Debit Card aur Credit Card मे क्या अन्तर होता है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Debit Card aur Credit Card मे अन्तर क्या अन्तर होता है
debit card vs credit card

Debit Card&Debit Card:- जब हम किसी भी बैंक अकांउट ओपन करते है। तो हमको एक चीज तो पता होता है। कि पैसे जमा कहा से करना है लेकिन ये नही पता होता है। कि पैसे निकालना कैसे होता है. तो हमको डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बारे मे पता चलता है डेबिट कार्ड किसी भी अकांउट से लिया जा सकता है। लेकिन क्रेडिट कार्ड इतना असानी से किसी भी अकांउट से नही लिया जा सकता है डेबिट कार्ड के लिये बैंक अकांउट के ट्रान्सजेक्सन और बेतन रिसीप्ट की आवष्यकता होती है। अगर हम बात करे कार्ड की तो एक ही जैसा होता है डेबिट कार्ड हो या क्रेडिट कार्ड दोनो ही एक ही जैसा प्लास्टिक का कार्ड होता है।

डेबिट कार्ड क्या होते है। (What is Debit Card)

डेबिट कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है। किसी भी बैंक मे अकांउट ओपन करके असानी से डेबिट कार्ड मिल जाता है। जिससे केवल हम अपने अकांउट मे जमा राषि को उपयोग कर सकते है। डेबिट कार्ड से हम किसी को पैसे ट्रान्सफर कर सकते है। कही भी शोपिंग करके अपने डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकते है। ये कार्ड कई प्रकार के होते है जैसे रूपे विजा और मास्टर कार्ड बैंक द्वारा ईषू किया जाता है। किसी भी बैंक ये कार्ड यूज़ कराया जा सकता है।  

डेबिट कार्ड के फायदे क्या है?(What are the Advantage of Debit Card) 

इस कार्ड के बहुत सारे फायदे होते है। बैंको के लाइनो मे लगने से बचना और डेबिट कार्ड से आल ओवर इंडिया कही भी पैसे निकाले जा सकते है। डेबिट कार्ड से हम कही भी कभी भी ए0टी0एम0 से पैसे निकाल सकते है।

डेबिट कार्ड के नुकषान क्या है?(What are the disadvantages of debit cards) 

डेबिट कार्ड के बहुत सारे नुकषान भी होते है। ये कहा हो सकता कि फायदे हो नुकषान न हो डेबिट कार्ड के बैंको द्वारा चार्ज लिया जाता है और हैकरो द्वारा हैक करके या फिर डेबिट कार्ड के डिटेल लेकर अकांउट से पैसे निकल जाता है। बैंको द्वारा कुछ नही किया जा सकता है।

क्रेडिट कार्ड क्या होते है। (What is Credit Card)

क्रेडिट कार्ड एक प्रकार से डेबिट कार्ड जैसा होता है. क्रेडिट कार्ड हर व्यक्ति को नही मिल सकता है क्रेडिट कार्ड उसी व्यक्ति को मिल सकता है। जिसकी अच्छी इन्कम षोर्स होतीे है। चाहे वह सेलरी या बिजनेस इन्कम हो ये मेटर नही करता और सिविल रिकार्ड अच्छे होने चाहिऐ। क्रेडिट कार्ड किसी भी बैंक से लिया जा सकता है। क्रेडिट कार्ड दो तरीके से बनवाया जाता है एक तो आनलाईन या फिर लाईन बैंक जाकर बनवा सकते है।  

Debit Card aur Credit Card मे अन्तर क्या अन्तर होता है
credit card

क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है?(What are the advantages of credit card)

 क्रेडिट कार्ड के बहुत सारे फायदे है। क्रेडिट कार्ड से हमे बैंक द्वारा उधार पैसे मिल जाता है। इसका 25 हजार से 3 लाख रूपये तक की लिमिट होता है। इसके बीच किसी भी अमाउटं पर क्रेडिट कार्ड बनवाया जा सकता है। सबका अलग अलग लिमिट क्रेडिट कार्ड के उतना उपयोग किया जाता है। उस पैसे को भुगतान करने का 30 से 50 दिन का समय मिल जाता है।  

क्रेडिट कार्ड के नुकषान क्या है?(What are the Disadvantages of credit

card) क्रेडिट कार्ड के अगर बिल भरने मे थोडा लेट हो जाता है तो बैंक द्वारा पेनाल्टी लगाई जाती है। और अगर किसी ए0टी0एम0 क्रेडिट कार्ड से कैष निकालते है। तो बैंक पेनाल्टी लगाती है। जब उस पैसे को बैंक मे जमा नही कर दिया जाता है। क्रेडिट कार्ड के बहुत सारे नुकषान है।  

निष्कर्ष

मै उम्मीद करता हु कि आपको Debit Card aur Credit Card मे अन्तर क्या अन्तर होता है इस पोस्ट से बहुत हेल्प मिली होगी और Debit card or Credit card  से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे तथा टेक्नॉलॉजी एजुकेशन और बैंकिंग सिस्टम से सम्बंधित जानकारी मै लाता रहता हु ऐसे ज्ञानी पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारे फेसबुक और इंस्टाग्राम के पेज को लाइक और फॉलो करे और सबसे पहले जानकारी पाये और आर्टिकल को शेयर करे और अगर इस पोस्ट से किसी भी प्रकार का प्रश्न है तो आप कमेंट सेक्शन से पूछ सकते है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now