Qualification For Jee Main Exam : क्या आप इंजीनियर के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। और इंजीनियर की पढ़ाई आप प्रसिद्ध इंस्टिट्यूट IITs और NITs से करना चाहते हैं। और आप JEE Main की परीक्षा क्वालीफाई करना चाहते हैं और उससे संबंधित कई आपके प्रश्न मन में है जैसे- ‘जेईई मेन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए’ क्वालिफिकेशन जेईई मेंस के लिए क्या होना चाहिए। इस पर हम चर्चा करेंगे,
Jee Main Exam काफी पॉपुलर और काफी कठिन परीक्षाओं में से एक है। हर वर्ष दो बार JEE Main की परीक्षा NTA (National Testing Agency) के द्वारा आयोजित करवाई जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से आप आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश ले सकते हैं। यह एक एंट्रेंस एग्जाम है जो हर वर्ष एंटीए करवाता है।
लेकिन स्टूडेंट का जेहन में कई सवाल होते है कि जेईई मेन परीक्षा में बैठने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए इस पर हम आपको डिटेल्स में जानकारी देंगे। कब आप जेईई मेंस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। और कब परीक्षा देकर आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश ले सकते हैं।
जेईई मेन के लिए योग्यता क्या होना चाहिए?
Jee main परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट कम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य है। लेकिन 12वीं में अच्छे अंक होने चाहिए। कम से कम 75% अंक जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट को प्राप्त करना जरूरी है। वहीं पर एससी एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी से आने वाले स्टूडेंट के लिए 65% अंक लाना 12वी में जरूरी है।
जेईई मेन परीक्षा को हर वर्ष एनटीए के द्वारा एक साल में दो बार आयोजित किया जाता है। जिसमें लाखों की तादाद में स्टूडेंट्स शामिल होते हैं और इस परीक्षा में शामिल होने का स्टूडेंट का यही मकसद होता है। कि IITs और NITs में प्रवेश पाना, आईआईटी और एनआईटी इंजीनियरिंग कोर्स के लिए काफी प्रसिद्ध संस्थान है। हर एक स्टूडेंट का सपना होता है एनआईटी और आईआईटी से इंजीनियरिंग करे।
आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए उससे संबंधित कई प्रश्नों का उत्तर जान लेना आपको जरूरी है। आईआईटी के भारत के अलग-अलग राज्यों में और शहरों में 23 संस्थान है। वही एनआईटी की बात की जाए तो भारत में विभिन्न- विभिन्न शहरों और राज्यों में 31 संस्थान मौजूद है। इन में प्रवेश पाने के लिए Jee main और Jee Advance परीक्षा क्वालीफाई करना होता है।
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट का मिनिमम क्वालीफिकेशन 12वीं पास 75% अंक से होना चाहिए। अगर आप SC/ST/PwD कैटेगरी से आते हैं तो आप कम से कम 65% अंक से 12वी उत्तीर्ण करें। वह भी पीसीएम फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स, सब्जेक्ट को लेकर, अगर आप इन सब्जेक्ट को लेकर 12वीं पास करते हैं तो आपके लिए जेई मेंस परीक्षा में शामिल होना आसान हो जाएगा।
JEE Main परीक्षा डिटेल्स इन हिंदी
लेख का टाइटल | जेईई मेन परीक्षा के लिए योग्यता |
IIT और NIT में प्रवेश परीक्षा | JEE Main / JEE Advance |
योग्यता General / OBC केटेगरी | 75% |
योग्यता SC / ST / PwD केटेगरी | 65% |
12वी में महत्वपूर्ण सब्जेक्ट | Physics, Chemistry, Mathematics, |
IIT के लिए 12 वीं में न्यूनतम प्रतिशत OBC
आईआईटी में प्रवेश पाना चाहते हैं और जानना चाहते 12वी में कितना अंक होना चाहिए ओबीसी कैटेगरी के लिए, तो मै आपको बता दूं ओबीसी कैटेगरी के लिए 75% अंक जरूरी है 12वी में, वो भी साइंस साइट से जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथमेटिक्स, सब्जेक्ट शामिल होने चाहिए। इन सब्जेक्ट से आपको 75% अंक हासिल करना है। और फिर आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश पाने की सोचना है।
IIT और NIT में प्रवेश पाना इतना आसान नहीं है लेकिन उससे पहले आपको Jee Main परीक्षाओं को क्वालीफाई करना होगा। यह कठिन परीक्षाओं में से एक है। और इन परीक्षाओं में आप कुछ लिमिटेड टाइम शामिल हो सकते हैं। अगर जेईई मेन की बात की जाए तो 3 बार शामिल हो सकते हैं। और क्वालीफाई करके इन प्रसिद्ध कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर सकते हैं।
जेईई मेन परीक्षा क्या है और क्यों क्वालीफाई करना चाहिए?
यह एक एंट्रेंस परीक्षा है यानी प्रवेश पाने के लिए आपको एक परीक्षा क्वालीफाई करना होता है। वह भी आईआईटी और एनआईटी जैसे प्रसिद्ध इंस्टिट्यूट में, अगर आप चाहते हैं किसी एनआईटी और आईआईटी से इंजीनियरिंग करें तो आपको JEE Exam को क्वालिफाई करना होगा।
जेईई परीक्षा को हर वर्ष दो बार आयोजित करवाया जाता है और इस परीक्षा का यही मकसद होता है उन कौशल छात्रों को चुनना जो पढ़ने में काफी अच्छे है उन्हें इस परीक्षा में शामिल होने के पश्चात और क्वालीफाई करने के बाद आईआईटी में प्रवेश मिलता है। इस परीक्षा के बाद आपको जेई एडवांस परीक्षा देने की आवश्यकता होती है।
अंतिम शब्द
आशा है मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आपको हेल्प मिला होगा। इस लेख के माध्यम से मैंने आपको जेईई मेन के लिए योग्यता क्या होना चाहिए, इस पर डिटेल में जानकारी दिया है। इसके अलावा और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर पब्लिश दूसरे आर्टिकल को देख सकते हैं पढ़ सकते हैं वहां से भी अधिक जानकारी ले सकते है।
इससे संबंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं आपके कमेंट का उत्तर अवश्य दिया जाएगा। इस ब्लॉग पर और दूसरे आर्टिकल को शेयर किये गए है उस आर्टिकल से हेल्प ले सकते है।
जेईई मेन में कितने नंबर पर अच्छा कॉलेज मिलता है?
IIT के लिए 12 वीं में न्यूनतम प्रतिशत
बी टेक कंप्यूटर साइंस में सैलरी कितनी है?
10 वीं के बाद आईआईटी करने के लिए कैसे तैयारी करे?
गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस कितनी है?
मेरा नाम मुशीर खान है मै Catchit.in का Admin हूँ मुझे जानकारी बाटना बहुत अच्छा लगता है तथा मै इस ब्लॉग पर हर दिन नई नई जानकारी शेयर करता रहता हूँ.