WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में कुल कितने मेडिकल कॉलेज है 2023

भारत में कुल कितने मेडिकल कॉलेज है, bharat-me-kul-medical-college-kitne-hai

इस लेख में हम लोग जानेगे की भारत में कुल कितने मेडिकल कॉलेज है और उसमे कितने सरकारी मेडिकल कॉलेज है और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है यदि आप भी डॉक्टर बनना चाहते है एमबीबीएस कोर्स की पढाई करना चाहते है या आपको मेडिकल कॉलेज की सांख्य जानना है तो इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़े।

अकसर मेडिकल के स्टूडेंट यह जानकारी सर्च करते है की मेडिकल कॉलेज कहा कहा पर है और कितने है एमबीबीएस बीडीएस या किसी अन्य मेडिकल डिग्री प्राप्त करने के लिए और मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के लिए यदि आप भी एक मेडिकल के छात्र है तो यह लेख आपके लिए काफी हद तक लाभकारी हो सकता है इसमे किस राज्य में कितना मेडिकल कॉलेज है इसकी सम्पूर्ण जानकारी जानेगे।

भारत में कुल कितने मेडिकल कॉलेज है?

यहा पर आपको स्टेट वाइज कितने मेडिकल कॉलेज है उसी विषय की जानकारी देंगे किस राज्य में कितने सरकारी मेडिकल कॉलेज है और किस राज्य में कितने निजी मेडिकल इंस्टिट्यूशन है विस्तृत जानकारी आपको एक टेबल के माध्यम से मैं आप तक पंहुचा रहा हूँ वैसे मेडिकल कॉलेज की संख्या आये साल बढ़ रही है।

सन 2014 तक MCI (Medical Council of india) के द्वारा 542 मेडिकल कॉलेजो को मान्यता थी कम सीटों की वजह से अधिकांश छात्र एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश पाने में असर्थ रहते थे वही 2014 के बाद कई नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गयी और पुराने मेडिकल कॉलेजो में छात्रों के लिए सीटे बढ़ायी गयी ताकि अधिक छात्रों को डॉक्टर की डिग्री हासिल करने में आसानी हो।

अब आइये एक टेबल के जरिये से सरकारी मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज कितने है और भारत में कुल मेडिकल कॉलेज कितने है समझते है।

भारत में कितने निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेज?

राज्य का नामसरकारी कॉलेजप्राइवेट कॉलेजकुल कॉलेज
आंध्र प्रदेश131831
अंडमान & निकोबार आइलैंड101
असम808
अरुणाचल प्रदेश101
बिहार11718
चंडीगढ़101
छत्तीसगढ़7310
दादरा & नगर हवेली101
दिल्ली8210
गोवा101
गुजरात171330
हरयाणा5712
हिमांचल प्रदेश617
जम्मू & कश्मीर819
झारखण्ड718
कर्नाटक194261
केरल102131
मध्य प्रदेश14923
महाराष्ट्रा263460
मणिपुर202
मेघालय101
मिजोरम101
नागालैंड000
ओडिशा8412
पॉन्डेचेरी279
पंजाब4711
राजिस्थान16824
सिक्किम011
तमिल नाडु262753
तेलंगाना112334
त्रिपुरा112
उत्तर प्रदेश263157
उत्तराखंड426
बेस्ट बंगाल20626
कुल मेडिकल कॉलेज286276562

भारत का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज कौन सा है?

सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज – AIIMS – Delhi है भारत के टॉप रैंक पर आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस दिल्ली का पहला न है।

भारत में कुल मेडिकल कॉलेज 562 है उसमे से 286 सरकारी मेडिकल कॉलेज है वही प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की संख्या 276 है इन्ही मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र को अड्मिशन मिलता है और पढाई पूरी करके एक डॉक्टर बनते है लेकिन इन कॉलेजो में सीधे प्रवेश नहीं मिलता बल्कि नीट एग्जाम उत्तीर्ण करना होता है MBBS course में एड्मिशन तभी मिलता है।

वही (MBBS Seats) की बात करे तो भारत में कुल 84,649 सीटे है जिस पर हर साल नए छात्र प्रवेश लेते है इसमें 43,237 सीटे सरकारी कॉलेज में है और 41,190 सीटे प्राइवेट कॉलेज में है इन्ही सीटों पर नीट उत्तीर्ण छात्र एमबीबीएस कोर्स के लिए प्रवेश लेते है यह आगे पीछे होती रहती है क्योकि मेडिकल कॉलेज बढ़ रहे है इसी लिए सीटे भी बढ़ रही है।

और पढ़े…

यह मेडिकल कॉलेज या मेडिकल इंस्टीटूशन पुरे भारत के अलग अलग राज्य में मौजूद है उन्ही कॉलेज में यह सीटे मौजूद है हर कॉलेज अपने जगह और सुविधा के अनुसार यह तय करता है कितनी सीटों पर छात्रों की प्रवेश ली जायेगी।

निष्कर्ष

मुझे आशा है की इस आर्टिकल में बताई गयी जानकारी भारत में कुल कितने मेडिकल कॉलेज है. आपको पसंद आया होगा इससे यह जानकारी प्राप्त हो गयी होगी की कितने मेडिकल कॉलेज सरकारी है और कितने प्राइवेट कॉलेज है इसके अतिरिक्त एमबीबीएस कोर्स के लिए कुल सीटे कितनी है यह भी जानकारी इस लेख में मेंशन है।

यदि इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है जो न समझ आया हो या इसके अलावा कोई प्रश्न है जिसका उत्तर जानना चाहते है तो इस लेख के निचे कमेंट बॉक्स का ऑप्शन मिल जायेगा जिसमे अपना प्रश्न टाइप करके सेंड कर सकते है उसका जवाब उसी के निचे मिल जायेगा यह लेख आपके लिए लाभकारी रहा हो पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि और लोगो यह जानकारी प्राप्त हो सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3 thoughts on “भारत में कुल कितने मेडिकल कॉलेज है 2023”

  1. भारत में 2014 से अब तक कितने नई मेडिकल कॉलेज और कितने नई एम्स हॉस्पिटल बने है या चालू है उनकी लिस्ट देने की किरप्या करे

    Reply
  2. 2015 se 2022 tk kis state me kitne government school, colleges ka nirman hua hai , aur school & collage ka name
    Please provide me this information.

    Reply

Leave a Comment