Apprentice Vacancy in Heavy Vehicle Factory: दसवीं पास है और आपकी उम्र 15 साल से अधिक है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं सरकारी नौकरी करने के इच्छुक है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए बेहतर अवसर है HVC हैवी व्हीकल फैक्ट्री में 253 पदों पर भर्ती निकाली है। यहां पर अप्रेंटिस के तौर पर उम्मीदवार की भर्ती होनी है। और इसके लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना चाहिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून है और संबंधित डीटेल्स आगे पढ़े।
हैवी व्हीकल फैक्ट्री भर्ती डीटेल्स
HVC के द्वारा 253 रिक्तियों को भर जाना है। हाल ही में नोटिफिकेशन जारी करके जानकारी दिया और इसमें दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यहां पर 161 ITI उम्मीदवार के लिए वैकेंसी है अगर आपने 10वी बाद ITI कंप्लीट किया है तो आप इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। अगर आपने आईटीआई नहीं किया है और दसवीं 50% मार्क से पास है तो आप 92 आवेदन पर अप्लाई कर सकते हैं।
संबंधित जानकारी आप इंडिया की अप्रेंटिस सरकारी वेबसाइटइस यानि ऑफिशल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ले सकते हैं। इसी ऑफिशल वेबसाइट से आपको आवेदन के लिए फॉर्म मिल जाएगा और उस फॉर्म में अपनी सभी निजी जानकारी डालकर भरे फिर बताये गए एड्रेस पर आपको पोस्ट कर देना है फिर आपके डिटेल्स के अनुसार आपसे संपर्क किया जाएगा।
योग्यता और आयु सीमा
इस अप्रेंटिस के तौर पर भर्ती होने वाली वैकेंसी में बहुत ज्यादा हाई क्वालिफिकेशन की मांग नहीं की गई है। अगर आप 10वीं पास है साथ में आईटीआई पास है। तो आपके लिए बहुत ही बेहतर है अगर आप आरटीआई कोर्स नहीं पास है तो भी आप 10वीं 50% मार्क से पास है तो यहां पर आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की बात की जाए तो 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच में उम्मीदवार होना चाहिए। इस बीच के उम्मीदवार है तो इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते है।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन की प्रक्रिया 8 जून 2024 से शुरू हो चुकी है। और इसके अंतिम तिथि 22 जून 2024 तक है। अंतिम तिथि से पहले आपको आवेदन करना होगा आवेदन के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। वहां मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड करना है। आपको वहां पर फॉर्म मिल जाएगा फॉर्म को भरना है। फिर स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपको पोस्ट करना है फिर आपसे संपर्क किया जाएगा और आपको संबंधित जानकारी बाद में दिया जाएगा।
जॉब्स से रिलेटेड डीटेल्स
फिटर | नॉन आईटीआई | 32 |
मकेनिस्ट | नॉन आईटीआई | 36 |
वेल्डर | नॉन आईटीआई | 24 |
इलेक्ट्रीशियन | आईटीआई | 38 |
इलेक्ट्रॉनिक मकेनिक | आईटीआई | 10 |
फिटर | आईटीआई | 45 |
मैकेनिस्ट | आईटीआई | 43 |
पेंटर | आईटीआई | 5 |
वेल्डर | आईटीआई | 20 |
इसे भी पढ़े :
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BoB) में निकली 459 पदों पर भर्ती, जाने सभी पोस्ट, योग्यता, आयु सीमा 62 वर्ष तक आवेदन शुरू
- HPCL में सरकारी नौकरी वेतन 180000, इन कैंडिडेट के लिए बेहतर अवसर, आवेदन शुरू जल्दी करदे अप्लाई,
- कॉटन कॉपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड में बम्पर सरकारी नौकरी, जल्दी करे ऑनलाइन यहाँ अप्लाई,
- 10वी पास स्टूडेंट के लिए 63000 वेतन वाली नौकरी इंडियन पोस्ट में निकली, जल्दी करे यहाँ आवेदन,
मेरा नाम मुशीर खान है मै Catchit.in का Admin हूँ मुझे जानकारी बाटना बहुत अच्छा लगता है तथा मै इस ब्लॉग पर हर दिन नई नई जानकारी शेयर करता रहता हूँ.