कमर्शियल बैंक के नाम – भारत में कमर्शियल बैंक कितने हैं?

भारत में Commercial Bank के अलावा दूसरे बैंक भी मौजूद है। अगर आप भी जानना चाहते कमर्शियल बैंक क्या है, कमर्शियल बैंक के नाम क्या है, भारत में कमर्शियल बैंक कितने है, इस पर हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे। ताकि आपको कमर्शियल बैंक से जुड़ी जानकारी हो जाए इसके लिए लेख को अंतिम तक पढ़े।

कई प्रकार के बैंक भारत में मौजूद है। जैसे सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, विदेशी बैंक, पेमेंट बैंक, इसमें से कई बैंकों के नाम आपने भी सुना होंगा। अगर आप Commercial Bank से जुड़ी जानकारी को जानना चाहते है। तो यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी होगा। यहां से आपको संबंधित कई प्रश्नों के उत्तर मिलने वाले हैं।

कमर्शियल बैंक वो होते हैं। जो पैसों का लेनदेन करने में आसानी करते हैं। जो बैंक मुद्रा लेनदेन को आसान करते हैं। व्यवसाय के लिए ऋण (Loan) देते हैं। सेविंग के लिए पैसे जमा करते हैं। और जरूरत पड़ने पर निकालते हैं। उन्हें “कमर्शियल बैंक” कहते हैं। इसमें कई अलग-अलग बैंक मौजूद है। जिसमे Government Bank और Private Bank भी मौजूद है।

भारत में कई सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, विदेशी बैंक, पेमेंट बैंक, कोऑपरेटिव बैंक, मौजूद है। और इनके द्वारा फाइनेंस से जुड़ी सुविधाएं दी जाती है। जैसे पैसा जमा करना, निकालना, व्यवसाय के लिए लोन देना, और संबंधित सुविधाएं दी जाती है।

कमर्शियल बैंक क्या है – Commercial Bank Kya Hai?

कमर्शियल बैंकों के नाम, commercial-bank-ke-naam

हर वह बैंक कमर्शियल ही होता है। जो पैसों के लेनदेन को आसान बनाता हो। बिजनेस के लिए लोन मुहैया करवाता हो। या अन्य प्रकार का लोन मुहैया करवाता हो। और उस ऋण राशि पर ब्याज लेता हो। वह कमर्शियल बैंक ही होता है। यह एक तरह से बैंक का बिजनेस है। क्योकि बैंको की कमाई लोन पर लगने वाले ब्याज से अधिक होता है।

Commercial को हिंदी में “वाणिज्य” कहा जाता है। और भारत में वाणिज्य कई बैंक मौजूद है। जिनका लिस्ट हम आपको आगे शेयर करेंगे। ताकि आपको यह भी जानकारी हो पाएगी। भारत में कौन-कौन से Commercial Bank मौजूद है।

कमर्शियल बैंकों का काम सिर्फ पैसा जमा करना, निकालना, नहीं होता है। इसके अलावा भी कई सुविधाएं देते हैं। जैसे बिजनेस के लिए लोन, होम लोन, पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी लोन, ज्वेलरी लोन, एजुकेशन लोन, ऐसे कई प्रकार के ऋण मुहैया करवाते हैं।

इसके अतिरिक्त इन कमर्शियल बैंकों के द्वारा कई अलग-अलग Scheme लाई जाती है। उसमें ग्राहकों को Investment करने अवसर दिया जाता है। और उस Investment पर बैंक कुछ परसेंट का मुनाफा भी देता है। जैसे- म्युचुअल फंड हो गया, FD (Fixed Deposit) हो गया, RD (Recurring Deposit) हो गया, ऐसे कई Investment Plan इन बैंकों के द्वारा दिया जाता है।

Commercial Bank अधिकतर Customer को ऋण मुहैया करवाता हैं। क्योंकि कमर्शियल बैंकों का Main Income Source लोन पर लगने वाला ब्याज से होता है। अगर आप बैंक से लोन लेते हैं। तो आपको बैंक फ्री में लोन नहीं देता है। उस पर लगने वाले ब्याज दर से बैंक की कमाई होती है।

कमर्शियल बैंक के नाम – Commercial Banks Name in Hindi

मैंने बताया कमर्शियल बैंक वह सारे हो सकते हैं। जो मुद्रा के लेन देन को आसान बनाते हैं। लोन मुहैया करवाते है। और अलग-अलग स्कीमो में Investment करवाते हैं। वह कमर्शियल बैंक है इसमें प्राइवेट और सरकारी बैंक भी मौजूद है। विदेशी बैंक और पेमेंट बैंक भी मौजूद है।

