हेलो दोस्तों Catchit.in में आपका स्वागत है आज हम आपको बताएंगे कि Instagram par Followers kaise badhaye. हर व्यक्ति पॉपुलर होना चाहता है अपनी जान पहचान बनाने के लिए लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और एक दूसरे से कनेक्ट रहते है इंस्टाग्राम बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है ज्यादातर लोग इंस्टग्राम यूज़ करते है तथा हर कोई चाहता है कि हमारे ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर हो और फेमस हो जाये।
इंस्टाग्राम पर फोल्लोवर कैसे बढ़ाये. इसके लिए इंटरनेट पर बहुत सारे लोग फेक फॉलोवर बढ़ाने के लिए बताते है लेकिन फेक फॉलोवर किसी काम के नहीं होते है क्योंकि ऐसे फॉलोवर बढ़ तो जाते है लेकिन ये सारे एक्टिव फॉलोवर नहीं होते है और जब आप फोटो अपलोड करते है या स्टोरी डालते है तो देखने वाला लाइक करने वाला कोई नहीं होता है वो फॉलोवर केवल आपके प्रोफाइल में दिखेंगे न कि वो आपको जानेगे तो अभी हम लोग जानेगे कि रियल में instagram followers trick in hindi. क्या है।
इंस्टाग्राम फॉलोवर कैसे बढ़ाये?
इंस्टाग्राम फॉलोवर पर बढ़ाने के लिए हर कोई परेशान रहता है बहुत सारे लोग अनेक अनेक प्रकार के ट्रिक को Use करते है लेकिन उससे उनके Followers बहुत तेजी से Boost हो जाते है लेकिन वो ज्यादा दिन रहता नहीं है जैसे एकदम से फोल्ल्वर्स बढ़ते है वैसे एकदम से कम भी हो जाते है ऐसे बहुत सारे लोगो के साथ हुआ भी होगा जो अगर ऐसे ट्रिक को आजमाये होंगे।
इसे भी पढ़े:- गेम खेलकर तथा देखकर पैसा कैसे कमाये?
तो हम लोग इंस्टाग्राम अकाउंट में कुछ चीजों का बदलाव Optimize करेंगे और रियल Followers बढ़ाएंगे जिससे आपके इंस्टा पर रियल फॉलोवर बढ़ेंगे और ये फॉलोवर हमेशा रहेंगे कभी कम नहीं होंगे और आपके फोटो पर लाइक और स्टोरी को ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगे तथा अपने फॉलोवर के साथ आप बात भी कर सकते है।
इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोवर बढ़ाने का तरीका।
1. Attractive Profile-सबसे पहले हम अपने प्रोफाइल में कुछ बदलाव करेंगे रियल में instagram followers बढ़ाने के लिए अपना प्रॉपर तरीके से अकाउंट बनाने के बाद अपने प्रोफाइल को सजाना (attractive) बनाना होगा जैसे आपके प्रोफाइल में कोई भी विजिट करता है तो उसको पहले आपकी प्रोफाइल ही दिखती है।
इसे भी पढ़े:- Instagram क्या है और इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाये?
प्रोफाइल कैसे बनाये-सबसे पहले आपको अपना एक अच्छा सा प्रोफाइल फोटो लगाना है उसके बाद आपको अपने बारे में Bio देना है तथा आपके पास Website, Tik Tok Id, या Youtube Channel है तो उसका लिंक देदे तथा अपने करियर और अपने हॉबीज के बारे में भी बता सकते है जिससे आपकी एक अच्छी प्रोफाइल बने और कोई भी आसानी से फॉलो कर ले।
2. Regularly Active-आपको तो पता होगा कि कोई भी काम को रेगुलर बेसेस पर किया जाता है तो बहुत जल्दी सक्सेस मिलती है वही आपको इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करना है आपको Daily Bases में पोस्ट और फोटो स्टोरी डालते रहना है जिससे आपके फॉलोवर्स के बीच में एक अच्छी तालमेल हो सके तथा कनेक्टिविटी बढ़े इससे आपके फॉलोवर्स increase करने में आसानी होगी तथा तेजी से instagram par followers बढ़ेंगे।
इसे भी पढ़े:- App kaise banaye – अप्प बनाकर पैसे कैसे कमाए?
3. Use Hashtag-आपको बता दे इंस्टाग्राम फॉलोवर बढ़ाने के लिए #Hashtag यूज़ करते रहना है हर पोस्ट के डिस्क्रिप्शन में आपको #Hashtag यूज़ करना है जिससे आपका पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचेगा और फॉलोवर्स बढ़ने के ज्यादा चांस होते है।
Hashtag कैसे यूज़ करे जब आप कोई नया फोटो या कोई पोस्ट डाले तो Description में आपको Hashtag यूज़ करना जैसे #Fashion #Beatiful #like #Followback इस प्रकार से आप हैशटैग को यूज़ करे या फिर आप अपने हिसाब से #tag के साथ कीवर्ड दाल सकते हो।
4. Use Location-अपने पोस्ट के साथ अपने लोकल एरिया का लोकेशन ज़रूर मेंशन करना करे इससे आपके उस एरिया में जितने एक्टिव इंस्टाग्राम यूजर रहते है तो उन तक आपके पोस्ट को इंस्टाग्राम को पहुंचाने में हेल्प मिलती है तथा इससे काफी चान्सेस होते है फॉलोवर्स बढाने के लिए आपको अपना लोकेशन हर पोस्ट के साथ ऐड करना चाहिए।
5. Like And Comment-इंस्टाग्राम पर जितने लोगो को फॉलो करते है तो उनके फोटो और पोस्ट को लाइक और कमेंट करते रहना चाहिए जिससे इंस्टाग्राम को ये पता चलता है कि कितना active user है इससे एक दूसरे के बीच मे कनेक्टिविटी बढ़ती है और followers boost होने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़े:-Online Jobs बिना इन्वेस्टमेंट के घर बैठे 30,000 हर महीने कैसे कमाये?
6. Trending Topic-क्या होता है जब किसी टॉपिक को बहुत ज्यादा सर्च किया जाता है जो एक समय के लिए ट्रेंड चलता है हर कोई वही सर्च करता है तो आपको उसी टॉपिक पर पोस्ट लिखना और ट्रेंड या वायरल कंटेंट के नीचे आपको कमेंट करना होगा जिससे आपके उस कमेंट से आपको फॉलोवर बढ़ाने में आसानी मिल सकती है।
फॉलोवर क्यों बढ़ाना चाहिये?
instagram par followers kaise badhaye. ये तो आपको पता चल गया होगा दोस्तों अब बात करते है कि फोल्लोवर क्यों बढ़ाये आज के समय में आपके पास ऑडियंस या आपको चाहने वाले है तो आप ऑनलाइन कुछ भी कर सकते है जो अगर आपके इंस्टाग्राम पर 10K Followers है तो आप ऑनलाइन अच्छा पैसा कमा सकते है।
इंस्टाग्राम से पैसा कमाना बहुत आसान लेकिन आपके पास फॉलोवर होना ज़रूरी है इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के आपको ये पोस्ट ज़रूर पढ़ना चाहिये –इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाये?
निष्कर्ष
मै उम्मीद करता हूँ कि आपको Instagram par Followers kaise badhaye. इस पोस्ट से काफी हेल्प मिला होगा और आपको इंस्टाग्राम पर फोल्लोवर बढ़ाने से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे।
जो अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है मै उसका जवाब आपको ज़रूर दूंगा तथा आप ऐसे पोस्ट पढ़ने में इंटरेस्ट रखते है तो आप हमारे फेसबुक और इंटस्टाग्राम के पेज को फॉलो करे और हर रोज नई नई जानकारी पाये हिंदी में. (धन्यवाद्)
मेरा नाम मुशीर खान है मै Catchit.in का Admin हूँ मुझे जानकारी बाटना बहुत अच्छा लगता है तथा मै इस ब्लॉग पर हर दिन नई नई जानकारी शेयर करता रहता हूँ.
Nice Post thanks for sharing
thank you
Bahut achhi jankari Di hai sir Aapne
Very good sir content accha h apka
Thank you
Followers chaiye
ऊपर दिये गये टिप्स को अपनाइये आपके रियल फोल्लोवर धीरे-धीरे बढ़ जायेंगे
थैंक यू
Wow
150 follower
Nice
Ramakant ji
thank you
welcome dear