कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?

कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें, kotak-mahindra-bank-me-online-khata-kaise-khole

अधिकांश बैंकिंग सुविधाएं ऑनलाइन लोगो को दी जाती है। ये तो सभी को पता होगा। लेकिन ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा भी दी जाती है जो अधिक लोगो को पता नहीं होगा। कि कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें. कोटक महिंद्रा बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग ऑनलाइनkotak 811 me account kaise khole. ऐसे कई प्रश्न इंटरनेट पर सर्च किये जाते है। इन सभी प्रश्नो का उत्तर मैं इस लेख में देने वाला हूँ।

आज के इस आधुनिक युग में बैंक के अधिकतर कामो को ऑनलाइन घर बैठे आसानी से किया जा सकता है। चाहे लेनदेन हो, चेक लेना बुक लेना हो, किसी को पेमेंट करना हो, स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करना हो, या म्यूच्यूअल फण्ड में इन्टवेस्टमेन्ट करना हो, बड़ी आसानी से कर सकते है। इसके साथ ऑनलाइन बैंक में खाता भी खोल सकते है।

बैंक में अकाउंट ओपन करवाना पहले बहुत बड़ा काम हुआ करता था लेकिन अभी काफी सिम्पल हो गया है। अब बड़ी आसानी से घर बैठे बैंक में सेविंग अकाउंट खोल सकते है। विडिओ काल के माध्यम से केवाईसी पूरा कर सकते है।

इसके अलावा ऑनलाइन डेबिट कार्ड, और चेक बुक, भी आर्डर कर सकते है। ये काम चाहे तो बैंक में जाकर भी कर सकते है। और वाई पोस्ट या ब्रांच में मगवाकर प्राप्त कर सकते है।

कोटक महिंद्रा बैंक 811 में खाता खोलें

वर्तमान समय में लोग इतना Busy है। किसी के पास इतना समय ही नहीं है। कि बैंक अकाउंट में ओपन करवाने के लिए 2 से 3 दिन बैंक के लाइनो लगे। इसके अतिरिक्त कई कामो के लिए बैंक के चक्कर लगा लगाकर लोग परेशान हो जाते है. और बहुत सारे डॉक्यूमेंट (Documents) की जरूरत पड़ती है।

उसके साथ उसी बैंक के किसी खाताधारक (Account Holder) से गवाही (Witness) के तौर पर एक सिग्नेचर करवाना होता है। ऐसे बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इंडिया डिजिटल कामो की ओर बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। तो अब बैंक में लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है। अब सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है। और जो अभी तक नहीं हुआ है। वो भी कुछ दिनों में हो जायेगा और सब कुछ घर बैठे अपने फ़ोन या लैपटॉप से किया जा सकता है।

बैंक में अकाउंट ओपन करने की तो हर किसी व्यक्ति को जरूरत पड़ती है। चाहे वो एक नार्मल व्यक्ति हो। या फिर एक बिज़नेस मैन हो अकाउंट ओपन करने की आवश्यकता लगभग लोगो को होती है।

कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?

कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट ओपन करना बहुत आसान है। आइये जानते है कैसे अपना अकाउंट ओपन कर सकते है। महिंद्रा कोटक बैंक में अकाउंट ऑनलाइन दो तरीको से खोला जा सकता है। पहला कोटक बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) पर जाकर ओपन कर सकते है।

दूसरा आपने फ़ोन में कोटक 811 का एप्लीकेशन डाउनलोड करके अपना कुछ पर्सनल डिटेल्स (Details) देकर अकाउंट ओपन करवा सकते है। आज मै कोटक बैंक के एप्लीकेशन के माध्यम से अकाउंट ओपन करना सीखेंगे।

811 कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट खोलने के लिए ज़रूरी दस्तावेज

  • आईडी प्रूफ – (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस)
  • पता प्रूफ – (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, बिजली बिल)
  • सिग्नेचर प्रूफ – (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)
  • फोटोग्राफ्स

इसे भी पढ़े.

SBI में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले?सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?
बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?सेविंग और करेटं अकांउट मे क्या अन्तर होता है?
बैंक में खाता खोलना एवं एटीएम लेने की प्रकिर्याबैंक स्टेटमेंट क्या है – बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

कोटक महिंद्रा बैंक में खाता कैसे खोले?

  • सबसे पहले आप प्ले स्टोर से कोटक 811 (Kotak 811) का एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करके ओपन करना होगा। ओपन करने के बाद आपको दो ऑप्शन मिल जायेगा पहला Option: Get Started Now जो अगर आपका कोटक बैंक में कोई अकाउंट नहीं है। नया अकाउंट खोलना चाहते है। तथा पहली बार अपना कोटक बैंक में अकाउंट ओपन कर रहे है। तो आप पहले ऑप्शन पर क्लिक करे। जो अगर आपका अकाउंट पहले से है। तो आपको दूसरे Option: Click Here To Log in पर जाना है।
  • नया अकाउंट खोलने के लिए पहले Option: Get Started Now पर क्लिक करने के बाद आपसे कुछ डिटेल्स पूछेगा। आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, व ईमेल (Email) भर देने के बाद Open Now पर क्लिक करे। आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। उसको डालकर Next पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपको अपना आधार नंबर और पैन कार्ड का नंबर डालकर Next पर क्लिक करना है। उसके बाद आप से कुछ Personal Details भरने के लिए कहा जायेगा। फिर Next पे क्लिक करदे। आपको नॉमिनी डालना होगा। उसके बाद आपको Continue पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपसे KYC के लिए पूछा जायेगा। वहा अपना टाइम चूज करने के बाद आपके घर पर कोटक बैंक के तरफ से एक व्यक्ति आयेगा। और आपका KYC आपके घर पर करके जायेगा। इसके अलावा अब ऑनलाइन केवाईसी का ऑप्शन भी होता है। उसे भी चुन सकते है। विडिओ कॉल के माध्यम से केवाईसी कर सकते है। जो अगर आप महिंद्रा कोटक बैंक के ब्रांच में फुल KYC के लिए जाना चाहते है तो आप महिंद्रा कोटक बैंक का कोई ब्रांच चूज कर सकते है। और ब्रांच विजिट करके KYC करवा सकते है।
  • केवाईसी पूरा करने के कुछ समय बाद आपका सेविंग अकाउंट ट्रांसक्शन करने के लिए रेडी हो जयेगा। उसके बाद इस अकाउंट से लेनदेन कर सकते है। पैसा जमा कर सकते है।
  • उसके बाद आपको नेटबैंकिग के लिए पासवर्ड चूज कर लेना है। फिर एक M pin बनाना होगा। ये सब कुछ करने के पश्चात आपका अकाउंट ओपन हो चूका होगा। और आप इस अकाउंट से ट्रांसेक्शन कर पाएंगे।

Kotak 811 क्या है – Kotak in Hindi?

इस बैंक का पूरा नाम कोटक महिंद्रा प्राइवेट बैंक (Kotak Mahindra Bank PVT) है। ये एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है. इसे February 2003 में चालू किया गया था। इसके फाउंडर Uday Kotak और इसका हेडक्वाटर मुंबई महाराष्ट्रा इंडिया में है। कोटक महिंद्रा के ओर से बैंकिंग और फाइनेंस से सम्बंधित सेवाएं दी जाती है।

इस बैंक में आप अपना सेविंग अकाउंट ऑनलाइन घर बैठे खोल सकते है। आपको बैंक ब्रांच जाने की जरुरत नहीं है। और तो और इस बैंक में Zero Balance में अकाउंट ओपन कर सकते है।

कोटक महिंद्रा बैंक में आप अपने फ़ोन से 5 मिनट में अकाउंट खोल सकते है। अकाउंट ओपन होने के बाद आपको बैंक द्वारा डेबिट कार्ड, अकाउंट नंबर, व नेटबैंकिंग, की सुविधा भी मिल जाएगी। और अपने अकाउंट का पूरी तरह से अपने फ़ोन से कंट्रोल कर सकते है। इस बैंक में अकाउंट ओपन  करना बहुत ही आसान और सिक्योर है। कोटक महिंद्रा बैंक सेविंग अकाउंट होल्डर पर 5 से 6 फीसदी तक का व्याज देता है।

कोटक महिंद्रा बैंक में आप चाहे तो करंट अकाउंट भी ओपन कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको बैंक जाने की आवश्यकता पड़ सकती है करेंट अकाउंट में कई ज़रूरी दस्तावेज की आवश्यकता होती है इसलिए करेक्ट अकाउंट के आपको बैंक जाना पड़ सकता है और सेविंग अकाउंट आप आसानी से घर बैठे ओपन कर सकते है।

विशेषताएं

App NameKotak – 811 & Mobile Banking
App Downloads50
App size40 MB
Rating4.2
Developer[email protected]
Offered ByKotak Mahindra Bank Ltd.

कोटक 811 बैंक के फायदे

अगर कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट खोलने के फायदे कि बात की जाये। तो और बैंको के मुकाबले कोटक 811 के बहुत अधिक फायदे है। आइये फायदे जानते है।

  1. कोटक महिंद्रा बैंक अपने सेविंग अकाउंट होल्डर को 5% से 6% परसेंट का वार्षिक ब्याज देता है।
  2. सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए बैंक ब्रांच जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। अकाउंट ओपन करके ऑनलाइन विडिओ कालिंग के जरिये अपना केवाईसी पूरा कर सकते है। अकाउंट एक्टिव करके ट्रांसक्शन करना शुरू कर सकते है।
  3. कोटक 811 Current Account में बचे पैसे को Fixed Debit में आटोमेटिक कन्वर्ट कर देता है। और अच्छा Return अपने Customer को देता है। ये बहुत ही अच्छा मुनाफा है। जो कोई भी सेविंग अकाउंट होल्डर ले सकता है। ऐसी सुविधा कोई बैंक नहीं देता है।
  4. जीरो बैलेंस पर अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते है। 
  5. अपने फ़ोन से अकाउंट का पूरा कण्ट्रोल कर सकते है। बैंक जाने कि जरूरत नहीं होती है। 
  6. कोटक 811 से आपको Virtual Debit Card मिल जाता है। इससे बड़ी आसानी से शॉपिंग कर सकते है और कई कामो को कर सकते है। 
  7. नेटबैंकिंग की सुबिधा मिल जाती है।
  8. UPI और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिल जाती है। 
  9. फिजिकल डेबिट कार्ड यानि एटीएम कार्ड भी ले सकते है।
  10. पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। 
  11. ऑनलाइन क्रेडिट भी अप्लाई कर सकते है। 
  12. कोटक महिंद्रा बैंक अपने अकाउंट होल्डर को क्रेडिट कार्ड का सुविधा भी देता है। इसके लिए बैंक जाना पड़ सकता है। फिर क्रेडिट कार्ड अप्लाई करके क्रेडिट कार्ड इशू करवा सकते है।

कोटक महिंद्रा बैंक में खाता कैसे खोले?

Kotak Mahindra Bank में अकाउंट ओपन करना बहुत इजी है। सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आवेदक को बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है। अपने मोबाइल में कोटक महिंद्रा बैंक का एप्लीकेशन डाउनलोड करे। उसीके मुताबिक कुछ स्टेप्स को फॉलो करे। आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा। यह जानकारी मैंने ऊपर के लेख में दिया है आप पढ़ सकते है।

आशा है कि आपको कोटक महिंद्रा बैंक डिटेल्स इन हिंदी. की जानकारी प्राप्त हुआ होगा। अब आसानी से कोटक में अकाउंट ओपन कर पायंगे। और आपको इस लेख में कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें इसकी जानकारी मैंने इस लेख में सम्पूर्ण देने का प्रयास किया है।

सारांश

उम्मीद है। कोटक बैंक में अकाउंट खोलने से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे। और कोटक महिंद्रा में अकाउंट खोलने के बारे में बेहतर जानकारी मिला होगा। ऐसे ही पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारे फेसबुक और इंस्टाग्राम के पेज को लाइक और फॉलो करे और सबसे पहले जानकारी पाये।

ऐसी ही जानकारी मैं इस ब्लॉग पर डेली बेसेस पर शेयर करता रहता हूँ। अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर पब्लिश अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते है। इस लेख से सम्बंधित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट बॉक्स का सहारा ले। और कमेंट करे। उसका उत्तर आपको अवश्य दिया जायेगा। इस लेख से आपको सहायता मिला हो तो और लोगो तक भी यह लेख पहुचाये।

होम पेज :- www.catchit.in

मोबाइल से बैंक में खाता खोल सकता हूँ?

हाँ बिलकुल खोल सकते है,

कोटक महिंद्रा में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते है?

हाँ खोल सकते है

कोटक महिंद्रा बैंक कैसा बैंक है?

कोटक महिंद्रा बैंक एक प्राइवेट प्रसिद्ध और ट्रस्टेड बैंक है।

32 comments

      1. आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है और पैन कार्ड नहीं है तो खाता नहीं खुलेगा क्य

    1. Jaise pancard nhi hai uski receiving hai to usse ho jayega sir online nhi khul document me kya lagega

  1. Me kotak mahindra bank account online Kiya hu mgar phone PE , Google pay pr aad nhi ho pa Raha hai kese hoga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *