ऑनलाइन डी०एल० कैसे बनाये How to apply DL online?

ऑनलाइन डी०एल० कैसे बनाये (How to Apply DL online) आप जो अगर कोई भी वाहन चलाते हो तो आपके पास ड्राइबरी लइसेंस होना बहुत जरूरी है आपको पता होगा कि ट्रैफिक रूल दिन पर दिन बदले जा रहे है गाड़ी चलाने के लिए डी०एल० यानि ड्राइबरी लइसेंस आवश्यकता पड़ती है डी०एल० यह पता करने के लिए गोवेर्मेंट बनवाती है कि इस ब्यक्ति को पूरी तरीके से गाड़ी चलाना आता है की नहीं यही मैन मकसद डी०एल० बनवाने का होता है अगर आपको कोई भी गाड़ी चलानी है तो आपको ड्राइबरी लइसेंस की जरुरत पड़ेगी डी०एल० भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक बैध प्रमाण है

dl online hindi-dl kaise banwaye
driving licence india

कोई भी वाहन चलाने के लिए आपके पास डी०एल० होना बहुत ही जरूरी हो गया है जो अगर आपके पास ड्राइबरी लइसेंस नहीं है तो कोई भी वाहन रोड पर नहीं चला सकते है क्योंकि ट्रैफिक रूल बदल गए है अब डी०एल० बनवाना बहुत आसान हो गया है पहले डी०एल० बनवाने के लिए आर०टी०ओ० ऑफिस के बहुत चककर लगाने पड़ते थे अब ऐसा नहीं अब ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करके अपना डी०एल० बनवा सकते है.

डी०एल० कैसे बनवाये? (How to Apply DL)

डी०एल० बनवाने लिए आप अपना ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करके ऑनलाइन फॉर्म के लिए Parivahan.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते है फिर उसके बाद आपको आर०टी०ओ० ऑफिस में जाकर टेस्ट देना होता है क्योंकि ये पता करने के लिए टेस्ट कराया जाता है कि इसको पूरी तरह से वाहन चलाना आता है और फिर जो अगर आप टेस्ट में पास कर लेते हो तो आपका लर्नर ड्राइबरी लइसेंस आपके घर आ जायेगा.

ऑफलाइन-की बात करे तो आपको आर०टी०ओ० ऑफिस जाकर डी०एल० के लिए अप्लाई कर सकते हो 200 से  300 रूपये देकर अपना फॉर्म भर सकते हो अगर आप दलाल के माध्यम से बनवाते हो तो आपको 1000 से 1500 तक देना पड़ सकता है दलाल आपसे बहुत सारा पैसा ले लेते है इससे अच्छा है आप अपना लइसेंस खुद से अप्लाई कर सकते है.

#1. म्यूच्यूअल फण्ड क्या है (WHAT IS MUTUAL FUND) की पूरी जानकारी?
#2. बिना किसी कोर्स के इंग्लिश बोलना कैसे सीखे?
#3. 5 बेस्ट तरीके ऑनलाइन पैसे कमाने के.
#4. शेयर मार्किट क्या है What is Share Market hindi?

अप्लाई करने लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स होना चाहिए |(What documents need to be applied)

1. पता का प्रमाण  (Address of Proof)

  • राशन कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • बिजली बिल 
  • वाटर बिल 
  • पैन कार्ड 
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल 
  • रेंट एग्रीमेंट 

2. जन्म का प्रमाण (Date of Birth Certificate)

  • जन्म सर्टिफिकेट 
  • आधार कार्ड 
  • 10th मार्कशीट 
  • वोटर आई०डी० 

3. डी०एल० कितने प्रकार के होते है (Types of Driving  Licence)

  • लर्नर लइसेंस 
  • स्थाई लाइसेंस 
  • इंटरनेशनल लइसेंस 
  • डुप्लीकेट लइसेंस 
  • लाइट मोटर विकल लइसेंस     
  • हैवी मोटर विकल लइसेंस  

डी०एल० अप्लाई करने से पहले-आपके पास ऊपर दिए हुये डाक्यूमेंट्स होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि  नहीं ये सब डाक्यूमेंट्स नहीं होने पर डी०एल० अप्लाई नहीं हो सकता है और प्रार्थी यानि जिसका लइसेंस बनना है उसकी ऐज 18 साल से ज्यादा होना चाहिए और उसका उसी आर०टी०ओ० ऑफिस बन सकता है इसके अंडर उसका अड्रेस आता होगा  अन्थया कही और से नहीं बनवा सकते है.   

दलाल-को पैसा कभी न दे हमेशा डायरेक्ट आप आर०टी०ओ० ऑफिस या ऑनलाइन फ्रॉम अप्लाई करके आपको बनवाना चाहिए किसी भी दलाल को पैसा नहीं देना चाइये आपसे दलाल जयदा पैसे वसूल लेते है और ये पता नहीं होता है की लइसेंस बन जायेगा की नहीं क्योकि बहुत सारे दलाल फ्रॉड कर जाते है तो हमेशा ध्यान रख्खे स्वॅम अप्लाई करके बनवाये.

नोट:-मै उम्मीद करता हु कि आपको ऑनलाइन डी०एल० कैसे बनाये इस पोस्ट से आपको बहुत हेल्प मिली होगी और आपको भी ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे और इस आर्टिकल से बेहतर जानकारी मिली होगी तो ऐसे पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारे फेसबुक और इंस्टाग्राम के पेज को लाइक और फॉलो करे और सबसे पहले जानकारी पाये और आर्टिकल को शेयर करे।(धन्यवाद)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *