WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ग्रामीण बैंको में 10 हजार पदों पर भर्ती, आज से करे आवेदन नोटिफिकेशन जारी,

IBPS RRB 13th Recruitment 2024: बैंक में नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारो के लिए खुशखबरी आईबीपीएस आरआरबी 13 रिक्रूटमेंट 2024 ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। उसे आप ibps.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इसके जरिये 9595 पदों पर भर्ती होगी। जिसमें कई अलग-अलग पद शामिल है उसकी डिटेल हम आपको आगे बताते हैं।

RRB रीजनल रूरल बैंकिंग 13 की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आ गया है। ग्रामीण बैंकों में नौकरी पाने का एक बेहतर अवसर स्टूडेंट के पास आ चुका है। इसमें कई अलग-अलग पद शामिल है और यहा भर्ती के लिए आवेदन आज से कर सकते हैं।

आईबीपीएस आरआरबी 13 भर्ती 2024

देश के विभिन्न इलाकों के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में कई पदों की रिक्तिया है। जिसमें ऑफिस असिस्टेंट, और ऑफिसर स्केल 1, 2, 3, जैसे एग्रीकल्चर ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर, जनरल बैंकिंग ऑफिसर, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर, चार्टर्ड अकाउंट, ट्रेज़री ऑफिसर, के पदों पर भर्ती होना है। और इन सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की मांग की गई है वह जानकारी हम आपको आगे दे देते हैं।

IBPS RRB की भर्ती के लिए आवेदन आप 7 जून 2024 से कर सकते हैं। इसके लिए ibps.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं। और वहां से आप अप्लाई कर सकते है आवेदन शुल्क के रूप में आपको 850 रुपए अगर आप जनरल और ओबीसी केटेगरी से आते हैं 175 एससी एसटी पीएच केटेगरी से आने वाले उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में फीस देना होगा।

कुल भर्ती और शैक्षणिक योग्यता 

क्र०पद के नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
1Office Assistant5585बैचलर डिग्री ऐनी स्ट्रीम इंडिया के किसी रेकग्नाइज़ यूनिवर्सिटी से
2Officer Scale I3499बैचलर डिग्री ऐनी स्ट्रीम इंडिया के किसी रेकग्नाइज़ यूनिवर्सिटी से
3Officer Scale II General Banking Officer496बैचलर डिग्री ऐनी स्ट्रीम कम से कम 50% मार्क के साथ
4Officer Scale II Information Technology Officer94बैचलर डिग्री इन इलेक्ट्रॉनिक / कम्युनिकेशन / कंप्यूटर साइंस / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी 50% मार्क के साथ और 1 एक साल का अनुभव
5Officer Scale II  Chartered Accountant60ICAI इंडिया से पास्ड सीए एग्जाम और दो वर्ष का अनुभव
6Officer Scale II Law Officer30बैचलर डिग्री इन लॉ (LLB) 2 वर्ष का अनुभव
7Treasury Officer Scale II21डिग्री CA और MBA Finance पोस्ट का एक वर्ष का अनुभव
8Marketing Officer Scale II11MBA डिग्री मार्केटिंग में और 1 वर्ष का अनुभव
9Agriculture Officer Scale II70एग्रीकल्चर में बैचलर डिग्री / हॉर्टिकल्चर / डेरी / एनिमल / वेटरनरी साइंस / इंजीनियरिंग किसी रेकग्नाइज़ यूनिवर्सिटी से और दो वर्ष का अनुभव,
10Officer Scale III129बैचलर डिग्री ऐनी स्ट्रीम इंडिया के किसी रेकग्नाइज़ यूनिवर्सिटी से 50% मार्क 5 वर्ष का अनुभव

महत्वपूर्ण दिनांक

  • आवेदन शुरू : 07/06/2024
  • आवेदन की आखिरी तारीख : 27/06/2024
  • लास्ट आवेदन शुल्क का : 27/06/2024
  • प्रीलिम्स एग्जाम डेट : August 2024
  • एडमिट कार्ड : एग्जाम पहले
  • फेज 2 एग्जाम :सचेडूले के अनुसार

आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले आपको ऑफिसियल ibps.in पर जाना है.

वेबसाइट की रिसेंट अपडेट में आपको RRB CRP 13 का एक्टिव लिंक मिल जाएगा वहां से आप बड़ी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.

दूसरे लेख :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment