बैंक बैलेंस चेक करना – बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है?

अधिकतर व्यक्तियो के बैंक में खाता होते है और खाते में कुछ जमा राशि होती है या आये दिन लेनदेन करते रहते है उसके बाद बचे राशि को जानने के लिए कई लोग USSD Code के जरिये या बैंक जाकर बैलेंस पता करने का प्रयास करते है लेकिन इस लेख में मैं बताने वाला हूँ की मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करना है कैसे करे या बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है इस लेख में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे।

यह सबसे आसान प्रकिर्या है बैंक अकाउंट के बैलेंस चेक करने का इस प्रकिर्या से आप घर बैठे बहुत आसानी से अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है जो अधिकांश को पता नहीं होता है यदि आपको भी नहीं पता है तो इसे शुरू से अंत तक पढ़े इस लेख में सारे बैंको के बैलेंस चेक करने का नंबर मिल जायेगा।

वैसे तो बैंक जाकर खाते की पूरी जानकारी ले सकते है लेकिन कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती है जब हम बैंक नहीं जा पाते है या आउट ऑफ़ स्टेशन के होने कारण बैंक नहीं पंहुच पाते है इस अवस्था में आपको यह आर्टिकल मदद करेंगा मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करने में आइये जानते वो कैसे है।

बैंक बैलेंस चेक करना है कैसे करे?

किसी भी Bank Account का बैलेंस जानने के आपके पास Registered Mobile Number होना ज़रूरी है जिस बैंक में आपका खाता है उसी बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर पर कॉल करे उसके तुरंत बाद बैंक मैसेजिंग सिस्टम या मिनी स्टेटमेंट के जरिये ग्राहक को खाते में जमा राशि के बारे में बता देता है।

यह सुविधा अधिकतर बैंक प्रोवाइड करते है चाहे वो सरकारी बैंक हो या प्राइवेट बैंक हो बैंक के द्वारा जारी मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल देकर खाते में जमा राशि विवरण प्राप्त कर सकते है।

यदि आपके पास स्मार्ट फ़ोन है तो ऑनलाइन बैलेंस इन्क्वारी भी कर सकते है इसके लिए कई मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन मौजूद है जिसके जरिये से आप बैलेंस की जानकारी और ट्रांसक्शन हिस्ट्री देख सकते है अगर Keypad phone है तो उससे भी नंबर पर मिस्ड कॉल करके पता किया जा सकता है।

बैलेंस चेक करने का नंबर।

इस पैराग्राफ में हम आपको एक एक करके हर बैंक के बैलेंस इन्क्वारी नंबर को बतायेगे आपका जिस बैंक में खाता है उसमे पंजीकृत नंबर से उसी बैंक के बैलेंस इन्क्वारी नंबर पर कॉल करके बैलेंस पता कर सकते है।

  1. इलाहाबाद बैंक (09224150150)
  2. एक्सिस बैंक (18004195959)
  3. आंध्र बैंक (09223011300)
  4. बैंक ऑफ़ बड़ौदा (09223011311)
  5. बंधन बैंक (9223008666)
  6. बैंक ऑफ़ इंडिया (09015135135)
  7. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा (9222281818)
  8. भारतीय महिला बैंक (09212438888)
  9. केनरा बैंक (09015483483)
  10. केरला ग्रामीण बैंक (9015800400)
  11. कैथोलिक सीरियन बैंक (09895923000)
  12. सिटी बैंक (09880752484)
  13. सेंट्रल बैंक इंडिया (9555244442)
  14. कारपोरेशन बैंक (09289792897)
  15. डीसीबी बैंक (7506660011)
  16. देना बैंक (09289356677)
  17. धनलक्मी बैंक (08067746700)
  18. डुस्ची बैंक (18602666601)
  19. फ़ेडरल बैंक (8431900900)
  20. एचडीएफसी बैंक (18002703333)
  21. इंडियन ओवरसीज (04442220004)
  22. आईडीबीआई बैंक (18008431122)
  23. आईसीआईसीआई बैंक (9594612612)
  24. आईडीएफसी बैंक (18002700720)
  25. इंडियन बैंक (09289592895)
  26. इंडसइंड बैंक (18002741000)
  27. कर्नाटका बैंक (18004251445)
  28. क्रूर विसया बैंक (09266292666)
  29. कोटट महिंद्रा बैंक (18002740110)
  30. पंजाब नेशनल बैंक (18001802222)
  31. पंजाब एंड सिंड बैंक (9223984344)
  32. सरस्वत बैंक (9223040000)
  33. साउथ इंडियन बैंक (09223008488)
  34. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (09223766666)
  35. सिंडिकेट बैंक (09664552255)
  36. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (09211937373)
  37. दा रत्नाकर बैंक (18004190610)
  38. यूको बैंक (09278792887)
  39. यूनियन ऑफ़ इंडिया (09223008586)
  40. यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया (09015431345)
  41. विजया बैंक (18002665555)
  42. यस बैंक (09223920000)

ऊपर दिए बैंक के बैलेंस इन्क्वारी नंबर पर क्लिक करके अपने खाते का शेष राशि खाते का विवरण प्राप्त कर सकते है आप उसी नंबर पर क्लिक जिस बैंक में आपका अकाउंट है और हाँ पंजीकृत मोबाइल नंबर से ही कॉल करे।

और पढ़े.

USSD Code से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे?

यदि आपके पास कीपैड फ़ोन है चाहे तो आप ussd code के जरिये भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते है इसे स्मार्ट फ़ोन से भी ट्राई कर सकते है लेकिन अधिकांश बार यह ussd code कार्य नहीं करता है अगर आपके बैंक के द्वारा बैलेंस चेक मोबाइल नंबर नहीं जारी किया गया है तो आप इस कोड से आप एक बार ज़रूर चेक करे यह सारे बैंको का कोड अलग अलग होता है और इसे रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर से कोड को टाइप करके ओके करना होता है।

फिर आपके बैंक के बैलेंस से सम्बंधित विवरण स्क्रीन पर फिलेस होगा और वहा से आपको पता चल जायेगा की खाते में प्राप्त बैलेंस कितना है।

USSD Codeबैंक का नाम
*99*41#State Bank of India
*99*42#Punjab National Bank
*99*43#HDFC Bank
*99*44#ICICI Bank
*99*45#Axis Bank
*99*46#Canara Bank
*99*47#Bank Of India
*99*48#Bank Of Baroda
*99*49#IDBI Bank
*99*50#Union Bank Of India
*99*51#Central Bank Of india
*99*52#India Overseas Bank
*99*53#Oriental Bank Of Commerce
*99*54#Allahabad Bnak
*99*55#Syndicate Bank
*99*56#Uco Bnak
*99*57#Corporation Bank
*99*58#Indian Bank
*99*59#Andhra Bank
*99*60#State Bank Of Hydrabad
*99*61#Bank Of Maharashtra
*99*62#State Bank of Patiala
*99*63#United Bank of India
*99*64#Vijaya Bank
*99*65#Dena Bank
*99*66#YES Bank
*99*67#State Bank Of Travancore
*99*68#Kotak Mahindra Bank
*99*69#IndusInd Bank
*99*70#State Bank Of Bikaner & Jaipur
*99*71#Punjab & Sind Bank
*99*72#Federal Bank
*99*73#State Bank Of Mysore
*99*74#South Indian Bank
*99*75#Karur Vysya Bank
*99*76#Karnataka Bank
*99*77#Tamilnadu Mercantile
*99*78#DCB Bank
*99*79#Ratnakar Bank
*99*80#Nainital bank
*99*81#Janata Sahakari Bank
*99*82#Mehsana Urban Co-Operative
*99*83#NKGSB Bank
*99*84#Saraswat Bank
*99*85#Apna Sahakari Bank
*99*86#Bhartiya Mahila Bank
*99*87#Abhyudaya Co-Operative Bank
*99*88#Punjab Mahara. Co-Opera
*99*89#Hasti Co-Operative
*99*90#Gujrat State Co-Opera. Bank
*99*91#Kalupur Commercial Co-Opera.

प्रश्न और उत्तर

प्रश्न : क्या सिम में प्रयाप्त बैलेंस होना चाहिए।

उत्तर : जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उसमे कुछ बैलेंस होना ज़रूरी है तभी फ़ोन जायेगा।

प्रश्न : क्या किसी गैर रजिस्टर्ड नंबर से बैलेंस इन्क्वारी कर सकते है?

उत्तर : इसका उत्तर नहीं होगा या फिर उस नंबर को बैंक अकाउंट में लिंक कराना होगा।

प्रश्न : कॉल करने के कितनी देर बाद बैलेंस इन्क्वारी का पता चलेंगे?

उत्तर : कुछ बैंक इंस्टेंट मेसेज के जरिये रेस्पॉन्स करते है और कुछ बैंक में 5 से 10 समय भी लगता है।

आज अपने क्या सीखा?

मुझे आशा है की इस आर्टिकल में बताई गयी जानकारी बैंक बैलेंस चेक करना. बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है. कैसे पता करे इसके अलावा बैंक USSD Code के जरिये बैलेंस इन्क्वारी कैसे करे जैसे प्रश्न के उत्तर दिए गए है उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा।

यदि इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है जिसका आपको जवाब मालूम करना है इसके लिए निचे कमेंट बॉक्स का विकल्प मिल जायेगा उसके जरिये आप सवाल का जवाब जान सकते है।

इस आर्टिकल से आपको कुछ सिखने को मिला लाभकारी लगा हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करे ताकि और लोगो को ऐसी जानकारी मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *