क्या आप By the way who are you meaning in hindi जानना चाहते हैं। क्या इन सभी शब्दों का मतलब जानना चाहते हैं। इन सभी शब्दों को जोड़कर बनाए गए वाक्य का मतलब जानना चाहते हैं वह भी हिंदी में। तो यह लेख आपके लिए काफी यूज़फुल होगा। और यहां पर हम आपको सभी शब्दों का अलग-अलग मतलब बताएंगे। और वाक्य का भी मतलब आपके साथ शेयर करेंगे।
कई बार हम लोगों के द्वारा ऐसे कई अंग्रेजी के sentence और word का इस्तेमाल किया जाता है। जिसका हिंदी में मतलब नहीं पता होता है। यहां पर I am on the way meaning in hindi, इसका भी आपको अर्थ हम बताएंगे। इसके अलावा Just by the way meaning in hindi, इसका भी मतलब बताएंगे।
“बाय द वे हु आर यू मीनिंग इन हिंदी यह 6 शब्दों से मिलकर बना हुआ है। और इन सभी अंग्रेजी शब्दों का हिंदी अर्थ जानना होगा। तभी इस वाक्य का सही मतलब पाएंगे।
- By – द्वारा, से, तक,
- The – वह, यह, वही,
- Way – मार्ग, रास्ता, राह
- Who – कौन
- Are – है
- You – तुम, आप,
By the way who are you meaning in hindi.
“By the way who are you” का मतलब “वैसे आप कौन हैं” होता है। और इन सभी शब्दों का अलग-अलग मतलब मैंने ऊपर आपको बताया है। उन सभी words का मतलब आप देख सकते हैं और समझ सकते हैं।
अगर अभी खाली “By the way” का मतलब देखें। तो इसका मतलब होता है “वैसे” और Who are you का मतलब जाने तो “आप कौन हैं” या “तुम कौन हो” होता है।
इसके अलावा भी इसके कई मतलब हो सकते हैं। जैसे- बहरहाल तुम कौन हो, वैसे आप कौन हैं, वैसे आप अपने बारे में बताएं, वैसे मैं आपको जानता नहीं हूं, वैसे आपको अपने बताने बारे में बताना चाहिए, बहरहाल अपने बारे में जानकारी दो, ऐसे कई मायने हो सकते हैं।
- By the way who are you – वैसे आप कौन हो, वैसे तुम कौन हो, बहरहाल आप कौन है, बहरहाल तुम कौन हो,
- By the way – वैसे, रस्ते में, बीच में, और बातो के अलावा,
- Who are you – आप कौन है, तुम कौन हो, आपको पहचाना नहीं कौन है, आपका परिचय क्या है,
I am on the way meaning in hindi
“I am on the way” का मतलब “मैं रास्ते में हूं” “मैं अभी राह में हूं” “मैं अभी चल रहा हूं” ऐसे कई मतलब हो सकते हैं। ऊपर मैंने बाई द वे हु आर यु का मतलब बताया है। जो कि अब आप आपको पता चल गया होगा। लेकिन यहां पर हम लोग जानेंगे “आई एम ऑन द वे” का मीनिंग इन हिंदी में।
आई एम ऑन द वे वहां पर इस्तेमाल किया जाता है। जहां पर आपसे कोई पूछता है। कि आप कहां हो, और आप उस समय रास्ते में होते हो। या रास्ते में चल रहे होते हो। तो वहां पर पूछने वाले व्यक्ति को यह बताना होता है। कि “आई एम ऑन द बे” यानी मैं रास्ते में हूं, मैं आ रहा हूं, मैं अभी पहुंचा नहीं हूं।
I’m on the way का मतलब सीधा यही है। कि “मैं अभी रास्ते में हूं” मैं अभी पहुंचा नहीं हूं, मैं अभी चल रहा हूं, मैं अभी पहुंचने वाला हूं, मैं राह में हूं, ऐसे कई मतलब निकल कर आते हैं।
Just by the way meaning in hindi.
अब यहां पर हम लोग जानेंगे। “जस्ट बाय द वे मीनिंग इन हिंदी” क्या होता है। तो Just by the way का मतलब “वैसे ही” होता है।
इसके अलावा दूसरे मतलब जाने तो “वैसे ही” “सिर्फ यही” “इतना ही” “वैसे ही रास्ता में” इसके अलावा कई अलग-अलग मतलब हो सकते हैं।
अब आपको यहां से By the way who are you meaning in hindi की जानकारी विस्तार से मिल गया होगा। इसके अलावा भी मैंने यहां पर Just by the way meaning in hindi पर प्रकाश डाला है। और पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। इसके अलावा I am on the way meaning in hindi में जानकारी देने का कोशिश किया है। उसकी भी जानकारी आपको मिल गई होगी।
अगर आपको यहां से आपके द्वारा खोजे जा रहे हैं। अंग्रेजी वाक्य और वर्ड के मतलब पता चल गए हो। तो इसे आगे भी शेयर करें। ताकि और लोगो को भी इस लेख से हेल्प मिले और लोगों की जानकारी बढे।
इसे भी पढ़े-
- Online meaning in hindi-
- Not yet dispatched meaning in hindi.
- Say about you meaning in hindi.
- I want to say something meaning in hindi.
- Followers and following meaning in hindi.
- What about you meaning in hindi.
- Net और Gross salary meaning in hindi.
मेरा नाम मुशीर खान है मै Catchit.in का Admin हूँ मुझे जानकारी बाटना बहुत अच्छा लगता है तथा मै इस ब्लॉग पर हर दिन नई नई जानकारी शेयर करता रहता हूँ.