्यकता पड़ती है। तो आइये जानते आखिरकार kyc क्या होता है?
Kyc क्या है?
ये एक बैंक के आवश्यकतानुसार अपने कस्टूमर के पर्सनल डिटेल्स को इकठ्ठा करने की सुविधा है जिसके माध्यम से बैंक को ग्राहक की पर्सनल डिटेल्स मिल जाती है और ग्राहक एक फॉर्म के द्वारा अपनी सभी जानकारी को बैंक को दे देता है।
इस अवस्था में बैंक उन कागजात और व्यक्ति के ऊपर विश्वास करके अपने ग्राहक का खाता बहुत ही आसानी से बैंक में खोल देता है बेसिकली ये एक हिसाब से बैंक से सम्बंधित कोई भी काम हो उसके लिए आपको kyc के जरिये अपने पर्सनल जानकारी से बैंक को अवगत कराना होता है कि ये हमारा पता है ये मेरा नाम है।
- बैंक क्या है बैंक तथा खातों प्रकार?
- ATM क्या है काम कैसे करता है?
- NEFT क्या होता है NEFT से पैसे कैसे भेजे?
Kyc meaning in hindi
केवाईसी का हिंदी मीनिंग होता है अपने ग्राहक को जानो एक प्रमाण के थ्रो मतलब की ग्राहक एक अपना प्रमाण बताये कि मै यहाँ का निवासी हु मेरा इस जगह पर घर और मेरा नाम ये है kyc के जरिये हर कस्टमर की पूरी जानकारी लेने के बाद बैंक उस व्यक्ति के ऊपर पूर्णररूप से ट्रस्ट करता है और उसके द्वारा बैंक से लेनदेन कर सकता है।
वित्तीये संस्था जब किसी व्यक्ति को वित्तीये सुविधा प्रदान करती है तो ग्राहक के पहचान को अपने पास रखने का एक महत्वपूर्ण काम करती है वित्तीय संस्थानों में हमेशा kyc को बहुत महत्वा दिया जाता है।
Kyc full form in hindi
अब जानते है कि kyc का फुल फॉर्म क्या होता है? (know your customer) ये kyc ka full form होता है यानि की कस्टूमर की बेसिक जानकारी इकठ्ठा करना और पूर्ण रूप से ग्राहक को पहचाना।
Kyc की आवश्यकता कहा कहा पड़ती है?
अब बात करते है कि kyc की ज़रुरत कहा होती है बहुत ऐसे संस्था जहा आपके kyc के बिना आपका कोई काम नहीं होता है।
- बैंक में अकाउंट खोलने के लिये
- बैंक से लोन लेने के लिये
- म्यूच्यूअल फण्ड अकाउंट ओपन करने में
- म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने में
- बैंक लाकर्स के लिए
- सोने में निवेश करने में
- क्रेडिट कार्ड बनवाने में
- पोस्ट ऑफिस RD के लिए kyc करवाने की आवश्यकता पड़ सकती है।
Kyc के लिये डॉक्युमेंट क्या लगता है?
kyc करवाने के लिए क्या क्या दस्तावेज आवश्यक है जो अगर पहचान के लिये documents की बात करे तो आप इन documents को लगा सकते हो।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आई डी
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट
- ड्राइवरी लाइसेंस
- एनआरजीऐ कार्ड
पते के लिए ये डॉक्यूमेंट लगा सकते है।
- बिजली का बिल
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर आई डी
- ड्राइवरी लाइसेंस
- रेंट एग्रीमेंट
- बैंक पासबुक
- डीमेट अकाउंट
- गैस बिल
- टेलीफोन बिल
क्यों मत्वपूर्ण है kyc?
तो मै आपको बता दू क्योकि बैंको तथा वित्तीये संस्थानों के द्वारा इस आधार पर उन ग्राहको की पहचान की जाती है तथा यही बैंको के पास एक सबूत के तौर रख्खा होता है कभी ग्राहकों के द्वारा बैंक से लेनदेन में जालसाज़ी या किसी प्रकार की ग्राहक द्वारा धोखाधड़ी की जाती है तो उस दस्तावेज के जरिये उस व्यक्ति तक पंहुचा जा सके और उसे पड़ा जाये।
E-Kyc क्या होता है?
अभी आप ने समझा kyc क्या है Kyc meaning in hindi लेकिन अब सवाल आता है कि ई-केवाईसी क्या है दोस्तों मै आपको बता दू E-kyc मतलब Electronic know your costumer यानि किसी व्यक्ति के द्वारा अपनी पर्सनल जानकारी को ऑनलाइन जमा कर देता है तो उसको हम ई-केवाईसी कहते है।
इसमें भी आपको वही डॉक्यूमेंट जमा करने होते है जो ऑफलाइन kyc के लिये ज़रुरत होती है बस इसे उस संस्था के वेबसाइट पर जाकर जमा करना होता है जिस संस्था में आपकी kyc के लिए आवश्यकता हो।
निष्कर्ष Conclusion
मै उम्मीद करता हूँ कि आपको Kyc meaning in hindi – Kyc क्या है? इस पोस्ट से काफी हेल्प मिला होगा और आपको Kyc से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे जो अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है मै उसका जवाब आपको ज़रूर दूंगा तथा आप ऐसे पोस्ट पढ़ेंने में इंटरेस्ट रखते है तो आप हमारे फेसबुक और इंटस्टाग्राम के पेज को फॉलो करे और हर रोज नई नई जानकारी पाये हिंदी में. (धन्यवाद्)
मेरा नाम मुशीर खान है मै Catchit.in का Admin हूँ मुझे जानकारी बाटना बहुत अच्छा लगता है तथा मै इस ब्लॉग पर हर दिन नई नई जानकारी शेयर करता रहता हूँ.