भारत में विदेशी बैंकों के नाम – भारत में कुल कितने बैंक है?

फाइनेंस से जुड़े कामों के लिए, जैसे पैसे के लेनदेन के लिए, लोन लेने के लिए, या अन्य फाइनेंस से जुड़े कामो के लिए, बैंकों का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन क्या आपको पता है। “भारत में विदेशी बैंकों के नाम क्या है” और “भारत में कितने विदेशी बैंक है” “भारत में कुल कितने बैंक है” पर हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे।

भारत में Banking सेक्टर का इतिहास काफी पुराना है। भारत में सबसे पहला बैंक 1786 में “The General Bank of Bank” के नाम से बैंक शुरू हुआ था। यह भारत का पहला बैंक था। उसके बाद 1806 में “Bank of Bengal” की स्थापना हुई। जो कुछ समय के बाद State bank of india में मर्ज कर दिया गया था।

हालांकि भारत में सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, विदेशी बैंक, पेमेंट बैंक, कोआपरैटिव बैंक, ग्रामीण बैंक, मौजूद है। सार्वजानिक बैंक, निजी बैंक, ग्रामीण बैंक, मौजूद है। लेकिन आपको यह भी मालूम होना चाहिए। कि विदेशी बैंक भी भारत में संचालित है। और यह काफी अच्छा काम भी कर रहे हैं। जो फाइनेंस से  जुड़ी सुविधाओं को भारतीय लोगों तक पहुंचाते हैं।

विदेशी बैंक का क्या मतलब है। इन बैंकों को आप इस तरह से समझ सकते हैं। इनका मुख्यालय कई अलग-अलग देशों में मौजूद है। लेकिन इनकी शाखाये भारत में है। इसके अलावा भी दूसरे देशो में यह बैंक कार्य करते है। उसी तरह अपने देश भारत में भी मौजूद है। और ये फाइनेंस से जुड़ी सुविधाओं को हम लोगों तक पहुंचाते हैं।

कई विदेशी बैंक अपने देश भारत में भी कार्य कर रहे हैं। जो सफलतापूर्वक कार्य कर रहे है। लेकिन इन बैंकों को भारतीय बैंकिंग कानून के दायरे में रहकर काम करना होता है। भले इनका मुख्यालय कहीं किसी दूसरे देश में हो। लेकिन इनको आरबीआई की नियम और कायदे को अपनाकर भारत में संचालित करना होता हैं।

भारत में विदेशी बैंकों के नाम – Foreign Bank in India

भारत में विदेशी बैंकों के नाम. bharat-me-videshi-banko-ke-naam

अगर भारत में विदेशी बैंकों के नाम की बात की जाए। तो भारत में कुल विदेशी बैंक 46 है। इसमें से कई बैंकों के नाम आपने सुना भी होगा। हम आगे सभी बैंकों के नाम की सूची भी साझा करेंगे। ताकि आप आसानी से विदेशी बैंकों के नाम जान पाए।

विदेशी बैंक का मुख्यालय दूसरे देशों में मौजूद होता है। लेकिन वो बैंक अपने देश भारत में भी मौजूद है। और यह Finance से जुड़ी कई सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाते हैं। लेकिन इनको आरबीआई के कानून कायदे को मद्दे नजर रखते हुए भारत में काम करना रहता है।

विदेशी बैंकों का भारत में बड़ी सूची है। इसमें 46 बैंक है। कुछ बैंक काफी पॉपुलर भी है। और उनसे काफी लोगों के द्वारा सुविधाएं ली जाती है। जैसे सिटीबैंक, बैंक ऑफ़ अमेरिका, यह विदेशी बैंक ही है। इसे काफी लोगों के द्वारा सुविधाएं दी जाती है।

जिस तरह से सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, ग्रामीण क्षेत्र के बैंक, लोगों को सुविधाएं देते हैं। उसी प्रकार से विदेशी बैंक भी ग्राहकों को फाइनेंस से जुड़ी सुविधाओं का लाभ देते हैं।

ये भी जाने-

भारत में कुल विदेशी बैंकों के नाम की लिस्ट

क्र०Bank Nameबैंको के नाममुख्यालय
1AB Bankएबी बैंकबांग्लादेश
2Abu Dhabi Commercial Bank Ltdअबू धाबी कमर्शियल बैंक लिमिटेडसंयुक्त अरब अमीरात
3American Express Banking Corporationअमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग निगमसंयुक्त राज्य अमेरिका
4Australia and New Zealand Banking Group Ltd.ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बैंकिंग ग्रुप लिमिटेडऑस्ट्रेलिया
5Barclays Bank Plcबार्कलेज बैंक पीएलसीयूनाइटेड किंगडम
6Bank of Americaबैंक ऑफ़ अमेरिकासंयुक्त राज्य अमेरिका
7Bank of Bahrain & Kuwait BSCबैंक ऑफ बहरीन और कुवैत बीएससीबहरीन
8Bank of Ceylonबैंक ऑफ सीलोनश्रीलंका
9Bank of Chinaबैंक ऑफ़ चाइनाचीन
10Bank of Nova Scotiaबैंक ऑफ नोवा स्कोटियाकनाडा
11BNP Paribasबी एन पी परिबासफ्रांस
12Citibank N.Aसिटीबैंक एन.ए.संयुक्त राज्य अमेरिका
13Rabobankराबोबैंकनीदरलैंड
14Credit Agricole Corporate & Investment Bankक्रेडिट एग्रीकोल कॉर्पोरेट और निवेश बैंकफ्रांस
15Credit Suisse A.Gक्रेडिट सुइस ए.जी.स्विट्ज़रलैंड
16CTBC Bank Co. Ltd.CTBC BANK CO. LTD.ताइवान
17DBS Bank India Limitedडीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेडसिंगापुर
18Deutsche Bankदेउत्शे बैंकजर्मनी
19Doha Bankदोहा बैंककतर
20Emirates Bank NBDअमीरात बैंक एनबीडीसंयुक्त अरब अमीरात
21First Abu Dhabi Bankपहला अबू धाबी बैंकसंयुक्त अरब अमीरात
22FirstRand Bank Ltdफर्स्टरैंड बैंक लिमिटेडदक्षिण अफ्रीका
23HSBC Ltdएचएसबीसी लिमिटेडयूके
24Industrial & Commercial Bank of China Ltd.इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेडचीन
25Industrial Bank of Koreaऔद्योगिक बैंक ऑफ कोरियादक्षिण कोरिया
26J.P. Morgan Chase Bank N.A.जे.पी. मॉर्गन चेस बैंक एन.ए.अमेरीका
27JSC VTB Bankजेएससी वीटीबी बैंकरूस
28KEB Hana Bankकेब हाना बैंकदक्षिण कोरिया
29Kookmin Bankकूकमिन बैंकदक्षिण कोरिया
30Krung Thai Bank Public Co. Ltd.क्रुंग थाई बैंक पब्लिक कंपनी लिमिटेडथाईलैंड
31Mashreq Bank PSCमाशरेक बैंक पीएससीसंयुक्त अरब अमीरात
32Mizuho Bank Ltd.मिज़ुहो बैंक लिमिटेडजापान
33MUFG Bank, Ltd.MUFG बैंक, लिमिटेडजापान
34NatWest Markets Plcनटवेस्ट मार्केट्स पीएलसीयूनाइटेड किंगडम
35PT Bank Maybank Indonesia TBKपीटी बैंक मेबैंक इंडोनेशिया टीबीकेइंडोनेशिया
36Qatar National Bankकतर नेशनल बैंककतर
37Sberbankसर्बैंकरूस
38SBM Bank (India) Limitedएसबीएम बैंक (इंडिया) लिमिटेडमॉरीशस
39Shinhan Bankशिनहान बैंकदक्षिण कोरिया
40Societe Generaleसोसाइटी जनरलफ्रांस
41Sonali Bank Ltd.सोनाली बैंक लिमिटेडबांग्लादेश
42Standard Chartered Bankस्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंकयूके
43Sumitomo Mitsui Banking Corporationसुमितोमो मित्सुई बैंकिंग निगमजापान
44United Overseas Bank Ltdयूनाइटेड ओवरसीज बैंक लिमिटेडसिंगापुर
45Westpac Banking Corporationवेस्टपैक बैंकिंग निगमऑस्ट्रेलिया
46Woori Bankवूरी बैंकदक्षिण कोरिया

भारत में चल रहे प्रसिद्ध विदेशी बैंक

  1. सिटीबैंक
  2. दोहा बैंक
  3. बैंक ऑफ अमेरिका
  4. डीएसबी बैंक
  5. वर्कलेस बैंक
  6. बैंक ऑफ़ बहरीन और कुवैत
  7. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक 
  8. एचएसबीसी इंडिया
  9. Deutsche Bank
  10. NatWest Markets पीएलसी 

भारत में कुल कितने बैंक है

भारत में इसके अलावा भी सरकारी और प्राइवेट बैंक मौजूद है। सरकारी बैंकों की बात की जाए। तो कुल 12 सरकारी बैंक भारत में मौजूद है। वहीं पर प्राइवेट सेक्टर बैंक की बात की जाए। तो  22 प्राइवेट सेक्टर के बैंक मौजूद है।

इसके अलावा भारत में Payment Bank भी मौजूद है। और विदेशी बैंकों के नाम जो कि मैंने ऊपर बताएं है। यह सारे बैंक भारत में मौजूद है। यह सारे बैंक फाइनेंस से जुड़े सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाते हैं। और उनकी मदद करते हैं।

अगर भारत के सरकारी बैंकों का नाम जानना चाहते हैं। तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भारत के सरकारी सभी बैंकों के नाम जान सकते हैं।

भारत के प्राइवेट बैंकों के नाम के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कर सकते है। और भारत के प्राइवेट सेक्टर बैंकों की सूची के साथ-साथ उसे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

विदेशी बैंक किसे कहते हैं?

विदेशी बैंक वह होते हैं। जिनका मुख्यालय विदेश में यानी अलग-अलग देशों में होते हैं। और उनकी शाखाएं अलग-अलग देशों में मौजूद होती है। उदाहरण के द्वारा समझे तो किसी बैंक का मुख्यालय अमेरिका में और उसकी शाखाएं भारत में भी मौजूद हैं। तो यह एक विदेशी बैंक है।

बैंक ऑफ अमेरिका की बात की जाए तो बैंक ऑफ अमेरिका का मुख्यालय अमेरिका में मौजूद है। लेकिन उसके अलावा भारत में मौजूद है। और भारतीय लोगों को यह बैंक फाइनेंस से जुड़ी सुविधाएं मुहैया करवाते है। इन बैंकों को आप विदेशी बैंक सकते हैं।

भारत में विदेशी बैंकों की भरमार है। जैसा कि मैंने ऊपर लिस्ट आपके साथ शेयर किया है। 46 ऐसे बैंक है जिसका मुख्यालय अलग-अलग देशों में है। लेकिन भारत में भी वो फाइनेंस की सुविधा दे रहे है।

इसी तरह से पेमेंट बैंक भी मौजूद है। वह भी फाइनेंस से जुड़ी सुविधाएं देते हैं। इसमें पेटीएम बैंक, जिओ पेमेंट बैंक, एयरटेल पेमेंट बैंक, ऐसे कई बैंक मौजूद है। जो पेमेंट बैंक है ये भी फाइनेंस से जुड़ी सुविधाएं लोगों को देते हैं।

आपके प्रश्न और

भारत में विदेशी बैंक कौन कौन से हैं?

भारत में कुल विदेशी बैंक 46 है। जिसमे कुछ प्रसिद्ध बैंक भी मौजूद है।

भारत में पहला विदेशी बैंक कौन सा है?

भारत में पहला विदेशी HSBC Bank है। यह एक पहला भारत का विदेशी बैंक है।

सारांश

क्या आपको आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया है। अगर आपके प्रश्नों का उत्तर मिल गया हो। तो इस लेख को आगे भी शेयर करें। मैंने यहां पर “विदेशी बैंक क्या है” भारत में विदेशी बैंकों के नाम की लिस्ट उस पर विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है। ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग और भी आर्टिकल पब्लिश है उन्हें भी अधिक जानकारी के पढ़े।

अगर इस आलेख से जुड़ा आपका किसी प्रकार का कोई प्रश्न है। जिसका उत्तर जानना चाहते है उसे कमेंट में मेंशन करके पूछ सकते है। उसका अवश्य उत्तर दिया जाएगा। किसी अन्य असुविधा या सहायता के लिए आप मुझसे कांटेक्ट कर सकते है आपकी पूरी सहायता की जाएगी।

मुख्य पेज जायेwww.catchit.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *