बैकलिंक Backlick ब्लॉग्गिंग के फील्ड में बहुत ही फेमस हो गया है तो आज हम लोग जानेगे की बैकलिक क्या होता है और कैसे काम करता है Backlink kya hai aur kaise kaam karta hai. हर ब्लॉगर को बैकलिंक की जरुरत पड़ती है जो ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाते है और वहा पर अपने ज्ञान को एक दूसरे तक पोस्ट तथा आर्टिकल के माध्यम से पहुंचाते है और वहा से पैसे कमाते है बैकलिंक एक ऐसा जरिया है जो हमारे पोस्ट को एक दूसरे तक पहुंचाने में मदद करता है तथा गूगल में पोस्ट की रैंकिंग को Improve करता है ये तो हर ब्लॉगर चाहता है कि हमारा पोस्ट अच्छा रैंक करे तथा हमारे वेबसाइट की रैंकिंग बढ़े और अच्छा पैसा कमाये।
बैकलिंक की बात करे तो अभी के समय में एक अच्छी बैकलिंक बनाना बहुत बड़ा काम हो गया है क्योकि जिस साइट की गूगल में अच्छी रैंकिंग और डोमेन अथॉरिटी अच्छी होती है वो अपने साइट से बैकलिंक जल्दी नहीं देता है बैकलिंक लेने के लिए लोगो थोड़ा सा मेहनत करना होता है गेस्ट पोस्ट के माध्यम या पैसे देकर किसी भी प्रकार से बैकलिंक तो लेना ही पड़ता है क्योकि हर ब्लॉग के बैकलिंक की आवश्यकता होती है तो आज हम लोग आसान भाषा में जानेगे कि Backlink kya hai aur kaise kaam karta hai.
बैकलिंक क्या होता है Backlink kya hai Hindi
बैकलिंक Backlink वर्ड से ही समझ में आ रहा है कि पीछे से लिंक लगाना जैसे किसी एक ब्लॉग का लिंक दूसरे ब्लॉग पर दिया गया हो तथा जब किसी ब्लॉग पर विजिटर आर्टिकल को पढ़ने के लिए आता है और उसी पोस्ट में दिया गया दूसरे ब्लॉग पोस्ट का लिंक तथा उस लिंक से विजिटर पोस्ट को पढ़ने के के लिए उस वेबसाइट पर जाता है तो धीरे धीरे उस वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ जाती है और वो वेबसाइट पॉपूलर हो जाती है बैकलिंक का मतलब एक दूसरे का मदद लेना और उनके जरिये से अपने वेबसाइट की रैंकिग बढ़ाना अन्थया बैकलिंक कोई और मतलब नहीं है
बैकलिंक के जरिये हम अपने पोस्ट को बहुत अच्छे से रैंक कर सकते है क्योकि जब कोई नया ब्लॉगर अपना साइट बनता और पोस्ट डालता है तो उसको पढ़ने के लिए उसके ब्लॉग पर विजिटर आता ही नहीं क्योकि वो नया ब्लॉग होता है तथा उसको कोई जानता नहीं है बैकलिंक को जान पहचान बढ़ाने के लिए बैकलिंक का ब्लॉग्गिंग फील्ड बहुत बड़ा रोल रहता है जब नया ब्लॉगर अपने वेबसाइट का बैकलिंक बना लेता है तो उसको अपने पोस्ट रैंक करने या लोगो तक पहुंचाने में आसानी हो जाती है।
Backlink काम कैसे करता है
बैकलिंक की काम करने की बात करे तो ये ब्लॉगिंग फील्ड बहुत ही मायने रखता है जो इस फील्ड में नये नये होते है तो उसको बहुत ही दिक्कत हो जाती है अपने पोस्ट को रैंक करने में क्योकि एक नये तथा आपके वेबसाइट को कोई जानता भी नहीं तो विजिटर कहा से आएंगे इसी लिये पॉपुलर वेबसाइट से बैकलिंक बनाया जाता है तथा उसके पास बहुत विजिटर और वेबसाइट की पॉपुलैरिटी होती है इस कारण से उसी वेबसाइट के साथ बैकलिंक बनाये जिनकी डोमेन ऑथोरिटी Domain Authority और पेज ऑथोरिटी Page Authority अधिक हो क्योकि उस वेबसाइट पर बहुत ज्यादा विजिटर होते है
>Webinar क्या है वेबिनार बिज़नेस कैसे शुरू करे? >ATM क्या है काम कैसे करता है? > Malang movie full story and release date |
वही बैकलिंक काम करता है जिस वेबसाइट की रैंकिंग अच्छी होती है तो अपने वेबसाइट की URL शेयर करने से आपको डूफ़ॉलो Do follow बैकलिंक मिलता है तथा उस बैकलिंक से आपके पोस्ट रैंकिग तथा डोमेन ऑथोरिटी पड़ती जाती है इससे गूगल में रैंकिंग अच्छी हो जाती है आपके वेबसाइट की पॉपुलैरिटी बढ़ जाती है
Link Juce क्या है
जब बैकलिंक की बात कर ही रहे है तो एक लिंक जूस का भी नाम आता है जब किसी वेब पेज से आपके ब्लॉग या पोस्ट का लिंक जुड़ा रहता है सर्च इंजन SEO लिंक जूस को पास करता है क्योकि आपके ब्लॉग पर उस लिंक को फॉलो करके आपके वेबसाइट तक विजिटर आ रहा है इससे आपके ब्लॉग की रैंकिग बढ़ जाती है ये लिंक दो प्रकार के होते है पहला हाई क्वालिटी High Quality और दूसरा लौ क्वालिटी Low Quality लिंक होते है जैसे कोई अच्छी वेबसाइट पर अच्छे कंटेंट पोस्ट किये जाते है तथा गूगल सर्च इंजन में उसकी अच्छी रैंकिंग हो तथा लौ क्वालिटी लिंक जब कोई फेक वेबसाइट से या एडल्ट वेबसाइट से लिंक बनाया जाता है तो वो लिंक गूगल रैंक से रोकती है तो अच्छे बैकलिंक ट्रस्टेड वेबसाइट से ही हाई क्वालिटी लिंक बनाये।
Quality बैकलिंक क्या है
Quality बैकलिंक क्या है जब कोई ब्लॉगर अपने ब्लॉग से रिलेटेड किसी दूसरे ब्लॉगर से बैक लिंक लेता है तो ये क्वालिटी बैकलिंक होता है और जब कोई ब्लॉगर किसी दूसरे केटेगरी के ब्लॉग से बैकलिंक बना लेता है ये क्वालिटी बैकलिंक नहीं होता है जैसे कोई वेबसाइट Fashion&Design से रिलेटेडपोस्ट लिखता हो तथा मै Technology से सम्बंधित पोस्ट लिखते है और Fashion&Design से बैकलिंक मिल जाये ये क्वालिटी Quality बैकलिंक होता है अगर कोई Banking से सम्बंधित पोस्ट लिखता है तथा बैकलिंक बैंकिंग से रिलेटेड ब्लॉग से लिया जाये तो ये क्वालिटी Quality बैकलिंक होता है
Backlink के फायदे क्या है
1. बैकलिंक से वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ जाती है
2. डोमेन ऑथोरिटी और पेज ऑथोरिटी पढ़ जाती है
3. बैकलिंक से विजिटर बहुत आसानी से ब्लॉग पर अधिक हो जाते है
4. कम समय में पोस्ट रैंक कर जाते है
5. एक दूसरे वेबसाइट विजिटर लाने बहुत मदद करता है
नोट:-मै उम्मीद करता हु कि आपको इस Backlink क्या है कैसे काम करता है पोस्ट से आपको बहुत हेल्प मिली होगी और बैकलिंक (Backlink) से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे और Backlink के बारे बेहतर जानकारी मिली होगी तो ऐसे पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारे फेसबुक और इंस्टाग्राम के पेज को लाइक और फॉलो करे और सबसे पहले जानकारी पाये और आर्टिकल को शेयर करे। (धन्यवाद)
@Backlink kya hai @backlink kaise kaam karta hai @backlink kyo banaye.
मेरा नाम मुशीर खान है मै Catchit.in का Admin हूँ मुझे जानकारी बाटना बहुत अच्छा लगता है तथा मै इस ब्लॉग पर हर दिन नई नई जानकारी शेयर करता रहता हूँ.
hello catchit 1 post likhane ke baad use rank hone me kitna time lagta hai
1-2 mahina