हेलो दोस्तों catchit.in में आपका स्वागत है इस पोस्ट के जरिये से मै आपको गूगल अकाउंट कैसे बनाये? से सम्बंधित पूर्ण जानकारी हिंदी में देने वाले है क्या आपको गूगल अकाउंट के बारे जानना है जो अगर हाँ तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें आपको स्टेप बाई स्टेप जानकारी मिल जाएगी।
जैसे जैसे इंटरनेट पर प्रतिदिन यूजर पढ़ते जा रहे है उसी प्रकार से google भी अपने प्रोडक्ट तथा सर्विस को बढ़ाने में लगा हुआ है इंटरनेट पर सबसे ज्यादा गूगल की सर्विसेज को यूज़ किया जाता है Google की किसी भी service या Product को प्रयोग करने के लिए एक गूगल अकाउंट की आवश्यकता होती है।
बहुत लोगो को यह जानना में बहुत ज़रूरी है कि गूगल अकाउंट क्या है? और गूगल अकाउंट कैसे बनाये? जिस प्रकार से गूगल अपने सर्विसों को रोज अपडेट कर रहा है उसी प्रकार से देखा जाये तो आने वाले समय में बिना गूगल अकाउंट के कुछ भी नहीं होने वाला है इसलिये हर इंटरनेट यूजर के पास एक Secure गूगल अकाउंट होना बहुत ज़रूरी है।
गूगल अकाउंट क्या है – google account kya hai?
गूगल अकाउंट एक प्रकार का यूजर अकाउंट होता है जो हर यूजर का अलग अलग यूजर नेम और पासवर्ड से गूगल बनाकर देता है जिसका Access उसी यूजर के पास होता है जिस user का अकाउंट होता है हर यूजर अपने google account का पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकता है एक प्रकार से बात की जाये तो इसको हम चाभी Key भी बोल सकते है इसी चाभी के जरिये से ही गूगल के प्रोडक्ट या सर्विस का यूज़ कर पाएंगे।
बेसिकली गूगल को ये भी पता करना होता है किस सर्विस को कौन यूज़ कर रहा है और कहा से यूज़ कर रहा है गूगल अकॉउंट बनवाने का मेन मकसद ये था कि user के data को इकठ्ठा करना तथा इससे ये हर यूजर को बेहतर से बेहतर सर्विस देना और यूजर को परेशानियों से निजात दिलाना।
- Play store ki id kaise banate hain?
- Play Store Ki ID Kaise Hataye?
- VPN क्या होता है और कैसे यूज़ करे?
- Netflix क्या है और कैसे यूज़ करे?
एक गूगल अकाउंट बनाने के बाद गूगल के बहुत सारे सर्विसो का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है जैसे gmail google+ hangout blogger इस सर्विस को यूज़ करने के लिए आपको गूगल अकाउंट की जरूरत होती है गूगल प्रोडक्ट बात करे की तो youtube, google search, google map, photos, drive, जैसे प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के लिए गूगल अकाउंट बेहद ज़रूरी है।
गूगल अकाउंट कैसे बनाये – google account kaise banaye?
अब आइये जानते है कि google id kaise banaye? गूगल अकाउंट बनाने के लिये सबसे पहले आपको गूगल की ओफिसिअल वेबसाइट पर जाना होगा।
- गूगल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखेगा जिसमे सबसे पहले आपको अपना पहला नाम और दूसरे कॉलम में अपना लास्ट नाम या सरनेम डालना होगा उसके बाद एक यूजर नाम भरना है जो आपका पहला नाम और सरनेम होता है उसी को आप यूजर नाम में भरे जिससे आपका उसी नाम से बने गूगल अकाउंट जो आपका नाम है इस लिए आपको ये खास ध्यान रखना होगा उसके बाद आपको एक पासवर्ड सेट करना होगा दूसरे कॉलम में आपको वही पासवर्ड कन्फर्म करना होगा जिससे आपके पासवर्ड में कोई गलती न हो उसके बाद आप Next बटन पर क्लिक करके आगे बढे।
- अगले पेज पर आपको कुछ ऐसा दिखेगा जिसमे आपसे कुछ आपके पर्सनल डिटेल्स पूछेगा जो पहले कॉलम में मोबाइल नंबर भरना होगा जो ऑप्शनल होता है आप डाल भी सकते है और नहीं डाल सकते है उसके बाद एक recovery email का विकल्प है जिसमे आपका कोई पहले से गूगल अकाउंट है तो आप उसको यहाँ डाल सकते है इससे कभी आप अपना पासवर्ड भूल जाते है तो यहाँ से फॉरगेट करके रिकवर कर सकते है उसके बाद एक डेट ऑफ़ बर्थ का कॉलम है वहा आप अपना जन्म तिथि डाल सकते है उसके बाद आप अपना जेंडर चुन के Next के बटन पर क्लिक करके आगे बढे।
- उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा और आपसे मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिये बोलेगा मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद आपका सक्सेसफुल्ली गूगल अकाउंट बन जायेगा और आसानी अपने गूगल अकाउंट के जरिये गूगल के प्रोडक्ट और सर्विस को उपयोग कर पाएंगे।
- ये सारे प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आपके सामने गूगल की Terms comdition का पेज ओपन होगा जिससे आप पूरी तहर से पढ़ कर गूगल की सारी पालिसी के बारे जान सकते है उसके बाद एक I agree का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करके आप गूगल के होम पहुंच जायेंगे और आपका गूगल अकाउंट बन जायेगा।
नोट:-गूगल अकाउंट का यूजर नेम और पासवर्ड हमेशा याद रखे तथा अपना पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करे।
google password kya hai?
गूगल अकाउंट कैसे बनाये? ये तो समझ आ गया होगा अब बात करते है गूगल पासवर्ड की आपके जानकारी के लिए बता दे कि गूगल पासवर्ड क्या है ये पासवर्ड वही है जो आप गूगल अकाउंट बनाते समय एक पासवर्ड सेट करते है इस पासवर्ड को आप कभी बदल सकते है तथा ये पासवर्ड 8 डिजिट से ज्यादा का होता है इस पासवर्ड को किसी और व्यक्ति को नहीं बताना चाहिये अपने पासवर्ड सुरक्षित रखे।
gmail id kaise banaye?google product in hindi
बहुत लोगो को ये नहीं पता होता है कि जीमेल आई डी कैसे बनाये? बेसिकली जीमेल का कोई अलग से ID नहीं बनाना पड़ता है उसी गूगल अकाउंट से साइन इन करके जीमेल यूज़ कर सकते है जीमेल गूगल का ही एक प्रोडक्ट है तथा गूगल के किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को gmail id से यूज़ कर सकते है।
google product in hindi.
- Gmail
- Google Chrome
- Google app
- play store
- YouTube
- Google pay
- Google drive
- Google map
- Google contact
- Google music
- play movie and Google due
- google search
google mail का बिज़नेस में यूज़ करने के फायदे।
वर्तमान समय में क्या आपको गूगल मेल का अपने बिज़नेस में यूज़ करना चाहिये की नहीं तो मै आपको बता दू गूगल मेल का इस्तेमाल करना बहुत ज़रूरी है क्योकि अभी सब कुछ डिजिटल मार्केटिंग तथा ईमेल मार्केटिंग के जरिये से अपने बिज़नेस को प्रमोट करते है।
बढ़ती डिजिटल दुनिया को देखते हुये हर बिज़नेस में Mail का यूज़ करना आवश्यक है चाहे वो छोटा व्यसाय या बड़ा व्यसाय हो जो अगर अभी आप अपने बिज़नेस में मेल उपयोग नहीं करते है तो आप कही न कही और लोगो से से पीछे है।
मेल यूज़ करने के फैयदे।
- अपने बुसिनेस को प्रमोट करने में आसानी
- अपने उपभोक्ता तक आसानी से पहुंचना
- अपने ग्राहक को मेल भेज कर संतुष्ट करना
- हर त्यौहार पर अपने ग्राहकों को मेल करके बधाई देना
- ग्राहकों और अपने बीच में सम्बन्ध बनाये रखना
- नये प्रोडक्ट की जानकारी ग्राहकों तक पहुँचाने में आसानी
- कभी भी अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देकर सेल को बढ़ाना
ऐसे बहुत सारे फायदे मिल सकते है अपने बिज़नेस में मेल का यूज़ करके इस लिए हर व्यापारी को अपने बिज़नेस में गूगल मेल का यूज़ करना चाहिये।
Conclusion
मै उम्मीद करता हूँ कि आपको गूगल अकाउंट कैसे बनाये? इस पोस्ट से काफी हेल्प मिला होगा और आपको google id kaise banaye? से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे जो अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है मै उसका जवाब आपको ज़रूर दूंगा तथा आप ऐसे पोस्ट पढ़ेंने में इंटरेस्ट रखते है तो आप हमारे फेसबुक और इंटस्टाग्राम के पेज को फॉलो करे और हर रोज नई नई जानकारी पाये हिंदी में. (धन्यवाद्)
मेरा नाम मुशीर खान है मै Catchit.in का Admin हूँ मुझे जानकारी बाटना बहुत अच्छा लगता है तथा मै इस ब्लॉग पर हर दिन नई नई जानकारी शेयर करता रहता हूँ.
मेरा आईडी खो गया है
sir registered number se recover kar sakte hai.