डाटा एंट्री वर्क आज के समय में काफी पॉपुलर हो चूका है। लेकिन अधिक लोगो को डाटा एंट्री से सम्बंधित कई प्रश्न होते है। जैसे डाटा एंट्री कोर्स क्या है, डाटा एंट्री कोर्स कितने दिन का होता है, डाटा एंट्री जॉब, डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए योग्यता, डाटा एंट्री कोर्स फीस क्या है, data entry operator course in hindi. इन सभी प्रश्नो के उत्तर इस लेख में देने वाला हूँ। अधिक जानकारी के लिए लेख पूरा पढ़े।
Data Entry वर्क बहुत सारे व्यक्ति करना तो चाहते है। लेकिन उससे सम्बंधित कई चीजे क्लियर न होने पर डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने से रोकती और उलझाती है। अगर आप डाटा एंट्री ऑपरेटर बनना चाह रहे है। तो आपको यह लेख काफी हेल्प करने वाला है। इसमें डाटा एंट्री से सम्बंधित कई प्रश्नो के उत्तर मिलने वाला है।
वर्तमान में समय में डाटा एंट्री कार्य की बात की जाये। तो सरकारी और प्राइवेट सेक्टरों में बड़ी आसानी से नौकरी मिल जाता है। क्योकि अधिकतर क्षेत्रों में अच्छे डाटा एंट्री ऑपरेटर की आवश्यकता है। अधिकतर क्षेत्रो में डाटा एंट्री के लिए नौकरीयो के अवसर बढ़ रहे है। यह आज के समय के कंप्यूटर की देन है।
कोई ज़रूरी नहीं की कंप्यूटर, लैपटॉप, से ही डाटा एंट्री किया जाये। डाटा एंट्री का कार्य आप अपने मोबाइल से भी कर सकते है। डाटा एंट्री कार्य कई प्रकार के होते है। इसलिए कई डाटा एंट्री कार्य को आप अपने मोबाइल से भी कर सकते है। डाटा एंट्री कार्य आप Part Time और Full Time में करके अच्छा पैसे भी कमाया जा सकता है।
डाटा एंट्री कोर्स कितने दिन का होता है?
डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए कई अलग अलग कोर्स कराये जाते है। जिस तरह से कई प्रकार की डाटा एंट्री होती है। उसी तरह से डाटा एंट्री ऑपरेटर को कोर्स भी पूरा करना होता है। डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कई डिप्लोमा कोर्स और सटिफिकेट कोर्स कराये जाते है। जो अलग अलग अवधि के कोर्स होते है। जो स्टूडेंट के द्वारा किसी भी इंस्टिट्यूट से किया जा सकता है।
कई डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम है जो कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के द्वारा करवाया जाता है। जिसमे कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के लिए डाटा एंट्री में ज़रुरत पड़ने वाले Tools, Software, के अलावा Typing skill की जानकारी के साथ कई अन्य जानकारी भी डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स में स्टूडेंट को पढ़ाया और सिखाया जाता है।
इस प्रश्न का उत्तर आपके पास होना ज़रूरी है। की डाटा एंट्री कोर्स का कितने दिनों में पूरा कर सकते है। इसका उत्तर यह है। की हर कोर्स की अवधि अलग अलग होती है। लेकिन 3 – 12 महीने में आप डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स पूरा करके डेटा एंट्री ऑपरेटर बन सकते है।
इस बात का भी आपको इल्म होना ज़रूरी है। की किसी भी डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कोर्स करना ज़रूरी नहीं है। अगर Typing skill, computer fundamental, internet, email marketing, ms office, web research, data conversion, job posting, content writing, जैसे स्किल एक डाटा एंट्री ऑपरेटर को होना ज़रूरी है।
मिलते जुलते लेख
फ्रीलांसिंग क्या है और पैसे कैसे कमाए? | Digital Marketing क्या है और क्यों जरूरी है? |
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये- पूरी जानकारी। | डाटा एंट्री क्या है | डाटा एंट्री कितने प्रकार के होते है? |
डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए योग्यता
Data Entry जॉब के लिए हाई क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन हाई क्वालिफिकेशन होने पर प्राइवेट नौकरी और सरकारी नौकरी मिलने में आसानी होती है। सभी नौकरियो के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर से क्वालिफिकेशन अलग अलग मांगा जा सकता है। यदि स्नातक या परास्नातक है। तो डाटा एंट्री क्षेत्र में जॉब मिलने आसार बढ़ जाते है।
वैसे डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए ज़रूरी नहीं की उच्च शिक्षा हासिल किया हुआ ही हो। अभियार्थी नौकरी कर सकता है। अगर अभियार्थी 10th और 12th उत्तीर्ण है। तो भी वह बड़ी आसानी से कई कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर सकता है। लेकिन न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वी पास होना चाहिए।
डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर क्या है?
Domestic Data entry ऑपरेटर कई लोगो को समझ नहीं आता है। की डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर क्या है। बता दे डाटा एंट्री कार्य ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से कर सकते है। जो ऑनलाइन घर बैठे डाटा एंट्री करते है। उनको आप डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर कह सकते है।
डोमेस्टिक डाटा एंट्री भी कई अलग अलग प्लॅटफॉर्मट वेबसाइट और सॉफ्टवेयर के द्वारा किया जाता है। जिसे डाटा एंट्री ऑपरेटर घर बैठे बड़ी आसानी से कर सकता है। यह किसी संस्था का हो सकता है। संस्था के अनुसार डाटा को कन्वर्ट करना होता है। उसे फिर इंटरनेट के जरिये सेंड करना या सबमिट करना होता है। यह एक डाटा एंट्री ऑपरेटर और संस्था के कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड पर होता है। उसी माध्यम से डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्य करते है।
डाटा एंट्री ऑपरेटर सिलेबस इन हिंदी
बता दे डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स के लिए सिलेबस अलग अलग हो सकता है। क्योकि डाटा एंट्री कई प्रकार के होते है। इसलिए स्टूडेंट को डाटा एंट्री के क्षेत्र में किये जाने वाले कोर्स के लिए अलग अलग सिलेबस देखने को मिल सकता है। वैसे डाटा एंट्री ऑपरेटर को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होने के बाद बड़ी आसानी से नौकरी मिल सकता है।
डेटा एंट्री के लिए कैंडिडेट को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी, भाषाओ की जानकारी, टाइपिंग स्पीड, इंटरनेट, ईमेल मार्केटिंग, डिजिटल पलटफोर्म की जानकारी होनी चाहिए। तो अभियार्थी बड़ी आसानी से डाटा एंट्री ऑपरेटर बन सकता है।
डाटा एंट्री कोर्स फीस
Data Entry Operator कोर्स के लिए अधिक फीस नहीं लगता है। काफी कम फीस में डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स पूरा कर सकते है। सभी इंस्टिट्यूट की फीस अलग अलग हो सकता है। एवरेज फीस की बात करे। तो 5000 से 10000 रूपये में डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स को पूरा कर सकते है।
यह फीस सभी इंस्टिट्यूट में कम ज्यादा हो सकता है। इससे कम ज्यादा भी हो सकता है। इसलिए आप भी प्रवेश लेते समय संस्था से फीस की जानकारी ले सकते है।
डाटा एंट्री जॉब
Data Entry Operator के लिए मार्किट में बहुत सारे जॉब अवसर मौजूद है। लेकिन डाटा एंट्री ऑपरेटर किन किन क्षेत्र में कौन कौन से जॉब प्राप्त कर सकते है। निचे लिस्ट में देख सकते है। डाटा एंट्री ऑपरेटर इन क्षेत्रो में अपना करियर बना सकते है।
- जॉब वेबसाइट पर ऑनलाइन डाटा एंट्री
- कैप्चा एंट्री ऑपरेटर
- कंटेंट राइटर
- फिलिंग सर्वे फॉर्म
- बेसिक टाइपिंग जॉब
- कॉपी और पेस्ट कंटेंट
- कंटेंट करेक्शन
- वौइस् से टेक्स्ट में कनवर्ट करना
- ईमेल प्रोसेसिंग
- मेडिकल कोडिंग
- एमएस एक्सेसेल डाटा एंट्री
- हार्ड कॉपी से सॉफ्ट कॉपी में कन्वर्ट करना
- कैप्शनिंग
- डाटा कन्वर्शन
डाटा एंट्री ऑपरेटर सैलरी
ये प्रश्न सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए महत्वपूर्ण होगा। क्योकि हर डाटा एंट्री ऑपरेटर यह चाहते है। की अधिक से अधिक वेतन प्राप्त करे। या पार्ट टाइम काम करके अच्छा पैसा कमाए। मैं आपको बता दू शुरूआती दौर में 12 हजार से 25 हजार रूपये तक एवरेज वेतन प्राप्त कर सकते है।
डाटा एंट्री ऑपरेटर घर बैठकर पार्ट टाइम काम करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर के पास एक पीसी और इंटरनेट कनेक्शन होना ज़रूरी है। घर से काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे करे?
जैसा की मैंने ऊपर के लेख बताया की डाटा एंट्री कई तरह के होते है। कुछ डाटा एंट्री काम को आप मोबाइल से भी कर सकते है। यह काफी सिम्पल होता है। बहुत सारी वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है। जो ऑनलाइन सर्वे करवाती है। या डेटा एंट्री करवाती है। उसे आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाकर खोज सकते है। वहा से काम लेकर आप आसानी से मोबाइल से डाटा एंट्री का कार्य कर सकते है।
लास्ट वर्ड
आशा करते है। मेरे द्वारा दी गयी इस लेख में जानकारी डाटा एंट्री क्या है – डाटा एंट्री कोर्स कितने दिन का होता है, जॉब, योग्यता, फीस, सैलरी, की भी जानकारी मैंने इस लेख के जरिये देने का प्रयास किया है। इस ब्लॉग पर हम इसी तरह के कंटेंट अपने पाठको तक पहुंचाते रहते है।
यदि इस लेख से जुड़ा आपका कोई प्रश्न है। जिसका आप उत्तर जानना चाह रहे है। उसे आप कमेंट सेक्शन के जरिये पूछ सकते है। कुछ समय में उसका उत्तर आपको मिल जायेगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया हो। तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले। ताकि और लोगो को भी मदद इस लेख से मिल सके।
मेरा नाम मुशीर खान है मै Catchit.in का Admin हूँ मुझे जानकारी बाटना बहुत अच्छा लगता है तथा मै इस ब्लॉग पर हर दिन नई नई जानकारी शेयर करता रहता हूँ.
सर हम बिहार से हूं मैं प्राइवेट स्कूल का टीचर हूं आप को पता ही है की प्राइवेट टीचर का क्या पेमेंट देते ही स्कूल में इसलिए हम ऑनलाइन घर से ही कोई जॉब करने को सोच रहा हु ऑनलाइन जॉब में छानबीन किया तो देखा डाटा एंट्री का मांग बहुत है आप बहुत अच्छे ढंग से इसके बारे में बताए इसलिए आप से एक सलाह लेना चाह रहा हु की क्या ये कोर्स कर के स्टार्टिंग में कितना तक अर्न कर सकता हु और ये कोर्स कैसे करू मेरा एज ,45 है हम बेगूसराय से हु बिहार से कृपया मार्गदर्शन करे आप का आभारी रहूंगा
सर डाटा एंट्री करके लोग लाखो रुपए कमाते है लेकिन मैं आपको बता दू ये सब डाटा एंट्री के काम पर निर्भर करता है की आप किस तरह का डाटा एंट्री करते है
सर हम अपनी उम्र और पेशा बता दिया कृपया आप ये मार्ग दर्शन कर देते तो अच्छा होता किस प्रकार का डाटा एंट्री का कोर्स करू जो फायदेमंद हो
सर आप डाटा एंट्री की नौकरी करना चाहते है या ऑनलाइन काम करना चाहते है पॉपुलर डाटा एंट्री- कंटेंट राइटिंग, कंटेंट करेक्शन, कैप्शनिंग, एक्सेल डाटा एंट्री, के क्षेत्र में आप काम कर सकते है.
सर हम ऑनलाइन काम करके एक्स्ट्रा इनकम चाह रहा हूं आप का अनुमान सही है पर हम कंप्यूटर के बारे में कुछ भी नॉलेज नही है इसलिए हमे सोचा अगर ये कोर्स कर लूं तो 5000से 10000के बीच इनकम कर लेता ।पर अगर आपके पास इस से भी अच्छा आइडिया है बताएंगे
जी बिलकुल आप ऑनलाइन काम करके एक्स्ट्रा इनकम कर सकते है
तो सर क्या डाटा एंट्री कोर्स के करने के बाद हो एक्स्ट्रा इनकम होगा या बिना डाटा एंट्री के भी platform koi हैं जहां से इनकम कर सकता हु आप का क्या सलाह है मेरे लिए
online bahut saare platform hai. paise earn karne ke liye. aap internet par search kar sakte hai.
Course krne k baad . Ye work hame kese milega Sir …..Kha aply kre or konsi website pr . Fake to nhi h websites ye sab kese pta krenge ….pese aaynge ya nhi
“yes” bilkul sab kuchh legal hai apko paise bhi milenge. iske liye ap online freelancin1g website join karke kaam kar sakte hai.
Sir mai Afren bano mai data entry me interested hu mai bhi part timi job karna chahti hu..mai jaunpur se hu
मैम आप ऑनलाइन फ्रीलांसिंग साइट से डाटा एंट्री का काम कर सकती है
Sir me data entry First time kar rha hu kya kya steps kya app mujhe eske bare matlab ki kha se start kare kuch idea de de to apka bahut dhanyawad hoga
Sir please 🥺🥺🥺
अनिल जी आप यूट्यूब पर डाटा एंट्री की विडिओ देख सकते है
Sir data entry ka course kha se shikhe
kavita ji ap computer course pura kare. computer me alg-alg software par data entry ki jati hai.
Sir data entry job ke liye koi real website batao bahut sari fake website hai Google pe
फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाये जैसे- Freelancer.in, Fiverr.com, noukari.com, आदि वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकते है।
Sir mai 12th pass hu,aur abhi study nhi kr rhi hu ,to kya data entry corse krne ke liye mujhe gape certificate bhi banwana padega …?
Plz reply kijiye..
भार्ती जी कुछ नहीं बनवाना पड़ेगा
Sir my name is shweta Mai ek house wife hu .sir kya data entry course online kar sakte hai
ha kar skti hai
Sir Kya main 10th pass hu aur data entry kar saket hu please reply
हाँ कर सकते है
सर जी मेरा PGDCA का डिप्लोमा कोर्स कम्पलीट हो गया है तो क्या डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए अलग से कोर्स करना पड़ेगा?
नहीं कोई कोर्स करने की ज़रुरत नहीं है