इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए जो अगर आप ऑनलाइन पेमेंट मेथड (Online Payment Method) का उपयोग करते है तो आपको नेटबैंकिंग (Net Banking) जानना बहुत आवश्यक हैं नेटबैंकिंग से आप अपने बैंक अकाउंट को मैनेज (Manage) यानि चला सकते हो नेटबैंकिग होने से पहले आपका बैंक में अकाउंट (Bank Account) होना बहुत जरूरी है नेटबैंकिंग से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर (Transfer) करने का बहुत ही सिक्योर (Secure) तरीका है इसके जरिये से आप अपने बैंक अकाउंट में कुछ भी कर सकते हो नेटबैंकिग से केवल पैसे ट्र्रांसफर ही नहीं पूरा अकाउंट कंट्रोल (Control) कर सकते है इंटरनेट बैंकिंग से अपने अकाउंट के सारे ट्रांसक्शन अपने फ़ोन में चेक कर सकते है और आप अकाउंट पूरी तरीके से आप अपने बस में कर सकते है.
इंटरनेट बैंकिंग कैशलेस (Cashless) या (Digital Payment system) के लिए बैंको द्वारा बनाया गया था. नेटबैंकिंग के माध्यम से किसी को भी ऑनलाइन पैसे भेजे जा सके कैशलेस (Cashless) यानि की किसी को कैश (Cash) न देकर उसको उसके बैंक अकाउंट (Bank Account) में पैसे दे देना उसे कैशलेस कहते है नेटबैंकिंग से अपने अकाउंट में पैसे मंगवा सकते हो अगर आप कही शॉपिंग करते हो या कोई सामान कही खरीदते हो तो वह पर कैश न देकर ऑनलाइन उसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देना इंटरनेट बैंकिंग से आप ऍफ़०डी० फिक्स्ड डिपाजिट और आर०डी० रेकरिंग डिपाजिट अकाउंट ओपन कर सकते है और ऍफ़०डी० का पैसा आपको जमा करने बैंक जाने की जरूरत होती है ये आटोमेटिक पैसे कट हो जाते है जो चेक बुक आर्डर कर सकते है बहुत ऐसे काम कर सकते बिना बैंक जाये.
इंटरनेट बैंकिग क्या है (What is Internet Banking)
इंटरनेट बैंकिग (Internet Banking) का मतलब अपने बैंक अकाउंट को घर बैठे ऑनलाइन एक्सेस (Access) करना यानि कंट्रोल करना इंटरनेट बैंकिग को अपने फ़ोन के जरिये पूर्ण रूप से एक्सेस (Access) कर सकते है किसी भी काम के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं होती है कभी भी कही भी को उपयोग किया जा सकता है इंटरनेट बैंकिग उसके लिए अच्छा साबित हो सकता है जो पूरा अपने कामो में बिजी (Busy) रहता हो और उसको टाइम न मिलता हो बैंक जाने या फिर जिसके घर से बैंक बहुत ज्यादा दुरी पर होता है उसके लिए नेटबैंकिंग बहुत ही अच्छा होता है.
इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा कैसे ले | (How To Use Internet Banking Service)
नेट बैंकिग सुविधा (Service) के लिए आपको अपने बैंक जाना होता है जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक में जाकर इंटरनेट बैंकिंग का एक फॉर्म भरना होता है यूजर ई०डी० के और पासवर्ड (User ID And Password) के लिए उस फॉर्म को भरने के बाद आपका जो यूजर ई०डी० के और पासवर्ड (User ID And Password) बैंक द्वारा भेज दिया जाता है आपके पोस्ट ऑफिस (Post Office) में बैंक द्वारा भेज दिया जाता है लॉगिन (Login) करने के लिए आप जिस भी बैंक (Bank) का नेटबैंकिंग यूज़ करना चाहते है उस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) पर जाकर लॉगिन कर सकते है लॉगिन करने के बाद नेट बैंकिंग सारे सेवा (Services) को उपयोग कर सकते हो और लॉगिन करने के बाद कोई भी प्रॉब्लम होती होती है आपको बैंकिंग जाकर ब्रांच मैनेजर उसकी शिकायत कर सकते है.
इंटरनेट बैंकिग के फायदे क्या है (What is Advantage of Internet Banking)
इंटरनेट बैंकिंग के बहुत सारे फायदे है इंटरनेट बैंकिंग फ्री ऑफ़ कॉस्ट होती है इसमें आपको कोई पैसे पे करने की जरूरत नहीं होती है इंटरनेट बैंकिग आप उपयोग करते है तो आपको अपने बैंक में जाने की आवशकता नहीं होती है जितनी भी बैंक की सर्विस (Services) होती है वो सारी सुविधाएं मिल जाती है सारी सुविधाएं आप ऑनलाइन एक क्लिक में ले सकते हो.
> सेविंग अकांउट और करेटं अकांउट मे क्या अन्तर होता है? > डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड मे अन्तर क्या अन्तर होता है? > Cancel cheque क्या है और कैसे बनाये? > PAYTM क्या है What is Paytm? |
- ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना
- शॉपिंग करके ऑनलाइन पेमेंट करना
- बैंको के लाइनों लगने से बचाना समय बचना
- अपने ट्रांसक्शन को चेक करना
- ऑनलाइन चेक बुक आर्डर करना
- ऑनलाइन कोई बिल भरना जैसे गैस बिल बिजली बिल पानी बिल आदि
- फ़ोन रिचार्ज करना
- घर बैठे अपने अकाउंट मैनेज करना
- नेट बैंकिंग के जरिये हमे कुछ खाते खोलने को मिल जाते है जैसे (FD) Fixed Deposit (RD) Recurring Deposit ऐसे हमको कहते खोलने को मिल जाते है और इनका पेमेंट जमा करने बैंक जाना नहीं होता है ऑनलाइन कट जाता है
इंटरनेट बैंकिग यूज़ करते समय निम्न बातो पर ध्यान दे (While using internet banking, keep the following points in mind.)
इंटरनेट बैंकिंग थोड़ा सुरक्षा पूर्वक उपयोग करना चाहिए जिससे आपका अकाउंट हैक (Hack) होने के चान्सेस न के बराबर हो हर किसी के सामने अपना ट्रांसक्शन पासवर्ड न डाले जिससे आपका आकउंट सेफ रहे |
- किसी भी कैमरे के सामने खड़े होकर अपने पासवर्ड न डाले
- आपको पब्लिक प्लेस यानि किसी अजनबी आदमी के सामने अपना इंटरनेट बैंकिंग न चलाये
- अपने लॉगिन और ट्रांसक्शन पासवर्ड सुरक्षित रख्खे किसी से पासवर्ड शेयर न करे
- नेट बैंकिंग पासवर्ड चेंज करते रहे जिससे किसी को आपके पासवर्ड कोई हैक न कर पाये
- इंटरनेट बैंकिंग को हमेशा अकेले में उपयोग करे तो ज्यादा बेस्ट रहेगा
- हमेशा अपने अकाउंट को लॉग आउट रख्खे
- एक ही डिवाइस में इंटरनेट बैंकिंग को उसे करना चाहिए
- ज्यादा यानि हर किसी के फ़ोन और डिवाइस में लॉगिन नहीं करना चाहिए
इंटरनेट बैंकिंग के नुकशान क्या है (What is Disadvantage of Internet Banking)
इंटरनेट बैंकिंग के नुकशान बहुत सारे होते है आपका पासवर्ड कोई भी जान जाता है तो आपका अकाउंट हैक (Hack) करके आपके अकाउंट से पूरा पैसा ट्रांसफर कर सकता है ऐसे बहुत सारे नुकशान होते होते है लेकिन इन चीजों से सावधान रहे |
- लॉगिन ई०डी० और पासवर्ड किसी पता चल जाना
- आपका फ़ोन खो जाना जिसमे आपका इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन हो
- हैकर्स द्वारा हैक करना आपके अकाउंट से कुछ भी कर सकता है
NOTE-इन सब को बातो को ध्यान रखते हुए आप इंटरनेट बैंकिंग को उपयोग कर सकते है इंटरनेट बैंकिंग उपयोग करना बहुत आसान मै आसा करता हु कि अब आपको तो पता चली ही गया होगा कि इंटरनेट बैंकिंग क्या होता है और कैसे उपयोग करते क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए किन लोगो से दूर रहना चाहिए अगर आपको इंटरनेट से सम्बंधित कोई भी दिक्कत है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है (धन्यवाद)
मेरा नाम मुशीर खान है मै Catchit.in का Admin हूँ मुझे जानकारी बाटना बहुत अच्छा लगता है तथा मै इस ब्लॉग पर हर दिन नई नई जानकारी शेयर करता रहता हूँ.