एचडीएफसी (HDFC) का फुल फॉर्म क्या होता है?

अधिकतर व्यक्ति बैंक से जुड़े होते है उनका बैंक में बचत खाता और चालू खाता रूप में खोले जाते है ये पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर के बैंक हो सकते है प्राइवेट सेक्टर में एचडीएफसी बैंक काफी प्रसिद्ध है इस पेज पर लिखे लेख में हम इसी विषय पर अध्ययन करेंगे की एचडीएफसी का फुल फॉर्म क्या होता है. एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है. इसके अतिरिक्त एचडीएफसी बैंक के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

एक आकड़े के मुताबिक भारत में 31 करोड़ से अधिक व्यक्ति बैंक का इस्तेमाल करते है अपने बचे पैसो को सुरक्षित करने के लिए बैंक यूज़ करते है उससे लेनदेन (Transaction) करते है आपका भी किसी न किसी बैंक में खाता ज़रूर होगा।

वर्तमान में बैंकिंग सुविधा लेना बहुत ही सरल है क्योकि हर छोटे से छोटे शहर कस्बो में बैंक ब्राँच स्थित है इस लिए अधिकांश लोग बैंकिंग सिस्टम का इस्तेमाल करना पसंद करते है लेकिन जिस बैंक में आपका खाता हो उस बैंक के बारे में डिटेल्स पता करना ज़रूरी है अगर आपका खाता HDFC Bank में है तो यहाँ से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

एचडीएफसी का फुल फॉर्म क्या होता है?

hdfc ka full form kya hai

एचडीएफसी बैंक के नाम से फेमस बैंक पर क्या आपने पुरा नाम जानने पर गौर फ़रमाया है अगर नहीं तो इसी लेख में आपको यह जानने को मिल जायेगा की hdfc full form in hindi, क्या होता है आइये जानते है।

HDFC पूरा नाम क्या है?

  • H = Housing
  • D = Development
  • F = Finance
  • C = Corporation

एचडीएफसी का पूरा नाम Housing Development Finance Corporation और हिंदी में अर्थ आवास विकास वित्त निगम होता है एचडीएफसी बैंक भारत के प्रमुख बैंको में से एक है इसका मुख्यालय महाराष्ट्र मुंबई में स्थित है यह बैंक 1995 से Scheduled commercial bank के रूप में कार्य करना शुरू किया है।

Hdfc bank के अधिकांश शाखा Branch मुंबई और दिल्ली में स्थित है लेकिन इसके अलावा भी पुरे भारत में इसकी शाखा स्थित है।

इस भी पढ़े.

एचडीएफसी बैंक की स्थापना।

अगर एचडीएफसी बैंक के स्थापना की बात करे तो मुंबई महाराष्ट्र में August 1994 में की गयी थी तभी से Hdfc के ब्रांच बढ़ते गए विकिपीडिया के एचडीएफसी बैंक के 5500 से अधिक शाखा (Branch) 2764 शहरो में स्थित है।

बैंक ने सन 1999 में अपनी वेबसाइट www.hdfcindia.com के नाम से लॉन्च की थी लेकिन कुछ समय के बाद इस वेबसाइट का तबादला हुआ फिर www.hdfc.com हो गया जो की आज भी hdfc उसी वेबसाइट के जरिये अपने ग्राहक को हैंडल करता है।

एचडीएफसी बैंक कई क्षेत्रों में कार्य कर रहा है जैसे 2010 – 11 में ऑनलाइन रियल स्टेट पोर्टल जो एचडीएफसी रियल स्टेट डेस्टिनेशन के नाम से शुरू की उसके बाद 2011 – 12 में एजुकेशन लोन सुविधा प्रदान करने के लिए एचडीएफसी एजुकेशन और डेवलपमेंट लिमिटेड प्राइवेट की शुरुआत की थी जिससे काफी लोगो की मदद हुयी।

एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है?

HDFC बैंक की स्थापना Hashmukhbhai Parekh ने की थी इनका जन्म 10 मार्च सन 1911 में सूरत गुजरात इंडिया में हुआ था लेकिन 83 वर्ष की उम्र में 18 नवंबर 1994 को इनकी मृत्य हो गयी।

आदित्य पूरी जो की अभी भारत के एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक निदेशक है जो सितम्बर 1994 से इस पद नियुक्त है जो लम्बे समय से इस पद पर है तथा भारत के प्रथम अध्यक्ष है जो इतना लम्बे से एक पद पर कार्य कर रहे है आदित्य पूरी के द्वारा एचडीएफसी का रेगुलेशन यानि कार्य भार सभाला जा रहा है।

एचडीएफसी बैंक कौन से देश का है?

एचडीएफसी बैंक एक निजी बैंक में शामिल है जो बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं को प्रदान करने वाली एक इंडस्ट्री है इसके संस्थापक से साफ़ जाहिर होता है की एचडीएफसी बैंक इंडियन बैंक है।

ये बैंक आज अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए कई क्षेत्रों में कार्य कर रही है जैसे क्रेडिट कार्ड लाइफ इन्शुरन्स फाइनेंस बैंकिंग शेयर मार्केटिंग जैसे बड़े कार्यो में शामिल है।

एचडीएफसी बैंक के बारे में जानकारी।

आइये इस बैंक के विषय में कुछ अन्य जानकारियों पर एक नजर डालते है ताकि HDFC बैंक की प्रमुख बातो का ज्ञान हो सके।

  • एचडीएफसी बैंक 2016 ने पुजीकरण (Capitalization) के दौरान भारत में पहला नंबर हासिल किया।
  • HDFC बैंक भारत का सबसे बड़ा निजी (private) बैंक है जिसके 427 से अधिक कार्यालय भारत में स्थित है।
  • एचडीएफसी के 5500 से अधिक शाखाये 2764 शहरों में स्टैब्लिश है।
  • आज भारत में लगभग बैंक मोबाइल बैंकिंग की सुविधा देते है लेकिन भारत में सबसे पहले मोबाइल बैंकिंग की शुरू करने वाला एचडीएफसी बैंक है।
  • एचडीएफसी बैंक ब्रांचो में 1.17 लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत है।
  • 12 हजार से अधिक Hdfc बैंक पुरे भारत में एटीएम मशीन लगा रख्खी है।
  • 2017 के डेटा के अनुसार 2,35,70,000 से अधिक डेबिट कार्ड और 12 मिलियन से अधिक क्रेडिट कार्ड hdfc बैंक के द्वारा ग्राहकों के लिए इशू किये गए है।
  • HDFC बैंक 6 दिसंबर 2013 को 709 अलग अलग जगहों पर 1115 रक्तदान कैंप लगाए जिसके माध्यम से 61902 लोगो के द्वारा रक्तदान किया गया जिसके कारण hdfc bank गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में लिस्टेड हुआ जिससे hdfc को तेजी से बढ़ावा मिला।
  • hdfc bank के अधिकतम ब्रांच मुंबई और दिल्ली में स्थित है।
  • 2020 में एचडीएफसी बैंक के पास 1580830 करोड़ का टोटल एसेट रहा है।

एचडीएफसी बैंक के मुख्य कार्य।

Hdfc बैंक इन कार्यो को मुख्य कार्य के रूप करता है।

  • क्रेडिट कार्ड
  • कंस्यूमर बैंकिंग
  • फाइनेंस एंड इन्शुरन्स
  • बैंकिंग
  • इन्वेस्टमेंट बैंकिंग
  • मोर्टगेग लोन
  • प्राइवेट बैंकिंग
  • प्राइवेट इक्विटी
  • वेल्थ मैनेजमेंट

आशा है.

इस आर्टिकल में बताई गयी जानकारी आपके लिए लाभदायक रहा होगा इसमें हम लोगो ने इस लेख में सीखा है की एचडीएफसी का फुल फॉर्म क्या होता है. एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है. और एचडीएफसी बैंक के बारे में कुछ अन्य जानकारी, जाने है ऐसे कई अन्य महत्वपूर्ण सवालो के बारे जानकारी इस आर्टिकल में पेश की गयी है।

उम्मीद है की आपके द्वारा खोजी जा रही जानकारी अब मिल गया होगा इस आर्टिकल में दी जानकारी में से कोई सवाल हो या कोई डाउट हो तो उसे आप पूछ सकते है सवाल का जवाब मिल जायेगा।

इस आर्टिकल से आप को मदद मिला हो तो इसे सोशल मीडिया पर और अपने करीबी मित्रो के साथ साझा करे ताकि इस इम्पोर्टेन्ट जानकारी से वो भी रूहबरु हो पाए।


2 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *