बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट है जो डी फार्मा करना तो चाहते है लेकिन उन्हें पूरी जानकारी नहीं है और मेडिकल फील्ड में ही अपना करियर बनाना चाहते है जो अगर आप भी डी फार्मा करके अपना करियर बनाना चाहते हो तो इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि D Pharma क्या होता है? और इसके अतिरक्त डी फार्मा से जुडी जानकारी आपको देंगे।
हर Student चाहता है कि 12th पास करने के बाद कोई ऐसा कोर्स करे जिससे पूरा करने के बाद जॉब मिल जाये या अपना कुछ काम करके पैसे कमा सके तो डी फार्मा भी एक ऐसा कोर्स है जिसे पूरा करने के बाद आप जॉब भी कर सकते है और अपना मेडिकल शॉप या क्लिनिक खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते है।
वर्तमान समय में मेडिकल फील्ड बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है इसीलिये मेडिकल सेक्टर में नये-नये जॉब अवसर भी बढ़ रहे है इसलिए मेडिकल फील्ड में आसानी से करियर बनाया जा सकता है जो अगर आप डी फार्मा करके अपना करियर मेडिकल के क्षेत्र में बनाना चाहते हो।
तो इस पोस्ट में डी फार्मा क्या है? d pharma कैसे करे? d pharma फुल फॉर्म क्या होता है? डी फार्मा कितने साल का कोर्स होता है? ऐसे और अन्य सवालो के जवाब आपको मिल जायेगे।
D Pharma क्या होता है – D pharma kya hota hai in hindi?

D pharma फार्मेसी में एक डिप्लोमा कोर्स होता है जिसमे छात्रों को दवाओं से सम्बंधित शिक्षा दी जाती है बेसिकली इस कोर्स में स्टूडेंट को ये बताया जाता है कि दवाओं को कैसे बनाया जाता है दवा की मार्केटिंग कैसे की जाती है दवा को स्टोर कैसे किया जाता है इसके अलावा फार्मेसी से सम्बंधित सॉफ्टवेयर का ज्ञान भी दिया जाता है।
डी फार्मा कोर्स में एक प्रकार से दवाओं का पूर्ण जानकारी दी जाती है दवा बनाने से लेकर दवा बेचने तक की विस्तृत जानकारी दी जाती है कि एक D pharma के छात्र को किस प्रकार से दवाओं को मार्किट में या ग्राहक से कैसे बेचना है।
फार्मेसी के क्षेत्र में काफी पॉपुलर डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स को छात्रों के द्वारा भारी मात्रा में किया जाता है यह कोर्स सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज से पूरा किया जा सकता है।
अन्य कोर्स सम्बंधित पोस्ट
- B’Pharma क्या है और कैसे करे?
- M’Pharma क्या है और कैसे करे?
- डॉक्टर कैसे बने? पूर्ण जानकारी
- Neet की तैयारी कैसे करे?
- बीएससी नर्सिंग क्या है और कैसे करे?
Pharmacy kya hota hai?
अब बात करते है कि फार्मेसी क्या होता है? बेसिकली फार्मेसी एक हेल्थ सेक्टर का ही पार्ट है जो दवांईया बनाने का काम करती है तथा नयी नयी दवाओं का रिसर्च करना और उन्हें बेहतर बनाने की कोशिश करना फार्मेसी फील्ड का मुख्य काम होता है और उसी फील्ड में D pharma एक डिप्लोमा कोर्स के तौर पर कराया जाता है।
D pharma full form in hindi.
अब आइये जानते है कि d pharma का फुल फॉर्म क्या होता है? डी फार्मा का पूरा नाम Diploma in pharmacy (फार्मेसी में डिप्लोमा) होता है।
यह एक प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स है जिसे किसी भी छात्र के द्वारा बिना किसी रेस्ट्रिक्शन के प्रवेश लेकर पूरा किया जा सकता है बस छात्र इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।
D pharma कोर्स कैसे करे?
D pharma क्या होता है. ये आप जान गए होंगे लेकिन अभी बात करते है कि d pharma कोर्स कैसे करे, तो मै आपको बता दू इस कोर्स को करने के लिए आपको 12th पास करना होगा उसके बाद किसी फार्मेसी कालेज में D pharma कोर्स के लिए एड्मिशन लेना होगा।
एड्मिशन अपने शहर के किसी अच्छे फार्मेसी कालेज में ही ले जिसमें रेगुलर क्लास अटेंड कर पाए ताकि पूरी तरह दवाओं की जानकारी मिल जाये आगे हम कालेज की भी बात करेंगे जो बेस्ट d pharma कालेज इन इंडिया में है।
D pharma kitne saal ka hota hai?
बहुत लोगो का ये भी सावल रहता है कि d pharma कोर्स कितने साल का होता है? आपके जानकारी के लिये बता दू डी फार्मा कोर्स 2 साल और 4 सेमेस्टर में विभाजित होता है कई कॉलेजो में अभी भी सेमेस्टर में डीफार्मा नहीं कराया जाता है बल्कि एनुअल ही कराया जाता है।
इस कोर्स को कम्पलीट करने के लिए आपको 2 साल पढाई करना पड़ेगा तथा 4 सेमेस्टर का 4 बार एग्जाम देने होंगे चारो सेमेस्टर पास करने के बाद आपका कोर्स कम्पलीट हो जायेगा और डिग्री मिल जायेगा।
D pharma ke liye qualification.
डी फार्मा कोर्स करने के लिए आपकी शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिये D pharma कोर्स को करने के लिए बस आप 12th में उत्तीर्ण होने चाहिये 12th में आप केवल PCM या PCB लेकर ही पास करे तो आपके लिए डी फार्मा करने में आसानी होगी।
D pharma ka fees kitna hota hai?
जो अगर अभी बात करे कि डी फार्मा का फीस कितना होता है? तो इस कोर्स की गवर्नमेंट कालेज की फीस लगभग 10 हजार से 20 हजार रूपये प्रति वर्ष तक होती है तथा यही प्राइवेट कालेज की फीस 50 हजार से 1 लाख रूपये प्रति वर्ष तक होती है फीस हमेशा घटती और बढ़ती रहती है तो आप जब भी अड्मिशन ले कालेज में फीस पता करके ही ले।
D pharma best collage in india.
- इंटीग्रल यूनिवर्सिटी – लखनऊ
- गालगोटीएस यूनिवर्सिटी – ग्रेटर नॉएडा
- बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी – लखनऊ
- MAHE – मनिपाल
- विजडम स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट – लखनऊ, अहमदाबाद और अन्य शहर
- जामिआ हमदर्द इंस्टिट्यूट – दिल्ली
- K.R मंगलम यूनिवर्सिटी – गुणगाव
- IFTM यूनिवर्सिटी – मुरादाबाद
- चिटकारा यूनिवर्सिटी – पटिआला
- दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी -दिल्ली
- NIMS यूनिवर्सिटी – जयपुर
- भूपाल नोबल्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस – उदयपुर
- BK मोदी गवर्नमेंट फार्मेसी कालेज – सूरत
- राजगढ़ दनयनपीठस कालेज ऑफ़ फार्मेसी -पुणे
- बिहार कालेज ऑफ़ फार्मेसी -पटना
D pharma subjects.
1 year subjects
- Pharmaceutics I
- Pharmaceutical chemistry I
- Pharmacognosy
- Biochemistry clinical pathology
- Human anatomy physiology
- Health education community pharmacy
2 year subjects
- Pharmaceutics II
- Pharmaceutical chemistry II
- Pharmacology toxicology
- Pharmaceutical jurisprudence
- Drug store business management
- Hospital clinical pharmacy
सरकारी कॉलेज से डीफार्मा कोर्स कैसे करे?
कई छात्रों के मन में यह भी सवाल उठता होगा की डीफार्मा सरकारी कॉलेज या संसथान से किया जाये तो प्राइवेट के मुकाबले बेहतर होगा और प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले कम फीस भी लगेगा।
यह तो सच है की सरकारी कॉलेज में डीफार्मा कोर्स की फीस काफी कम होगी प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले लेकिन सरकारी कॉलेज में प्रवेश कैसे ले यह एक उत्सुकता वाली बात होगी।
गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए इन एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई करना होगा।
- UPSEE
- GPAT
- JEE PHARMACY
- AU AIMEE
ऊपर दिए कॉम्पिटिटिव एग्जाम उत्तीर्ण करने होंगे तभी किसी सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिलेगा ऐसे कई गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी है जो खुद एंट्रेंस एग्जाम करवाती है और छात्रों का चुनाव करती है।
डीफार्मा करने के बाद कितना सैलरी मिलेगा?
अधिकांश छात्रों के सवाल इन प्रकार के होते है सैलरी कितना प्राप्त होगा यदि आप किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब करते है तो 15 हजार से 20 हजार तक मिल सकता है यही आप किसी सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती हो जाते है तो 20 से 30 हजार के आस पास वेतन हो जाती है यह सैलरी कम ज्यादा भी हो सकता है यहाँ एक अनुमानित वेतन की बात की गयी है।
D pharmacy ke baad kya kare?
D pharma क्या होता है? ये तो समझ आ गया लेकिन अब बात करते है कि डी फार्मा के बाद क्या करे, तो मै आपको बता दू डी फार्मा एक डिप्लोमा कोर्स है जिसे पूरा करने के बाद आप आसानी से जॉब कर सकते है या खुद का मेडिकल शॉप खोल सकते है अगर आगे पढाई की बात करे।
डी फार्मा के बाद क्या करे? जो अगर आप फार्मेसी का पूर्ण ज्ञान लेना चाहते है या फार्मेसी में ही अपना करियर बनाना चाहते हो तो आप डी फार्मा के बाद आप B pharma कोर्स कर सकते है बी फार्मा एक बैचलर डिग्री कोर्स है जो डी फार्मा के बाद 3 साल 6 सेमेस्टर में पूरा कर सकते है अगर आप 12th के बाद करते है तो आप 4 साल 8 सेमेस्टर में बी फार्मा का कोर्स पूरा करना होता है।
FAQs
सवाल : d’pharma kya hai?
जवाब : इस आर्टिकल को पढ़कर यह ज़रूर समझ गए होंगे की फार्मेसी के क्षेत्र में डीफार्मा एक डिप्लोमा कोर्स है जो 2 साल चार सेमेस्टर में विभाजित है।
सवाल : डीफार्मा करने के बाद मेडिकल शॉप चला सकते है?
जवाब : इस सवाल का जवाब हाँ है यदि आपने फार्मेसी में डिप्लोमा पूरा कर लिया है तो मेडिकल शॉप के लिए लाइसेंस जारी करवाकर मेडिकल शॉप चला सकते है।
सवाल : डीफार्मा करने के बाद सरकारी जॉब मिल सकती है क्या?
जवाब : बिलकुल डीफार्मा कोर्स करके गवर्नमेंट जॉब पा सकते है लेकिन इसके लिए आपको तैयारी करना होगा वैकेंसी आने पर आवेदन करना होगा और परीक्षा पास करना होगा फिर आप एक सरकारी फार्मासिस्ट बन पाएंगे।
सवाल : डीफार्मा कोर्स पूरा करके कितने मेडिकल शॉप चला सकते है?
जवाब : यदि आपने डीफार्मा पूरा किया है तो एक मेडिकल शॉप के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है और एक मेडिकल शॉप चला सकते है।
सवाल : क्या डीफार्मा करके करियर बना सकते है?
जवाब : यदि मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर सिक्योर करना चाहते है तो डीफार्मा एक बेहतर कोर्स है जिसे 2 साल में पूरा करके आसानी से जॉब कर सकते है या खुदका मेडिकल शॉप चला सकते है और अपना करियर सेट कर सकते है।
सवाल : क्या 12th मैथमेटिक्स से उत्तीर्ण छात्र डीफार्मा कोर्स कर सकता है?
जवाब : अगर आपको डीफार्मा कोर्स के बारे में बाद पता चला और आपने 12th PCM से पास किया है तब डीफार्मा कर सकते की नहीं ऐसा सवाल अक्सर लोगो के सामने आ जाते है तो इसका जवाब है हाँ आप कर सकते है।
सवाल : डीफार्मा कोर्स करके इंडियन आर्मी में जा सकते है क्या?
जवाब : इस का जवाब हाँ है लेकिन इसके लिए वैकेंसी आने पर आवेदन करना होगा और परीक्षा पास करना होगा तभी आप इंडियन आर्मी फार्मासिस्ट के पद पर भर्ती हो पाएंगे।
सवाल : डीफार्मा करने के मुख्य फायदे क्या है?
जवाब : डीफार्मा कोर्स करने के मल्टीप्ल फायदे है यदि जल्दी पढाई पूरी करके पैसे कमाना चाहते है तो ये कोर्स आपको काफी हेल्प कर सकता है क्योकि इस कोर्स को पूरा करके आसानी से मेडिकल के क्षेत्र जॉब करके या बिज़नेस करके पैसे कमा सकते है।
सवाल : क्या डीफार्मा कोर्स इंग्लिश भाषा में ही होता है?
जवाब : अक्सर हिंदी और इंग्लिश भाषा को लेकर लोग कोर्स करने से मना कर देते है यही कारण है की कई लोगो के सवाल होते है की डीफार्मा केवल इंग्लिश में ही होता है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ का डीफार्मा में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन थोड़ा बहुत इंग्लिश आना ज़रूरी है।
निष्कर्ष
मै उम्मीद करता हूँ कि आपको D Pharma क्या होता है? इस पोस्ट से काफी हेल्प मिला होगा और आपके d pharma course से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे यदि आपका इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।
उसका जवाब आपको ज़रूर दिया जायेगा तथा आप ऐसे पोस्ट पढ़ेंने में इंटरेस्ट रखते है तो आप हमारे फेसबुक और इंटस्टाग्राम के पेज को फॉलो करे और हर रोज नई नई जानकारी पाये हिंदी में.
यह जानकारी आपके लिए लाभकारी रहा हो पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर करे ताकि ऐसे सवालो के जवाब उन्हें भी मिल जाये और डिफार्मेसी से जुडी जानकारी प्राप्त हो जाये।
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया
Sir maine bsc kar liya hai ab mai pharmacy karna chahta hu, sir b.pharm sahi rahega ya d.pharm please help me sir
बीएससी पूरा करने के बाद आप ग्रदुएट हो चुके है अब आपके लिए डीफार्मा सही रहेगा. क्योकि डीफार्मा एक डिप्लोमा है जो 2 साल में कम्पलीट हो जायेगा तथा बीफार्मा एक बैचलर डिग्री है जो 4 साल में कम्पलीट होगा.
Sir d pharma ka fayda kya hai
हेलो अंशुमान जी
डीफार्मा करने के बाद आप किसी हॉस्पिटल या मेडिकल शॉप में जॉब कर सकते है अन्यथा आप एक मेडिकल शॉप का रेजिस्टशन करके खुद का मेडिकल चला सकते है ऐसे कई फायदे है जो आप डीफार्मा के बाद ले सकते है.
Sir mai pahle Bsc kru ya d farma
सचिन जी
जो अगर आप अपना करियर मेडिकल फील्ड में बनाना चाहते है तो आपको D’pharma चाहिए अगर आपको बैचलर डिग्री चाहिए तो Bsc कर सकते है
sir, b pharma ka kya fayda h
अंकित जी
बीफार्मा करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते है उसके अलावा आप तीन मेडिकल शॉप चला सकते है रजिस्ट्रेशन करवा कर और किसी फार्मेसी फील्ड में जॉब भी कर सकते है दवा बनने वाली कंपनी में काम कर सकते है इसके अतिरिक्त बहुत सारे फायदे है.
Sar main d pharma karna chahta hun main BA kar liya hai bataiye sar d pharma sahi rahega sar mujhe English kam aati hai
वीरेंद्र जी
जो अगर आप मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपके लिए डीफार्मा बेस्ट है आप कर सकते है रही बात इंग्लिश की तो कोई खास मेटर नहीं करता जब आप डीफार्मा कोर्स करेंगे तो धीरे धीरे इंग्लिश स्ट्रांग हो जाएगी।
Sir आपके द्वारा दी गई जानकारी पूरी तरह से समझ मे आ गई है Sir बहुत बहुत आभार ❤️❤️🙏🙏
अखिलेश जी
आपका बहुत बहुत धन्यवाद् बस ऐसे आप का सपोर्ट चाहिए
Sir mera 4 year ka medical experience h anty Gynologist h hospital me 4 year se sath hu or mai abhi Bsc last year ka exam de rha sir mai apse ye janna chahta hu ki mai Dpharama krne ke bad kya kya kr skta hu is degree ka use mere life me btaie sir or ise camplete krne me kitna expense hoga??
आदिल जी
जैसा की आपको पता होगा कि फार्मेसी का सबसे पॉपुलर कोर्स डीफार्मा है डीफार्मा करने के बाद आप अपना मेडिकल शॉप चला सकते है उसके अलावा आप किसी मेडिकल पर जॉब कर सकते है या किसी दवा बनाने वाली कंपनी में जॉब कर सकते हो रही बात फीस की तो लगभग 2 लाख से लेकर 2.5 लाख के बीच खर्चा आ सकता है
Yes sir aap ne sahi bola h
Akshat ji
Thank you
Sir mene -12 karli he to me D pharma karne ke baad apna medical store chala sakti hu kya…..kuchh problem to nhi hogi
sarita ji
aap 12th ke Dpharma course kar sakti hai aur pura karne ke bad apna medical shop bahut asani chala sakti hai koi problem nhi hoga
Sir d pharmacy krne k baad government or private jobs k liye kya krna hota h ya inke liye koi test hota h plz sir detail m jankari de
सपना जी
डीफार्मा करने के बाद गवर्नमेंट जॉब के लिए तैयारी करना होगा और टेस्ट देकर पास करना होगा तथा प्राइवेट जॉब के लिए आप किसी हॉस्पिटल या मेडिकल पर बहुत आसानी से बिना टेस्ट के जॉब पा सकती है
Good morning sir hamne 12th pass kar chuke hai Aur ab kya Karen sir
बिहारी जी
गुड मॉर्निंग आप ये पोस्ट पढ़ सकते हो इसमें 12th के बाद क्या करे बताया गया है।
Sir ji m abhi B.ed Kar rha hu M iske bad to D pharmacy Kar sakta hu ya nahi
रोहित जी
आप बीएड के बाद भी डीफार्मा कर सकते है कोई प्रॉब्लम नहीं है
Please sir ji
सर आपके सवाल का जवाब मैं दे चूका हूँ
Sir kya me d farama krne ke bad khud ki dawa bana kr bech sakta hu market me
शफीक जी आप खुद की दवा नहीं बना सकते है
sir d pharma kr baaad government ki vacancy kaise aati hi kis name se jiski tayari hum kr sake.
अभिषेक जी कई गवर्नमेंट हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट की आवश्यकता होती है तो उस पोस्ट के लिए डीफार्मा छात्र की नियुक्ति की जाती है इसकी तैयारी आप खुद से कर सकते है
Sir.. hamne suna h ki d pharma karne ke bad 3medical ki ragistration kra sakte h kya ye sahi h aur mai abhi is sal addmission bhi kraya huu
कैफ जी
डीफार्मा करने के बाद आप केवल एक मेडिकल शॉप के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है वही बीफार्मा करने पर चार मेडिकल शॉप का रजिस्ट्रेशन करा सकते है
Mai bsc first year ke bad kya bsc or d pharma dono kar sakti hu sath me…i mean agar mai sath me karti hu to iske exam sath me padege ya alag alag??
मुस्कान जी
आप बिलकुल दोनों कोर्स एक साथ कर सकती है लेकिन दोनों कोर्स आप रेगुलर नहीं कर सकती है आपको किसी एक कोर्स को डिस्टेंस यानि प्राइवेट से करना होगा दूसरा सवाल एग्जाम कभी कभी सेम डेट में पड जाने पर आपको प्रॉब्लम हो सकता है.
Sir kya D pharma ka baad IAS ke tayari ker sakta ha
आकाश जी
आप डीफार्मा के बाद IAS की तैयारी कर सकते है लेकिन आईएएस बनने के लिए ग्रेजुएशन कम्पलीट करना पड़ेगा।
Sir please
Sir D.Pharma Karne ke baad Medical License ko Rent Par Dene Se kitna rent Recive hota hai
अभिषेक जी
इस सवाल का जवाब उस व्यक्ति पर निर्भर करता है जो आपके लाइसेंस को इस्तेमाल करता है तथा उस मेडिकल शॉप से कितना महीने का कमाता है लेकिन मैं आपको एक आईडिया दे सकता हूँ बड़ी आसानी 10 से 12 हजार मिल सकता है इससे ज्यादा भी हो सकता है और कम हो सकता है
Sir hm computer class v le skte h ky
जानकी जी
आप बिलकुल कंप्यूटर क्लास ले सकते है
I am graduate and done bcom.
12 ma b I have accounts.
Kya ma D pharma kar sakta hu…
वैभव जी
आप डीफार्मा कर सकते है
Sir D pharma me kaun kaun see subject aate hi
Mam isi Article me 1st aur 2nd year ke subject mention hai jise aap padh sakti hai
Kya dpharma sahi cors hi 12 ke bad
Priya ji
Ager aap pharmacy field me apna career banana chahti hai to aapke liye best rahega
Sir d pharma karne ke apni dawayen bana kar kiyo nhi bech sakte.
हसनैन जी
इसके लिए आपको फार्मेसी में मास्टर डिग्री हासिल करना होगा जिससे बेहतर जानकारी हो जाये
Sir Mera 12th m 46% marks . To d farma m addmition ho sakta h. please comment sir
प्रेम लाल जी
आप अड्मिशन ले सकते है लेकिन आपको सभी कॉलेजो में अड्मिशन नहीं मिलेगा इसके लिए आपको वो कॉलेज खोजना है जिसमे 50% मार्क्स का कोई कंडीशन न हो।
Sir mene 12 m art side le hai Lekin d pharma karna chata hu Ab Kya karna hoga Kya 12 bio Sa dovara ho sakta hai
आदिल जी
आप फिर से 12th कर सकते है
Sir d.pharma ke bad hme definitely license rcv ho jata h ya koi exam or test clear krna hota hai??
चंचल जी
आपको किसी भी प्रकार का टेस्ट नहीं देना है जैसे डीफार्मा कोर्स कम्पलीट करेंगे उसके बाद आप लइसेंस के लिए अप्लाई करके प्राप्त कर सकते है
Sir plzz ans me???
Ok thanks sir….
Hlo sir I am rajendra main b.sc complete kar liya hu to usse b pharmacy main kuch year kam nhi ho sakte
राजेंद्र जी
ऐसा नहीं होता है
Sir,
D.pharma Government College sey v hota h na to Best kon sa raheyga. Plzzz meko btaiye .
Meko koi idea nai h Admission ko lekr . Mai 12th passout hun.
Rani ji
D.pharma aap governement kar sakti hai. lekin uske liye college entrance exam dena hoga aur pass hone ke bad admission mil jayega. ager aap kisi private college me admission lena chahe to direct mil jayega bina kisi exam ke.
Sir reply dijiye .
सर मैंने 12th मैथ से किया है क्या मैडीफार्म कर सकता हूं।
खुशराहे जी
आप डीफार्मा कर सकते है
Sir mene 12th pcm se 2011 me ki thi to Kya me D pharma Kar sakta hu
हाँ जी बिलकुल कर सकते है
Sir 🙏🏼
Mai d Pharma kr rha hu aur eske bad mujhe defence me jana hai to kya krna padega aur d Pharma complete hone ke bad mere pass kitne options hote h ……..
Plz help me sir………
Defence me jane ke liye aapko competitive exam dene honge aur dpharma complete hone ke bad kai option hote career banne ke liye. jaise medical shop madicine manufacture compnay hospital phamacy department me kafi chance hote hai.
क्या intermediate art से करने पर d forma कर सकते है
Nhi bhai
D farma jada kathin to nahi hota hai
Nhi
D farma me kis month me addmition Hota hai sir ji bataiye
july se november month ke beech admission ho jayega
Sir मैं d pharma करना चाहता हु, but मुझे पढ़ाई छोड़े 7 year हो गए है
ओर इसकी addmission के लिए क्या करना होगा
अगर आप 12th पास है तो किसी भी डीफार्मा कॉलेज में अड्मिशन ले सकते है।
Sir d forma krne ke bad mai kisi private hospital ko join krungi to mughe hospital me kya kya krne ko milega aur salary kitna denge private hospital me
डिअर आपको प्राइवेट हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट के तौर पर जॉब मिलेगा और salary 8000 से 15000 हजार रूपये तक शुरुआत में मिल सकता है
सर मुझे 12th के बाद 1 साल छोड़कर कॉलेज में फार्म भरना है।मेरे 12th में 61% बने है।मेरा कॉलेज में एडमिशन हो जाएगा।
जी सर बिलकुल हो जायेगा।
Sir d farma ke bad hm govermemt gob bhi kr skte he or kese …d farma ki vacancy kese or kha niklti he. ..
सर फार्मासिस्ट की वैकेंसी गवर्नमेंट की ओर से निकाली जाती है जिमसे आप आवेदन कर सकते है और जॉब प्राप्त कर सकते है
Sir agar ham d pharmer ke baad yadi koi or course kare to mtlb ki yadi ham gnm kare to hme kya profit hoga kya hm fr ek achhe doctor hoge
Or sir hm d pharmer ke baad kon se course kar sakte h jisse hme profit ho