हेलो दोस्तों Catchit.in आपका बहुत बहुत स्वागत है आज हम लोग जानेगे. कि BBA क्या है और कैसे करे? इसके बारे में पूर्ण जानकारी आपको हिंदी भाषा में मिल जाएगी जो अगर आप भी बी०बी०ए० करने के बारे में सोच रहे हो. तो ये आर्टिकल आपके लिये है हम आपको इस पोस्ट के जरिये से बताएँगे कि Bba kya hai? Bba kaise kre? Bba ki fees kya hai? और Best bba collage in india. BBA Hindi ऐसे सारे सवालो के जवाब इस पोस्ट में आपको मिल जायेगा।
अभी के समय में पढाई बहुत जरूरी हो गया है जो अगर आप भी 12th पास कर लिए हो. और ग्रेजुएशन करने के लिए सोच रहे हो और आप बिज़नेस फील्ड में इंटरेस्ट रखते हो तथा इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हो तो आपके के लिए बीबीए एक बेस्ट कोर्स हो सकता है. बीबीए अभी बहुत पॉपुलर कोर्स बन रहा है क्योकि व्यापारिक उद्योग में बहुत तेजी बढ़ोत्तरी हो रही है जिससे बीबीए और एमबीए के स्टूडेंट की बहुत आवश्यकता पड़ती हैं इससे बीबीए कोर्स के लिए छात्र ज्यादा इंटरेस्ट ले रहे है।
BBA कोर्स क्या है What is BBA course in hindi?
BBA Full Form पूरा नाम बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन है ये 3 तीन साल का एक अंडर ग्रेजुएशन प्रोफेशनल डिग्री कोर्स होता है इसको करने के लिए आपको 12th पास होना जरूरी है इस कोर्स में Business Management और Entrepreneurship से सम्बन्धित सारी चीजों को पढाई जाती है इसके अलावा इस कोर्स में Communication Skill भी सिखाई जाती है।
ये भी पढ़े:- Best Motivational books in hindi. Top 5 best accounting courses in hindi. बिना किसी कोर्स के इंग्लिश बोलना कैसे सीखे। |
आप भी बिज़नेस और मार्केटिंग से रिलेटेड फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हो या अपना खुद का बिज़नेस करना चाहते हो तो आप BBA कर सकते हो और अपना भविष्य बिज़नेस फील्ड बना सकते हो।
BBA करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
BBA कोर्स में Admission लेने के लिये आपको कुछ शैक्षित योग्यता की जरूरत पड़ती है
- 10th में 50% मार्क से पास होना चाहिये।
- 12th में 50% मार्क से पास होना चाहिये।
- 12th आप किसी भी स्ट्रीम या विषय से पास कर सकते हो।
BBA में कितने सब्जेक्ट होते है?
BBA करने से पहले आपको कुछ सब्जेक्ट का चयन करना होता है जिसमे आप कोई भी विषय Subject से आप BBA कोर्स कर सकते हो।
ये भी पढ़े:-सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?
- Bachelor of Business Administration Finance.
- Bachelor of Business Administration Marketing.
- Bachelor of Business Administration International Business.
- Bachelor of Business Administration Human Resource Management.
BBA की फीस क्या है?
BBA kya hai ये तो आप समझ गये होंगे अब बात करते है कि BBA की फीस कितना होता है फीस बेसिकली उस यूनिवर्सिटी और कालेज के ऊपर निर्भर करता है जिसमे आप एडमिशन ले रहे हो है प्राइवेट कालेज में BBA की फीस 1 लाख से 3 लाख तक होती है और गवर्मेंट कालेज की फीस 40 हजार से 1 लाख तक होती है हर यूनिवर्सिटी का फीस अलग अलग होता है एडमिशन से पहले आप ज़रूर अपने कालेज में फीस पता करे।
BBA के बाद क्या करे?
BBA करने के बाद क्या करना चाहिए जो अगर आप आगे पढाई नहीं करना चाहते है तो आप किसी कम्पनी में जॉब कर सकते है अगर आप आगे पढाई करना चाहते हो तो आप MBA कर सकते हो इस पोस्ट से MBA क्या है और कैसे करे. आप MBA के बारे में पूर्ण जानकारी ले सकते है।
BBA करने के बाद जॉब कहा मिलती है?
BBA करने के बाद आपके पास बहुत सारे जॉब विकल्प होते है जिसमे से आप किसी फील्ड में जॉब कर सकते हो।
ये भी पढ़े:-Air Hostess क्या है-Air Hostess कैसे बने?
- फाइनेंस मैनेजर Finance Manager
- मार्केटिंग मैनेजर Marketing Manager
- रिसर्च एनालिटिक्स Research Analyst
- बुसिनेस कंसलटेंट Business Consultant
- फाइनेंस एनालिटिक्स Financial Analyst
- एचआर मैनेजर HR Manager
- रिसेप्शन मैनेजर Reception Manager
BBA करने के बाद आप इन सारे फील्ड में जॉब कर सकते है।
Top 10 BBA Collage in india
Collage Name City
1. दीन दयाल यूनिवर्सिटी उपाध्या कालेज दिल्ली
2. क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर
3. शहीद सुखदेव कालेज दिल्ली
4. एसपी जैन यूनिवर्सिटी मुंबई
5. आई आई एम् इंदौर
6. वीमेन क्रिस्चियन कालेज चेन्नई
7. लोयोला कालेज चेन्नई
8. बिलसन कालेज मुंबई
9. सिम्बॉयसिस यूनिवर्सिटी पुणे
10. नरशी मोंजी मुंबई
ये थे कुछ बेस्ट BBA कालेज इसमें से आप किसी कालेज में एडमिशन लेकर आप BBA कर सकते हो। BBA करने के फायदे BBA करने के कई फायदे है ये एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स इसको करने के बाद आप कही जॉब कर सकते है या अपना व्यसाय भी कर सकते है इसके अलावा जो अगर आप MBA करना चाहते हो तो BBA कर सकते हो तथा इस कोर्स को करने के बाद आपके कम्युनिकेशन स्किल में काफी सुधार आ जाती हैं।
निष्कर्ष Conclusion
मै उम्मीद करता हूँ कि आपको BBA क्या है और कैसे करे? इस पोस्ट से काफी हेल्प मिला होगा और आपको BBA Course से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे जो अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है मै उसका जवाब आपको ज़रूर दूंगा तथा आप ऐसे पोस्ट पढ़ेंने में इंटरेस्ट रखते है तो आप हमारे फेसबुक और इंटस्टाग्राम के पेज को फॉलो करे और हर रोज नई नई जानकारी पाये हिंदी में. (धन्यवाद्)