ये भी जाने-

सरकारी कमर्शियल बैंक के नाम

  1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – State Bank of India
  2. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया – Central Bank of India
  3. बैंक ऑफ़ बड़ौदा – Bank Of Baroda
  4. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – Union Bank of India
  5. इंडियन ओवरसीज बैंक – Indian Overseas Bank
  6. पंजाब नेशनल बैंक – Punjab National Bank
  7. बैंक ऑफ इंडिया – Bank of India
  8. केनरा बैंक – Canara Bank
  9. बैंक ऑफ महाराष्ट्रा – Bank of Maharashtra
  10. पंजाब एंड सिंद बैंक – Punjab And Sind Bank
  11. इंडियन बैंक – Indian Bank
  12. यूको बैंक – Uco Bank

प्राइवेट कमर्शियल बैंक के नाम

  1. एचडीएफसी बैंक – HDFC Bank
  2. ऐक्सिस बैंक – Axis Bank
  3. बंधन बैंक – Bandhan Bank
  4. सीएसबी बैंक – CSB Bank
  5. यस बैंक – Yes Bank
  6. सिटी यूनियन बैंक – Citi Union Bank
  7. डीसीबी बैंक – DSB Bank
  8. धनलक्ष्मी बैंक – Dhanlaxmi Bank
  9. फेडरल बैंक – Federal Bank
  10. आईसीआईसीआई बैंक – ICICI Bank
  11. आईडीबीआई बैंक – IDBI Bank
  12. इंडसइंड बैंक – Indusind Bank
  13. जम्मू और कश्मीर बैंक – Jammu & Kashmir Bank
  14. कर्नाटक बैंक – Karnataka Bank
  15. करूर वैश्य बैंक – Karur Vysya Bank
  16. कोटक महिंद्रा बैंक – Kotak Mahindra Bank
  17. नैनीताल बैंक – Nainital Bank
  18. आरबीएल बैंक – RBL Bank
  19. साउथ इंडियन बैंक – South Indian Bank
  20. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक – Tamilnad Mercantile Bank
  21. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक – IDFC First Bank

विदेशी कमर्शियल बैंक के नाम

1AB Bankएबी बैंक
2Abu Dhabi Commercial Bankअबू धाबी कमर्शियल बैंक
3American Express Banking Corporationअमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कारपोरेशन
4Australia and New Zealand Banking Groupऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बैंकिंग ग्रुप
5Barclays Bank Plcबार्कलेज बैंक पीएलसी
6Bank of Americaबैंक ऑफ़ अमेरिका
7Bank of Bahrain & Kuwait BSCबैंक ऑफ बहरीन और कुवैत बीएससी
8Bank of Ceylonबैंक ऑफ सीलोन
9Bank of Chinaबैंक ऑफ़ चाइना
10Bank of Nova Scotiaबैंक ऑफ नोवा स्कोटिया
11BNP Paribasबी एन पी परिबास
12Citibank N.Aसिटीबैंक एन.ए.
13Rabo bankराबो बैंक
14Credit Agricole Corporate & Investment Bankक्रेडिट एग्रीकोल कॉर्पोरेट और निवेश बैंक
15Credit Suisse A.Gक्रेडिट सुइस ए.जी.
16CTBC Bankसीटीबीसी बैंक
17DBS Bank India Limitedडीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड
18Deutsche Bankदेउत्स्चे बैंक
19Doha Bankदोहा बैंक
20Emirates Bank NBDअमीरात बैंक एनबीडी
21First Abu Dhabi Bankफर्स्ट अबू धाबी बैंक
22First Rand Bank Ltdफर्स्टरैंड बैंक लिमिटेड
23HSBC Ltdएचएसबीसी लिमिटेड
24Industrial & Commercial Bank of Chinaइंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना
25Industrial Bank of Koreaइडस्ट्रियल बैंक ऑफ़ कोरिया
26J.P. Morgan Chase Bank N.A.जे.पी. मॉर्गन चेस बैंक एन.ए.
27JSC VTB Bankजेएससी वीटीबी बैंक
28KEB Hana Bankकेब हाना बैंक
29Kookmin Bankकूकमिन बैंक
30Krung Thai Bank Public Co.क्रुंग थाई बैंक पब्लिक कंपनी
31Mashreq Bank PSCमाशरेक बैंक पीएससी
32Mizuho Bank Ltdमिज़ुहो बैंक लिमिटेड
33MUFG Bankमुफज बैंक
34NatWest Markets Plcनटवेस्ट मार्केट्स पीएलसी
35PT Bank Maybank Indonesia TBKपीटी बैंक मेबैंक इंडोनेशिया टीबीके
36Qatar National Bankकतर नेशनल बैंक
37Sberbankसर्बैंक
38SBM Bank (India) Limitedएसबीएम बैंक (इंडिया) लिमिटेड
39Shinhan Bankशिनहान बैंक
40Societe Generaleसोसाइटी जनरल
41Sonali Bankसोनाली बैंक
42Standard Chartered Bankस्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
43Sumitomo Mitsui Banking Corporationसुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कारपोरेशन
44United Overseas Bank Ltdयूनाइटेड ओवरसीज बैंक लिमिटेड
45Westpac Banking Corporationवेस्टपैक बैंकिंग कारपोरेशन
46Woori Bankवूरी बैंक

भारतीय बैंक के प्रकार कितने है?

भारत में कई अलग-अलग प्रकार के बैंक मौजूद है। जो मुद्रा के लेन-देन को आसान बनाते है। व्यवसाय के लिए ऋण मुहैया करवाते है। या दूसरे प्रकार के ऋण मुहैया करवाते हो। उन बैंकों को कमर्शियल बैंक कह सकते हैं। और इसके अलावा भी भारत में कई अलग-अलग प्रकार के बैंक मौजूद है। जैसे-

  • कमर्शियल बैंक
  • विदेशी बैंक
  • सहकारी बैंक
  • निजी बैंक
  • पेमेंट बैंक 
  • ग्रामीण बैंक
  • सार्वजनिक बैंक
  • स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • कॉपरेटिव बैंक

इस तरह कई प्रकार के बैंक भारत में मौजूद है। जो मुद्रा के लेनदेन को आसान बनाते हैं। और अलग कामो लिए ऋण मुहैया करवाते हैं। इसके अलावा भी कई प्रकार के बैंक भारत में मौजूद है।

वाणिज्यिक बैंक के कार्य क्या है?

वाणिज्य बैंक के कई कामो का जिक्र मैंने ऊपर किया है। जैसे मुद्रा के लेनदेन को आसान बनाना जरूरत पर ऋण मुहैया करवाना चाहे वह व्यवसाय के लिए हो, निजी कामों के लिए हो, घर बनवाने के लिए हो, घर खरीदने के लिए हो, ऐसे कई अलग-अलग कामो के लिए बैंक लोन मुहैया करवाते हैं। वह वाणिज्य बैंक (commercial bank) के कार्य होते हैं।

इसके अलावा भी अन्य फाइनेंस से जुडी सुविधा और अलग-अलग स्कीमों की तरह निवेश कराने की सुविधा ऐसे कई प्रकार के वाणिज्य बैंक ग्राहकों को सुविधा देते हैं।

प्रश्न और उत्तर

कमर्शियल बैंक कितने प्रकार के होते हैं?

कमर्सिअल बैंक में सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, ग्रामीण क्षेत्र के बैंक, और विदेशी बैंक, शामिल होते है।

भारत में कुल कितने वाणिज्यिक बैंक हैं?

भारत में कुल वाणिज्य बैंको की संख्या 46 है।

भारत में सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा बैंक “स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया” है यह भारत का सबसे अमीर और बड़ा बैंक है।

सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक कौन सा है?

सबसे बड़े बैंक की बात की जाये तो State bank of india है। यह भारत का सबसे बड़ा commercial bank है।

सारांश

क्या बताई हुई जानकारी से आप संतुष्ट हैं। क्या आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया है। कि “कमर्शियल बैंक क्या है” “कमर्शियल बैंक के नाम क्या है” कमर्शियल बैंक के प्रकार कितने है, कमर्शियल बैंक के कार्य क्या है, ऐसे कई प्रश्नों के उत्तर मैंने यहां पर साझा किया है। उम्मीद है आपको और आपके द्वारा खोजे जा रहे प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।

अगर इस लेख से आपको हेल्प मिला हो। तो इसे आगे भी शेयर करें। ताकि और लोगो को भी हेल्प मिल सके। ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर और भी आर्टिकल पब्लिश है उन्हें भी पड़े और आगे भी शेयर करें।

होम पेज जाये-www.catchit.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *