Keep smiling always meaning in hindi – हिंदी अनुवाद

Keep-smiling-always-meaning-in-hindi

Keep Smiling Always ऐसा आपने कई लोगों को कई बार बोलते हुए सुना होगा। हो सकता है आपने भी कई बार बोला हो। लेकिन क्या आपको इसका सही Hindi meaning पता है। अगर नहीं पता है तो चिंता ना करें। हम आपको यहां पर “Keep smiling always meaning in hindi” इसका हिंदी में अनुवाद करके बताएंगे।

उसके अलावा इन सभी Words के मायने अलग अलग बताएंगे। और साथ में इन सभी Words को जोड़कर एक Sentence बनाकर भी इसका मतलब बताएंगे। किसी भी English Sentence का मतलब जानने से पहले उसमें शामिल words के हिंदी मतलब पता होना जरूरी है।

अगर आप किसी भी अंग्रेजी वाक्य को पढ़कर हिंदी में कन्वर्ट करना चाहते है। तो उससे पहले आपको Words के हिंदी मीनिंग पता होना जरूरी है। जैसे- इस वाक्य में 3 शब्द है। जिसका हिंदी मतलब आपको जानना हो। जैसे-

  • Keep – बनाये रखे, जारी रखे,
  • Smiling – मुस्कुराना, मुस्कुराते हुए 
  • Always – हमेशा, सदा

Keep smiling always meaning in hindi –

Keep smiling always का मतलब “हमेशा मुस्कुराते रहना” “सदा मुस्कुराते रहिए” “सदैव मुस्कुराइए” होता है। इन सभी Words का अलग-अलग हिंदी मतलब ऊपर बताएं। और उसके साथ अभी मैंने sentence का हिंदी मतलब बताया है।

इस Sentence को हमेशा वहां पर इस्तेमाल किया जाता है। जब किसी की खुशी देखी जाती है। और वहां पर उसे बोला जाता है। कि स्माइलिंग यानी अपनी “खुशियों को बरकरार रखें” “खुशियां बनाए रखें” “मुस्कुराते रहिए”

जब किसी के बारे में अच्छा देखा जाता है। और उसे आशीर्वाद देना होता है। या दुआ देना होता है। तो उसके लिए  यह वाक्य बोला जाता है। “कीप स्माइलिंग ऑलवेज” यानी “आप हमेशा मुस्कुराते रहिए” “आप हमेशा हंसते रहिए” “आप हमेशा खुश रहिए” ऐसे कई मायने होते हैं। आइए और मायने पर एक नजर डालते हैं।

  • हमेशा मुस्कुराते रहिए
  • सदैव मुस्कुराइए
  • सदा हंसते रहिए
  • हमेशा खुश रहिए
  • खुशी को बरकरार रखिये
  • हंसते रहिए
  • मुस्कुराते रहिए सदा

ऐसी कई मायने इसके निकल कर आते हैं। अगर आप भी “Keep smiling always” वाक्य को use करते करते थे। और इसका मतलब नहीं पता था। तो आप यहां से इसका Hindi meaning देख सकते है। और समझ सकते हैं।

keep smiling forever meaning in hindi

Keep Smiling Forever का मतलब “हमेशा मुस्कुराते रहिए” “उम्र भर हंसते रहिए” “हमेशा हंसते रहिए” “मुस्कुराते रहिए” “अपने चेहरे पर खुशियां बरकरार रखिये” ऐसे कई मायने होते हैं। आइये वाक्य के सभी Words के अलग-अलग hindi meaning समझते हैं।

  • Keep – बनाये रखे, जारी रखे
  • Smiling – मुस्कुराते रहिये, मुस्कुराइए
  • Forever – हमेशा, सदा, उम्र भर

इस Sentence को वहां पर इस्तेमाल किया जाता है। जहां पर लोगों को खुश देखकर या उनके काम को अच्छा देखकर या उनके Activity को अच्छा देखकर, तो यह लोगों के द्वारा बोला जाता है। “Keep smiling forever” “आप हमेशा हंसते रहिए” “अपनी हंसी को बरकरार रखिये”

keep smiling always be happy meaning in hindi

Keep smiling always be happy का मतलब “मुस्कुराते रहो और हमेशा खुश रहो” “मुस्कुराइए हमेशा खुश रहिए” मतलब होता है। इसके अलावा भी कई अलग अलग मतलब हो सकते हैं।

लेकिन इन सभी Sentence को वहां पर इस्तेमाल किया जाता है। जहां पर किसी को बढ़ावा देना होता है, उसके काम की तारीफ करनी होती है, उसकी मुस्कुराहट को अच्छा देखकर उसकी तारीफ करनी होती है, किसी और चीजों को देखकर उसकी तारीफ की जाती है, उस को बढ़ावा दिया जाता है,

ऐसे वाक्य को बोलकर उसकी सराहना की जाती है, उसकी तारीफ की जाती है, और उसे हिम्मत दी जाती है, कि आप ऐसे हमेशा ऐसे करते रहो, मुस्कुराते रहो, और ऐसे आगे बढ़ते रहो।

दूसरे वाक्य और मतलब

keep smilingमुस्कुराते रहो
keep smiling foreverहमेशा मुस्कुराते रहो
always be happy and healthyहमेशा खुश और स्वस्थ रहें
keep smiling always be happyमुस्कुराते रहो हमेशा खुश रहो

कीप स्माइलिंग डिटेल्स में

इन सभी वाक्यों को वहां पर इस्तेमाल किया जाता है। जब किसी व्यक्ति को हंसते हुए देखा जाता है। या उसकी खुशी देखी जाती है। या वह कोई अच्छा काम कर रहा होता है. तो लोग Keep smiling बोलते हैं। ताकि वह हिम्मत और जज्बे को लेकर अच्छे से काम करें।

किसी की सराहना के लिए आप इस Sentence का इस्तेमाल कर सकते है। किसी की तारीफ कर सकते हैं। उन्हें हिम्मत दे सकते हैं। keep smiling “अपनी मुस्कुराहट को बरकरार रखें” बोल सकते है।

ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग और भी आर्टिकल पब्लिश है। यहां पर मैंने आपको बताया है ‘Keep smiling always meaning in hindi’ इसके अलावा भी कई और Sentence का हिंदी मतलब बताएं है। उसे भी देखें पढ़ें और इंग्लिश इम्प्रूव करे।

और आर्टिकल्स का लिंक आपको नीचे मिल जाएगा। इसी तरह की और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर दूसरे आर्टिकल भी पब्लिश है। उसे भी पढ़ें इस लेख को आगे भी शेयर करें। ताकि और लोगों को भी हेल्प मिल सके।

मुख्या पेज पर जाये-www.catchit.in

दूसरे आर्टिकल-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *