WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डीएमएलटी कोर्स क्या है और कैसे करे?

काफी सारे छात्र अपना करियर मेडिकल क्षेत्र में बनाना चाहते है लेकिन कोई ज़रूरी नहीं है एक डॉक्टर बन के ही मेडिकल फील्ड में करियर बनाया जाये इसके अतिरिक्त बहुत सारे कोर्स और विकल्प है जिसे पूरा करके मेडिकल क्षेत्र में आसानी से करियर बनाया जा सकता है इसीलिए मैं DMLT के बारे में जानकारी देना चाहता हूँ इस पोस्ट में मैं यही बताने जा रहा हूँ की डीएमएलटी कोर्स क्या है. कैसे करे इससे जुड़े dmlt course details in hindi. में जानेगे।

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको एक मेडिकल लाइन से जुड़े डीएमएलटी कोर्स की जानकारी के बारे में रुहबरू करवाना चाहता हूँ और विस्तृत जानकारी देना चाहता हूँ जिससे आपको इस कोर्स को करने में मदद मिलेगा ही इसके अलावा आपको DMLT कोर्स से सम्बंधित सारे डाउट भी क्लियर होंगे।

स्वास्थ विभाग में प्रयोगशाला (Laboratory) बहुत बड़ा क्षेत्र बन गया है क्योकि हर मर्ज पकड़ने के लिए डॉक्टर के द्वारा जाँच लिखा जाता है जाँच कई प्रकार के होते है जैसे खून जाँच, यूरिन जाँच, थूक जाँच, कराये जाते है रोग की स्थिति पता करने के लिए, इसमें अक्सर लैब टेक्निसिअन का पूर्ण योगदान होता है लेकिन इस पोस्ट में डीएमएलटी करके लैब टेक्निसिअन कैसे बनते है इसके बारे जानेगे।

मेडिकल क्षेत्र से जुड़े क्षत्रो का तेजी से विकास हो रहा है इसलिए काफी स्टूडेंट की दिलचस्पी मेडिकल क्षेत्र के अलग अलग कोर्स को करने में बढ़ रही है यदि आप भी मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर सेट करने के बारे सोच रहे है तो डीएमएलटी कोर्स भी आपको मेडिकल क्षेत्र में अच्छी वहदा दिला सकता है यदि इस कोर्स के बारे अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़े।

डीएमएलटी कोर्स क्या है – What is dmlt in hindi?

Dmlt course kya hai?

डीएमएलटी दो वर्षीय एक डिप्लोमा कोर्स है जिसे पूरा करते समय जाँच करने से जुडी जानकारी दी जाती है और सिखाया जाता है की रक्त जाँच (Blood Test) पेशाब जाँच (Urine Test) थूक जाँच (Spit Test) कैसे करना होता है इसके अतिरिक्त शरीर में दवा के स्तर की जाँच कैसे करते है और शरीर में तरल पदार्थो के प्रशिक्षण से जुडी जानकारी दी जाती है।

यदि कोई स्टूडेंट लैब तकनीशियन के पर पैथालॉजी में करियर सेट करने के बारे सोच रहा है तो वो डीएमएलटी कोर्स को कर सकता है इस कोर्स में किसी पेशेंट के बीमारी को बीमारी के स्तर को पता करने के बारे पढ़ाया जाता है इस कोर्स में छात्रों को बीमारी के टेस्ट करने के साथ साथ उन मशीनो की भी जानकारी दी जाती है जिससे किसी बीमारी को पता करने में मदद मिलती है।

इस कोर्स को किसी भी इंटरमीडिएट पास स्टूडेंट के द्वारा पूरा किया जा सकता है यह एक डिप्लोमा कोर्स है इस कोर्स की कोई खास फीस भी नहीं है जिससे अधिकतर छात्रों को करने में आसानी से मिल सकती है।

DMLT कोर्स करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई एंट्रेंस परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है इस कोर्स में सीधे प्रवेश लिया जा सकता है लेकिन यह कोर्स उसी कॉलेज से किया जा सकता है जिस कॉलेज में यह कोर्स करने की सुविधा मिलती है।

अन्य जानकारी

डीएमएलटी का फुल फॉर्म।

Dmlt का पूरा नाम क्या होता है कई छात्र ये सवाल लेकर कंफ्यूज रहते है DMLT Full form in hindi (Diploma in Medical Laboratory Technology) होता है मेडिकल लेबोरेटरी कोर्स करने के बाद Lab Technician बन सकते है उसके बाद पैथालॉजी क्षेत्र में रोजगार के लिए नौकरी खोज सकते है।

डीएमएलटी का फुल फॉर्म कही कही Diploma in Laboratory और Diploma in Lab Technology होता है इस कोर्स को कम समय में पूरा करके आसानी से अपना करियर सेट किया जा सकता है इस कोर्स में काफी छात्र दिलचस्पी ले रहे है।

DMLT के लिए योग्यता।

सभी कोर्स के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन बहुत आवश्यक होता है उसी प्रकार से DMLT कोर्स में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम योग्यता 12th उत्तीर्ण होना चाहिए विज्ञानं वर्ग से इंटरमीडिएट पास करना अनिवार्य है कॉलेज में कोई निर्धारित प्रतिशत की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन 50% मार्क्स से अधिक रहे तो बेहतर रहेगा।

यदि आप डीएमएलटी कोर्स करने के लिए इंटरमीडिएट पूरा करने से पहले तय कर लेते है तो आप 12वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बिओलॉजी, विषय लेकर ही पास करे ताकि आप डीएमएलटी कोर्स को आसानी से पूरा कर सके अगर 12वी में मैथ चुनते है तो आप डीएमएलटी कोर्स करने में असमर्थ रह जायेंगे।

डी एम एल टी कोर्स कितने साल का है?

डीएमएलटी कोर्स क्या है. जानने के बाद जानते है इस कोर्स की अवधी क्या है जैसा की मैंने आपको बताया यह एक डिप्लोमा कोर्स है इस कोर्स की अवधी 2 साल है इसे करने के लिए आपको दो साल की पढाई करनी होगी और 4 सेमेस्टर का एग्जाम देना होंगा इन सभी एग्जाम को पास करना अनिवार्य है जैसे सभी एग्जाम को आप पास कर लेते है आपको डीएमएलटी का सर्टिफिकेट मिल जायेगा।

डीएमएलटी की फीस कितनी है?

लैब तकनीशियन या dmlt कोर्स के फीस की बात करे तो यह हर सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज की अलग अलग हो सकती है सरकारी कॉलेज में काफी कम फीस होती है प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले, प्राइवेट कॉलेज में 40 हजार से 60 हजार रूपये के बीच डीएमएलटी कोर्स की वार्षिक फीस होती है वही सरकारी कॉलेज की फीस वार्षिक 30 हजार से भी कम होती है।

कोर्स की फीस सभी कॉलेज की अलग अलग हो सकती है निर्धारित फीस आपको उस कॉलेज से ही पता चलेंगे जिस कॉलेज में आप प्रवेश लेना चाहते है और प्रतिवर्ष यह फीस कॉलेज की ओर से कम ज्यादा भी होती रहती है।

इसे भी पढ़े. एजुकेशन लोन कैसे मिलता है?

डीएमएलटी कोर्स कैसे करे?

  • 12th उत्तीर्ण करे : अगर आप Dmlt करके स्वस्थ क्षेत्र में करियर बनाने का तय कर लिए है तो इटरमीडिएट साइंस वर्ग से ही पास करे ताकि आपको आगे के कोर्स में आसानी हो।
  • कोर्स में प्रवेश ले : 12th पास करने के बाद आपको उस कॉलेज में प्रवेश लेना है जिस कॉलेज में dmlt कोर्स करवाया जाता है इस कोर्स के लिए कॉलेज आप अपने शहर के आस पास खोज सकते है भारत के बेस्ट कॉलेज के बारे में मैं आगे बताऊंगा उसे आप देख सकते है।
  • मन लगाकर पढाई करे : कॉलेज में प्रवेश लेने के बाद आपको मन लगाकर 2 साल की पढाई करनी है और चार सेमेस्टर के एग्जाम देने है जो हर 6 महीने में होगा यह एग्जाम पास करना है चारो सेमेस्टर पास करने के बाद आपको डिग्री मिल जायेगी।
  • फिर आप चाहे तो सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर सकते है या किसी प्राइवेट संस्था में जॉब कर सकते है नहीं तो इसी क्षेत्र में आगे की पढाई भी कर सकते है।

DMLT के लिए कॉलेज।

अक्सर कॉलेज खोजने में छात्रों को काफी कठिनाई होती है और एक शहर से दूसरे शहर में जाना पड़ता है लेकिन कई बेस्ट कॉलेज अपने शहर के आस पास ही स्थित रहते है उनके बारे में पता न होने कारण कंफ्यूज हो जाते है।

इसके लिए मैंने कुछ कॉलेज की लिस्ट तैयार की है जिसमे आप अपने शहर के आस पास वाले कॉलेज में प्रवेश लेकर dmlt कोर्स पूरा कर सकते है आइये जानते है।

कॉलेज नामपता
Raffles UniversityNeemrana Rajasthan
Teerthanker Mahaveer UniversityMuradabad Up
Government Medical CollegeAmritsar
Maharajah Institute Of Medical SciencesVizianagaram Andhra Pradesh
Rohilkhand Medical CollegeBareilly Uttar Pradesh
ERA Medical College & HospitalLucknow UP
NRI Academy of Medical SciencesGuntur Andhra Pradesh
Swami Vivekanand IETBanur Punjab
Adarsh InstitutePhatak Amritsar
Bangalore Medical College and ResearchBangalore
Aayushman Institute of Medical Sciences College of NursingBanyawala Rajasthan
Ram Murti Smarak Institute Of Medical SciencesBhoji Pura Uttar Pradesh 
Gangasheel Ayurvedic Medical College & HospitalNarotam Nagla Uttar Pradesh
Choithram College of Paramedical SciencesIndore Madhya Pradesh
Devi Ahilya College ParamedicalIndore Madhya Pradesh

ये रहे Dmlt कोर्स करवाने वाले कॉलेज जो काफी अच्छे कॉलेजो में आते है अगर आप Dmlt करने के लिए सोच रहे है तो इन कॉलेजो में प्रवेश ले सकते है कोर्स पूरा होते ही कई कॉलेज के द्वारा कैंपस प्लेसमेंट भी करवाया जाता है यदि आप अच्छे कॉलेज से कोर्स करते है तो प्लेसमेंट के चान्सेस बढ़ जाते है और आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते है।

लैब तकनीशियन सैलरी।

हर छात्र का दिली मकसद हो होता है कम समय में कोर्स करके कोई जॉब मिल जाये जिसमे अच्छा पैसा भी हो और लोग इज्जत भी करे इसके लिए डीएमएलटी कोर्स बेहतर है इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप लैब तकनीशियन बन जाते है यदि नौकरी करते है तो शुरूआती दौर में 15 से 20 हजार रूपये आसानी से प्राप्त कर सकते है।

इससे अधिक सैलरी भी प्राप्त कर सकते है यदि आप Experience प्राप्त कर लेते है तो, आमतौर पर इस प्रोफेशनल पेशे में 1 लाख से लेकर 6 लाख तक का वार्षिक पैकेज भी पाते है जैसे जैसे आपका अनुभव इस क्षेत्र में बढ़ेगा आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी इस लिए शुरूआती दौर में घबराये न इससे अधिक भी सैलरी प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष

आशा है की आज के इस आर्टिकल में आपने सीखा होगा की डीएमएलटी कोर्स क्या है, कैसे करे यह जान गए होंगे उम्मीद है इस आर्टिकल से आपको काफी हेल्प मिला होगा और पसंद आया होगा इस आर्टिकल से जुड़ा हुआ कोई सवाल या डाउट है तो निचे कमेंट बॉक्स के द्वारा पूछ सकते है उसका आंसर आपको अवश्य दिया जायेगा।

यह आर्टिकल आपको कुछ सिखाया हो सहायता किया हो तो इसे अपने मित्रो तक ज़रूर से पहुचाये ताकि Dmlt कोर्स से सम्बंधित जुडी जानकारी उन तक भी पहुंच जाये जो डीएमएलटी कोर्स करने के बारे में सोच रहे है यदि आप ऐसी ही जानकारी जानने में इंटरेस्ट रखते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

92 thoughts on “डीएमएलटी कोर्स क्या है और कैसे करे?”

    • अरविन्द 12वी साइंस साइट से पास करना ज़रूरी है. डीएमएलटी कोर्स करने के लिए.

      Reply
    • सर आपको अपने शहर के आस पास में पता करना होगा और फीस की बात करे 40 हजार के तक फीस हो सकती है।

      Reply
    • हाँ कर सकते है लेकिन आपको कॉलेज में पता करना होगा इसके बारे में.

      Reply
  1. Sir mai science se 12 pass kiya hu aur mai dmlt karna chahta hoon lekin sir hame collage ka pta nahi hai sir mai sidhi se hu kya sir sidhi,rewa, satna me koi collage hai dmlt ki

    Reply
  2. Sir chhattishgarh me best paramadical collage private me kaun sa hai jaha dmlt ka course hota ho plz jankari dijiye sir

    Reply
  3. सर मै लखनऊ से हूं मै डीएमएलटी कोर्स करना चाहता हूं हाई कोर्ट के पास या सुल्तानपुर रोड पर कोई काले ज हो तो बताए plz क्योंकि मै 3/11 बजे तक जॉब करता हूं क्लास भी अटेंड करना चाहता है plz reply kre

    Reply
  4. Sir in collage me practical same hi hota h kya ya bade collage me jada ache se hota h me sikar se hu yha koi acha collage bataiye reply plzzz

    Reply
    • इसके लिए आपको उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी के नोटिफिकेशन पर गौर करना होगा जिस कॉलेज से आप कोर्स करना चाहती है।

      Reply
  5. Sir DMLT me computer operator shikate he kya
    Mera computer oppreting &programing assisatant huaa he sir
    Govt. ITI college me

    Reply
  6. Sar mein Satveer Srinagar kosikala se bol raha hun sar main DMLT karna chahta hun aur uski fees kitni hai sar aur uske DMLT ki salary aur scholarship kitni aati hai sar please reply main main Sanskriti University se karna chahta hun

    Reply

Leave a Comment