WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस कितनी है 2024

IIT Student Fees: हर एक Student अपनी शिक्षा प्रसिद्ध विश्वविद्यालय या विद्यालय या इंस्टिट्यूट से करना पसंद करता है। लेकिन वहीं पर फीस की बात आती है। तो कई छात्र गरीब तबके के होते हैं। वही कई छात्र अमीर तबके के होते हैं. जो गरीब तबके के Student होते हैं। उनके लिए फीस काफी मैटर करता है। गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस कितनी होती है और कितनी होनी चाहिए। कितना छूट होता है डिटेल में जानकारी प्राप्त करेंगे।

शिक्षा हर एक व्यक्ति और स्टूडेंट के लिए काफी आवश्यक है। और शिक्षा का क्षेत्र काफी बड़ा है। अलग-अलग क्षेत्र में student शिक्षा हासिल करते है। Engineering, मेडिकल लाइन से जुड़े कोर्स, बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े हुए कोर्स, या पुलिस लाइन से जुड़े हुए कोर्स हो, कोई सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करना हो, उसके लिए स्टूडेंट को जी तोड़ मेहनत करनी होती हैं।

गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस, gareeb-student-ke-liye-iit-ki-fees

Engineering करने वाले छात्र का एक सपना होता है। कि वह IITs और NITs जैसे College से अपना Engineering कंप्लीट करें। लेकिन यहां पर प्रवेश पाना इतना मुश्किल होता है। इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना होता है। उसके बाद कॉलेज की फीस काफी अधिक होती है। जो गरीब छात्रों के लिए काफी बड़ा Amount होता है। और उनके द्वारा Afford नहीं किया जा सकता है।

आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए जेईई मेन्स एग्जाम क्वालीफाई करना काफी आवश्यक होता है। उसके पश्चात आप B.tech इंजीनियरिंग के लिए प्रसिद्ध कोर्स के लिए IIT और NIT जैसे कॉलेज में प्रवेश पाकर इंजीनियरिंग की शिक्षा हासिल कर सकते हैं।

गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस कितनी है?

आईआईटी से Engineering करने के लिए कम से कम 10,00,000 तक का खर्च आता है। एक गरीब छात्र के अभिभावक को इतना फीस भर पाना उनके लिए काफी बड़ा चैलेंज हो सकता है। जो कि अधिकांश Parent के द्वारा भरने से इनकार किया जाता है। या नहीं भर पाया जाता है। इस कारण से Student अपनी पढ़ाई को वहीं छोड़ देते हैं।

यदि गरीब तबके से आते हैं। और IIT से Engineering करना चाहते हैं। तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार इसमें काफी मदद करती है। लेकिन उससे पहले आपको आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए Entrance Exam क्वालीफाई करना होगा। उसके पश्चात IITs में प्रवेश मिल जाएगा। और यहा सरकार Scholarship के तौर पर स्टूडेंट को फीस मुहैया करवाएगी। और स्टूडेंट अपनी पढ़ाई को आसानी से कर पाएंगे।

भारत में कुल मिलाकर 23 IITs Institutes मौजूद है। इन सभी IITs कॉलेज में कोर्स की फीस अलग-अलग है। अगर आप IIT से B.tech करना चाहते हैं। तो कम पैसे आसानी से कर सकते है। अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है। आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आप स्कॉलरशिप के माध्यम से अपना कोर्स पूरा कर सकते हैं। यहां तक कि यहां पर सरकार हर एक खर्चों को उठाने के लिए तैयार है। इसलिए आप अपना बिना पैसा लगाए हुए IITs से Engineering कर सकते हैं। बस आपको मेहनत की आवश्यकता है।

अगर स्टूडेंट के अभिभावक की वार्षिक आय 5,00,000 से कम है। स्टूडेंट इंजीनियरिंग की शिक्षा को IITs से मुफ्त में कर सकता है। इसके लिए उसे पहले iits में प्रवेश पाने के लिए Entrance qualify करना होगा। उसके पश्चात स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना होगा। छात्रवृत्ति मिलने पर student के सारे खर्चे उसी पैसे से रिकवर हो जायेंगे।

10 वीं के बाद आईआईटी करने के लिए क्या करे?

  • अगर स्टूडेंट 10वीं पास कर लेता है। और वह आईआईटी से Engineering करना चाहता है। तो उसे सबसे पहले 12वीं पास करना होगा।
  • 12वीं में साइंस साइड चुनना होगा। जिसमें Physics, Chemistry, और Mathematics, होना जरूरी है। और 12वीं अच्छे अंक से उत्तीर्ण करना भी जरूरी है।
  • आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम मौजूद है। उसे क्वालीफाई करना जरूरी है। जिसमें जेईई मेंस और जेईई एडवांस एग्जाम क्वालीफाई करना जरूरी है।
  • एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद IITs और NITs में आसानी से प्रवेश पा सकते हैं। प्रवेश के बाद स्टूडेंट को इन कॉलेज से अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करनी होगी।

अन्य लेख-

IITs की फीस कितनी है?

हर IITs Institute का फीस अलग-अलग होता है। टेबल के माध्यम से आपको Total fees का जिक्र करते हुए आपके साथ साझा किया है। इस टेबल को देखकर आप आसानी से आईआईटी की फीस हर एक कॉलेज का पता कर सकते हैं। इसमें टोटल फीस मौजूद है। लेकिन आपको यह मालूम होना चाहिए। यह फीस सेमेस्टर वाइज है। कुल मिलाकर फीस की बात की जाए। तो आईआईटी कॉलेज से इंजीनियरिंग पूरा करने तक का 10 लाख तक का खर्च आ सकता है।

क्र०इंस्टिट्यूटजनरल और ओबीसीएससी / एसटी / पीएच
1आईआईटी बॉम्बे9,50,000 रूपये1,36,000 रूपये
2आईआईटी भुवनेश्वर10,00,000 रूपये2,17,100 रूपये
3आईआईटी भिलाई8,00,000 रूपये3,43,000 रूपये
4आईआईटी धारवाड़9,70,000 रूपये1.83,512 रूपये
5आईआईटी धनबाद8,00,000 रूपये2,24,100 रूपये
6आईआईटी दिल्ली8,50,000 रूपये2,00,000 रूपये
7आईआईटी गुवाहाटी8,50,000 रूपये2,38,960 रूपये
8आईआईटी गोवा9,00,000 रूपये2,87,008 रूपये
9आईआईटी गांधीनगर10,00,000 रूपये3,52,000 रूपये
10आईआईटी इंदौर10,00,000 रूपये2,29,200 रूपये
11आईआईटी हैदराबाद9,00,000 रूपये2,99,000 रूपये
12आईआईटी जोधपुर9,50,000 रूपये1,52,000 रूपये
13आईआईटी जम्मू9,50,000 रूपये66,400 रूपये
14आईआईटी खड़गपुर10,00,000 रूपये2,16,165 रूपये
15आईआईटी कानपुर8,50,000 रूपये1,84,536 रूपये
16आईआईटी मंडी8,50,000 रूपये61,500 रूपये
17आईआईटी मद्रास8,00,000 रूपये3,00,000 रूपये
18आईआईटी पटना8,20,000 रूपये3,29,600 रूपये
19आईआईटी पलक्कड़9,10,800 रूपये2,67,950 रूपये
20आईआईटी रोपर4,44,700 रूपये60,376 रूपये
21आईआईटी रोरकी5,07,040 रूपये1,60,000 रूपये
22आईआईटी वाराणसी8,62,350 रूपये1,83,600 रूपये
23आईआईटी तिरुपति8,71,760 रूपये71,760 रूपये

एनआईटी कॉलेज की फीस कितनी है?

NITs भी प्रसिद्ध इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट है। यहां से student का सपना होता है। कि इस इंस्टिट्यूट से अपना Engineering degree हासिल करें। लेकिन इंस्टिट्यूट में भी इतना आसानी से प्रवेश नहीं मिलता है। इसके लिए JEE Advance एग्जाम को क्वालीफाई करना पड़ता है। उसके पश्चात ही एनआईटी कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं। भारत में कुल 31 NITs Institute मौजूद है।

किसी भी NIT कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए आपको जेईई एडवांस परीक्षा क्वालीफाई करना होगा। उसके पश्चात ही इस कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं।

क्र०इंस्टिट्यूटफीस
1एनआईटी कैलिकट136,715 रूपये
2एनआईटी दिल्ली174,664 रूपये
3एनआईटी दुर्गापुर74,450 रूपये
4एनआईटी गोवा103,450 रूपये
5एनआईटी हमीरपुर78,900 रूपये
6एनआईटी जयपुर153,000 रूपये
7डॉ बी.आर. आंबेडकर एनआईटी जालंधर78,550 रूपये
8एनआईटी जमशेदपुर1,53,500 रूपये
9एनआईटी कुरुक्षेत्र91,605 रूपये
10एनआईटी मणिपुर77,700 रूपये
11एनआईटी मेघालय106,500 रूपये
12एनआईटी मिज़ोरम95,750 रूपये
13एनआईटी नागालैंड105,750 रूपये
14एनआईटी नागपुर123,500 रूपये
15एनआईटी पटना83,700 रूपये
16एनआईटी पुडुचेरी97,800 रूपये
17एनआईटी रायपुर131,500 रूपये
18एनआईटी राउरकेला168,000 रूपये
19एनआईटी सिक्किम89,750 रूपये
20एनआईटी सिल्चर81,000 रूपये
21एनआईटी श्रीनगर——
22एनआईटी सूरत116,960 रूपये
23एनआईटी सूरथकल98,901 रूपये
24एनआईटी तीरची101,350 रूपये
25एनआईटी उत्तराखंड105,500 रूपये
26एनआईटी वारंगल63000 रूपये
27एनआईटी एगार्टला77,700 रूपये
28एनआईटी इलाहाबाद69,776 रूपये
29एनआईटी आंध्र प्रदेश121,000 रूपये
30मौलाना आज़ाद एनआईटी भोपाल79,500 रूपये
31एनआईटी अरुणाचल प्रदेश98,500 रूपये

आईआईटी करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है?

IIT Engineering क्षेत्र से जुड़ा हुआ कोर्स है। और कोर्स पूरा करने के पश्चात आप इंजीनियर क्षेत्र में ही अपना Career बना सकते हैं। यहा से इंजीनियरिंग क्षेत्र का पॉपुलर कोर्स पूरा कर सकते है। और बहुत सारे स्टूडेंट का सपना होता है। कि आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के पश्चात अपना कैरियर सेट करें।

अगर आप आईआईटी से डिग्री हासिल कर लेते हैं। तो आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर देश और विदेश में बना सकते हैं। आज हमारे देश के इंजीनियर दुनिया भर में छाये पड़े है। चाहे Nasa, Microsoft, google, Facebook, Amazon, जैसे बड़ी कंपनियों क्यों न हो। इसमें आईआईटी के छात्र ही काम कर रहे हैं। इस तरह से आप आईटी पूरा करने के पश्चात दुनिया की बड़ी कंपनियों में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

अंतिम शब्द

अगर स्टूडेंट गरीब तबके से आता है। तो पढ़ाई कड़ी मेहनत से करें। और entrance exam क्वालीफाई करके आईआईटी में प्रवेश ले और रही बात फीस की तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए सरकार काफी हेल्प करती हैं। आप स्कॉलरशिप प्राप्त करके अपनी पढ़ाई आईआईटी से पूरा कर सकते हैं।

लेख में दी गई जानकारी की बात की जाए। तो गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस कितनी होती है। इस पर मैंने डिटेल में जानकारी देते हुए IITs और NITs दोनों इंस्टीट्यूट की फीस चर्चा करते हुए आपको जानकारी दिया गया है।

संबंधित जानकारी के लिए आप कमेंट कर सकते हैं। किसी अन्य विशेष जानकारी के लिए संपर्क बॉक्स में जाकर मुझे मेल कर सकते हैं। आपके मेल का जरूर रिप्लाई किया जाएगा। और सहायता की जाएगी। लेख को आगे शेयर करें ताकि और लोगो तक देख पहुंच पाये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

6 thoughts on “गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस कितनी है 2024”

  1. I am from poor house my child has passed 10th and wants to study computer software engineering there so can you tell what should I do for that

    Reply

Leave a Comment