आईपीएल, टी 20, या वर्ड कप, मैच हो। बड़ी संख्या में लोग देखना पसंद करते है। ऑनलाइन Live Steaming के लिए कई मोबाइल अप्प में सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। लेकिन अधिकतर व्यूअर यह चाहते है। लाइव मैच को फ्री में देखे। इसके लिए लेख में मैं आपको आईपीएल देखने वाला एप्स फ्री यानि फ्री में मैच देखने वाला ऐप के बारे में बताने वाला हूँ।
वैसे इंटरनेट पर बहुत सारे एप्प लाइव क्रिकेट दिखाने के लिए मौजूद है। लेकिन अधिकतर अप्प में व्यूअर से रीचार्ज करने या सब्सक्रिप्शन लेने के लिए बोला जाता है। लेकिन बहुत सारे लोग यह फिजूल का खर्चा नहीं करना चाहते है। और सब्सक्रिप्शन लेकर वह लाइव क्रिकेट नहीं देखना चाहते है।
वर्तमान समय में अधिकतर लोगो के पास स्मार्ट फ़ोन मौजूद है। जिसमे अधिकतर व्यूअर मैच देखना पसद करते है। ऑनलाइन मैच देखने के लिए कई पॉपुलर एप्प इंटरनेट पर मौजूद है। लेकिन वहा से लाइव स्ट्रीमिंग के लिए subscription लेना पड़ता है। जिसके लिए करीब 299 रु० प्रति माह या इससे अधिक देना पड़ा है।
ऑनलाइन मैच देखने के लिए इंटरनेट पर कई फ्री अप्प भी मौजूद है। जिसकी जानकारी मैं आपको इस लेख के जरिये से देने वाला हूँ। जिसमे सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता नहीं होगी। आप उस अप्प को प्ले स्टोर या वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड करके लाइव मैच देख सकते है।
फ्री में मैच देखने वाला ऐप – Free me match dekhne wala App
जिस तरह आईपीएल के लिए लोगो का काफी क्रेज है। उसी तरह उसके अलावा भी कई मैचों में लोगो के क्रेज देखने को मिलता है। चाहे वो टी20 हो वर्ड कप हो। या कोई अन्य मैच हो। इन मैचों के लिए भी लोगो में काफी क्रेज देखने को मिलता है। इन मैचों को देखने के लिए लोग Alternative Mobile App खोजते है।
जिससे लोग बिना Subscription लिये फ्री में Live Cricket को देख सके। इसके लिए इंटरनेट पर कई अप्प मौजूद है। लेकिन अधिकतर लोगो को उसके बारे में पता नहीं होता है। इस लेख में मैं उन्ही अप्प के बारे में आपको बताने वाला हूँ।
ऑनलाइन फ्री लाइव मैच देखने के लिए आप इन में से किसी एक मोबाइल आप को डाउनलोड कर सकते है। यह आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। और लाइव मैच देख सकते है। इन अप्प में मैच देखने के लिए आपको कोई भी सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता नहीं होगी।
मिलते जुलते लेख
- दुनिया का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
- Fauji game download kaise karen?
- गेम खेलकर तथा देखकर पैसा कैसे कमाये?
- मेरा घर कहां है | अभी मैं कहां हूं मेरा लोकेशन बताओ?
आईपीएल देखने वाला एप्स फ्री – free me ipl dekhne wala app
इन मोबाइल एप्लीकेशन से आप फ्री में आईपीएल मैच के साथ अन्य मैच भी देख सकते है। जिसका आगे लेख में हम लोग विस्तृ जानकारी प्राप्त करेंगे। इन मोबाइल अप्प का फ्री में इस्तेमाल करके लाइव मैच देख सकते है।
- PikaShow App
- Thop Tv App
- Yupp TV
- Tata Sky App
- Hotstar App
- Cricbuzz App
- Jio TV
- Airtel Xstream & TV
- VI TV
- SonyLiv
PikaShow App
पिका शो एक मोबाइल एप्लीकेशन है। इसके जरिये से आप सभी क्रिकेट मैच और गेम भी लाइव देख सकते है। इसके अलावा बॉलीवुड हॉलीबुड के मूवी और सीरियल रियल्टी शो कॉमेडी भी देख सकते है। PikaShow App से आप फ्री में लाइव मैच के साथ मूवी भी देख सकते है। यह एप्लीकेशन प्ले पर आपको नहीं मिलेगा।
Pikashow डाउनलोड करने के लिए इस Pikashow download लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। और अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके ऑनलाइन क्रिकेट स्ट्रीमिंग के साथ मूवी भी देख सकते है।
Thop Tv App
थोप टीवी प्रो मोबाइल अप्प भी एक थर्ड पार्टी अप्प है। यह कोई ऑफिसियल अप्प नहीं है। यह अप्प प्ले स्टोर पर आपको नहीं मिलेगा। इस अप्प को डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होगा।
Thop Tv Pro App डाउनलोड करने के लिए अप्प इस लिंक Thop Tv App download को भी फॉलो कर सकते है। इस अप्प को डाउनलोड करके ऑनलाइन लाइव आईपीएल मैच देख सकते है। इसके अलावा मूवी शो और टीवी चेंनेल भी देख सकते है।
Yupp TV App
इस मोबाइल के जरिये से आप लाइव आईपीएल स्ट्रीमिंग कर सकते है। इसके अलावा मूवी टीवी चैनल और शो भी देख सकते है। लेकिन इस अप्प को फ्री में कुछ ही समय तक देखा जा सकता है। यानि फ्री इस्तेमाल के लिए लिमिटेड समय मिलता है। उसके बाद आपको इस अप्प का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
यह ऑफिसियल अप्प है। जो आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा। प्ले स्टोर Yupp Tv सर्च करके डाउनलोड कर सकते है। और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करके फ्री में मैच देख सकते है।
Tata Sky App
टाटा स्काई मोबाइल अप्प सबसे बेहतरीन लाइव मैच देखने का एक विकल्प है। अगर आपके घर में Tata Sky का setup box लगा है। और उसमे Star Sports चैनल चालू है। तो आप टाटा स्काई अप्प मोबाइल में डाउनलोड करके फ्री में क्रिकेट, पसंददीदा मूवी, न्यूज़ चैनल, और कॉमेडी शो देख सकते है।
इसके लिए पहले आपको अपने मोबाइल में tata sky mobile app प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा। उसके बाद आप फ्री में टाटा स्काई से मूवी आईपीएल मैच और कॉमेडी शो देख सकते है.
Hotstar App
हॉटस्टार अप्प काफी पॉपुलर अप्प है। इस अप्प से लाइव मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। इसके लिए यूजर को 299 रु० एक महीने का देना होगा। वही एक साल के लिए 899 / 1499 रु देने होंगे। अगर आप jio, airtel, और vi के यूजर है। तो आपको बेहतरीन ऑफर मिल जायेगा।
Jio यूजर 499 रूपये के रिचार्ज पर Disney + Hotstar का फ्री इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा 2Gb डाटा / दिन 28 दिन के लिए यह प्लान होता है। वही airtel यूजर के लिए भी सेम प्लान काम करेगा। 499 के रीचार्ज से हॉटस्टार का फ्री एक्सेस प्राप्त कर सकते है। सेम प्लान VI यूजर के लिए काम करता है।
Cricbuzz App
क्रिकबुज़ अप्प भी काफी पॉपुलर है। लेकिन यहाँ लाइव रन रेट यानि स्कोर दिखाया जाता है। यहाँ लाइव विडिओ स्ट्रीमिंग नहीं कर सकते है। इस अप्प से फ्री में आईपीएल के लाइव स्कोर देख सकते है। और मैच से जुडी कई ज़रूरी इनफार्मेशन भी देख सकते है।
cricbuzz app फ्री है। इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर भी आप जाकर स्कोर देख सकते है। जो टीवी चैनल से पहले लाइव स्कोर अपडेट करता है। बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी इस अप्प का इस्तेमाल करते है।
Jio TV
जिओ टीवी से भी बहुत सारे लोग आईपीएल मैच फ्री में देखना चाहते है। जिओ टीवी में आईपीएल मैच देखने के लिए जैसे हम लोग ओपन करते है। तो जिओ टीवी रिडायरेक्ट हॉटस्टार पर कर देता है। जिसके लिए हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन लेने के लिए बोलता है।
अगर आप जिओ टीवी पर आईपीएल मैच देखना चाहते है। तो आपको जिओ के रीचार्ज के साथ ऐड ऑन रिचार्ज करना होगा। जिसमे हॉटस्टार फ्री होता है। तब जिओ टीवी में मैच देख पाएंगे।
Airtel Xstream & TV
एयरटेल यूजर एयरटेल एक्सस्ट्रीम अप्प से भी लाइव आईपीएल देख सकते है। एयरटेल टीवी से ऑनलाइन मूवी, कॉमेडी शो, और न्यूज़ चैनल, देख सकते है। लेकिन इसके लिए आपको ऐड ऑन रीचार्ज करना होगा। जैसे आप 499 का रिचार्ज करते है। तो Disney + hotstar फ्री में आप देख सकते है।
499 रूपये के रीचार्ज में 28 दिनों 2 GB डाटा / दिन और अनलिमिटेड कालिंग के साथ एसएमएस पैक भी मिल जाता है। ऐसा रिचार्ज करने से आप airtel xstream से लाइव मैच देख सकते है।
VI TV
जिस तरह एयरटेल यूजर को Add On Recharge का ऑप्शन मिल जाता है। उसी तरह वीआई यूजर को भी वीआई टीवी पर फ्री मैच देखने के लिए आपको ऐड ऑन रिचार्ज का ऑप्शन मिल जाता है। जिससे वह 499 के रीचार्ज में फ्री में आईपीएल के अलावा अन्य मैच और मूवी कॉमेडी वेब सीरीज भी देख सकते है।
इसके लिए वीआई यूजर को 499 का रिचार्ज करना होगा। इस रिचार्ज का वैलिडिटी 28 दिनों का होगा। इसमें 2 gb डाटा / दिन और अनलिमिटेड कालिंग मिल जाता है। साथ ही मैच भी फ्री में देख सकते है।
SonyLiv
मैच देखने के लिए सोनी लिव अप्प भी काफी पॉपुलर है। इस अप्प से भी आप ऑनलाइन मैच देख सकते है। मैच के अलावा भी टीवी चैनल, कॉमेडी शो, मूवी, लाइव क्रिकेट, ड्रामा, को ऑनलाइन देख सकते है। सोनी लिव का एक्सेस फ्री और सब्सक्रिप्शन दोनों माध्यमों में है। आप जिस तरह चाहे उस तरह से सोनी लिव का इस्तेमाल करके मैच देख सकते है।
सोनी लिव अप्प आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। फिर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करके सोनी लिव का इस्तेमाल कर सकते है।
फ्री में देखने वाला एप्स
इस लेख में ऊपर बताये गए है। फ्री में लाइव मैच कैसे देखे। साथ ही इस लेख में कुछ पेड अप्प के बारे में भी मैंने जिक्र किया है। जिसमे मामूली चार्ज देना होगा। उसके बाद पॉपुलर एप्लीकेशन हॉटस्टार पर लाइव मैच देख सकते है। लेकिन ऊपर बताये कुछ मोबाइल अप्प बिलकुल फ्री है। जिसमे कोई भी कभी कभी लाइव मैच देख सकते है।
आशा करते है। मेरे द्वारा बताये गए मोबाइल अप्प से आपको फ्री में लाइव मैच देखने में आसानी हुआ होगा। इस लेख में मैंने बताया, फ्री में मैच देखने वाला ऐप और आईपीएल देखने वाला एप्स फ्री कौन कौन सा है। इसका जिक्र किया है। इस ब्लॉग पर मैं इसी तरह का कंटेंट पब्लिश करता हूँ। अधिक जानकारी के लिए दूसरे लेख पढ़ सकते है।
यदि इस लेख से जुड़ा आपका कोई भी प्रश्न है। जिसका आप उत्तर जानना चाहते है। उसे कमेंट सेक्शन में मेंशन कर सकते है। उसका उत्तर आपको अवश्य दिया जायेगा। इस लेख से हेल्प मिला हो। तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले। ताकि और लोगो को इस लेख से हेल्प मिल सके।
मेरा नाम मुशीर खान है मै Catchit.in का Admin हूँ मुझे जानकारी बाटना बहुत अच्छा लगता है तथा मै इस ब्लॉग पर हर दिन नई नई जानकारी शेयर करता रहता हूँ.