WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डोमेन (Domain) नेम क्या है डोमेन नेम कैसे बनाये?

डोमेन नेम क्या है- बहुत लोगो ने इसका नाम कही न कही ज़रूर सुना होगा जो अगर ऑनलाइन किसी भी प्रकार का काम करते है तो लेकिन कुछ लोगो इसकी पूर्ण जानकारी नहीं होती है डोमेन नाम सुनकर परेशान हो जाते है लेकिन आपको इस आर्टिकल में डोमेन से सम्बंधित पूरी जानकरी मिलने वाली है इसे पढ़ने के बाद आपके सारे प्रॉब्लम हल हो जायेंगे।

अभी के समय में हर व्यक्ति अपना एक ब्रांड नाम बनाकर काम करता है चाहे वो ऑनलाइन कुछ काम हो या फिर ऑफलाइन कोई काम हो कुछ भी करने से पहले एक नाम चुनना ज़रूरी है तथा अपना पहचान एक नाम से बन सके जिससे उस नाम को सुनते ही आपका क्षवि उसके दिमाग में बन जाये।

डोमेन नेम क्या है?

Domain name kya hai
Domain name kya hai

डोमेन क्या होता है-(what is domain name in hindi) डोमेन एक प्रकार का नाम होता है जिसे इंटरनेट की भाषा में डोमेन नेम कहते है जब इंटरनेट पर कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाया जाता है तो उसके लिये एक डोमेन नाम लेना होता है जिससे इंटरनेट पर आपके डोमेन नेम से आपके ब्लॉग या वेबसाइट की पहचान बन सके और उस डोमेन के जरिये आपके ब्लॉग को सर्च करके उस पर विजिट कर सके।

जैसे की लोगो को उनके नाम से पहचानते है उसी प्रकार से एक डोमेन के माध्यम से ब्लॉग या वेबसाइट को पहचाना जाता है क्योकि इंटरनेट पर लाखो ऐसे डोमेन नाम से ब्लॉग है जिससे लोगो को सर्च करने में कठिनाई होती है इस लिये हर ब्लॉग के लिये एक नया डोमेन नेम रजिस्टर करना पड़ता है।

इंटरनेट पर हर यूजर का IP अड्रेस होता है और उसी प्रकार से हर पब्लिशर यानि कंटेंट लिखने वाले होते है उसका एक रजिस्टर डोमेन नेम होता है इसके माध्यम से किसी को कभी ट्रैक किया जा सकता है।

डोमेन कितने प्रकार के होते है?

हर डोमेन के बाद .com .in .net .in.co .org जुड़ा होता इससे हमे ये पता चलता है कि ये वेबसाइट किस प्रकार की है।

ये कुछ टॉप टेवेल डोमेन है जिसे पुरे दुनिया में ज्यादा यूज़ किया जाता है और सर्च किया जाता है।

उदाहरण:-

  • .Com – (Commercial)
  • .Net – (Network)
  • .Org – (Organization)
  • .Edu – (Education)
  • .Gov – (government)

ये कुछ कंट्री कोड टॉप टेबल डोमेन है जिन्हे केवल उसी देश में यूज़ किया जाता है जिस देश में उस ब्लॉग या वेबसाइट बनाया गया हो।

उदाहरण:-

  • .in – (India)
  • .uk – (United Kingdom)
  • .us – (United State of America)
  • .fr – (France)
  • .ru – (Russia)

ये भी कुछ टॉप लेवल डोमेन है जो केटेगरी वाइज डिफाइन किया गया है इसके डोमेन नेम से ही पता चल जाता है कि ये वेबसाइट किस प्रकार की है।

  • .Bike – (बाइक से सम्बंधित वेबसाइट में यूज़ कर सकते है)
  • .Academy – (इसे एजुकेशन से सम्बंधित साइट पर यूज़ किया जा सकता है)
  • .Yoga – (इस डोमेन को योगा से जुडी साइट में उपयोग किया जा सकता है)
  • .Accountant – (इसको किसी अकाउंटेंट के द्वारा यूज़ किया जा सकता है)
  • .Career – (करियर रिलेटेड टिप और ट्रिक वाली साइट पर यूज़ किया जा सकता है)
  • .Dance – (इस डोमेन को डांस और क्लब वाली साइट में उपयोग किया जा सकता है)
  • .Cafe – (इस डोमेन को कैफ़े या इससे जुडी चीजों वाली साइट पर इस्तेमाल कर सकते है)

Sub domain क्या है?

subdomain का क्या मतलब होता है- जब किसी एक डोमेन को अलग अलग भाग में बाट दिया जाये जैसे की Catchit.in एक डोमेन नेम है इसमें हमको Subdomain जोड़ना हो तो इसमें Info.catchit.in ये मेरा सबडोमेन हो गया जो मैंने इसमें Info जोड़ा वो मेरा subdomain है और catchit.in मेरा ओर्जिनल domain नेम है।

किसी एक डोमेन नेम को अलग अलग डोमेन के नाम कई subdomain बना सकते है इसका को अलग से चार्ज देने की आवश्यकता नहीं होती है इसके फायदे आप अपने कंटेंट को अलग अलग subdomain में बाट सकते हो जिससे खोजने में आसानी होती है।

डोमेन नेम कैसे बनाये?

डोमेन क्या है. ये तो समझ आ गया होगा अब जानते कि डोमेन कैसे बनाये तो मै आपको बता दू एक नाम खोज ले जिस नाम से आपको ब्लॉग बनाना हो जैसे मेरे ब्लॉग Catchit नाम से है ऐसे आप एक नाम खोज ले उसके बाद आपको कुछ ऐसे वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा।

  • Godaddy
  • Bigrock
  • Nemecheap
  • Bluehost
  • Hostgator
  • Namesilo

इसमें से किसी वेबसाइट पर जाकर अपना नाम एंटर करे और वहा आपको बता देगा कौन कौन सा आप ले सकते हो वहा आपको सारे टॉप लेवल डोमेन मिल जायेगा और आसानी से एक डोमेन नेम बना सकते हो।

किस प्रकार का डोमेन नेम लेना चाहियें?

जो अगर बात करे कि किस प्रकार के डोमेन पर वेबसाइट बनाये तो ये आपके टॉपिक Neche के ऊपर निर्भर करता है और किस कंट्री पर फोकस करना है लेकिन जो सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला डोमेन नेम है वो .com डोमेन नेम बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है इसको दुनिया के किसी भी देश में रैंक करवा सकते हो ये कमर्शियल purpose के लिये यूज़ किया जाता है।

निष्कर्ष

मै उम्मीद करता हूँ कि आपको डोमेन (Domain) नेम क्या है डोमेन नेम कैसे बनाये? इस पोस्ट से काफी हेल्प मिला होगा और आपके डोमेन नेम से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे जो अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है मै उसका जवाब आपको ज़रूर दूंगा तथा आप ऐसे पोस्ट पढ़ें में इंटरेस्ट रखते है तो आप हमारे फेसबुक और इंटस्टाग्राम के पेज को फॉलो करे और हर रोज नई नई जानकारी पाये हिंदी में. (धन्यवाद्)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment