आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें – फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप

आईपीएल काफी पॉपुलर मैच है। भारत के अलावा अन्य देशो में भी IPL की काफी लोकप्रियता है। बड़ी संख्या में लोग आईपीएल मैच देखते है। लेकिन बहुत सारे नए व्यूअर को यह मालूम नहीं होता है। कि आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें और फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप के बारे में बहुत सारे लोगो को जानकारी नहीं होती है।

बहुत सारे क्रिकेट लवर लाइव आईपीएल मैच देखना तो चाहते है। लेकिन उसके लिए सब्सक्रिप्शन यानि पैसे खर्च करके क्रिकेट नहीं देखना चाहते है। क्योकि बहुत सारे यूजर चाहते है। की ऑनलाइन लाइव क्रिकेट फ्री में देखे। इसके बारे में अधिक लोगो को जानकारी नहीं होती है। की फ्री में आज का आईपीएल मैच कैसे देखें इसी विषय पर चर्चा करेंगे।

वैसे लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म इंटरनेट पर मौजूद है। लेकिन अधिकांश प्लेटफार्म पर लाइव क्रिकेट देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। उसके बाद ही हम लोग लाइव क्रिकेट देख पाते है। लेकिन फ़िज़ूल का खर्च बचाने के लिए लोग सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते है।

अगर आप भी लाइव क्रिकेट देखने के लिए इंटरनेट पर सर्च कर रहे है। कि IPL match live kaise dekhe. तो इस लेख में मैं इसी प्रश्न को लेकर आगे बढ़ रहा हूँ। जिसमे आपको बताऊंगा फ्री में आईपीएल देखना वाले अप्प कौन से है. इसके लिए आप लेख को अंतिम तक पढ़े।

आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें – IPL match live kaise dekhe

ipl-match-live-kaise-dekhe

IPL Match लाइव देखने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे प्लेटफार्म मौजूद है। जहा से आप Live Streaming कर सकते है। इसके अलावा भी उन प्लेटफार्म से Video on Demand, live streaming, Live TV, भी देख सकते है। जिसमे आप अपने मन मुताबिक Movie, Web series, comedy show, tv चैनल, देख सकते है।

मोबाइल में लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन की आवश्यकता होती है। वही टीवी पर लाइव क्रिकेट देखने के लिए हम लोगो को टीवी चैनल ओपन करने के लिए डीटीएच रिचार्ज करना होता है। लेकिन आज के इस आधुनिक युग में अधिकांश मोबाइल के जरिये से लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग करना पसंद करते है।

यदि आप ऑनलाइन मोबाइल से क्रिकेट लाइव स्ट्रीमिंग करना चाहते है। तो आपको इसमें बताये गए मोबाइल एप्लीकेशन में से कोई एक मोबाइल अप्प इस्तेमाल करना होगा। इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

1डिज्नी + हॉटस्टारDisney + Hotstar
2सोनिलिवSonyLiv
3जियो टीवीJio TV
4एनडीटीवी क्रिकेटNDTV Cricket
5एयरटेल टीवीAirtel TV
6वीआई टीवीVi Tv
7ईएसपीएन क्रिकिंफोESPN cricinfo
8क्रिकेट लाइव लाइनCricket Live Line
9याहू क्रिकेटYahoo Cricket
10शो स्पोर्टShow Sport
11रेडबॉक्सRedBox
12Yupp टीवीYupp TV
13फैनकोडFanCode
14डिश एनीवेयरDish Anywhere
15क्रिक एचडीCric HD
16टाटा स्काई मोबाइल ऐपTata Sky Mobile App
17क्रिकबुजCricbuzz
18विलो टीवीWillow Tv
19लाइव क्रिकेट टीवी एचडीLIVE CRICKET TV HD
20ओएसएन प्लेOSN Play
21ईएसपीएनESPN

टेबल में बताये गए मोबाइल एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। उसके बाद अप्प इन मोबाइल एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बना सकते है। और सब्क्रिप्शन लेकर ऑनलाइन लाइव आईपीएल देख सकते है। इसके अलावा भी दूसरे क्रिकेट भी देख सकते है।

फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप- IPL live match free me kaise dekhe

अधिकांश यह चाहेंगे की फ्री में लाइव आईपीएल देखे। क्योकि सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 299 रु महीने के हिसाब से रिचार्ज करना पड़ता है। जो बहुत सारे लोग खर्च नहीं करना चाहते है। वह कोई ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन खोज रहे होते है। जिसमे वह फ्री में लाइव क्रिकेट देख सके। इसके लिए कई मोबाइल एप्लीकेशन मौजूद है। जहा से आप लाइव क्रिकेट फ्री में देख सकते है।

  1. Pika Show
  2. Disney + Hotstar
  3. Tata Sky Mobile App
  4. Cricbuzz
  5. Yupp TV

इन मोबाइल एप्लीकेशन को आप फ्री में आईपीएल देखने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इन मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में संक्षिप्त जानकारी इस लेख में मेंशन की गयी है। इन एप्लीकेशन को फ्री में कैसे इस्तेमाल कर सकते है। यह लेख पढ़े : आईपीएल देखने वाला एप्स फ्री

जियो फोन में आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें?

अगर आपके पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है। आपके पास जिओ का छोटा फ़ोन है। तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। जिओ फ़ोन में भी आप हॉटस्टार डाउनलोड करके क्रिकेट देख सकते है। अगर आपके पास जिओ का फ़ोन है। तो आप गूगल से Kwai Version Hotstar App डाउनलोड कर सकते है। या jio store से हॉटस्टार सर्च करके डाउनलोड कर सकते है। और ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते है।

जिओ फ़ोन में हॉटस्टार डाउनलोड करने के लिए आप गूगल पर Hotstar Kwai Version सर्च कर सकते है। आये रिजल्ट में आप किसी वेबसाइट से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है और क्रिकेट देख सकते है। इसके अलावा आप होटस्टार की वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते है।

इसके अलावा भी जिओ मोबाइल से क्रिकेट देखने के कई विकल्प मौजूद है। जैसे आप Cricbuzz, और Google, से लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट भी जान सकते है। जो टीवी चैनलो से पहले अपडेट हो जाता है।

लाइव क्रिकेट

क्रिकेट प्रेमी एक भी मिनट का क्रिकेट मिस नहीं करना चाहते है। इसके लिए अधिकांश लोग बेहतर से बेहतर मोबाइल एप्लीकेशन खोजते है। जिससे आसानी से कोई भी क्रिकेट मैच देख सके। इसके लिए व्यूअर को मोबाइल एप्लीकेशन पर सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। लेकिन वही बहुत सारे लोग फ़िज़ूल के खर्च के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पसंद नहीं करते है। इसके लिए वह फ्री में लाइव क्रिकेट देखने वाला मोबाइल अप्प खोजते है।

इस लेख में मैने आपको बताया है कि आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें और फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप कौन कौन सा है। इसकी जानकारी मैंने इस लेख में मेंशन किया है। जो आप लेख में देख सकते है। और फ्री क्रिकेट देखने वाले अप्प का इस्तेमाल करके लाइव क्रिकेट देख सकते है।

इस ब्लॉग पर इसके अलावा भी कई आर्टिकल लाइव क्रिकेट देखने से जुड़े पब्लिश किये जा चुके है। उसे भी आप देख सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप कमेंट भी छोड़ सकते है। आपके कमेंट का अवश्य उत्तर दिया जायेगा। यह लेख पसंद आया हो। इससे सहायता मिला हो। तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *